7 Free Ai Tool For Interior Design In Hindi

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

हर इंसान के लिए उसका सबसे खूबसूरत जगह होता है घर और हमे चाहत होती है की अपने घर को खुद से डिज़ाइन कर सकें भलें हम एक बढ़िया Architect हो या नही। लेकिन अगर मै कहूँ की ये संभव है तो कैसा रहेगा? हाँ इस एआई टूल्स की दुनिया मे अब कुछ भी संभव है और इस आर्टिक्ल मे हम आपको free Ai tool for interior design in Hindi मे बताएँगे।

अगर आपको इंटीरियर डिज़ाइनिंग के बारे मे थोड़ा सा भी इन्टरेस्ट है तो आप इन एआई टूल्स का उपयोग करके अपने घर को डिज़ाइन कर सकते हैं क्योंकि इस मे इतने सारे एलिमेंट्स और एक्सटेन्शन मिलते हैं जिस से आप जैसा चाहो वैसा अपने डिज़ाइन्स को क्रिएट कर सकते हैं।

साथ ही आपको इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइनिंग मे अपना कैरियर बनाना है तो आप इन टूल्स को उपयोग करके प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने Clients को डेमो डिज़ाइन दिखा सकते हैं।

Coohom Ai Home Designing Tool

Source: Youtube/Coohom

कोहोम एक 3D Ai home designing सॉफ्टवेयर है जो आपको अपने घर को इंटीरियर और एक्सटीरियर को 3d मे डिज़ाइन करने मे सहायता करता है। कोहोम के पास पूरे दुनिया मे 8 मिल्यन से ज्यादा यूजर्स हैं और इस पर 4 लाख से ज्यादा प्रोजेक्ट हर दिन बनाए जाते हैं। Android Apps, Window और क्रोम ब्राउज़र मे से किसी भी Platform से कोहोम का उपयोग कर सकते हैं लेकिन Better experience के लिए Window बेस्ट होगा।

इसमे आपको फ्लोर प्लान, किचेन डिज़ाइनर, फोटो विडियो स्टुडियो डिज़ाइनर, टूल्स मिल जाते हैं जिस आप ये सब को डिज़ाइन कर सकते हैं अगर इसके पब्लिक लाइब्ररी की बात करूँ तो आपको इसमे डोर्स,विंडो, फ्लोर के लिए डिफ़्रेंट मेटेरियल, Virtual bed, लाइट्स, कार्पेट, फ़ैन, फोटो फ्रेम जैसे एलिमेंट्स मिल जाते हैं।

साथ ही अल्ट्रा फास्ट रेंडरिंग मिलता है जो आपके बनाए हुए प्रोजेक्ट को इमेज,4k Video, और live foot walk मे एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

कुछ और भी फीचर

  • कोहोम के ऑल इन वन 3डी Ai interior design टूल है जिसमे आप इंटीरियर और एक्सटीरियर का डिज़ाइनिंग कर सकते हैं।
  • पब्लिक लाइब्ररी मे आपको अनलिमिटेड एलिमेंट्स मिलेंगे जो आप अपने प्रोजेक्ट के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
  • ये आपको इमेज,4k विडियो , और 3डी डिज़ाइन मे एक्सपोर्ट करने का सुविधा देता है।
  • कोहोम फ्रीमियम मोडेल पर काम करता है कुछ फीचर फ्री हैं और कुछ फीचर के लिए पेमेंट करना होगा।
  • अपने Design को इसके Community मे पोस्ट कर सकते हैं और और डिज़ाइन चैलेंज ले सकते हैं।

AI Home Design – Free Ai Tool For Interior Design In Hindi

Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Source: Ai home design

एआई होम एक पर्फेक्ट इनटिरियर डिज़ाइनिंग टूल है जो आपके रूम को डिज़ाइन करने मे हेल्प करता है। बस आपको अपने रूम का पिक्चर क्लिक करके इसमे अपलोड करना है ये आपके फोटो को Analyze करके आपके रूम के लिए इनटिरियर डिज़ाइन कर देगा।

इसके फ्री प्लान मे आपको 6 क्रेडिट मिलता है जिसके जरिये आप Image generate कर सकते हैं लेकिन इसके पिक्चर मे आपको Watermark देखने को मिलेगा। अपने जरूरत के अनुसार आप इसमे कमर्शियल licence ले सकते हैं और अनलिमिटेड प्रोजेक्ट्स बना सकते हैं।

कुछ और भी फीचर

  • सिम्पल और वन पेज टूल है बस आपको अपने इमेज को ड्रैग एंड ड्रॉप करना है।
  • Singup करने पर आपको 6 क्रेडिट मिलता है।
  • Ai day to dusk मोड के जरिये अपने Exterior डिज़ाइन मे मैजिकल फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
  • आइटम रिमुवल टूल के जरिये अपने कमरे के इमेज मे कोई ओबेजेक्ट को भी रिमूव कर सकते हैं।

Also Read this 👉 All Ai Tools In One Website Free In Hindi

Oda Moodboard

Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Source: Oda studio

Oda स्टुडियो कंप्लीट ऑटोमैटिक इनटिरियर डिज़ाइनिंग मुफ्त एआई टूल है। अब चुटकियों मे अपने हिसाब से अपने रूम के डिज़ाइन को customized कर सकते हैं। इसके इनबिल्ट एआई टूल्स के जरिये अपने लिविंग रूम, बेड रूम के कलर और एलिमेंट्स को चेंज कर सकते हैं। साथ ही आप अपने हिसाब से प्रॉम्प्ट डाल कर भी अपने अनुसार इमेज को जेनरेट कर सकते हैं।

कुछ और भी फीचर

  • फूल ऑटोमैटिक Ai interior designing टूल है जो आपको आसानी से इंटीरियर डिज़ाइन करने मे हेल्प करेगा।
  • फ्री प्लान मे अनलिमिटेड इमेज जेनरेट कर सकते हैं लेकिन Watermark के साथ ही डाउनलोड कर पाएंगे
  • इसके टूल से अपने रूम के डिज़ाइन को Preview देखने का ऑप्शन मिलता है।

AI Room Planner

Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Source: Ai room planner

अगर आप कोई Ai tool for interior design free मे ढूंढ रहे हैं तो ये सिर्फ आपके लिए ही हैं क्योंकि ये टूल Completely फ्री है इसमे आप अपने बेडरूम, किचेन, डानिंग रूम,आउटडोर गार्डेन के इनटिरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन कर सकते हैं बस आपको अपने रूम का पिक्चर को क्लिक करके इसमे अपलोड करना है।

Spacely

Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Source: Spacely

अगर आप कन्फ्युज हैं की आपके घर मे कैसा फ़र्निचर अच्छा रहेगा, इसके लिए स्पेशली का उपयोग कर सकते हैं आपको बताता चलें की स्पेसली एक एआई बेस्ड इनटिरियर डिज़ाइनिंग टूल है जो आपके Priority के अनुसार फ़र्निचर का डिज़ाइन Suggest करता है। इसमे इनटिरियर डिज़ाइन करने के लिए बहुत सारे फ्री टूल्स है जो आपके अलग अलग चीज़ें करने मे सहायता करेंगे। इसमे आइडिया एक्सप्लोर का ऑप्शन देखने को मिलता है जिस से किसी और क्रिएटर का डिज़ाइन्स को देख सकते हैं।

Specely मे इनबिल्ट चैट जीपीटी है जो आपके इनटिरियर और एक्सटीरियर के डिज़ाइन्स से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। इसके साथ अपने बनाए हुए स्टाइल्स और डिज़ाइन्स को माइ स्पेस मे जाकर देख सकते हैं।

कुछ और भी फीचर

  • स्पेसली एक Ai Based फ़र्निचर Suggestions टूल है और बहुत ही आसानी से इसमे आप इनटिरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइनिंग कर सकते हैं।
  • इसमे आपको टेक्स्ट टु इमेज का टूल मिलता है बस आपको प्रॉम्प्ट देने हैं ये आपको वैसा ही डिज़ाइन बना कर दे देगा।
  • Edit and fill object टूल के जरिये आप अपने इमेज मे कोई भी Object को चेंज कर पाएंगे।
  • इन बिल्ट Ai इनटिरियर डिज़ाइनर कोच से आप डिज़ाइन जुड़े सवाल पूछ सकते हैं।

Also Read this 👉 6 Best Ai for Application Development

Paintit.Ai

Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Source: Paintit

वन ऑफ द बेस्ट एआई है जो आपको अमेजिंग डिज़ाइन्स प्रोवाइड करता है। इस टूल के जरिये AI interior visualisation कर सकते हैं। इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है। अगर आप singup करते हैं तो इसमे आपको 3 क्रेडिट दिया जाता है जो आप इमेज जेनरेट करने मे उपयोग करेंगे।

इसमे आप डिफ़्रेंट स्टाइल्स और कलर की इनटिरियर डिज़ाइन्स का पिक्चर्स को बना सकते हैं। ये आपके रचनात्मक डिज़ाइन्स को वास्तव मे बनाने मे मदद करता है।

Architect Render

Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Source: Architect render

Architect Render एक बेहतरीन टूल है आपके स्केच,या फोटो को 3डी रियलिस्टिक डिज़ाइन मे बदलने के लिए। ये आपको अल्ट्रा फास्ट रेंडरींग प्रोवाइड करता है जिस से आप तुरंत अपने डिज़ाइन को बना सकते हैं। बस आपको इसके थ्री स्टेप्स को फॉलो करना है पहले अपने बनाए हुए स्केच को इसमे अपलोड करें फिर डिज़ाइन के लिए अपने अनुसार ऑप्शन को सिलेक्ट करें और आपका डिज़ाइन बनकर तैयार है फ़ाइनल रिजल्ट्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

हर singup पर आपको 5 क्रेडिट दिया जाता है जिस से 5 इमेज को रेंडर कर सकते हैं इसके बाद आप अपने उपयोगिता अनुसार क्रेडिट को बाय कर सकते हैं।

कुछ और भी फीचर

  • singup करने पर 5 क्रेडिट मिलता है जो 5 इमेज को जेनरेट करने के लिए काफी है।
  • ईज़ी टू यूज टूल है बस आपको अपना इमेज या स्केच डिज़ाइन को अपलोड करना है।
  • थ्री स्टेप्स मे इसका उपयोग कर सकते हैं अपलोड डिज़ाइन, सिलेक्ट ऑप्शन डाउनलोड रिज़ल्ट।

FAQS

Q1: कोहोम का उपयोग कैसे करें?

कोहोम एक एआई बेस्ड इनटिरियर डिज़ाइनिंग टूल है इसको यूज करने के लिए कोहोम के साइट मे रजिस्टर करें —> इसके बाद क्रिएट फ्लोर प्लान पर क्लिक करें इसके बाद टूल्स यूज करके डिज़ाइन बनाए और एलीमेंट्स ऐड करें और फ़ाइनल डिज़ाइन को इमेज या विडियो मे एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

Q2: क्या होम डिज़ाइन एआई निःशुल्क है?

नही Ai home design एक प्रीमियम टूल है जो individual के लिए 27 डॉलर,प्रो प्लान के लिए 29 डॉलर हर मंथ चार्ज करता है वही पर प्रो प्लान एक साल के लिए लेने पर आपको 197 डॉलर देने होंगे।

Q3: क्या मैं अपने कमरे को डिज़ाइन करने के लिए एआई का उपयोग कर सकता हूँ?

जी बिलकुल आप Specely,Paintit.ai और AI HomeDesign का उपयोग करके अपने रूम को डिज़ाइन कर सकते हैं।

Q4: क्या इंटीरियर डिजाइन के लिए कोई एआई उपकरण है?

अगर मै कहूँ लाखों एआई टूल्स हैं तो गलत नही होगा। आप कोहोम, Oda Moodboard एआई टूल्स का उपयोग करके इनटिरियर और एक्सटीरियर दोनों को डिज़ाइन कर सकते हैं।

Q5: क्या एआई कोई फ्लोर प्लान बना सकता है?

ये काम तो आप अब चुटकियों मे कर सकते हैं बस आपको Getfloorplan टूल मे रजिस्टर करना है और अपना Rough डिज़ाइन को अपलोड करना है ये आपको फ्लोर प्लान बना कर दे देगा लेकिन ये प्रीमियम टूल है।

Q6: क्या AI इंटीरियर डिजाइनरों की जगह ले सकता है?

ऐसा तो कहा नहीं जा सकता है क्योकि एक ह्यूमन मे Creativity होता है सोचने के लिए हाँ एआई इंटीरियर डिजाइनरों को एडवांस इनटिरियर को डिज़ाइनिंग करने मे सहायता जरूर कर सकता है।

पोस्ट के बारे मे।

आज के जमाने मे एआई ने हर काम को आसान बना दिया है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास किए हैं की एआई आपके इनटिरियर डिज़ाइन करने मे हेल्प कर सकता है और हमने free Ai tool for interior design in Hindi के बारे मे जाना। उम्मीद है की आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा। फिर भी कोई प्रोब्लम हो इस पोस्ट के रिलेटेड तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं।

Also Read this 👉 Top 5 Best Useful Ai Tools In Hindi 2024

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment