ये रहे 5 दमदार Free AI Apps for Android जो हर किसी को Try करने चाहिए

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

आज के समय में दुनिया तेजी से एडवांस हो रही है, जहां पहले कम्प्युटर और इंटरनेट के आविष्कार ने पूरी दुनिया को बदल दिया था। वहीं अब दुनिया में AI (Artificial Intelligence) का उदय हो चुका है, जो तेजी से लोगों के जीवन को बदल रही है।

अगर समय के साथ हमने AI के साथ समझ नहीं बढ़ाई तो आने वाले समय में हम पीछे रह जाएंगे। इसके अलावा आज मार्केट में ऐसे हजारों AI टूल्स आ चुके हैं, जिन्होंने प्रोडक्टिविटी, नॉलेज, हैल्थकेयर आदि में लोगों के जीवन को आसान बना दिया है।

Free AI Apps for Android

Free AI Apps for Android

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या AI एक तरह से मशीनों में विकसित की गई एक ऐसी क्षमता है, जो मानव बुद्धि का उपयोग कर परिणाम देती है। इस तरह AI एक तरह से मानव बुद्धि की तरह व्यवहार करती है, जहां वह कम्प्युटर डेटा का उपयोग कर सबसे स्टिक और उत्तम परिणाम देती है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए कुछ ऐसे AI Apps लेकर आए हैं, जो फ्री होने के साथ-साथ आपकी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल देंगे।

Sr. No.Free AI Android AppsDownload
1.ReplikaClick Here
2.VideoleapClick Here
3.Replit AIClick Here
4.Taskade AIClick Here
5.Remini AI EnhancerClick Here

1. Reepika

Free AI Apps for Android

Replika AI एक एडवांस AI चैटबॉट है, जिसे इन्सानों की तरह बातचीत करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एआई टूल यूजर के बिहेवियर को समझकर उसके साथ बातचीत करता है। यह एक प्रकार से एक दोस्त की तरह व्यवहार करता है, जो मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करते हुए भावनात्मक रूप से यूजर के साथ जुड़ जाता है।

Key Features

  • यह AI यूजर के साथ कई मुद्दों पर बातचीत कर सकता है, जिससे यूजर प्रत्येक बातचीत से कुछ सीखकर अपने भविष्य में बदलाव कर सकता है।
  • इसके अलावा यह यूजर के मूड के अनुसार बातचीत करता है, जिससे माइंडफुलनेस या तनाव से राहत मिलती है।
  • इस टूल पर बहुत सारे अवतार देखने को मिलते हैं, जिन्हें यूजर अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज कर सकता है।
  • Replika AI की मदद से टेक्स्ट, वॉयस मैसेज और वॉयस कॉल के माध्यम से भी चैट की सुविधा मिलती है।

Also Read this 👉Best Ai Tools For Students

2. Videoleap

Free AI Apps for Android

आज के समय में वीडियो कंटेन्ट की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण बहुत सारे AI वीडियो एडिटर और क्रिएटर टूल्स लॉन्च हो चुके हैं। अगर आपको भी वीडियो एडिटिंग का शौक है, तो यह फ्री AI ऐप आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह एआई ऐप पूरी तरह से फ्री है, जिसे आप अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • यह AI ऐप उपयोग करने में काफी आसान है, जिस पर आसानी से वीडियो एडिटिंग की जा सकती है।
  • इसके अलावा इस ऐप की मदद से वीडियो को क्लिप में बदलकर भी शेयर किया जा सकता है।
  • AI फीचर्स के साथ Videoleap की मदद से 24 FPS पर एचडी वीडियो बनाई जा सकती है, जो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यू-ट्यूब पर एचडी क्वालिटी में यूजर्स को आकर्षित करती है।
  • इसके अलावा इस AI ऐप में वीडियो जनरेट करने की भी सुविधा मिलती है, जहां आपको बस अपना Prompt डालना है, और कुछ ही मिनटों में वीडियो डाउनलोड करने के लिए तैयार हो जाएगी।

3. Replit AI

Free AI Apps for Android

यह AI कोडिंग लर्निंग के लिए सबसे बेस्ट Free AI Android App है, जिसमें कोडिंग से संबंधित सभी प्रकार के सवालों का जवाब मिलता है। इस एआई ऐप को बनाने का उद्देश्य सॉफ्टवेयर डव्लपमेंट को गति देना है।

अगर आप भी फ्री में कोडिंग सीखना चाहते हैं, तो यह टूल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इस टूल की एप्लिकेशन को फोन में भी उपयोग कर सकते हैं।

Also Read this 👉 Best AI Apps for Android Phone Users
  • इस ऐप में code completion, chat-based AI assistant और code explanation जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स को कोडिंग सीखने, राइट करने, एडिट करने में मदद करता है।
  • Replit AI को शुरुआती लेवल से लेकर, एडवांस लेवल के डेवलपर्स दोनों के लिए बनाया गया है, जिससे किसी भी आइडिया की मदद से एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर बनाया जा सकता है।
  • Replit AI कोड टाइप करते समय सुझाव देता है, जिससे कोड को तेज़ी से और कम गलतियों के साथ लिखने में मदद मिलती है।

4. Taskade AI

Taskade AI एक बहुत ही शानदार टूल है, जिसे यूजर की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप में एक AI पावर्ड फीचर है, जो राइटिंग असिस्टेंट और वर्कफ्लो ऑटोमेशन के रूप में कार्य करती है। यह टूल डेस्कटॉप, टैबलेट और स्मार्टफ़ोन में उपलब्ध है, जिसको कहीं भी कभी भी यूज किया जा सकता है।

  • यह AI टूल किसी भी प्रश्न का सबसे सटीक और तेजी से उत्तर देता है।
  • इसके अलावा यह नोट्स और आउटलाइन जैसा कंटेन्ट भी तैयार करता है, जो यूजर को किसी भी विषय को कम समय में और तेजी से समझने में मदद करता है।
  • इस तरह यह विभिन्न कार्यों और वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करने के लिए AI का लाभ उठाकर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का एक शानदार और फ्री टूल है।
  • Taskade AI प्रोजेक्ट्स और वर्क-फ्लो को व्यवस्थित करने में मदद करता है, जिससे कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट्स को मैनेज करना आसान हो जाता है।

5. Remini AI Enhancer

Free AI Apps for Android

Remini AI Enhancer एक शानदार फ्री एआई ऐप है, जिसे डिजाइनिंग और क्रिएटिविटी में रुचि रखने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। यह ऐप पुराने और लॉ क्वालिटी वीडियो और फोटो को हाइ क्वालिटी में बदलने का काम करता है, जो वीडियो और फोटो क्रिएटर्स के लिए शानदार ऑप्शन है।

  • यह फोटो और वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डीप लर्निंग का यूज करता है- विशेष रूप से पुराने, धुंधले या कम-रिज़ॉल्यूशन वाली वीडियो या फोटो के लिए।
  • फोटो/वीडियो में फेस और एलीमेंट्स को काफी शार्प करने के लिए मोशन ब्लर और फ़ोकस प्रोब्लम्स को हटाता है।
  • यह ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, व्हाइट बैलेंस, शैडो और हाइलाइट को ऑटोमैटिक एडजस्ट करता है, ताकि एक अच्छी फोटो या वीडियो जनरेट हो सके।

पोस्ट के बारे में।

आशा है की आपको हमारा ये पोस्ट Free AI Apps for एंड्राइड पसंद आया होग। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस हमारे हर दिन के कामो में कितना जरुरी है आप यह पोस्ट पढ़कर पता चल ही गया होग। आप इन टूल्स का उपयोग कीजिये और आपको इस में से कौन सा टूल्स सबसे ज्यादा पसंद आया आप हमे कमेंट में बता सकते है।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment

हिंदीhiहिंदीहिंदी