क्या आप भी एक एप बनाने की सोच रहे हैं तो ये ब्लॉग पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है क्योंकि इस पोस्ट मे Ai for application development के बारे मे जानने वाले हैं। एक एप को दो तरह से बनाया जा सकता है एक तो कोडिंग और दूसरा है बिना कोडिंग के साथ।
हम आपको वैसे एआई टूल्स के बारे मे बताएँगे जिसे आप बहुत कम कोडिंग या बिना कोडिंग के भी एप बना सकते हैं। बस आपको Drag & drop करना है।
आजकल हर बिजनेस के लिए एप जरूरी होने लगा है कोई भी यूजर एप को ज्यादा अहमियत देता है वेबसाइट की तुलना मे। ये इंडस्ट्री दिन पर दिन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है तो आप App developer बन कर पैसे भी कमा सकते हैं। अब तो एआई टूल्स आ गया है जिस से किसी एप को बनाना और आसान हो गया है।
Table of Contents
Imagica
इमैजिका एक नो कोड App builder एआई टूल है जो आपको किसी भी तरह का Apps development की आज़ादी देता है। किसी एप को शुरुआत से बनाना हो या इसके बहुत सारे टेम्पलेट का उपयोग करके भी एप को बना सकते हैं।
इसमे आपको कोडिंग करने की भी जरूरत नही है बस आपको चैट जीपीटी के तरह प्रॉम्प्ट देना है की आपको कैसा एप चाहिए ये आपको वैसा ही एप बना कर दे देगा।
आप अपने बिजनेस साइट को बड़े आसानी से Application मे कन्वर्ट कर सकते हैं बस उसका लिंक इसके अंदर डालना है और फिर अपने अनुसार Customize करना है। Customize करने के बाद पब्लिश करके अपने एप को उपयोग कर सकते हैं। फिलहाल इसमे वेब एप ही बना सकते हैं लेकिन कुछ समय बाद Android के लिए Available हो जाएगा।
Glide Apps
इस Ai for application development का लिस्ट मे ग्लाइड एप्स एक एडवांस एप और Web app बिल्डर Ai tools है। इसमे आपको गूगल शीट क्लाउड और Airtable के बिग डाटा के साथ अपने एप को ट्रेन कर सकते हैं। साथ ही पहले से बने 400 से ज्यादा Templates भी मिलते हैं जिस आप आसानी से कोई एप को बना सकें।
इसका उपयोग आप बिजनेस, आईटी & इंजीन्यरिंग और Operations के लिए कर सकते हैं साथ ही ये आपको 100 से ज्यादा फ्री विडियो कोर्स भी प्रोवाइड करता है जिस से आप सीख सकते हैं। सीखने के साथ अगर आपको कोई प्रोब्लम होता है तो इसके कम्यूनिटी 10,000 एक्टिव ग्लाइडर्स मेम्बर मौजूद हैं जो आपके कोई भी डाउट को सोल्व कर सकते हैं।
Also Read this 👉 7 Free Ai Tool For Interior Design In Hindi
Foxy Apps
फॉक्सी एप्स एक लीड collecting एप्स मेकर है जिस से आप अपने बिजनेस साइट के जरिये लीड कलेक्ट कर सकते हैं। ये आपको No code के साथ AI-powered एप्स बनाने का मौका देता है। इसमे आप मार्केटिंग ऐजेंसी,फ्रीलान्सर Gym owners और ट्रैवल बिजनेस के लिए Apps development कर सकते हैं और उसके traffic को Monitize भी कर सकते हैं।
ये WordPress , Shopify और विक्स जैसे Platforms के साथ आसानी से इंटेर्ग्रटेड हो जाता है। Foxy एक inbuilt App स्टोर भी है अपने बनाए हुए एप को इसमे ही पब्लिश कर सकते हैं और जब भी कोई उस एप को यूज करेगा तो उसका रेविन्यू फॉक्सी आपके साथ साझा करेगा यानि आप सीधे तौर पर एप बना कर पैसे कमा सकें।
Trible
ये एक बेस्ट एप बिल्डर है कंटेट क्रिएटर और टीचर्स के लिए क्योंकि Trible पर without coding के Android और Ios एप बना सकते हैं। इसके साथ अपने बनाए हुए कोर्स को इसमे ही होस्ट करके सेल कर सकते हैं।
इसमे आप अपने मनचाहे fonts, कलर और टेक्स्ट का यूज करके एप को बना सकते हैं ये नो कोड होने के वजह से हर एलिमेंट्स को drag एंड ड्रॉप करके एप को बना सकते हैं। अगर आप चाहो तो इसके टेंप्लेट से भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही इसमे आपको पेमेंट लेने के लिए Payment gateway, कम्यूनिटी , एनालिटिक्स और वीआईपी सपोर्ट जैसे फीचर मिलता है।
Notion Apps Best Ai for application development
क्या आपको पता था Notion एक नोट टेकिंग एप के अलावा एक एप मेकर भी है। अपने नोसन के डेटाबेस का उपयोग करके आप एक Android या वेब एप बना सकते हैं। इसमे आपको 25 प्लस components मिल जाते हैं जो आपको एक perfect एप बनाने के लिए काफी है।
इसमे आपको Client Portal,पोर्टफोलियो, सीआरएम &सेल्स, फिटनेस और कोचिंग सेंटर के लिए Android apps का टेंप्लेट मिल जाएगा।
इसमे आपको दो तरह का प्लान देखने को मिलेगा फ्री प्लान मे आप लिमिटेड एक्टिविटी ही कर सकते हैं अगर आप इमसे पेड प्लान लेते हैं तो अनलिमिटेड एक्टिविटी के अलावा एक Custom domain को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
Also Read this 👉 Top 5 Best Useful Ai Tools In Hindi
Bubble
अगर आप एक डेवलपर या किसी कंपनी का founder हैं तो बबल सिर्फ आपके लिए ही है क्योंकि ये एक नो कोड फुल्ल स्टैक एप बिल्डर प्लैटफ़ार्म है। इसमे अभी तक 33 लाख से ज्यादा एप्स को बिल्ड किया जा चुका है और हर साल 3.3 बिल्यन से ज्यादा पेज views आते हैं।
ये आपको नो कोडिंग के एप बनाने का मौका देता है बस आपको किसी भी एलिमेंट्स को ड्रैग एंड ड्रॉप करके एप को डिज़ाइन कर सकते हैं। इसके साथ अपने एप को अच्छे से वर्क करने के लिए लॉजिक का उपयोग कर सकते हैं।
इसमे आपको डिफ़्रेंट plugins मिलता है जिसे आपने एप मे intergrate करके अपने एप के यूजर्स डाटा को अपने सर्वेर्स पर होस्ट कर सकते हैं।
इसमे आप फ्री मे भी एप को बनना शुरू कर सकते हैं थोड़ा लिमिटेड resource के साथ लेकिन जब आपको सारे फीचर्स का उपयोग करने का जरूरत हो तो आप इसके प्रीमियम प्लान के साथ जा सकते हैं।
इसके साथ आपके एप बिल्डिंग यात्रा मे अगर कोई परेशानी आ रहा है तो आप इसके form मे अपने सवाल पूछ सकते हैं इसके यूजर्स आपके जैसे डेवलपर्स आपके जरूर हेल्प करेंगे।
कुछ और भी फीचर्स
- नो कोड एप बिल्डर सिर्फ ड्रैग एंड ड्रॉप करके किसी प्रोजेक्ट को बना सकते हैं।
- इसके plugins के जरिये डिफ़्रेंट डाटा सोर्स से अपने एप को कनेक्ट कर सकते हैं।
- ये आपको फ्री और प्रीमियम प्लान ऑफर करता है।
- कोई error आने पर आप इसके फोरम मे पूछ सकते हैं।
FAQS
Q1: क्या एआई सॉफ्टवेयर डेव्लपमेंट ऑटोमेट कर सकता है?
हाँ बिलकुल, अब एआई इतना एडवांस हो गया है की आपको बस कमांड देना है ये आपके लिए कोड को लिखने के साथ फिक्स भी कर सकता है।
Q2: डेवलपर्स चैटजीपीटी का उपयोग कैसे कर सकते हैं?
चैटजीपीटी से डेवेलपर्स अपने कोड मे हुए error को सॉल्व करवाने के साथ कोई नया कोड लिखवा सकते हैं।
Q3: क्या एआई ऐप डेवलपर्स की जगह ले सकता है?
कोई भी टूल किसी इंसान का जगह नही ले सकता हां एआई एक अस्सीस्टेंट के जैसे मदद कर सकता है किसी एप को और भी बेहतर बनाने मे।
Q4: मैं चैट जीपीटी का उपयोग करके एक ऐप कैसे बनाऊं?
सबसे पहले आपको ये सोचना होगा की आपको कैसा एप चाहिए उसके बाद आपको चैट जीपीटी को आप अपना आइडिया डीटेल मे बताइये ये आपको उस एप के लिए कोड लिखकर दे देगा बस आपको कोई एडिटर मे पेस्ट करना होगा।
Q5: बिना कोडिंग के ऐप कैसे बनाएं?
इमैजिका और नोशन ऐप्स जैसे नो कोड एआई टूल्स हैं जिस से आप इसके टेंप्लेट का उपयोग और थोड़ा ड्रैग एंड ड्रॉप करके अपना एप बना सकते हैं।
Q6: क्या मैं अपने ऐप में एआई को जोड़ सकता हूँ?
अगर आपके पास पहले से कोई एप है तो आप किसी भी एआई टूल्स का एपीआई एक्सैस लेकर अपने एप मे जोड़ सकते हैं।
पोस्ट के बारे मे।
इस पोस्ट मे हमने जाना की बिना कोई कोडिंग किए हुए भी Android apps बना सकते हैं इन 6 Ai for application development टूल्स से।
आज से कुछ साल पहले एक Beginner के लिए किसी एप को बनाना बहुत मुश्किल का काम था क्योकि शुरुआत मे कोई भी उतना कोडिंग करना नही सीख पाता और कुछ टूल्स थे जो ये सर्विस देते थे वो बहुत ज्यादा चार्ज करते थे। लेकिन अब Ai tools ने हर कुछ बदल दिया अब चुटकियों मे कोड लिखवा सकते हैं और एप के ग्लित्च को फिक्स भी कर सकते हैं।
आशा करते हैं आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा फिर भी आपके मन मे कोई सवाल रह गया होगा तो कमेंट मे पूछ सकते हैं।