जानिए 5 Best Omegle Alternative Apps in Hindi

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

Omegle मोस्ट पोपुलर ऑनलाइन विडियो कॉल के जरिये स्ट्रेंजर से बात चित करने वाला साइट था जो अब बंद हो चुका है और अगर आप इसका alternative की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट मे हम आपको Omegle alternative apps in Hindi के बारे मे बताएँगे। जिसका उपयोग करके आप live video call मे किसी अजनबी से बात कर पाएंगे। बहुत सारे यूट्यूबर और Influencer ओमेगल का उपयोग करते थे और किसी अंजान से हुए बातचीत को रिकॉर्ड करके अपने सोश्ल मीडिया पर अपलोड करते थे जिसे देखने मे बहुत ज्यादा अच्छा लगता था।

लेकिन चिंता की बात नही है क्योंकि ये एप्स का भी similar to omegle ही है जिसका आप आसानी से उपयोग कर पाएंगे। ध्यान रहे किसी अजनबी से बात करते समय अपने निजी जानकारी को साझा न करें जिस से आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Chatspin Random Video Chat Duo

Omegle alternative apps in Hindi
Source: Playstore/Chatspin

चैट स्पिन एक fastest growing स्ट्रेंजर से बात करवाने वाला एप है। इसके प्ले स्टोर पर 5 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इसका खास बात ये है की ये आपको गुमनाम रखता हैं जिस से आपका पहचान किसी को पता न चल सके। इसमे अलग अलग फ़िल्टर्स दिये हुए हैं जिस आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं।

टिंडर के जैसे इसमे राइट स्वाइप का ऑप्शन मिलता है जिस से आपको जो पर्सन पसंद आता है उस से कनैक्ट हो सकते हैं साथ ही जेंडर फ़िल्टर और लोकेशन फ़िल्टर का भी ऑप्शन मिलता है। कुछ फीचर का उपयोग करने के लिए आपको पेमेंट का जरूरत होगा लेकिन अच्छी बात ये है की इसमे आपको tokens को earn करने का भी मौका मिलता है जिसे आप इस मे ही खर्च कर पाएंगे।

कुछ और भी फीचर

  • इस एप मे 2015 से अभी तक एक बिल्यन से ज्यादा कनैक्शन बनाए जा चुके हैं।
  • किसी भी Girl या boy से चैट के जरिये भी बात कर सकते हैं।
  • आप दोस्त को इस एप मे invite करके token को अर्न कर पाएंगे।

Imo – Best Omegle Alternative Apps In Hindi

Omegle alternative apps in Hindi
Source: Playstore/Imo

इमो एक फ्री इंस्टेंट मेसेसिंग एप है जिसका प्ले स्टोर मे 1 बिल्यन से ज्यादा डाउनलोड है। इमो के जरिये आप audio और video कॉल दोनों कर सकते हैं। ये एप आपको वॉइस क्लब बनाने का भी ऑप्शन देता है जिस मे आप किसी टॉपिक के रिलेटेड talk कर सकते हैं और जो भी चाहे वो आपके क्लब या चैनल को जॉइन करके आप से बात कर सकता है।

ग्रुप चैनल फीचर के कारण ही इमो को ओमेगल जैसे एप का लिस्ट मे जाना जाता है। साथ ही इस से फोटो, विडियो और कोई फ़ाइल को इंटरनेशनल मे किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। इमो आपके प्राइवसी के लिए कुछ एक्सट्रा Ordinary फीचर देता है जिस से आप ऑनलाइन सेफ रहें।

कुछ और भी फीचर

  • इसमे स्क्रीन शॉट, टाइम मशीन और डिसप्पेरिंग मैसेज ऑप्शन देखने को मिल जाएँगे जो आपको सिक्युर रखने मे मदद करते हैं।
  • Optimal Light फीचर आपको रात मे विडियो कॉल करने मे लाइट की समस्या को दूर करता है जिस से आपको high Quality विडियो कॉलिंग का अनुभव मिलता है।
  • 20 से ज्यादा भाषा मे एप का उपयोग कर सकते हैं।

Also Read this 👉 Top 6 Secret android apps on play store in Hindi

CamSurf

Omegle alternative apps in Hindi
Source: Playstore/Camsurf

कैम सर्फ cam to cam रैनडम विडियो कॉलिंग एप है जो आपको वर्ल्ड वाइड stranger से बात करने का मौका देता है। ये कंप्लीटली फ्री और secure एप है इसमे आपको जेंडर फ़िल्टर और लोकेशन फ़िल्टर भी है जो आपके डिवाइस के नियर के लोगों के साथ भी कनैक्ट कर सकता है जिस से आप किसी को डेट तक कर सकते हैं।

कैम सर्फ के एम्पलॉय एक मॉडरेटर की तरह काम करते हैं अगर आपको किसी तरह का प्रोब्लम होता है तो हल करने के लिए हमेशा एक्टिव रहते हैं। विडियो कॉल के दौरान अगर कोई आपके साथ अनुचित व्यवहार करता है तो वो असीमित समय के लिए बैन कर दिया जाएगा।

कुछ और भी फीचर

  • इसके 5 मिल्यन + यूजर्स हैं साथ ही 200+ कंट्री के एक्टिव यूजर्स से बात कर सकते हैं।
  • कैम सर्फ का उपयोग करने के लिए लॉगिन और sing up करने की भी आवशयकता भी नही है।
  • भाषा और लोकेशन के आधार पर भी आप फ़िल्टर कर सकते हैं।

Coco – Live Video Chat HD

Omegle alternative apps in Hindi
Source: Playstore/Coco

कोको लाइव ऐप एक लाइव स्ट्रीम वीडियो प्लेटफार्म है जिससे आप दुनिया के किसी भी देश के लोगों से बात कर सकते हैं। इसके जरिए आप किसी भी स्ट्रेंजर से वीडियो कॉल पर बात करने के साथ टेक्स्ट भी कर सकते हैं। साथ ही किसी और के लाइव स्ट्रीम में आप ज्वाइन कर सकते हैं।

यह आपको अपने चुनिंदा सब्सक्राइबर के लिए एक्सक्लूसिव पोस्ट करने का भी मौका देता है जिससे आपको गिफ्ट मिल सके। या आप पब्लिकली भी अपने पोस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वीआईपी प्रोग्राम, डेली रिपोर्ट, माय पार्टनर प्रोग्राम जैसे ऑप्शंस मिलेंगे। आपके लाइव स्ट्रीम पर कोई भी आपको गिफ्ट कर सकता है।

कुछ और भी फीचर

  • यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस है जिस से इसके हर ऑप्शन को आसानी से navigate कर पाएंगे।
  • One to one cam कर सकते हैं और अपना पर्फेक्ट मैच खोज सकते है।
  • इसमे आप किसी और के वॉइस चैनल मे ग्रुप conversation करने का भी ऑप्शन मिलता है।

Also Read this 👉 YOUTUBE CREATE APP EARLY ACCESS क्या है ?

Chamet – Live Video Chat & Meet

Omegle alternative apps in Hindi
Source: Playstore/Chamet

इस Omegle alternatives with no signup की लिस्ट मे Chamet app का भी नाम है प्ले स्टोर मे 10 मिल्यन और 4 स्टार की रेटिंग है। इसमे 150 कंट्री के लोग इस एप मे एक्टिव हैं। face to face बात करना हो या टेक्स्ट के जरिये ये ऑप्शन भी देखने को मिलता है। facebook के जैसे आप इसमे अपना फोटो या विडियो को पोस्ट भी कर सकते हैं।

अपने इन्टरेस्ट का टॉपिक पर बातचीत करने के लिए चैमेट मे पार्टी रूम या वॉइस क्लब भी बना सकते हैं जिस मे कोई भी strenger जॉइन कर सकता है। साथ ही आप अपने आडियन्स से बातचीत करने के लिए live जा सकते हैं और अर्निंग कर सकते हैं पहले लेवेल पर आपको 0.12 पर मिनट का अर्निंग मिलेगा और यूजर्स के दिये हुए गिफ्ट्स भी।

कुछ और भी फीचर

  • इसके इंटेलिजेंट फीचर आपको आपके चॉइस के अनुसार ही किसी पर्सन से आपको कनेक्ट करने के साथ आपके पसंदीदा कंटेंट को रेकमेंड करता है।
  • आपके लेवल अप होने के अनुसार आपको अलग-अलग गिफ्ट और मैडल मिलते हैं।
  • अपनी लाइव स्ट्रीम में आप Beauty effect, फिल्टर और स्टिकर का उपयोग कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे

कैसा लगा ये पोस्ट? इस पोस्ट हमने चर्चा किया Omegle alternative apps in Hindi के बारे मे। उम्मीद है आपको आर्टिक्ल पढ़ कर मज़ा आया होगा। अब आप दिल खोल कर इन एप्स का उपयोग करके live streams कर सकते हैं लेकिन अपने Privacy का भी खास खयाल रखें और सुरक्षित रहें।

Also Read this 👉 5 Best Apps For Content Planning

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment