4 Best Loan Apps For Students In India

1. Navi App

नवी एक डिजिटल प्लैटफ़ार्म होने के कारण कोई भी पेपर वर्क की जरूरत नही होती है सब प्रोसेस फोन के द्वारा ही किया जा सकता है और इसमे 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

2. Lazy Pay

लेजी पे मे आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार ही आपको क्रेडिट अमाउंट देता है जिस से आप पार्टनर मर्चेन्ट के साथ शॉपिंग करने के बाद अपने खर्च किए हुए पैसे को 15 दिन के भुगतान कर सकते हैं।

3. Freecharge pay

फ्रीचार्ज एक रीचार्ज और बिल पेमेंट करने वाला एप है जो Buy now पे later की सुविधा देता है इसके जरिये आप विभिन्न साइट पर शॉपिंग और बिल पेमेंट करने लिए उपयोग कर सकते हैं।

4. Amazon Pay

अमेज़न पे लेटर आपको सुविधा देता है की अगर दस हजार तक शॉपिंग करते हैं तो इसे अगले महीने चुकाने होंगे और अगर यही दस हजार से ज्यादा होंगे तो आप इसको ईएमआई पर चुका सकते हैं।