एक विडियो के ऊपर एक और विडियो , इमेज या कोई एनिमेशन लाना हो बड़े ही आसानी से अपने गैलरी से इम्पोर्ट कर सकते हैं और अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।
इसमे आपको दो तरह का टेक्स्ट देखने को मिलता है एक प्लेन टेक्स्ट और टेक्स्ट इफैक्ट। प्लेन टेक्स्ट तो पता ही होगा लेकिन इफैक्ट टेक्स्ट मे अलग-अलग तरह के टेक्स्ट के टेंप्लेट मिलते हैं।
क्रिएट एप आपको कभी न खत्म होने वाले स्टिकर्स , गिफ़्स और इमोजी भी देता है। स्टिकर्स का यूज करके आप अपने विडियो को और भी एंगजींग बना सकते हैं और ज्यादा views पा सकते हैं।
Voice Over के जरिये विडियो मे आवाज़ दे सकते हैं और इसका आवाज़ को फ़िल्टर करने का फीचर आपके साउंड मे से बॅकग्राउंड के आवाज़ को क्लीन करके high quality साउंड बना देगा।
आपको विडियो मे सबटाइटल्स जोड़ने का भी ऑप्शन मिलता है जोकि बिलकुल फ्री है। और आपका चैनल भी जल्दी से ग्रो होता है।