1. Public - Indian Local Videos
पब्लिक एक लोकल न्यूज़ नेटवर्क है जो आपके शहर पल-पल की खबर आप तक पहुंचता है। इसके साथ ये भारत के 12 से भाषा को सपोर्ट करता है जिस से आप लोकल न्यूज़ से अपडेट रह सकें।
2. Zee News: Live News in Hindi
Zee न्यूज़ भारत का सबसे बड़ा न्यूज़ नेटवर्क है जो आपको पॉलिटिक्स,बिज़नेस,स्पोर्ट् से जुड़े टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़ देता है। इसके एप यूजर फ्रेंडली होने के साथ बेहतर न्यूज़ रीडिंग का अनुभव प्रदान करता है।
3. Google News – Daily Headlines
गूगल न्यूज़ आज कल के युवा के लिए बेस्ट न्यूज़ एप मे से एक है। यह आपके इन्टरेस्ट के बेस्ड पर टॉप न्यूज़ दिखाता है चाहे आपको टेक,बिज़नेस,पॉलिटिक्स से जुड़े टॉपिक्स मे रुचि रखते हों।
4. Mint: Business & Stock News
अगर आप स्टॉक मार्केट से थोड़ा सा भी ताल्लुक रखते हैं तो मिंट एप आपके लिए सबसे अच्छा न्यूज़ एप हो सकता है क्योंकि ये सिर्फ स्टॉक मार्केट और बिज़नेस से जुड़े खबर को जुटाने मे सहायता करता है।
5. Dailyhunt Xpresso News Cricket
डेली हंट एक पॉपुलर न्यूज़ प्लैटफ़ार्म है है जो आपको बॉलीवुड के टॉप ट्रेंडिंग न्यूज़ देखने का मौका देता है। इसके साथ अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं तो यह आपको लाइव स्कोर भी दिखाता है।
6. Dainik Bhaskar
जैसा की आप जानते होंगे दैनिक भास्कर एक लोकल अखबार है। अब यह एंड्रॉइड एप मे भी उपलव्ध है जो आपको ई-पेपर भी पढ़ने का सुविधा देता है। साथ ही एप मे जॉब्स से जुड़े न्यूज़ भी देख सकते हैं।
आज तक प्ले स्टोर के अनुसार टॉप 8 फ्री न्यूज़ एप है जो आपको दुनिया भर के खबर से अवगत करवाता है। आजतक एप मे शॉर्ट्स विडियो, पॉडकास्ट और लाइव टीवी का भी ऑप्शन देखने को मिलता है।
8. News18- Latest & Live News App
न्यूज़ 18 के प्ले स्टोर मे 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं जो इसको बेस्ट न्यूज़ एप भी बनाता है। ये आपको टाइम टू टाइम न्यूज़ अलर्ट, ऑफलाइन रीडिंग मोड, न्यूज़ बूकमार्क जैसे फीचर्स देता है।
9. Times Of India - News Updates
अगर आप वर्ल्ड मीडिया पर नज़र रखना चाहते हैं तो टाइम्स ऑफ इंडिया एप आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है क्योंकि ये इंडिया ही नही बल्कि दूसरे देशों के भी न्यूज़ को कवर करता है।