Top 9 Best Live Cricket Apps

1. JioTV 

अगर आप भी लाइव क्रिकेट और उसके स्कोर देखना चाहते हैं तो जियो टीवी आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्योंकि जियो एप बिलकुल फ्री होने के साथ 16 से ज्यादा भाषा को सपोर्ट करता है।

credit:google

2. Disney+ Hotstar 

हॉटस्टार आपको लाइव क्रिकेट के साथ बाकी स्पोर्ट्स को भी लाइव और उसके स्कोर देखने का एक्सेस देता है। इसके साथ आप हजारो घंटों के प्रीमियम कंटेंट को फ्री मे देख पाएंगे।  

3. IPL

आईपीएल एक ऑफिशियल ऐप है जो आपको लाइव प्रीमियर लीग देखने का मौका देता है वो भी बिना कोई ऐड्स के। इसके साथ लाइव स्कोर, कॉमेंट्री और विडियो हाइलाइट भी देखने को मिलता है। 

4. BCCI 

बीसीसीआई भी एक बढ़िया ऐप है क्रिकेट के कुछ हाइलाइट्स देखने के लिए। इसमे आप इंडियन टीम के प्लेयर्स प्रोफ़ाइल और स्कोर बोर्ड देख सकते हैं। 

5. Cricbuzz 

क्रिकबज़ बहुत ही पॉपुलर ऐप है जिसको खासकर के क्रिकेट के स्कोर्स देखने के लिए ही बनाया गया है। साथ ही इसमे आप क्रिकेट से जुड़े स्माल विडियो और न्यूज़ भी देख सकते हैं। 

6. Cricket Mazza  

क्रिकेट माज़ा भी एक लाइव स्कोरिंग ऐप ही है जो आपको इंस्टेंट स्कोर अपडेट के साथ आने वाले मैच की भी जानकारी देता है। 

7. Line Guru 

अभी तक क्रिकेट लाइन गुरु का प्लेस्टोर मे 50 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड हो चुका है। ये आपको लाइव स्कोर, शॉर्ट्स और न्यूज़ देखने का एक्सेस देता है। 

8. Crex

अगर हम क्रेक्स ऐप की बात करें तो इसमे आपको कुछ यूनिक फिचर्स देखने को मिलते हैं ये आपको लाइव मैच स्कोर, लीडर बोर्ड, प्लेयर फाइंड और डेप्थ स्टैटिक्स जैसे ऑप्शन मिलता है। 

9. CricRocket 

हमारे लिस्ट मे इस ऐप को भी रखा है जो आपको बाकी एप्स की तरह स्कोर तो देखने का ऑप्शन देता ही है इसके साथ पर्सनलाइज नोटिफ़िकेशन और डीप प्लेयर जानकारी भी देता है। 

9 Best Alternatives For Remaker Ai