हमारे के बारे में। 

हेलो रीडर्स।

मेरा नाम धीरज कुमार है और मै बिहार से हूँ। मैंने कुछ समय पहले कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरा कर चुका हूँ। जब मै पाँचवी कक्षा मे था तब से मुझे ऐप्स और टेक्नोलॉजी के टॉपिक्स में बहुत ज्यादा मन लगता था। इस लिए तब से मैं हर दिन बहुत सारे एप्स को अपने फोन मे इन्स्टाल करता और उनके बारे मे ये जानने की कोशिश करता की वो एप्स कैसे काम करते हैं और वो हमारे हर दिन के छोटे-मोटे काम को कैसे आसान बना सकते हैं।

धीरे-धीरे मुझे टेक्नालजी और एप्लिकेशन के क्षेत्र मे अच्छा खासा अनुभव होने लगा था। और मुझे इच्छा होता था की मै अपने जानकारी किसी और के साथ भी शेयर करूँ। लेकिन उस समय मुझे कोई साधन नही मिला जिस से मै अपनी जानकारी किसी के साथ शेयर कर सकूँ। इसके बाद मै जब दशवी की परीक्षा पास की तो मुझे कंटेंट राइटिंग और ब्लॉगिंग के बारे मे पता चला।

इसके बाद मैं राइटिंग और ब्लॉगिंग के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेना शुरू कर दिया। जिससे मै अपने पसंदीदा टॉपिक पर बढ़िया जानकारी आपके साथ बाँट सकूँ।

इसके बाद मैंने अपना पहला ब्लॉग Fintech Apps Info की शुरुआत किया। जो पूरी तरह हिन्दी ब्लॉग मे है। हिन्दी मे शुरू करने का फैसला मैंने इसलिए लिया क्योंकि पुराने दिनो मे जब मै एप्स के बारे मे गूगल मे कुछ खोजने की कोशिश करता तो ज़्यादातर रिजल्ट्स इंग्लिश मे ही आते थे और ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस टॉपिक पर हिन्दी मे ही पढ़ना चाहते हैं।

अगर मै इस ब्लॉग मे काम कर रहे टीम के बारे मे बात करूँ तो fintech apps info के लिए एक अनुभवी टीम है। हमारे सर्च इंजन एक्सपर्ट और ग्राफिक डिज़ाइनर चन्दन जी हैं जिनको इस क्षेत्र मे करीब 2 साल का अनुभव है।

हम सब मिलकर इस ब्लॉग मे पोस्ट किए जा रहे हर कंटेंट पर कड़ी नज़र रखते हैं जिस से इस ब्लॉग के द्वारा आपको जो भी जानकारी दी जाये वो 100% सही और आपके काम की हो। हम हर दिन ब्लॉग के हर टॉपिक के लिए गहन खोज करते हैं उसके बाद ही कोई जानकारी हम इस ब्लॉक पर पब्लिश करते हैं।

आशा करता हूं कि आपको यह हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। हर दिन आप हमारे ब्लॉग के आर्टिकल्स को पढ़ते रहिए। जिस से इस टॉपिक पर आपके पास ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो और आप उसका इस्तेमाल अपने जरूरी कामो को जल्दी करने मे उपयोग कर सकें। अगर आपके मन में कोई सवाल या सलाह हो तो आप हमें Contact us पेज के जरिये बता सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान बहुत जल्दी करने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद।

 

Contact Me:

Name: Dhiraj kumar 

State- Bihar 

Contact info Email: [email protected]