क्या आपने अभी-अभी ही कोई इंस्टाग्राम पेज या यूट्यूब चैनल शुरू किया है और आप Content creator बनने की यात्रा शुरू कर रहे हैं। एक विडियो को बनाने से लेकर उसको पेज पर पोस्ट करने तक बहुत सारा प्रोसेस होता है जो की हर क्रिएटर को फॉलो करने ही पड़ते हैं अगर आप बहुत सारा फॉलोवर्स या Subscriber बनाने का सपना देखते हो तो।
हर प्लैटफ़ार्म का एक alogorithum होता है जिस से कोई कंटेंट सही समय पर पोस्ट होने से ज्यादा से ज्यादा लोगो को recommend किया जाता है। अगर आपको अपने पोस्ट पर बहुत अच्छी reach चाहिए तो आपको content planning करने होंगे। इसके लिए आपको Best apps for content planning की जरूरत होगा जो आपके काम को आसान बना देंगे और आपके गोल्स पर जल्दी पहुँचने मे मदद करेंगे।
Content planning के साथ आपको अपने प्रोडुक्टिविटी पर भी ध्यान देने होंगे जिस से आपका टाइम रूटीन सही से manage कर सकें। हमने एक Productivity पर एक बेहतरीन जानकारी इस ब्लॉग पर पहले ही लिख चूकें हैं आप उसे भी पढ़ सकते हैं।
Table of Contents
कंटेंट प्लानिंग कैसे करें?और क्यों आवश्यकता है Content Planning Apps का?
अगर आप एक क्रिएटर हो और किसी भी तरह का कोई विडियो या टेक्स्ट फॉर्म मे कंटेंट क्रिएट करते हो तो आपको प्लानिंग की सख्त आवश्यकता है बिना प्लानिंग के आप पूरा कन्फ्युज हो जाओगे की रिसर्च, एडिट कब करना है और कंटेंट को कब और किस प्लैटफ़ार्म पर अपलोड करना है।
प्लानिंग के जरिये आपको अपना consistency को maintain करने के साथ अपने लक्षय तक बहुत जल्दी पहुँच सकते हैं।
अब बात आती है best apps for content planning का ये एप्स आपके पोस्ट को schedule करने के साथ आपको समय-समय पर ये याद भी दिलाती है की अभी आपको कौन सा वर्क करना है जैसे टॉपिक रिसर्च या एडिटिंग।
Buffer
बफ्फर एक automate Scheduler एप है ये आपको सुविधा देता है की आप अपने कंटेंट को प्लान करने के साथ ठीक टाइम पर पोस्ट कर सके। इसके अलावा एक साथ कई सोश्ल मीडिया चैनल पर पोस्ट कर सकते हैं। पोस्ट मे हो रहे एंगेजमेंट जैसे लाइक और फॉलो का एनालिटिक्स भी डाइरैक्ट यही से देख सकते हैं।
इसमे आपको एक कंटेंट कलेंडर भी मिलता है जिस पर आप ये भी मार्क कर सकते हैं की आपको कौन सा कंटेंट कब पोस्ट करना है। ये आपको अपने पेज का फुल कंट्रोल देता है हर दिन आप अपने पेज का overall परफॉर्मेंस भी देख सकते हैं। Buffer Android और web दोनों पर काम करता है तो जिस से अपने फोन से ही पेज को manage कर सकते हैं।
कुछ और भी फीचर
- ये पेड और फ्री प्लान दोनों मे available है फ्री प्लान मे upto 3 पेज को लिंक करने का ऑप्शन मिलता है।
- Ai tools के आने के बाद इसमे भी आपको ऐआई देखने को मिलेगा जिस से कंटेंट आइडिया जेनरेट किया जा सकता है।
- इस एप से ही अपने यूजर्स का कमेंट के जरिये Conversation कर सकते हैं।
- इसके साथ अपने bio मे डालने के लिए एक custom लैंडिंग पेज भी बना बना सकते हैं इसमे आपको बहुत सारा टेंप्लेट भी मिल जाएगा।
- Twitter और google map जैसे प्लैटफ़ार्म पर भी पोस्ट करने का अवसर देता है।
Zoho Social: Best apps for content planning
Zoho एक इंडियन सॉफ्टवेयर कंपनी है जो वेब बेस्ड applications बनाती है। जोहो सोश्ल जोहो का एक प्रॉडक्ट है। ये आपको अपने सोश्ल मीडिया के content को प्लान करने के साथ ऑटोमैटिक पोस्ट करने मे मदद करता है। instagram के अलावा facebook , गूगल माइ बिज़नस , X और linkedin पेज को लिंक करने का ऑप्शन मिलता है। वैसे तो इसका सारे फीचर को उपयोग करने के लिए एक कम्प्युटर की सहायता लेने होंगे लेकिन इसका android app होने के वजह से अपने मोबाइल से भी उपयोग कर सकते हैं।
वैसे तो ये पेड है लेकिन आपको कुछ दिनो के लिए फ्री ट्राइल मिल जाता है इसके बाद आपको पेड प्लान लेने होंगे। जैसे ही आपका फ्री ट्राइल पीरियड समाप्त हो आप फिर से सौ दिनो तक फ्री मे उपयोग कर सकते हैं बस आपको एक पॉज़िटिव रिवियू अलग अलग प्लैटफ़ार्म पर शेयर करना होगा।
कुछ और भी फीचर
- जोहो का Zia Ai और canva को एक साथ intergrated किया गया है जिसके जरिये किसी पोस्ट को क्रिएट करने के साथ ऑटोमैटिक सारे चैनल पर पोस्ट भी करवा सकते हैं।
- SmartQ slot फीचर से जब आपके पेज पर सबसे ज्यादा Audience एक्टिव होंगे उस टाइम जोहो सोश्ल आपके पोस्ट को ऑटोमैटिक पोस्ट कर देगा।
- इसके साथ आपको Moniter का भी फीचर मिलता है जिस से आप सारे चैनल्स का एनालिटिक्स पर नज़र रख सकते हैं।
- यहाँ से ही अपने टीम के साथ Collabrate करने का ऑप्शन दिया जाता है जिस आपके कोई भी मेम्बर सारे पेज को एक साथ हैंडल कर सके।
- सारे चैनल का या अलग-अलग चैनल का Detailed reports को एक्सपोर्ट करने मे सक्षम है।
later
लेटर एक अल्टिमेट कंटेंट प्लैनर एप है जो आपको अपने कंटेंट को पोस्ट को automate करने का ऑप्शन देता है इसमे आपको कंटेंट कलेंडर के साथ ट्रेंड्स का भी ऑप्शन मिलता है जिस से आप ये जान सकते हैं की instagram पर किस टाइप का ट्रेंड चल रहा है।
अगर अपने bio मे लिंक डालने के लिए कोई और भी एप का उपयोग करना पड़ रहा है तो उस एप को uninstall कर दीजिये क्यूंकी लेटर आपको link in bio का भी फीचर देता है एक एप मे दो एप का बेनीफिट्स।
कुछ और भी फीचर
- लेटर ने भी Ai tools का intergration कर दिया है जिस से यूजर्स अपने पोस्ट के लिए Hashtags और Captions easily लिखवा सकते हैं।
- अपने डाइरैक्ट पेज और यहा से भी Analytics रिपोर्ट को देखा जा सकता है।
- Android App और web दोनों प्लैटफ़ार्म पर उपस्थित है।
- वेब ब्राउज़र के सहायता से आप इसके और भी टूल्स को access का सकते हैं जैसे Hashtag suggestions टूल और captions writer।
- लेटर भी एक पेड एप है लेकिन ये आपको फ्री ट्राइल भी देता है कुछ मिलिटेड फीचर का उपयोग करने के लिए।
Vista Social
विस्टा सोश्ल एक मोस्ट पावरफूल टूल है जो आपको अपने सोश्ल मीडिया को manage करने मे सहायता करता है। इसमे आप अपने सारे सोश्ल मीडिया अकाउंट को कनेक्ट करके अपने कंटेंट को शैड्यूल पर लगा सकते हैं जिस से वो timely पोस्ट हो सके। एक content क्रिएटर को अलग-अलग creators से collab करने की भी जरूरत पड़ता है तो आप इस टूल से आसानी से कर सकते हैं।
वैसे तो इसमे काफी ऐसे फीचर हैं जो आपको अपने content को प्लानिंग करने से लेकर अपने आडियन्स के साथ intract करने तक का ऑप्शन मिलता है। ये आपको अपने सारे सोश्ल मीडिया पेज को फुल कंट्रोल देता है जिस मे आप अपने analytics के जरिये सारे डाटा को ट्रैक कर सकते हैं।
एडवांस टूल होने के साथ ये आपको फ्री और पेड दोनों प्लान मे available है। शुरुआत करने के लिए आप फ्री प्लान का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद जब आपको कुछ और ऑप्शन का यूज करना हो तो आप पेड प्लान ले सकते हैं।
कुछ और भी फीचर
- 19+ channels को आप इसके साथ जोड़ सकते हैं और एक साथ ही अपने सारे चैनल पर पोस्टिंग और मैनेज कर सकते हैं।
- विस्टा सोश्ल आपको फ्री और पेड प्लान ऑफर करता है।
- सोश्ल विस्टा एडवांस टूल है जो स्माल बिज़नेस से लेकर बड़े एजेंसी के सारे क्लाईंट के चैनल को संभाल सकता है।
- Analytics के जरिये अपने audience के behavior को ट्रैक कर सकते हैं जिस से आप अपने content को और भी engaging बना सकते हैं।
- ये आपको लैंडिंग पेज और लिंक इन बायो फीचर भी देता है।
Canva
जैसा की आपको पता होगा कनवा एक ग्राफिक डिज़ाइनिंग टूल होने के साथ एक कंटेंट प्लानर टूल भी है। वैसे तो हमने Canva के बारे मे पहले की किसी दूसरे ब्लॉग मे बात की हुई है आप उसे भी पढ़ सकते हैं। इसके जरिये आप अपने सोश्ल मीडिया के कंटेंट को schedule कर सकते हैं। और इसके कंटेंट प्लानर टेंप्लेट का उपयोग करके अपने सारे काम को व्यवस्थित कर सकते हैं।
पोस्ट के बारे मे।
उम्मीद है की आपको best apps for content planning के बारे मे जानकारी मिल गया होगा। इस लिस्ट मे हमने कुछ प्रीमियम और फ्री एप्स को ऐड किया है और जब आपको कुछ अर्निंग होने लगे तो आप इसके प्रीमियम प्लान्स को ले सकते हैं। ये एप्स आपको मदद करेंगे एक डिजिटल कंटेंट को क्रिएट करने के प्लानिंग मे। जिस से आपकी शुरुआत अच्छी हो सके और आप एक बढ़िया कंटेंट क्रिएटर बन सकें।
आप हमे बता सकते हैं की आपको ये आर्टिक्ल कैसा लगा और आप फिर किस टॉपिक पर जानकारी लेना चाहते हैं जिस से हम आपके लिए हर दिन कुछ नया टॉपिक ला सकें।