5 Best Apps Similar to Tumblr | ये रहे विकल्प

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

Tumblr एक माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसने पिछले कुछ समय में दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस ऐप पर यूजर्स शॉर्ट-फॉर्म में मल्टीमीडिया और राइटिंग कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं। इस ऐप को 2007 में डेविड कार्प ने बनाया था, जो आज पूरी दुनिया में माइक्रोब्लॉगिंग यूजर्स की पहली पसंद बन गया है।

Tumblr क्या है?

Apps Similar To Tumblr

टम्बलर एक सोश्ल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसे माइक्रोब्लॉगिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप पर यूजर्स शॉर्ट-फॉर्म में ब्लॉगिंग कर सकते हैं, जिसे टम्बललॉग भी कहा जाता है। इस पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लिंक और ऑडियो सहित विभिन्न प्रकार का कंटेंट पोस्ट किया जा सकते हैं।

हालांकि यह ऐप भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए बहुत से यूजर्स Tumblr का विकल्प तलाश रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक है, जो माइक्रोब्लॉगिंग की चाहत रखते हैं। तो आज हम आपके लिए Tumblr के जैसे ही शानदार ऐप्स लेकर आए हैं, जो आपके माइक्रोब्लॉगिंग के सपने को पूरा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें। 👉👉 AI Web Browser Perplexity 

Apps Similar to Tumblr

वैसे तो आज भारत में बहुत सारे ऐप्स है, जिन्हें माइक्रोब्लॉगिंग के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन फिर भी इनमें से कुछ ऐप आज भी यूजर्स की प्रत्येक जरूरत को पूरा नहीं कर पाते हैं। इन ऐप्स में काफी खामियाँ होने के कारण ये यूजर्स को पसंद नहीं आते हैं। लेकिन आज हम आपको Apps Similar to Tumblr की एक लिस्ट प्रदान करेंगे, जो आपकी प्रत्येक जरूरत को पूरा कर सकता है।

Sr. No.AppLink
1.WattpadDownload
2.MediumDownload
3.Lemon8Download
4.MiraquillDownload
5.YourQuoteDownload

1. Wattpad

an app that shows movies and books on an orange background (Best Apps Similar To Tumblr )

Tumblr की तरह Wattpad भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर फ्री में कहानियाँ लिखने, पढ़ने और शेयर करने की सुविधा है। इस ऐप को एलन लाउ और इवान यूएन ने साल 2006 में बनाया था। यह ऐप प्रॉफेश्नल और शौकिया यूजर्स के लिए है, जिन्हें कहानियाँ पढ़ने और लिखने का शौक है।

Key Features:

  • यूजर्स इस ऐप पर फ्री में अपनी कहानियाँ लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।
  • यह ऐप कई भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिस कारण इसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है।
  • यह ऐप Android और iOS पर उपलब्ध है, जहां यूजर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार Wattpad की पूरी दुनिया में 10 करोड़ से अधिक यूजर है।
  • हाल ही में इसमें AI को भी inculde किया गया है, जहां यह AI और मशीन लर्निंग की मदद से यूजर के इन्टरेस्ट के आधार पर कहानियों को कस्टमाइज करता है।

2. Medium

several screens showing different types of social media apps (Best Apps Similar To Tumblr )

Tumblr की तरह Medium भी एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूनिक डिजाइन और बड़े यूजर बेस के कारण पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इस ऐप को 2012 में ट्विटर के को-फाउंडर इवान विलियम्स ने बनाया था। यह ऐप लेखकों, प्रॉफेश्नल ब्लॉगर और बड़े पब्लिशर्स के लिए बनाया गया था।

Key Features:

  • इस ऐप की विशेषताओं की बात करें तो यह एक फ्री एडिटर टूल प्रदान करता है, जिसमें हेडिंग, इमेज, वीडियो, embeds का सपोर्ट दिया गया है।
  • इस ऐप पर कोई भी कंटेंट अपलोड कर सकता है, जिस कारण यह वर्ल्ड-वाइड उपलब्ध है।
  • इसके अलावा इस ऐप की मदद से पैसे भी कमाए जा सकते हैं, जो बड़े यूजर बेस पर निर्भर करता है।
  • साथ ही Medium पर यूजर मिनी-मैगजीन भी बना सकते हैं, जो इसे एक यूनिक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बनाता है।

इसे भी पढ़ें। 👉👉5 Best Delivery Apps in India

3. Lemon8

three different screens showing different types of social media ( Best Apps Similar To Tumblr )

Lemon8 एक लाइफ-स्टाइल फोकस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे Tik-Tok की पैरेंट कंपनी ByteDance ने बनाया है। यह ऐप उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जिन्हें फैशन, ब्यूटी, ट्रेवल और होम डेकोर कंटेंट बनाना, देखना और पढ़ना अच्छा लगता है। पिछले कुछ समय से इस ऐप की भारत में लोकप्रियता बढ़ी है, जिस कारण यह Tumblr का एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है।

Key Features:

  • इसमें विज़ुअल-फ़र्स्ट फ़ीड जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो टेक्स्ट ओवरले के साथ शानदार अनुभव प्रदान करता है।
  • इसके अलावा इसमें फ़िल्टर, फ़ॉन्ट, स्टिकर और लेआउट के साथ अच्छा टेम्पलेट भी बनाया जा सकता है।
  • Lemon8 में भी tumblr जैसा ही एप है जिस मे आप छोटी-छोटी स्टोरीज को पढ़ और लिख सकते हैं।
  • यह ऐप ब्लॉगिंग और माइक्रोब्लॉगिंग का मिश्रण है, जिसमें लॉन्ग, डिटेल्ड कंटेंट भी लिखा जा सकता है।
  • ये एप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर 4.5+ स्टार रेटिंग है।

4. Miraquill

several screens showing different types of text on a phone (Best Apps Similar To Tumblr )

Miraquill एक भारतीय ऐप है, जिसे वर्तमान में Miraquill भी कहा जाता है। इस ऐप को 2016 में अलंकृता सूद और अक्षय छिकारा ने बनाया था। इस ऐप पर लेखक कहानियाँ, कविताएं, Quotes और शॉर्ट फॉर्म में कंटेंट लिख सकते हैं। इस ऐप को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया था, जो छोटी कविताएं और कहानियाँ लिखना पसंद करते हैं।

Key Features:

  • Miraquill एप tumblr की तरह ही है जिसमे आप शॉर्ट फॉर्म मे कविताएं, कहानियाँ और Quotes लिख सकते हैं।
  • इसके अलावा यह राइटिंग और डिजाइन का मिश्रण है, जहां शानदार fonts, क्रिएटिव डिजाइनिंग, स्टाइलिश बैकग्राउंड और कलर्स का अच्छा कॉम्बिनेशन दिया गया है।
  • यह ऐप Android और iOS पर उपलब्ध है।
  • साथ ही यूजर्स इस ऐप पर रायटर्स को फॉलो, पोस्ट पर लाइक व कमेंट के साथ “Post of the Day” फीचर से पोस्ट को सेव कर सकते हैं।

5. YourQuote

four different screens showing different types of apps (Best Apps Similar To Tumblr )

YourQuote भारत का सबसे बड़ा राइटिंग ऐप है, जो Tumblr का एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है। इस ऐप को 2016 में हर्ष स्नेहांशु और आशीष सिंह ने बनाया था, जो एक एक विज़ुअल माइक्रो-राइटिंग प्लेटफ़ॉर्म है। यूजर्स इस ऐप पर कविताएं, कहानियाँ, Quotes, माइक्रो-स्टोरी, शायरी, हाइकू आदि बना सकते हैं।

Key Features:

  • यह ऐप तकरीबन 15 भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, गुजराती, उर्दू, तेलुगु और ओडिया जैसी प्रमुख भारतीय भाषाएँ शामिल हैं।
  • वर्तमान में इस ऐप पर तकरीबन 10 करोड़ लेखक अपना योगदान दे रहे हैं, जो इसे भारत का सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉगिंग ऐप बनाता है।
  • भारत के अलावा यह अमेरिका, नाइजीरिया, फिलीपींस और यूरोप में भी प्रसिद्ध है।
  • इस ऐप में शानदार लेखन के लिए विज़ुअल-फ़ॉन्ट, कलर्स और बैकग्राउंड को अच्छे से कस्टमाइज़ किया जा सकता है।
  • इसके अलावा इस ऐप की मदद से यूजर्स पैसा भी कमा सकते हैं, क्योंकि इसके रेवेन्यू का 80% रायटर्स को मिलता है।

Conclusion

तो दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिक्ल Apps Similar to Tumblr। अगर आप भी माइक्रोब्लॉगिंग के लिए Tumblr का विकल्प खोज रहे थे, तो आप हमारे द्वारा बताए गए ऐप्स में से ट्राइ कर सकते हैं। अगर आपको यह tumblr से जुड़े आर्टिक्ल पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

FAQs

Tumblr क्या है?

Tumblr एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ यूज़र टेक्स्ट, फोटो, GIF, लिंक, ऑडियो और वीडियो को आसानी से शेयर कर सकते हैं।

Tumblr के Alternative ऐप्स कौन से हैं?

Tumblr के Alternative ऐप्स Wattpad, Medium, Lemon8, Miraquill, YourQuote है, जिनमें Tumblr जैसे ही फीचर्स देखने को मिलते हैं।

क्या Tumblr का कोई भारतीय विकल्प है?

भारत में सीधे Tumblr जैसा कोई प्रमुख ऐप नहीं है, लेकिन Wattpad, Medium, Lemon8 जैसे ऐप्स कंटेंट शेयरिंग और माइक्रोब्लॉगिंग के लिए यूज किए जा सकते हैं।

Leave a Comment

हिंदीhiहिंदीहिंदी