5 Best Delivery Apps in India | सबसे तेज़ डिलीवरी ऐप्स

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

Delivery Apps in India: जब से दुनिया में स्मार्टफोन की एंट्री हुई है, तब से इस टेक्नोलॉजी ने लोगों के काम को आसान बना दिया है। आज लगभग प्रत्येक काम को इस स्मार्टफोन के जरिये आसानी से किया जा सकता है। ट्रेन टिकट बूकिंग से लेकर फूड डिलिवरी, ऑनलाइन ऑर्डर, पसंदीदा ड्रेस खरीदने से लेकर डॉक्टर के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने तक आदि काम घर बैठे किए हैं।

ऑन-डिमांड सर्विसेज में ऑनलाइन डिलीवरी मार्केट इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला सेगमेंट है, जिसमें सबसे अधिक डिमांड फूड डिलिवरी ऐप्स की है। अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि भारत में टॉप 5 सबसे बेस्ट डिलिवरी ऐप्स कौन से हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

Best Delivery Apps in India

Delivery Apps in India

हाल के वर्षों में भारत में डिलीवरी ऐप्स की मांग और मार्केट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जिसका मुख्य कारण स्मार्टफोन का बढ़ता उपयोग, इंटरनेट तक बढ़ती पहुंच, लोगों की आय में सुधार आदि कारक शामिल है। इसके अलावा Swiggy, Zomato और Domino’s जैसे ऐप्स ने लोगों के खाने के ऑर्डर करने के तरीके को बदल दिया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट, Amazon जैसे डिलिवरी प्लेटफॉर्म ने भी इस परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया है।

क्रं. सं.App NameDownload
1.Zeptohttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeptoconsumerapp&hl=en_IN
2.MyDTDChttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.ship.ebooking&hl=en_IN
3.Porterhttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.theporter.android.customerapp&hl=en_IN
4.HungryJihttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.hugryji&hl=en_IN
5.Nature’s Basket Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.godrej.naturesbasketltd&hl=en_IN

1. Zepto

Delivery Apps in India

Zepto मुंबई में स्थित एक स्टार्टअप है, जो 10 मिनट में किराने की डिलीवरी सर्विस प्रदान करती है। आज Zepto 1,000 से ज़्यादा कर्मचारियों के साथ कई शहरों में काम करती है और 10 मिनट के भीतर 25,000 से ज़्यादा प्रोडक्टस डिलीवर करती है। यह ऐप रोज़मर्रा की ज़िंदगी में उपयोग होने वाली प्रत्येक समान की डिलिवरी करता है, जिससे कुछ ही समय में यह लोगों की पहली पसंद बन गया है।

Key Features:

  • यह ऐप 10 मिनट में किराना और जरूरी समान की डिलिवरी की गारंटी देता है, जो लगातार भारत में तेजी से ग्रो कर रहा है।
  • 10 मिनट में फास्ट डिलिवरी के लिए Zepto माइक्रो-वेयरहाउस (डार्क स्टोर) के नेटवर्क का उपयोग करती है।
  • अभी के टाइम मे zepto लगभग 3500 से ज्यादा समान लोगो तक पहुंचता है। जिसमे ज़्यादातर घरेलू समान ही होते हैं जो हम हर दिन उपयोग करते हैं।
  • इस ऐप पर ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी पेमेंट की भी सुविधा है।

इसे भी पढ़ें।

5 Best Productivity Apps

6 Best Apps For Earn Money 

2. MyDTDC

Delivery Apps in India

भारत मे सबसे बड़ी डेलीवरी सर्विस देने मे DTDC का नाम सबसे पहले आता है। DTDC भारत के सारे राज्यों और छोटे शहर मे मौजूद है अपने 11,000 से ज्यादा फ्रेंचाइजी के बड़े नेटवर्क के साथ DTDC भारत के 500 से अधिक जिलों में अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाती है।

Key Features:

  • यह प्लेटफॉर्म भारत में 12,000+ पिनकोड और दुनिया भर के 200+ देशों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग का कार्यभार संभालता है।
  • कस्टमर्स आउटगोइंग और इनकमिंग दोनों कंसाइनमेंट को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।
  • इस ऐप के अंदर यूजर्स अपनी प्रोफ़ाइल, बुकिंग हिस्ट्री, कैंसल और रिफ़ंड को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

3. Porter

Delivery Apps in India

पोर्टर भारत का सबसे बड़ा इंट्रा-सिटी लॉजिस्टिक्स मार्केटप्लेस है। वर्तमान में कंपनी भारत के 14 शहरों में 50 लाख से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है। पोर्टर एक बहुत तेज़ी से ग्रो होने वाला लॉजिस्टिक्स कंपनी है जो पूरे भारत मे ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज देता है । यह दोनों कैटेगरी यानि बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू कस्टमर को अपने सर्विसेस देता है जहां यह चुनिन्दा शहर में वस्तुओं को ले जाने की सुविधा प्रदान करती है।

अगर आप भी एक बिज़नेसमैन हैं तो अपने प्रोडक्टस का डेलीवर करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

Key Features:

  • पोर्टर ऑन डिमांड लॉजिस्टिक्स सर्विसेस को प्रदान करने के लिए मिनी ट्रक, ट्रक , टेम्पो ,2-व्हीलर और ईवी वाहनों का उपयोग करता है।
  • वर्तमान में इसकी भारत के 50 से अधिक शहरों में उपस्थिती है, जहां यह अपनी उपस्थिती का विस्तार कर रही है।
  • इस ऐप पर सिक्योर पेमेंट के लिए UPI, कार्ड, वॉलेट, COD, प्लस पोर्टर वॉलेट आदि की सुविधा है।

4. HungryJi

Delivery Apps in India

HungryJi भारत में तेजी से पॉपुलर होता ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, जो रेस्टोरेंट, होटल्स आदि से फूड ऑर्डर करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के रूप में काम करती है। अपने सेक्टर में बड़े प्रतियोगी Zomato, Swiggy और EatSure होने के बावजूद तेजी से विस्तार कर रही है।

Key Features:

  • यह प्लेटफॉर्म पॉपुलर रेस्टोरेंट्स और घर का बना खाना डिलिवरी करती है।
  • इस ऐप में पिकअप से लेकर डिलीवरी तक अपने ऑर्डर को ट्रैक करने की सुविधा उपलब्ध है।
  • अगर हम HungryJi ऐप का इंटरफेस की बात करें तो बहुत ही सिंपल है, जो Android, iOS और वेब पर उपलब्ध है।
  • यह प्लेटफॉर्म अन्य प्लेटफॉर्म्स की तुलना में कम डिलिवरी चार्ज लेती है।

5. Nature’s Basket App

Delivery Apps in India

यह प्लेटफॉर्म एक ऑनलाइन और ऑफलाइन फूड रिटेलर है, जिसके पास ऑनलाइन डिलिवरी के लिए एक मोबाइल ऐप है। यूजर्स इस ऐप की मदद से मुंबई, पुणे, दिल्ली, कोलकाता और बैंगलोर में 36 से अधिक स्थानों से फ्रेश प्रोडक्टस, बेकरी आइटम और अन्य फूड्स ऑर्डर कर सकते हैं। यह ऐप 190 से अधिक शहरों और 5000+ पिन कोड पर अपनी डिलिवरी सर्विसेज प्रदान करती है।

Key Features:

  • नेचर बास्केट विभिन्न प्रकार के फ्रेश फूड्स, बेकरी आइटम आदि की होम डिलिवरी करती है।
  • इस डिलिवरी ऐप की मदद से बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रॉडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते हैं।
  • यह 190+ शहरों और 5,000+ पिन कोड को कवर करता है, जिसमें शेड्यूल और एक्सप्रेस दोनों डिलीवरी का विकल्प हैं।
  • इस ऐप में UPI, कार्ड, वॉलेट और कैश-ऑन-डिलीवरी सहित कई पेमेंट मोड है।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment

हिंदीhiहिंदीहिंदी