Top 4 Best Loan Apps For Students In India

Rate this post

पिछले कुछ सालो मे इंडिया मे शिक्षा का स्तर बढ्ने के साथ साथ महंगाई भी बढ़ी है। जिसके वजह से बहुत सारे छात्र जो अपने घर से दूर रहकर पढ़ रहे हैं उनको अपने घर से बहुत कम पैसे मिलते हैं ।

इसी पैसे मे उनको पूरा महीना अपने पढ़ाई और खाने के खर्च को चलना पड़ता है लेकिन कभी कभी उम्मीद से ज्यादा खर्च हो जाने के कारण कुछ एक्सट्रा पैसे की जरूरत होती है तो वो इसका अल्टरनेटिव की तलाश करते हैं जिनसे उनको तुरंत कुछ पैसे मिल जाये।

तो दोस्तों अगर आपका भी यही समस्या है तो हम आपके लिए ढूंढ कर लाये हैं Best Loan Apps for Students in India

जो आपको ज्यादा खर्च हुए पैसे की तनाव से दूर कर देगा जिसे कुछ समय के बाद repay कर सकते हैं । अच्छी बात ये है की ये की ये सब एप्स की प्रोसेस बहुत ही सुलभ और आसान है जिस से आपको ज्यादा परेशानी ना हो ।

हमने स्टूडेंट के साथ साथ एक आम आदमी को भी ध्यान मे रखकर ये एप्स को आपको बता रहे हैं अगर किसी को भी जल्दी मे कुछ पैसे की जरूरत होती है तो बेझिझक इन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Best Loan Apps for Students in India
Source: Playstore/Navi

नावी एक डिजिटल प्लैटफ़ार्म है जो दिसंबर 2018 मे सचिन बंसल और अंकित अगरवाल के द्वारा शुरू किया गया था। ये एक सुरक्षित एप है जो प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है साथ ही इस एप ने लगभग 8200 करोड़ रुपये तक लोन दे चुकी है। नवी बहुत तरह के सेवा प्रदान करता है जैसे की होम लोन , पर्सनल लोन , मुत्तुयल फ़ंड , हेल्थ इन्शुरेंस और भी छोटे लोन्स।

नावी डिजिटल प्लैटफ़ार्म होने के कारण कोई भी पेपर वर्क की जरूरत नही होती है सब प्रोसेस फोन के द्वारा ही किया जा सकता है और इसमे 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं । इसके लचीली ईएमआई के कारण आप अपने मन मुताबिक लोन का भुगतान कर सकते हैं ।

जैसे ही आपका लोन की मंजूरी मिलती है वैसे ही आपके अकाउंट मे पैसा भेज दिया जाता है । साथ ही इसमे कोई प्री-क्लोजर शुल्क नही है जिसे आप जब चाहे तब बंद करवा सकते हैं।

नवी से आप अपने सुविधा के अनुसार पाँच हजार से लेकर 20 लाख तक का लोन ले सकते हैं । जो एक स्टूडेंट के लिए काफी होगा । हाँ एक बात और है ये एप्स आपके क्रेडिट के अनुसार ही लोन देते हैं तो इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

कुछ और features

  • नवी एप एक लोन एप के अलावा एक इन्वेस्टिंग एप भी है इसके जरिये आप गोल्ड या म्यूचुअल फ़ंड मे अपने पैसे को इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

  • ये एप NBFC और RBI से रजिस्टर है, तो कोई भी तरह का फ्रॉड होने का चान्स ही नही होगा।

  • लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से लेकर 72 महीने तक लोन की रकम को चुका सकते हैं।

  • इस एप की अच्छी बात ये है की इसमे कोई सिक्युर्टी डिपौजिट के नाम पर कोई भी पैसा नही लिया जाता है।

  • भविष्य मे अगर आप इस एप से होम लोन लेते हैं तो इसका इन्टरेस्ट 8.55 % हर साल की दर से शुरू होता है।

  • नवी एक रिवार्ड प्रोग्राम भी चलता है जिस से आप अपने दोस्तो को रेफ़र करके पैसे भी कमा सकते हैं।

Lazy Pay अपने शॉपिंग पर पाये कॅशबॅक

Best Loan Apps for Students in India
Source: Playstore/Lazy pay

लेजी पे एक Buy Now पे लेटर एप है जो Pay U Finance द्वारा बनाया गया है Pay U Finance भारत का most trusted एक पेमेंट गेटवे कंपनी है ,साथ ही आरबीआई द्वारा रजिस्टर कंपनी है।

लेजी पे का प्ले स्टोर पर 50 लाख डाउनलोड और 4.4 की रेटिंग है जो किसी भी एप के लिए बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है ।

इसमे आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार ही Amount मिलेगा जिस से आप बहुत सारे पार्टनर मर्चेन्ट के साथ शॉपिंग कर सकते हैं और अपने खर्च किए हुए पैसे को 15 दिन के अंदर फिर से भुगतान कर सकते हैं ।

हाल मे ही लेजी पे ने पर्सनल लोन की भी सुविधा को शुरू किया है जिस से आप लोन भी ले सकते हैं और ईएमआई के साथ फिर से भुगतान करके उपयोग कर सकते हैं ।

ये एक ऐसा एप्लिकेशन है जो आपके खर्च किए हुए पैसे मे भी कैश बैक देता है जो आपके वॉलेट मे क्रेडिट कर दिया जाता है।

अगर समय पर इसके बिल का भुगतान किया जाये तो इन्टरेस्ट भी नही लगता जो की एक स्टूडेंट के लिए काफी अच्छा एप साबित हो सकता है।

कुछ और features

  • इसमे केवाईसी प्रोसेस को बहुत ही सिम्पल रखा गया है जिस से कोई भी आसानी से इस एप मे अपना अकाउंट बना पाये और इसका लाभ ले सके।

  • लेजी पे ने हाल मे ही आरबीएल बैंक के सहायता से लेजी पे क्रेडिट कार्ड भी लॉंच कर दिया है जिस से आप आसानी से कोई भी साइट से शॉपिंग कर सकते हैं हाँ एक बात और है की अभी ये कुछ लोगो को ही दिया गया है।

  • हर महीन स्विगी, ज़ोमैटो, मिंत्रा, ज़ेप्टो और अन्य जैसे विभिन्न एप्स पर आकर्षक छूट और ऑफ़र मिलते हैं।

  • एक tap के साथ पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी cvv और otp के।

  • आप अपने cradit लिमिट से मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रिशिटी , गैस और fastag का रिचार्ज भी कर सकते हैं। अभी ये कुछ युजर्स के लिए है लेकिन कुछ दिनों मे सब के लिए लागू हो जायेगा।

Also Read this 👉TOP 5 FREE VIDEO EDITING APPS FOR ANDROID

Freecharge pay Best Loan Apps for Students in India

Best Loan Apps for Students in India
Source: Playstore/Freecharge

इस एप के बारे मे कौन नही जनता है लेकिन अभी तक आप इसके बारे मे नही सुने हैं तो मै बता देता हूँ फ्रीचार्ज एक रीचार्ज और बिल पेमेंट करने वाला एप है साथ ही आप इसके साथ यू पी आइ पेमेंट करने के साथ म्यूचुअल फ़ंड मे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

फ्री चार्ज को अगस्त 2010 को कुनाल शाह और संदीप टंडन के द्वारा शुरू किया गया था जो अभी cred app के भी founder हैं । अब इसका परेंट कंपनी Axis Bank है ।

फ़्री चार्ज Buy now और पे later की फैसिलिटी देता है जिस से एक स्टूडेंट को छोटा सा लोन ले सकता है जिसे वह विभिन्न साइट पर शॉपिंग और बिल पेमेंट करने के लिए उपयोग मे ले सकता है।

फ़्री चार्ज Axis Bank के सहायता से क्रेडिट कार्ड भी प्रोवाइड करता है लेकिन क्रेडिट कार्ड के कुछ ज्यादा ही नियम होते हैं जो हर कोई के लिए ले पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है ।

कुछ और features

  • जैसा मैंने पहले ही बताया था की ज्यादातर paylater का सुविधा देने वाले ऐप की भी तरह का प्रोसेसिंग फीस नही लगता है जो freecharge ऐप भी नही लेता है।

  • Freecharge भी आपके लिए हर महीने शॉपिंग ऑफर्स लाता है जिससे आप इस ऑफर्स की मदद से अपने पैसे बचा सकते हैं।

Amazon Pay लेटर पैसे की नो टेंशन

Best Loan Apps for Students in India
Source: Playstore/Amazon

अमेज़न एक अमेरीकन ecommerce कंपनी है जिसे जेफ़ बेजोस own करते हैं वैसे तो आप इस से कुछ भी खरीद सकते हैं साथ ही साथ अमेज़न मोबाइल रीचार्ज , इलेक्ट्रिशिटी और गॅस पानी का बिल का भुगतान कर सकते हैं।

ये आपको पे लेटर का भी सुविधा देता है जिस से आप कुछ भी शॉपिंग करने के बाद पे लेटर से पेमेंट कर सकते हैं ।

अमेज़न का पे लेटर का उपयोग करने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स को सबमिट करना होगा जिसके जरिये आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार एक निश्चित राशि आपको दी जाएगी जिसे खर्च करने के बाद आपको फिर से भुगतान करना होगा ।

अमेज़न पे लेटर आपको ये भी सुविधा देता है की अगर दस हजार तक शॉपिंग करते हैं तो आपको इसके अगले महीने चुकाने होंगे और अगर यही दस हजार से ज्यादा होंगे तो आप इसको ईएमआई पर भी चुका सकते हैं ।

इसके लिए अमेज़न आप से upto 24% इन्टरेस्ट तक ले सकता है।

सब लोन एप्स का अपना एक बिलिंग साइकल होता है जिस तारीख को आपको वो पैसा पेमेंट करना होता है जैसे अगर अमेज़न से अगर आप 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक कुछ खरीदते हैं तो आपको अगले महीने के 5 तारीख को इसका भुगतान करना होगा ।

कुछ और features

  • Amazon pay later से आप शॉपिंग तो कर ही सकते हैं साथ मे इस से भी रिचार्ज और अपने डे टू डे का बिल पेमेंट कर सकते हैं।

  • अगर आप रेगुलर pay later को यूज करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो जायेगा।

  • Kyc करना बहुत ही आसान है बस अपना पैनकार्ड और आधार कार्ड डिटेल डालिये इंस्टेंट आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से क्रेडिट अमाउंट मिल जायेगा।

  • इस से आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर दवाई खरीदने तक का पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत का।
  • अमेज़न पे के साथ आप ofline और online 25000 + स्टोर्स से शॉपिंग कर सकते हैं।

  • अमेज़न आपको upto 60000 तक का क्रेडिट दे सकता है।

  • ये आपको ये भी सुविधा देता है की आप अगर अपने बिल का भुगतान एक बार मे नही कर सकते तो कुछ पैसे अगले महीने मे कर सकते हैं।

  • अमेज़न पुरा दुनिया का सबसे बड़ा online स्टोर है जिस से आपको कोई और समान कही और खोजने की जरूरत नही है साथ ही pay लेटर से पेमेंट भी आसानी से हो जाता है।

इस पोस्ट मे हमने जाना।

एक स्टूडेंट की लाइफ कैसी होती है ये हम भली भाँति जानते हैं और पढाई के दिनों मे हर छात्र को कुछ एक्स्ट्रा पैसे की जरूरत कभी कभी आ ही जाता है इसलिए हमने ये आपके साथ Best Loan Apps for Students in India की जानकारी साझा किये हैं। जिस से आपको कोई और तरह का परेशानी का सामना न करना पड़े। उम्मीद है की हमारा ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा। फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप कॉमेंट मे पूछ सकते हैं।

धन्यवाद।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment