रीसेलिंग करके पैसे कैसे कमाए? | 12 Best Reselling Apps In India In Hindi

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

रीसेलिंग का मतलब होता है किसी भी प्रॉडक्ट को खरीद कर बेचना। रीसेलिंग दो तरह से हो सकता है जैसे कुछ ऐसे platforms आपको अपने प्रॉडक्ट को बिना खरीदे बेचने का मौका देते हैं और कुछ platforms पर आप अपने unused प्रॉडक्ट को बेचते हैं। थ्रेडअप की 10वीं वार्षिक resale रिपोर्ट के अनुसार ये मार्केट 2026 तक 127% तक बढ़ जाएगा।

इन ऐप्स की मदद से आप अपनी पुरानी किताबें, कपड़े, गैजेट्स, और अन्य चीजें बेच सकते हैं। यह आपको पैसे कमाने का एक आसान और अच्छा तरीका प्रदान करता है। इस पोस्ट मे हम आपको 12 best reselling apps in India in hindi मे बताएँगे। जिसे हमने अलग अलग कैटेगरी मे रखा है हर कैटेगरी के हिसाब से आपको कुछ अलग और बहुत जरूरी बातों को जानने का मौका मिलेगा।

ये रहें Best Reselling Apps

बेस्ट रीसेलिंग एप्स जिनके साथ आप कोई उत्पाद को खरीदना या बेचना शुरू कर सकते हैं। रीसेलिंग के बाद आप चाहो तो डिजिटल प्रॉडक्ट सेल करके भी पैसे कमा सकते हैं।

  • फैशन रीसेलिंग ऐप्स – messho, shopsy, glow road by amazon
  • इलेक्ट्रॉनिक रीसेलिंग ऐप्स – cashify, quikr, devicepe
  • कार रीसेलिंग ऐप्स – OlX, cars24, spinny
  • फर्नीचर रेसेल्लिंग ऐप्स – woodenstreet, ebay, bechdo

चलिए, सबसे पहले हम फैशन रीसेलिंग ऐप्स की शुरुआत करते हैं

Fashion Reselling Apps

कुछ ऐसे एप्स हैं जो विशेष रूप से फ़ैशन से रिलेटेड प्रॉडक्ट मे डील करते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और हर दिन के आवशयकता के उत्पादो को बेचने का मौका देते हैं। इस टाइप के एप्स मे आपको समान को बिना खरीदे बेच सकते हैं।

Shopsy Shopping App – Flipkart

शॉपसी एक रीसेलिंग प्लैटफ़ार्म है जिसे जुलाई 2021 मे फ्लिप्कार्ट ने लॉंच किया था। फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट खरीदना आसान था लेकिन बेचना मुश्किल। लेकिन शॉपसी आपको बिना इसके सेलर बने इसपर लिस्ट कोई भी समान को बेचने का मौका देता है। आप इसके प्रॉडक्ट के catelog को अपने दोस्तो और परिवार के whatsapp ग्रुप मे साझा करके पैसे कमा सकते हैं। आप हर समान मे अपने अनुसार मार्जिन्स तय कर सकते हैं।

KEY FEATURES

  • आपके जरूरत के हिसाब से 15 करोड़ से ज्यादा उत्पाद शॉपसी पर लिस्ट है।

  • प्ले स्टोर मे इसका 100 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड हैं।

  • अगर आप चाहो तो इसपर अपने खुद का उत्पाद को भी बेच सकते हैं इसके लिए आपको फ्लिप्कार्ट का सेलर प्रोग्राम से जुड़ना होगा।

  • हर दिन आपको बहुत कम प्राइस के डील्स मिलेंगे जिस आप खुद भी खरीदने के साथ किसी के साथ भी साझा कर के कुछ अर्निंग कर सकते हैं।

MEESHO

मीशों एक बहुत ही किफायती online store है जिस से आप कपड़े, घर के लिए कुछ जरूरी समान के साथ मोबाइल के छोटे मोटे accessries भी ले सकते हैं। 100 मिल्यन डाउनलोड और बेचने के लिए अनगिनत प्रॉडक्ट मीशों को कुछ अलग बनाता है।

मीशों आपको खुद का reselling business शुरू करने का अवसर देता है। आप बिना कोई इनवेस्टमेंट किए हुए मीशों के प्रोडक्टस को कहीं भी बेच सकते हैं। आप चाहें तो Instagram और Facebook पर एक ऑनलाइन स्टोर की तरह पेज बना कर भी आप रीसेलिंग कर सकते हैं।

KEY FEATURES

  • मीशों आपको कैश ऑन डेलीवरी ईज़ी रिटर्न का सुविधा देता है कोई उत्पाद मे खामी पाये जाने पर तुरंत बदल सकते हैं।

  • 19000 से ज्यादा पिन कोड पर आप प्रोडक्टस को मँगवा सकते हैं या बेच सकते हैं इस से कमाई का मौका और भी बढ़ जाता है।

  • मीशों के साथ आप एक reseller के साथ supplier बन कर भी पैसे कमा सकते हैं बसर्ते आपके पास खुद का कोई प्रॉडक्ट हो बेचने के लिए।

  • आज इस एप के साथ जुड़कर बहुत सारी महिलाएं , स्टूडेंट्स , और रिटायर्ड आदमी भी प्रॉडक्ट सेल करके पैसे कमा रहे हैं।

GLOW ROAD BY AMAZON

गलो रोड एक इंडियन स्टार्टअप जो आपको रीसेलिंग करने का मौका देता है। इस एप को 2017 मे Dr. Sonal Verma के द्वारा बनाया गया था बाद मे इस एप को amazon ने acquire कर लिया। इसपर आप खुद के लिए समान खरीद कर कुछ पैसे बचा सकते हैं और कुछ सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

ये एप आपको इसमे एक dedicated ऑनलाइन स्टोर बनाने का ऑप्शन देता है जिस से आप कोई भी यूजेर्स आपके स्टोर से ख़रीदारी कर सकता है। 100 से ज्यादा कैटेगरी और बहुत ही किफायती दाम पर आपको बेस्ट quality के सामान मिल जाएँगे।

KEY FEATURES

  • 6 मिल्यन से ज्यादा रीसेलिंग हर महीने 35000 तक घर बैठे कमा रहे हैं।

  • ग्लो रोड पर पहले ऑर्डर पर आपको 100 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। इस ऑफर मे कभी भी फेर बदल किया जा सकता है।

  • इसमे भी आपको 100% आसानी से रिटर्न्स और कैश ऑन डेलीवरी का फीचर मिलता है।

  • बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट। कोई भी असुविधा होने पर आप तुरंत अपने परेशानी साझा कर सकते हैं।

Electronic Devices Reselling Apps

इस कैटेगरी मे हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे एप्स के बारे मे जिस पर आप अपने पुराने फोन या कोई unused इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को कैसे बेच सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं और कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं ये एप्स भी आपके लिए बेहतरीन हो सकते हैं इसपर से कोई मोबाइल को खरीद कर आप लोकल मे सेल कर सकते हैं और कुछ commision अर्निंग कर सकते हैं।

CASHIFY

Cashify एक बेहद उपयोगी ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपने unused मोबाइल फोन को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। और यह आपके पुराने फोनों को रिपेयर करने में भी मदद कर सकता है। इसलिए, यह एक बहुत ही उपयोगी एप्लिकेशन है। अगर हम इसके फीचर्स देखे तो इसकी फ़ास्ट एंड बेस्ट सर्विस हैं। कंपनी ने बताया है कि लगभग महीने में 2 लाख लोग कैशिफ़ाई की सेवाओं का उपयोग करते हैं।

KEY FEATURES

  • cashify आपको से आप कोई मोबाइल सेल करने पर शीघ्र और बेस्ट मूल्य मिलता है।

  • इसके मोबाइल एप को इन्स्टाल करके आप ये जान सकते हैं की उस फोन की कीमत कितनी है बस आपको एक छोटा सा टेस्ट रन करना होगा।

  • आपके सामान को फ्री पिकअप का सुविधा प्रदान करता है।

  • nearby store पूरे इंडिया मे Cashify के हर जगह 200 से ज्यादा स्टोर मौजूद हैं स्टोर मे जाकर फोन बेचने के साथ कोई डिवाइस को ठीक भी करवा सकते हैं।

Devicepe

डिवाइस पे भी एक Cashify की तरह की app है ये भी आपको अपने पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को सेल करने का मौका देता है। बस पाँच स्टेप्स मे आप इसपर अपना प्रॉडक्ट को सेल कर सकते हैं। बस एप को डाउनलोड करना है और कुछ सवालो के जवाब देने हैं फिर एक एजेंट पैसे देकर डिवाइस को ले जाएगा।

इस पर भी आप अपने फोन का सही कीमत का पता लगा सकते हैं।

QUIKR Best reselling apps in india in hindi

क्विकर एक ऑनलाइन ad पोस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको अपनी पुरानी चीज़ों को खरीदने और बेचने के लिए जगह प्रदान करता है। यह ऐप आपके आस-पास के लोगों के साथ जुड़ने का एक अच्छा तरीका है, और आप अपनी चीज़ों को व्यापार करके पैसे कमा सकते हैं। खासकर की अपने इलेक्ट्रॉनिक devices को बेच कर इस ऐप के थ्रू अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

KEY FEATURES

  • quikr एक ऑल इन वन प्लैटफ़ार्म है जिस पर आप किसी भी तरह के समान को बेच और खरीद सकते हैं। जैसे प्रोपर्टी , गाड़ी , इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस , इन्शुरेंस और भी सब कुछ।

  • Quikr आपको मुफ्त में अपने सामान की सूचनाएँ पोस्ट करने और खरीददारों को खोजने की सुविधा प्रदान करता है.

  • अगर आप जॉब की तलाश कर रहे हैं तो इस पर आपको जॉब्स भी मिल जाएँगे।

  • Quikr आपकी डीलिंग को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षित भुगतान विकल्प प्रदान करता है.

Also Read this 👉 BEST APPS FOR EARN MONEY WITHOUT INVESTMENT

Car Reselling Apps Best Reselling Apps In India

सपने हम सभी के होते हैं एक नई कार खरीदने का लेकिन पैसे की दिक्कत के कारण हम मनचाहा कार ले नही पाते, लेकिन कोई बात नही अब आप अपने बजट के अनुसार एक पुरानी कार भी ले सकते हैं इन एप्स के माध्यम से और कुछ दिन उपयोग करने के बाद आप इसे रेसेल भी कर सकते हैं।

ये एक बढ़िया पैसे कमाने का भी मौका हो सकता है।

OLX

OLX एक ऑनलाइन ad पोस्टिंग platform है जो आपको अपनी पुरानी कार को आसानी से बेचने और खरीदने का मौका देता है। यह एक बहुत ही सरल और आपके फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए फ़्री ऐप है, जिसका उपयोग करना बहुत ही आसान है।

नवीनतम डेटा जो OLX से आया है, वो दिखाता है कि OLX प्लेटफ़ॉर्म बाजार में पुरानी कारों के क्षेत्र में बाजार के नेता है, हर महीने 370,000 पुरानी कारों के लिस्टिंग पोस्ट होती हैं, जिनमें से हर महीने 200,000 कारें बेच दी जाती हैं।

KEY FEATURES

  • आप OLX पर अपने सामान का विज्ञापन बिना किसी शुल्क के पोस्ट कर सकते हैं.

  • OLX आपको विश्वासी और सुरक्षित डील्स करने के लिए विभिन्न सुरक्षा सुझाव प्रदान करता है.

  • आप अपने आस-पास के क्षेत्र में सामान खोजने के लिए OLX का उपयोग कर सकते हैं.

  • OLX आपको विक्रेताओं से सीधे संपर्क करने की सुविधा प्रदान करता है ताकि आप अपने चयन कर सामान खरीद सकें।

Cars24

कार को बेचना आसान नहीं होता है, लेकिन कार्स24 जैसे रीसेलिंग एप ने इस काम को बहुत ही सरल बना दिया है। कार्स24 एप भारत में एक प्रमुख नाम बन चुका है, जिसके माध्यम से आप अपनी पुरानी कार को बेच सकते हैं और नई कार ख़रीद सकते हैं। कंपनी के पास 2019 में भारत में 73 शहरों में 202 शाखाएँ हैं। अपनी शाखाओं के साथ ही, कंपनी के पास भारत के 230 शहरों में 10,000 से अधिक चैनल पार्टनरों के साथ समझौता है।

KEY FEATURES

  • Cars24 आपके पुराने कार को तेजी से और बिना परेशानी के खरीदता है।

  • Cars24 एक मुफ्त कार परीक्षण प्रदान करता है ताकि आपकी कार की हालत का पता लगा सकें।

  • इसके साथ, आपको बेचते समय के सभी दस्तावेज़ फ्री में सहायता प्रदान की जाती है।

Spinny

स्पिनी एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो गाड़ी खरीदने और बेचने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ऐप आपको आपकी पसंद की गाड़ी के लिए खोजने और खरीदने में मदद करता है, और आपकी पुरानी गाड़ी को बेचने में भी सहायक होता है।

Furniture Reselling Apps

फर्नीचर रीसेलिंग ऐप्स वे ऐप्स होते हैं जिनका उपयोग लोग अपने पुराने फर्नीचर को बेचने या खरीदने के लिए करते हैं। ये ऐप्स उपयोगकर्ताओं को नई या पुरानी फर्नीचर को ऑनलाइन ढूंढने और बेचने का माध्यम प्रदान करते हैं।

Ebay

eBay एक लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो व्यक्तियों और व्यापारों को नए और पुराने फर्नीचर सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद खरीदने और बेचने की अनुमति देता है। eBay ऐप उपयोगकर्ताओं को उनके मोबाइल डिवाइस पर प्लेटफ़ॉर्म तक पहुँचने और उपयोग करने के लिए एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है। इ-बे मोटर्स पर 4.1 मिलियन से ज्यादा यातायात वाहन बेचे गए हैं, और हर महीने साइट पर 14.2 मिलियन अनूठे दर्शक आते हैं।

BechDo

Bechdo” एक पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो लोगों और व्यापारियों को विभिन्न प्रकार के उत्पादों, जैसे कि फर्नीचर, नए और पुराने, खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है।

Wooden Street

WoodenStreet एक प्रसिद्ध भारतीय फर्नीचर और घर की सजावट ब्रांड है। वे घर के विभिन्न कमरों, जैसे कि लिविंग रूम, बेडरूम, डाइनिंग रूम, और अन्य कमरों के लिए वुडन फर्नीचर के विभिन्न प्रकार के उत्पादों की विशेषज्ञता रखते हैं।

इस ऐप से आप अपना पुराने फर्नीचर बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं। “WoodenStreet ने पिछले तीन सालों में वार्षिक आय को 100% बढ़ाया है और नेट स्तर पर लाभकारी रहते हुए, और वे इस फंडरेज के साथ अगले दो सालों में 600 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं।”

Also Read this 👉 5 BEST FREE MEDITATION APPS IN HINDI

FAQS

Q1: भारत में नंबर 1 रीसेलिंग ऐप कौन सा है?

रिसेलिंग के लिए सबसे अच्छा एप है मीशों और शॉपसी ये दोनों एप रिसेलिंग मार्केट मे अपना पहला स्थान रखते हैं।

Q2: रीसेल कैसे करें?

किसी उत्पाद को रिसेल करने के लिए मीशों या शॉपसी जैसे एप पर अकाउंट बनाए —>अपने प्रॉडक्ट के इमेज को सोश्ल मीडिया पर शेयर करें —> वहाँ से ऑर्डर और पेमेंट लें —> वही ऑर्डर को एप मे भी प्लेस कर दें।

Q3: मैं भारत में रीसेलिंग करके पैसे कैसे कमा सकता हूं?

जी बिलकुल रिसेलिंग इंडस्ट्री दिन पर दिन ग्रो कर रहा है आप अच्छे से सीखकर हर दिन इसपर काम करते हैं तो महीने के बीस से तीस हजार कमाना बहुत बड़ी बात नही है।

Q4: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए इन हिंदी?

बहुत ऐसे तरीके हैं जिस से आप हर दिन का एक दो हजार रुपये कमा सकते हैं जैसे रिसेलिंग। लेकिन आपको इसमे हर दिन ज्यादा से ज्यादा प्रॉडक्ट को सेल करना होगा। अगर आप उचित समय देते हैं तो आप कमा सकते हैं।

Q5: सेकंड हैंड आइटम बेचकर पैसे कैसे कमाए?

Olx और Quikr जैसे एप पर सेकंड हैंड मोबाइल या कोई gadets को खरीदकर लोकल मार्केट मे सेल करके पैसे कमा सकते हैं या आप अपने आस पास के लोगों का इस एप पर ही सेकंड हैंड समान को बेचवाकर कुछ प्रॉफ़िट कमा सकते हैं।

Q6: मीशो जैसा कोई और ऐप है क्या?

शॉपसी और ग्लो रोड एप बिलकुल मीशों जैसे ही एप हैं जो आपको रिसेलिंग करने का मौका देते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

अब हम आ गए पोस्ट के अंत मे अब आपसे विदा लेने का समय आ गया है। इस पोस्ट मे हम आपके साथ साझा किए की रीसेलिंग क्या होता है और best reselling apps in india in hindi के बारे मे बात किए उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आया होगा। अगर आप हमारे पोस्ट को हर दिन पढ़ते हो तो आप अपने तरफ से एक प्यारा सा कमेंट कर सकते हैं हमे बहुत खुशी होगी।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment