जाने Free गाइड CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye 2024 में

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

वैसे तो इंटरनेट पर ढूँढने पर बहुत सारे तरीके से पैसे कमाने का आइडिया मिल जाएगा। कुछ तरीके हैं जो सच मे काम करते हैं और आप उसमे अपना समय देने के साथ सीखने पर जोड़ देते हैं तो इस आइडिया से आप पैसा कमा सकते हैं।

ऐसा ही एक तरीका है जिसको हम CPA Marketing कहते हैं। जिस से लोग महीने के अच्छे खासे अर्निंग कर रहे हैं। और हाँ आज हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट मे Cpa marketing se paise kaise kamaye ये स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे।

Live mint के मुताबिक Affiliate Marketing अभी 17 बिल्यन की इंडस्ट्री है जो 2030 तक 40 बिल्यन डॉलर की इंडस्ट्री बन जाएगा। और सीपीए मार्केटिंग भी अब तेजी से बढ़ रहा है पूरा ब्लॉग पोस्ट पढ़ने पर आपको पता चल जाएगा की CPA मार्केटिंग और Affiliate मे अंतर क्या है?

CPA Marketing क्या होता है?

CPA का मतलब होता है Cost Per Action/Acquisition. यानि की किसी यूजर्स से कोई एक्शन करवाने पर आपको पैसे मिलेंगे। जैसे एप डाउनलोड , सर्वे , या फिर कोई फॉर्म को फ़िल करवाना हो सकता है। आपने एक दो टर्म के बारे मे और भी सुना होगा जैसे CPL ( Cost per lead) या CPI ( Cost per install ) ये सब इसका ही पार्ट है।

CPA मार्केटिंग से आपको और इसके advertiser दोनों को एक तरह से लाभ होता है advertiser को बिलकुल टार्गेटेड ग्राहक मिल जाते हैं और आपको ये करवाने का डॉलर मे पेमेंट्स। एक छोटा सा वर्क का भी आपको एक या दो डॉलर आसानी से मिल जाता है।

Cpa marketing se paise kaise kamaye

How to Get Started with CPA Marketing? सीपीए मार्केटिंग करना शुरू कैसे करें? Step by step

  • फ़र्स्ट स्टेप मे आपको एक niche या टॉपिक चुनना होगा। सीपीए मार्केटिंग मे बहुत सारे ऑफर्स और प्रॉडक्ट देखने को मिल जाएँगे। हर ऑफर के लिए अलग तरह का आडियन्स का जरूरत होता है।

  • सेकंड स्टेप मे आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगा अकाउंट approval के लिए। वैसे तो कुछ ऐसे CPA साइट्स हैं जो बिना कोई साइट के भी अकाउंट को approved कर देते हैं लेकिन एक साइट होना अच्छा होता है।

  • थर्ड स्टेप्स मे आपको एक CPA Networks की जरूरत जहां से आप कोई ऑफर्स को लेकर प्रोमोट करेंगे। कुछ most popular CPA साइट हैं जैसे Cpa Grip —→ Cpa Lead —→ RevenueAds —→ Mobidea। कुछ और नेटवर्क्स भी हैं जो हम नीचे लिस्ट कर देंगे।

  • फ़ोर्थ स्टेप्स मे आपको एक अपने niche के एकोर्डिंग ऑफर्स ढूँढना होगा। हमने नीचे बताया है की आप बेस्ट ऑफर कैसे सिलैक्ट कर सकते हैं।

  • फ़िफ्थ स्टेप्स मे हमने कुछ फ्री और पेड traffic सोर्स बताए हैं जिनपर आप अपने ऑफर्स को प्रोमोट कर सकते हैं। बताए हुए

यहां कुछ प्रमुख CPA नेटवर्क्स की लिस्ट है जिसे आप अपने अनुसार जॉइन कर सकते हैं।

CPA नेटवर्कमहत्वपूर्ण विशेषताएँ
लेमनेड (Lemonade)ई-कॉमर्स, गेमिंग, वित्त, बेटिंग
एडमिटैड (Admitad)ई-कॉमर्स, गेमिंग, वित्त, बेटिंग
एडस्टेरा (Adsterra)ई-कॉमर्स, क्रिप्टो, जुआ, डेटिंग
परफॉर्म (Perform)व्यापार, जुआ और बेटिंग नीच में CPA और रिवेन्यू शेयर ऑफर्स
क्रैकरिवेन्यू (CrakRevenue)ई-कॉमर्स, क्रिप्टो, जुआ, डेटिंग
अफीलिएटी नेटवर्क (Affiliati Network)विभिन्न उच्चाधिकार और niche जैसे बैंकिंग, स्वास्थ्य, गेमिंग, डेटिंग, और मोबाइल एप्लिकेशन्स

इस टेबल मे हमने आपको cpa marketing के टॉप networks के नाम और उनका कैटेगरी के बारे मे बताया है जिसे आप अपने niche के अनुसार उस networks को जॉइन करके पैसे कमा सकें।

                                       Source: youtube/Pritam Nagrale

कैसे चुने बेस्ट ऑफर CPA मार्केटिंग के लिए?

सबसे कठिन काम कोई है तो यही है इसमे अगर आप एक बेस्ट ऑफर को फाइंड करने के बाद प्रोमोट करेंगे तो सबसे ज्यादा conversion देखने को मिलेगा।

किसी ऑफर को जाँचने के लिए उसका EPC ( Earning per click ) को देख सकते हैं जितना ज्यादा क्लिक उतना ज्यादा कन्वर्शन। इसके साथ आप उस keywords और टॉपिक पर भी रिसर्च कर सकते हैं की कितने लोग उसपर ads चला रहे हैं। इस से आपको competation का अंदाज़ा हो जाएगा।

आप फोरम साइट मे जाकर देख सकते हैं की वहाँ पर किस टाइप का ऑफर ट्रेंडिंग है इसके बाद आप अपने अकाउंट मैनेजर से पूछ सकते हैं वो आपको सही आइडिया दे सकते हैं आपके बेस्ट ऑफर के बारे में।

Also Read this 👉 DIGITAL PRODUCTS SELL KARKE PAISE KAISE KAMAYE 2023

Cpa marketing se paise kaise kamaye फ्री तरीके से।

सीपीए मार्केटिंग के ऑफर को प्रमोशन करने के लिए आपको एक सही उपभोक्ता के पास पहुँचना होगा। जो आपके ऑफरर्स को कंप्लीट कर सके और जिससे दोनों को मुनाफा हो। इसमे जितना ज्यादा traffic अपने ऑफर पर ला सकेंगे उतना ज्यादा conversion होने का चान्स बढ़ जाएगा। कुछ ऐसे platforms हैं जिस से आप फ्री मे traffic ले सकते हैं।

  • Facebook page and group :- आपको बताने की जरूरत नही है की facebook पर two बिल्यन से ज्यादा यूजर्स हैं और इसका आप फायदा उठा सकते हैं। आप एक पेज बना सकते है अपने niche के एकोर्डिंग और उस से अलग अलग ग्रुप्स जॉइन करके अपना CPA deals को प्रमोशन कर सकते हैं।

  • Pintrest :- पिंटरेस्ट affiliate और CPA मार्केटर के लिए वरदान से कम नही है क्यूंकी ये आपको पिन पोस्ट करने का फीचर देता है यानि एक इमेज के साथ अपने ऑफर्स का affiliate links जिस पर आपको बढ़िया response देखने को मिलेगा।

  • Form sites :- अगर आप इंटरनेट पर ढूँढेंगे तो आपके टॉपिक के अनुसार फोरम साइट मिल जाएँगे जहा आप अपना ऑफर को पोस्ट कर सकते हैं और अर्निंग कर सकते हैं।

  • Instagram page :- इन्स्टाग्राम भी फ्री यूजर्स पाने का बेहतरीन तरीका है इस पर एक पेज बना कर ऑफर प्रोमोट कर सकते हैं साथ मे आप कोल्ड dms भी कर सकते हैं।

नोट :- ये सब तरीके मे आपको एक लैंडिंग पेज की जरूरत होगा। इसके लिए आप google sites और blogger.com का फ्री मे इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to do CPA Marketing using paid method? पेड मेथड का उपयोग करके सीपीए मार्केटिंग कैसे करें?

Google ads, Facebook ads, और bing ads तीन ऐसे platforms हैं जिस से आप PPC Marketing (paid par click) ads चलवाकर अपने offers को कंप्लीट करवा सकते हैं। और ये बहुत फास्ट तरीका है पैसे कमाने का और बिना सोचे करने पर गवाने का।

क्यूंकी आपको ये सब platforms मे ads run करने के लिए एक expert की जरूरत होगा। आप कुछ समय देकर खुद से सीख सकते हैं फिर आप एड रन कर सकते हैं। इसके साथ आपको keywords और seo का भी अच्छा नॉलेज होना चाहिए जिस से आप एक सही keywords रिसर्च करके अपने ऑफर को सबसे ऊपर दिखा सकें।

अगर आप सिर्फ गूगल एड्स को भी मास्टर कर लेते हैं तो CPA और affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाना बहुत आसान हो जाएगा।

Also Read this 👉 7 Best Survey Karke Paise Kamane Wale Apps

FAQs

Q1: Affiliate Marketing और CPA Marketing मे अंतर क्या है?

इसमे आपको कोई उत्पाद को अपने लिंक के जरिये purchase करवाना होता है तो पैसे मिलते हैं जबकि सीपीए मे बस आपको कोई टास्क करवाना होता है जैसे एप डाउनलोड, सर्वे या कोई लीड फोरम फ़िल करवाना।

Q2: क्या Affiliate Marketing आपको अमीर बना सकती है?

इसमे आपको कोई उत्पाद को अपने लिंक के जरिये purchase करवाना होता है तो पैसे मिलते हैं जबकि सीपीए मे बस आपको कोई टास्क करवाना होता है जैसे एप डाउनलोड, सर्वे या कोई लीड फोरम फ़िल करवाना।

Q3: क्या सीपीए मार्केटिंग legit है?

आप एक advertisers को उसके सही ग्राहक तक पहुँचने मे मदद करते हैं और इसके लिए वो आपको पेमेंट करते हैं। इसलिए CPAऔर affiliate पूरा दुनिया मे legal और valid है।

Q4: क्या सीपीए मार्केटिंग को करियर बना सकते हैं?

वैसे तो इस से एक बड़ी रकम को अर्जित किया जा सकता है और ये अभी ग्रोइंग इंडस्ट्री भी है लेकिन इसे एक कैरियर के रूप मे चुनने से पहले गहन रिसर्च कर लें।

Q5: CPA Marketing छात्रों के लिए क्यों उपयुक्त है?

अगर आप एक स्टूडेंट हो तो ये बिलकुल सही समय है CPA मार्केटिंग शुरू करने का क्यूंकी इस से आप सीखने के साथ-साथ पॉकेट मनी भी कमा सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

हम उम्मीद कर रहे हैं की आपको इस पोस्ट को पढ़ने से पता चल गया होगा की CPA Marketing Se Paise Kaise Kamaye। इस पोस्ट मे हमने ये जाना की CPA मार्केटिंग क्या है और इसे फ्री और पेड मेथड से कैसे कर सकते हैं। और हमने कोशिश की है faqs के जरिये और भी जानकारी दें जिस से आपका कोई सवाल ना रहे लेकिन अगर फिर भी कुछ पूछना हो या कोई सलाह हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं।

Also Read this 👉 5 BEST APPS TO LISTEN TO FREE AUDIO BOOKS

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment