वैसे तो इस इंटरनेट की दुनिया मे पैसे कमाने का बहुत सारे साधन हैं इस मे से ही एक तरीका है Cryptocurrency apps। आज के इस आर्टिक्ल मे हम बात करेंगे cryptocurrency apps se paise kaise kamaye। नॉर्मल एप के मुक़ाबले ये एप्स ज्यादा और जल्दी पैसे कमाने का मौका देती हैं क्यूंकी cryptocurrency का मूल्य ज्यादा होता है इंडियन करेंसी से और ये एप्स अपने रेफेरल प्रोग्राम को ज्यादा समय तक चलाती है।
रेफेरल प्रोग्राम से तो आपको अंदाजा हो ही गया होगा ही हम आपको रेफर एंड एर्न के बारे मे बताएँगे जो बहुत ही कारगर तरीका है पैसे कमाने का। कुछ एप्स मे आपको पैसे भी invest हो सकते हैं इस एप्स के नियम के मुताबिक ये आपके मर्ज़ी पर निर्भर करता है।
Table of Contents
Cryptocurrency होता क्या है?
ये एक डिजिटल करेंसी होता है जिसे हम छु या देख नही सकते।और ये cryptography के जरिये सिक्युर होता है क्रिप्टो decenterlize करेंसी है जिसे कोई भी देश का सरकार कंट्रोल नही कर सकता है। इसके transcations ब्लॉक चैन मेथड के जरिये गुप्त रखे जाते हैं जिसे कोई भी तोड़ नही सकता।
डिजिटल करेंसी होने के कारण इसको रखने के लिए wallet की जरूरत होती है वही से आप इसको कहीं भी भेज सकते हैं इस wallet एप को एक्स्चेंज भी कहते हैं जहा से आप किसी भी crypto coin को खरीद या बेच सकते हैं।
मार्केट मे बहुत सारे एप्स या exchange हैं जिस पर आप अकाउंट बना कर पैसे कमा सकते हैं।
Steps To Earn Money From Cryptocurrency Apps
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके crypto या कोई भी एप्स से पैसे कमा सकते हैं।
Coin switch
कॉइन स्विच इंडिया के लिडिंग क्रिप्टो करेंसी और ट्रेडिंग एप है इसमे 100 से ज्यादा क्रिप्टो कॉइन को सपोर्ट करता है। प्ले स्टोर पर 10 मिल्यन और 4.2 की रेटिंग प्राप्त है जिस से आप इस एप पर भरोषा कर सकते हैं। एप के डिज़ाइन की बात करें तो बहुत ही अच्छा डिज़ाइन देखने को मिलता है
एप मे आपको अलग-अलग तरह के ऑप्शन देखने को मिल जाएगा मार्केट,पोर्टफोलियो, लर्न,और रिवार्ड।
आपके लिए हमने लिंक दे दिया है जिस आप आप इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं download करने के बाद आपको इसमे केवाईसी की प्रक्रिया करना होगा। केवाईसी मे आपको बेसिक डिटेल्स देने होंगे जैसे की पैन कार्ड ,आधार कार्ड और फ़ेस वेरिफ़ाई करना होगा। इसके साथ अपना बैंक डिटेल्स भी देने होंगे जिसमे आप पैसे लेने चाहते हो।
इसके बाद रिवार्ड बटन पर क्लिक करें और अपना रेफर लिंक को डाइरैक्ट whatsapp के जरिये अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। जैसे ही आपका दोस्त रेफर लिंक से अकाउंट बनाएगा और केवाईसी प्रोसैस पूरा करेगा दोनों को 50 रुपये मिलेंगे। फिर अगर वो 1000 रुपये और डिपॉज़िट करता है तो 200 रुपये और मिलेंगे।
Binance cryptocurrency apps se paise kaise kamaye
Binance सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्स्चेंज है Changpeng Zhao ने 2017 मे binance को चाइना से शुरू किया था लेकिन चाइना के कुछ नियम मे बदलाव के कारण इसका headquarters अब Malta मे है। प्ले स्टोर मे 50 मिल्यन से ज्यादा डाउन लोड और 4.3 की रेटिंग है।
एक बड़ा एक्स्चेंज होने के कारण इस से पैसा कमाना काफी आसान हो जाता है क्योंकि ये हर दिन कोई न कोई ऑफर लाते रहते हैं। देखा जाये तो इसमे चार से पाँच तरीके हैं पैसे कमाने का।
इनवेस्टमेंट , ट्रेडिंग, रेफर एर्न या एप मे ऑफर कंप्लीट करना।
फ्री मे आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं रेफर और ऑफर कंप्लीट करके। हर सप्ताह मे आपको स्कैन एंड पे ऑफर कंप्लीट करने पर 0.5 डॉलर से 5 डॉलर तक मिल सकते हैं।
वैसे ही अगर आप किसी दोस्त को रेफर लिंक भेजते हैं और वो केवाईसी करने के बाद 50 डॉलर से ज़्यादा डिपॉज़िट करता है तो आपको 100 डॉलर ट्रेडिंग फीस मिलेगा जो सिर्फ ट्रेडिंग करने वाले के लिए ही है।
Also Read:
DEMAT ACCOUNTS APPS IN INDIA 2024
Sun Crypto: Invest In Bitcoin
सन क्रिप्टो भी एक भरोसेमंद एप है क्रिप्टो के मामले मे 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस ऐप पर भरोसा करते हैं। इस ऐप में डेढ़ सौ से भी ज्यादा क्रिप्टोकरंसी सपोर्टेड है। ऐप की बात करें तो आपको सिम्पल ब्लैक बॅकग्राउंड इंटरफ़ेस दिखने को मिल जाता है। बहुत आसानी से इसमे inr deposit और withdraw कर सकते हैं।
सन क्रिप्टो से भी आप हर दिन का एक से दो हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं बस आपको एप को डाउनलोड करना है इसके बाद केवाईसी और अपना बैंक डिटेल्स को सबमिट करना है आप पैसे कमाने के लिए तैयार हैं।
अब होम पेज मे आपको invite & earn का ऑप्शन दिखाई देगा बस अपना रेफर लिंक या कोड दोस्तों के साथ साझा करें किसी भी प्लैटफ़ार्म पर जब भी कोई दोस्त आपके लिंक या कोड से account बनाता है तो उसको 100 रुपये और आपको 50 रुपये मिलेंगे bitcoin मे जिसे आप सेल करके बैंक मे ले सकते हैं।
Bybit
Binance के बाद bybit भी एक बड़ा crypto currency एक्स्चेंज है जो Ben Zhou के द्वारा 2018 मे शुरू किया गया था। इसमे आप ट्रेडिंग और क्रिप्टो मे इनवेस्टमेंट भी कर सकते हैं। ये भी एक बहुत ही भरोसे मंद एक्स्चेंज है।
अकाउंट बनाने के लिए लिंक पर क्लिक करें। फिर आपको अपना बेसिक डिटेल्स दें जैसे नाम , ईमेल फोन नंबर। इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेलफ़ी देना होगा। आपका लेवेल 1 केवाईसी पूरा हुआ।
बड़ा एक्स्चेंज होने के कारण इसमे भी सबसे ज्यादा कमाइ के तरीके हैं। bybit आपको हर अकाउंट खुलवाने का 25 डॉलर यानि की 2000 रुपये तक और 30% का कमिशन देता है। लेकिन इसके नियम के अनुसार आपको जिसको आपने रेफर किया है उस से 100 डॉलर की राशि डिपॉज़िट करवाना होगा और रिवार्ड मिलने के बाद 100 डॉलर भी आप बैंक मे withdraw कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए आप Bybit Referral नियम को ध्यान से पढ़ सकते हैं अगर फिर भी कोई समस्या आ रहा हो तो कमेंट मे भी बता सकते हैं।
FAQS
Cryptocurrency से पैसा कैसे कमाया जाता है?
जी हाँ , क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमाया जा सकता है क्रिप्टो मे इनवेस्टमेंट या क्रिप्टो एप्स को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
क्रिप्टो खरीदने के लिए कौन से ऐप्स सबसे अच्छे हैं?
इंडिया मे बहुत सारे भरोसेमंद एप्स हैं जिस से आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं जैसे बाइनेंस एप , कॉइनस्विच , बायबिट
क्या बाइनेंस एप सुरक्षित है?
हाँ बिलकुल , बाइनेंस एप क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा एक्स्चेंज है और ये सेक्युर्टी के मामले मे भी बहुत ज्यादा एडवांस टेक्नालजी का उपयोग करता है।
मैं बिटकॉइन को कैसे बैंक मे ले सकता हूँ?
जिस भी वॉलेट मे आपका बिटकॉइन होगा उसे किसी एक्स्चेंज एप मे भेजिये फिर वह आपको बिटकॉइन के बदले इंडियन रुपये मिल जाएँगे जिसे आप बैंक मे भेज सकते हैं।
पोस्ट के बारे मे।
इस पोस्ट मे हमने आपको 4 ऐप्स के बारे मे बताया जिस से आपका cryptocurrency apps se paise kaise kamaye समस्या का समाधान हो गया होगा। क्रिप्टो मे और भी तरीके हैं जो आपको पैसे कमाने मे सहायक हो सकते हैं एक ये तरीके से भी क्रिप्टो से airdrop को भी पूरा करके पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उचित जानकारी जुटानी होगी। कमेंट मे ये बता सकते हैं की ये पोस्ट आपको कैसा लगा और कोई सवाल हो तो आप हमे मेल भी कर सकते हैं।