अगर आपने डिजिटल प्रॉडक्ट के बारे मे सर्च किया है तो जाहीर सी बात है की आपको ये भी जानना है की क्या इस से पैसे भी कमा सकते हैं क्या? तो मेरा जवाब है हाँ बिलकुल और आज के इस आर्टिक्ल मे हम जानेगे की digital products sell karke paise kaise kamaye वो भी बिना अपना प्रॉडक्ट बनाए और चैट जीपीटी के सहायता से।
डिजिटल प्रॉडक्ट सेल करना पार्ट टाइम या एक फुल टाइम बिज़नेस के जैसे कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। डिजिटल प्रॉडक्ट का मार्केट ग्रोविंग है statista के एक रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक $9.04 ट्रिल्यन डॉलर की इंडस्ट्री बन जाएगा तो सोच सकते हैं कितना ज्यादा ग्रोथ का मौका है।
अब जानते हैं की डिजिटल प्रॉडक्ट होता क्या है फिर हम आपको बताएँगे इससे पैसे कैसे कमाते हैं।
Table of Contents
डिजिटल प्रॉडक्ट होता क्या है?
डिजिटल प्रॉडक्ट वैसे वस्तु को कहते हैं जिसे हम छु या देख नही सकते लेकिन किसी भी डिजिटल डिवाइस जैसे हमारा फोन के जरिये उसका उपयोग कर सकते हैं। डिजिटल प्रॉडक्ट मे बहुत सारा कुछ आता है जैसे की कोई ebook, सॉफ्टवेयर, ऑडियो , विडियो कोर्स , या कोई ग्राफिक्स।
ये क्या होता है ये तो पता हो गया अब ये प्रॉडक्ट कहा से मिलेगा सेल कैसे करेंगे ये सब बताने से पहले एक चीज़ और जानना होगा आपको जिसे आप बेच सकते हैं बिना कोई दिक्कत के।
डिजिटल प्रॉडक्ट बिज़नेस और परंपरागत बिज़नेस मे अंतर क्या है?
परंपरागत बिज़नेस मे आपको बहुत कुछ चीजों का आवशयकता होता है जैसे एक निश्चित समय देना होगा साथ मे आपको जगह जहाँ से आप अपना व्यपार शुरू करेंगे फिर स्टाफ , बिजली , रॉ मेटेरियल , टैक्सेस और भी अलग खर्चों और ये सब के लिए बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट भी करने होंगे।
जबकि डिजिटल प्रॉडक्ट मे ये सब की जरूरत नही होति है इसमे आप खुद से शुरू कर सकते हैं बिना कोई या बहुत कम इनवेस्टमेंट, और कम समय देकर साथ मे इसे ऑटोमेशन पर भी किया जा सकता है।
डिजिटल प्रॉडक्ट से पैसे कमाने के लिए आपको उस प्रॉडक्ट की जरूरत होगा जिसे आप बेच सकते है एक तरीका है की आप खुद का कोई प्रॉडक्ट बनाए जैसे ईबूक, या कोई कोर्स
दूसरा तरीका है आप थर्ड पार्टी से प्रॉडक्ट ले कर बेच सकते हैं। इसमे चार कैटेगरी होति हैं.आइये जानते हैं इन कैटेगरी के बारे मे।
- PLR PRODUCTS :- यानि की प्राइवेट लेबल राइट्स। ये आपको कोई भी डिजिटल प्रॉडक्ट को खुद के इस्तेमाल के लिए मिलता है साथ मे आप इसे बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन नाम या कोई जानकारी बदल नही सकते।
- MRR PRODUCTS :- मास्टर रिसेल राइट। इस राइट के तहत आप उस प्रॉडक्ट को किसी भी तरह से modify करके बेच सकते हैं बिना किसी को क्रेडिट दिये।
- WHITE LABEL :- ये ज़्यादातर सॉफ्टवेयर मे होता है आप किसी डेवलपर के बनाए सॉफ्टवेयर को अपने कंपनी के नाम पर बेच सकते हैं उसका नाम बदल कर।
- SOURCE CODE :- इसमे आपको डाइरैक्ट उस सॉफ्टवेयर का मुख्य कोड ही मिल जाता है जिसे आप उसको नाम के साथ हर चीज़ बादल कर बेचने का क्षमता देता है।
पीएलआर साइट क्या होता है? डिजिटल प्रोडक्टस लेने के लिए सबसे अच्छे कौन से हैं
पीएलआर साइट एक तरह का ऑनलाइन स्टोर की तरह होता है जहा से आप कोई भी तरह का डिजिटल प्रॉडक्ट ले सकते हैं और उसके राइट्स के मुताबिक बेच सकते हैं। वैसे तो इसमे ज्यादातर प्रॉडक्ट फ्री मे ही मिलते हैं लेकिन आपको कुछ प्रॉडक्ट को खरीदना भी पड़ सकता हैं।
- IDPLR :- ये बहुत ही ज्यादा पुराना और भरोसेमंद साइट है जिसमे बहुत सारे बिज़नेस से जुड़े प्रोडक्टस मिल जाएंगे।
- PLR.ME :- इसमे कोचिंग से रिलेटेड 17000 हजार से ज्यादा पीएलआर प्रोडक्टस देखने को मिल जाएंगे जिसे आप आसानी से बेच सकते हैं।
- FREE PLR DOWNLOADS :- अगर कोई भी कैटेगरी का फ्री ईबूक चाहिए जिसे आप बेच सको तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया वेवसाइट है।
हमने आपको सिर्फ तीन साइट के बारे मे बताया है लेकिन अगर आप खुद से खोजेंगे तो बहुत सारे साइट मिल जाएँगे जहा से आप डिजिटल प्रॉडक्ट ले सकते हैं।
Niche चयन कैसे करें? और Digital Products Sell Karke Paise Kaise Kamaye
डिजिटल प्रॉडक्ट सेल करना पार्ट टाइम या एक फुल टाइम बिज़नेस के जैसे कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।इसके साथ Niche जिसे हम टॉपिक भी कहते हैं niche का चयन करने के लिए आपको गहन शोध करना होगा की मार्केट मे कौन सा प्रोडक्ट ज्यादा बिक रहा है साथ मे आपको भी उस टॉपिक मे खुद का भी रुचि होना चाहिए।
जिस से बिना बोर हुए आप आसानी से कर सके। जब आपको एक बेस्ट टॉपिक मिल जाए तो उसके आधार पर Plr साइट पर जाकर प्रोडक्ट को चुन सकते हैं।
Also Read this 👉 जानें (2024) में छोटे-छोटे कार्य करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये
डिजिटल उत्पाद बेचने के लिए बेस्ट पेमेंट गेटवे कौन सा है?
वैसे तो मार्केट मे बहुत सारे पैमेंट गेटवे हैं. जैसे रेज़रपे,इन्स्टामोजो। जिस से आप युजर्स से पैसा ले सकते हैं। लेकिन अगर आप अभी शुरुआत कर रहे हैं तो इसके लिए आपको cosmofeed पेमेंट गेटवे का उपयोग करना चाहिए। बहुत आसानी से इसका setup कर सकते हैं और पैसे लेना शुरू कर सकते हैं।
फ्री में डिजिटल उत्पाद कहाँ बेचें?
हम उम्मीद करते हैं की आपने एक प्रॉडक्ट सिलैक्ट कर लिया होगा और उसको बेचने के लिए तैयार हो। अगर आप एक रुपया भी खर्च किए बिना डिजिटल उत्पाद बेचना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा। कुछ स्टेप्स मै बता रहा हूँ उसे फॉलो कर सकते हैं।
- आपको facebook पर एक ब्रांडेड पेज बनाना होगा। अपने बिज़नेस पेज मे logo और जरूरी जानकारी डालें।
- इस तरह का पेज सभी social media पर बनाए जैसे instagram और pintrest। ये सब साइट पर ही आपको टार्गेट कस्टमर मिलेंगे।
- अब उस पेज से facebook मे अपने niche के according फ़ेसबूक ग्रुप जॉइन करें जिस मे आपको लाखो लोग मिल जाएँगे जो आपका उत्पाद को खरीदना पसंद करेंगे।
- अब हर पेज मे आपको हर दिन informational और अपना डिजिटल उत्पाद पोस्ट करना है कम से कम 5 से 10 हर दिन जिस ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पेज को जानेंगे।
- इसके साथ आप अपना डिजिटल प्रॉडक्ट का लिंक दे सकते हैं जिसे अगर किसी को खरीदना होगा तो डाइरैक्ट लिंक पर क्लिक करके खरीद ले। इसका पैसा आपके cosmofeed के अकाउंट मे आ जाएगा।
जब आपका व्यापार चलने लगेगा तो आप facebook और google ads का उपयोग करके डिजिटल प्रॉडक्ट को बेच सकते हैं। लेकिन ये तभी करें जब आपको इसमे थोड़ा अनुभव हो जाये और पैसे इन्वेस्ट कर सके।
चैट जीपीटी का उपयोग करके मार्केटिंग कंटेंट कैसे बनाए?
चैट जीपीटी के बारे मे तो आपको पता ही होगा। ये आपको हर तरह का कंटैंट बना कर दे सकता है जिसे आप अपने पेज पर हर दिन पोस्ट कर सकते हैं जैसे किसी पोस्ट के लिए टाइटल , description , पेमेंट पेज के लिए कंटैंट और कॉल तो एक्शन मैसेज।
हम आपको कुछ prompt दे रहे हैं उसे इस्तेमाल करके बहुत आकर्षित टाइटल्स और दिस्कृप्सन लिख सकते हैं और अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं जो आपको accurate जवाब दे सके।
ये एक example प्रॉम्प्ट है:-
- Title: Provide 10 compelling and engaging product]” titles about “[topic]” for [audience].
- Description: Generate 5 product descriptions on my website for “[product]”, emphasizing the products’ benefits and key features.
ChatGPT Prompt Advance Level
- Please help me to identify my target audience.
- Ask follow-up questions until you have all the information you need to create a buyer persona and target audience for your business.
We are an online education company that provides online training and courses in digital marketing
- Answer the questions asked by Chat GPT (You can also ask for more buyer persona options)
- What are some examples of lead magnets I can use for my buyer persona?
- Give me 10 ideas for (Add lead Magnet text which you want to use for your marketing funnel))
- Explain each idea in detail so I can use them for my marketing campaign
पोस्ट के बारे मे।
फाइनली अब हम आ गए पोस्ट के अंत मे इस पोस्ट मे हमने भर भर के जानकारी दिया है जिस से आप एक डिजिटल उत्पाद बिज़नेस शुरू करने मे मदद मिल सके। इस पोस्ट मे हमे जितना लगा उतना आपको बताने का प्रयाश किया है उम्मीद करते हैं की आपको ये digital products sell karke paise kaise kamaye का आर्टिक्ल पसंद आया होगा।
फिर भी कोई जानकारी छुट गया होगा तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं उस जानकारी को हम दूसरे आर्टिक्ल मे कवर कर लेंगे।