How Powerful Will ChatGPT5? ChatGPT5 कितना पावरफुल है? जानिए पूरी जानकारी

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने मार्केट में तहलका मचाते हुए एक नया AI मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसमें कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। कंपनी के इस नए मॉडल का नाम ChatGPT5 है, जो अब ChatGPT में फ्री और पेड यूज़र्स के लिए डिफ़ॉल्ट मॉडल है। GPT5 फास्ट, स्मार्ट और यूनिफाइड है, जो टास्क के आधार पर खुद गहराई तक सोचता है।

What is ChatGPT5?

ChatGPT5 एक नया एआई मॉडल है, जो अब तक का सबसे स्मार्ट, फास्ट और उपयोगी मॉडल है। कंपनी की मानें तो यह अपने पहले के मॉडल से काफी एडवांस है, जो पीएचडी लेवल तक सोच सकता है। इससे पहले OpenAI ने ChatGPT में जो मॉडल दिए थे, वो जनरलाइज्ड, रीजनिंग और मिनी मॉडल थे।

इस वजह से यूजर अपनी पसंद के अनुसार मॉडल का चयन करता था। लेकिन यह मॉडल अपने आप यह तय करता है कि आपके सवाल के आधार पर कितनी गहराई से सोचना है। अगर आप तेजी से सवाल पूछते हैं, तो तेजी से जवाब देता है। OpenAI का कहना है कि GPT5, 03 रीजनिंग मॉडल और GPT4.5 दोनों से रीजनिंग और क्रिएटिविटी में बेहतर है।

How Powerful Will ChatGPT5?
इसे भी पढ़े। :  AI Web Browser Perplexity 

How Powerful Will ChatGPT5?

ChatGPT5 आधिकारिक रूप से लॉन्च हो चुका है और इसमें कुछ अविश्वसनीय नई क्षमताएं हैं। OpenAI का कहना है कि यह अब तक का उनका सबसे स्मार्ट, सबसे तेज़ और सबसे उपयोगी मॉडल है। अगर आपने पहले ChatGPT का इस्तेमाल किया है, तो आपको याद होगा कि इसमें चुनने के लिए कई मॉडल थे। जैसे जनरलाइज्ड मॉडल, रीजनिंग और मिनी मॉडल।

उस समय आपको अंदाजा लगाना पड़ता था कि कौन सा मॉडल इस्तेमाल करना बेहतर होगा। लेकिन अब GPT5 अपने आप यह तय करता है कि आपके सवाल के आधार पर कितनी गहराई से सोचना है, फिर वह उसी के अनुसार उत्तर देता है।

इसके अलावा आपके द्वारा पूछ गया सवाल कॉम्प्लेक्स है, तो यह गहराई में जाकर अच्छे से जवाब देता है। आपको यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि कौनसा मॉडल इस्तेमाल करना है। लेकिन हकीकत में GPT5 वास्तव में दो अलग-अलग मॉडल हैं, और यह बिना पूछे सही मॉडल या इंटेंट चुन लेता है।

अगर आप पेड यूज़र हैं, तो आप GPT5 Thinking मोड चुन सकते हैं। यह आपको एक्सटेंडेड रीजनिंग पावर देता है। OpenAI का कहना है कि GPT5, 03 रीजनिंग मॉडल और GPT 4.5 दोनों से रीजनिंग और क्रिएटिविटी में बेहतर है और कम गलतियाँ करता है।

इसका मतलब है कि यह मॉडल आपकी दी हुई प्रॉबलम को अपनी बुद्धिमता से समझ सकता है और फिर उसे हल करने का सबसे अच्छा तरीका खोज सकता है। अगर आप इसे बहुत कॉम्प्लेक्स सवाल पूछेंगे, तो यह अपने थिंकिंग-रीजनिंग मोड को एक्टिव कर देगा।

पहले यह संभव नहीं था, क्योंकि इसके लिए अलग O3 मॉडल चुनना पड़ता था। तब आपको याद रखना पड़ता था कि कौन सा मॉडल किस काम में बेहतर है। लेकिन अब यह सब ख़त्म हो गया है। अब आपके पास सिर्फ़ एक मॉडल है, ChatGPT5, जो आपके लिए सब कुछ कर सकता है।

Key Features:

  • यूनिफाइड मॉडल– इसमें अलग-अलग मॉडल चुनने की ज़रूरत नहीं, GPT5 Prompt के आधार पर खुद सही विकल्प चुनता है।
  • Gmail और Google Calendar इंटीग्रेशन– इसके अलावा इसमें ईमेल का summarize, मीटिंग स्लॉट ढूंढना, और रिप्लाई ड्राफ्ट करना (पहले प्रो यूज़र्स के लिए) जैसे भी फीचर्स हैं।
  • कस्टम पर्सनैलिटी और चैट कलर– यूजर्स ChatGPT के स्टाइल और लुक को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं।
  • एडवांस्ड वॉयस मोड– अधिक नैचुरल और इंटरैक्टिव वॉयस बातचीत का फीचर भी इसमें दिया गया है।
  • स्टडी मोड– इस नए एआई मॉडल में कोडिंग से लेकर बेकिंग तक, स्टेप-बाय-स्टेप सीखने की सुविधा दी गई है।

इसे भी पढ़े। : Top 6 Privacy Focused Apps

इस तरह कुल मिलाकर GPT5 स्पीड, flexibility और बेहतर सटीकता प्रदान करता है, जो यूजर्स के सवाल के आधार पर गहराई से सोच सकता है। इस तरह OpenAI अब धीरे-धीरे AGI (Artificial General Intelligence) के नजदीक आ गई है- एक ऐसा मॉडल जो लगभग हर चीज़ कर सकता है।

Credit : Mrwhosetheboss

How to use ChatGPT5 Free?

अगर आपने पहले ChatGPT का उपयोग किया है, तो आप इसे अब फ्री में यूज कर सकते हैं। बस chatgpt.com पर जाएं और साइन इन करें। फिलहाल GPT5 डिफ़ॉल्ट मॉडल है। हर दिन आप ३० मैसेज तक जीपीटी फाइव का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद ये किसी और मॉडल पर स्विच हो जाएगा।

इस लिमिट के बाद यह अपने आप GPT5 Mini पर स्विच हो जाएगा, ताकि आप बिना रुकावट के इसका उपयोग करते हैं। वहीं अगर आप अपने फोन में ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं, तो बस ChatGPT ऐप को इंस्टॉल करें या अपडेट करें। एक बार जब आप एक नई चैट खोलेंगे, तो GPT 5 डिफ़ॉल्ट मॉडल होगा। कोई सेटिंग बदलने या झंझट करने की ज़रूरत नहीं है।

FAQs

ChatGPT5 पुराने वर्ज़न से कैसे अलग है?

इसमें बेहतर समझ, फास्ट रिस्पॉन्स और ज्यादा सटीक जवाब देने की क्षमता है। जो यूजर्स के सवाल के आधार पर गहराई से सोच सकता है।

क्या ChatGPT5 फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं?

फिलहाल GPT5 डिफ़ॉल्ट मॉडल है। हर दिन आप फ्री प्लान में ३० मैसेज तक जीपीटी फाइव का उपयोग कर सकते हैं इसके बाद ये किसी और मॉडल पर स्विच हो जाएगा।

ChatGPT5 कितना पावरफुल है?

ChatGPT5 एक नया एआई मॉडल है, जो अब तक का सबसे स्मार्ट, फास्ट और उपयोगी मॉडल है। कंपनी की मानें तो यह पीएचडी लेवल तक सोच सकता है।

ChatGPT5 की सबसे बड़ी खासियत क्या है?

इसकी समझने और जवाब देने की क्षमता काफी एडवांस है, जहां यह यूजर के हार्ड और सिंपल सवाल के आधार पर अपनी समझ से जवाब दे सकता है।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment

हिंदीhiहिंदीहिंदी