आज कल बहुत ही आम सी बात हो गया है की हर कोई के हाथ में फुल फीचर्ड स्मार्टफोन हो। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रहा है वैसे – वैसे ही लोगो को प्राइवेसी का खतरा बढ़ रहा है। जैसा की हम जानते हैं हमारा स्मार्टफोन बहुत ही एडवांस है इसके साथ हमे भी थोड़ा एडवांस होना होगा। अपने प्राइवेसी की सुरक्षा खुद करने होंगे। इसके लिए कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं जो आपको इंटरनेट के खतरों से बचा सकते हैं।
आइये जानते हैं आपके प्राइवेसी को फर्स्ट priority देने वाले Top 6 Privacy Focused Apps For Android के बारे मे।
Table of Contents
Signal – Private Messenger

सिग्नल एक प्राइवेट मैसेजिंग एप है जो आपको एंड तो एंड एंक्रिप्शन प्रोवाइड करता है । यानि की आप जब भी अपने फ्रेंड या फॅमिली की प्राइवेट चैट्स को बीच मे कोई भी नही पढ़ सकता है। इसके साथ आप जानते होंगे whatsapp भी यही technology उपयोग करता है लेकिन आए दिन आपको तो पता ही होगा की उसपर कितने उंगलियान उठ रहे हैं।
प्ले स्टोर मे बहुत सारे एप्स हैं लेकिन सिग्नल एप खास इसलिए है क्योंकि आपको किसी भी तरह का advertisement नही दिखाता है और यह पूरी तरह यूजर्स की डोनेशन पर ही वर्क कर रहा है तो आपका डाटा बेचे जाना या लीक करना जैसे खतरों से छुटकारा मिल जाता है।
इसके साथ आप सिग्नल एप आपको दोस्तों को मैसेज, विडियो कॉल , पिक्चर्स और विडियो भेजने जैसे ऑप्शन देता है। साथ ही आप अपने सारे दोस्तों के लिए ग्रुप्स भी बना सकते हैं जिसमे 1000 लोगों को जोड़ा जा सकता है। बाकी एप्स को तरह इसमे भी आप स्टोरी अपडेट कर सकते हैं।
वैसे तो सिंगल एप 100 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है लेकिन आपके कांटैक्ट मे बहुत कम लोग ही इस एप का उपयोग करते होंगे। तो आप इस एप का उपयोग अपने खास पर्सन से ही बात करने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
Brave Private Web Browser, VPN

अगर आप अपने प्राइवसी की चिंता कुछ ज्यादा ही करते हैं तो आपको अपने ब्राउज़र का भी ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि हम सबसे ज्यादा इंटरनेट सर्फिंग ब्राउज़र पर ही करते हैं। बिज़नेस स्टैण्डर्ड के अनुसार क्रोम 2022 में सबसे असुरक्षित ब्राउज़र में से एक था।
ब्रेव एक सुपर फ़ास्ट एंड मोस्ट प्रोटेक्टेड ब्राउज़र में से एक है। ब्रेव ब्राउज़र में इन बिल्ट इन adblocker है जिस से सारे साइट्स का फालतू का एड्स आपको दिखाई नहीं देगा। जिस से आपका ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस बढ़ जाएगा। इसके साथ प्राइवेट इंटरनेट ब्राउज़रिंग एंड साइट्स ट्रैकिंग प्रोटेक्शन् भी मिलता है।
कुछ समय पहले chat gpt आने के बाद ब्रेव ब्राउज़र में भी खुद का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट चैट बोट आ चूका है जिसका नाम है लियो। इस से भी आप कंटेंट जेनरेट करवाने के साथ किसी भी पेज को summerise करवा सकते हैं। इसके साथ इन इनबिल्ट ब्राउज़र में होने के कारण ये आपके स्माल टास्क को अच्छे तरीके से कर सकता है।
ब्रेव एक ब्राउज़र होने के साथ पावरफुल vpn service भी प्रोवाइड करता है लेकिन ये एक पेड सर्विस है।
इसे भी पढ़ें।
Octohide VPN

हम कभी-कभी किसी पब्लिक वाईफाई से कनेक्स्ट हो जाते हैं जिस से हमारे प्राइवेसी का खतरा बढ़ जाता है। और आपके हैक होने के चान्सेस भी बढ़ जाते हैं। इस से बचने के लिए आप एक बढ़िया सा vpn यानी (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का उपयोग कर सकते हैं। जो आपके लिए एक एक प्रोटेक्टेड लेयर बना देता है। जिस से आपका पर्सनल डाटा यानी आप क्या ब्राउज़िंग कर रहे हैं ये किसी को पता ना चल सके।
वीपीएन के जरिये आप वैसे साइट्स को भी एक्सेस कर सकते हैं जो इंडिया या आपके लोकेशंस में प्रतिबन्ध लगाया जा चूका है। क्योंकि वीपीएन आपके रियल आईपी यानी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) को छुपा देता है और एक वर्चुअल आई पी दे देता है जिस से साइट्स को लगता है की आप अपने रियल लोकेशन से साइट्स पर विजिट नहीं कर रहे हैं।
अगर हम बेस्ट वीपीएन की बात करें तो आप ऑक्टो हाईड वीपीएन का यूज कर सकते हैं। इस ऐप का प्ले स्टोर में 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। इसके साथ इसमें कोई रजिस्ट्रेशन करने की भी जरुरत नहीं है जिस से आपका पर्सनल प्रोफाइल सुरक्षित रहता है। ऑक्टो हाईड वायर गार्ड प्रोटोकॉल का उपयोग करता है, जिस से आपको अल्ट्रा हाई स्पीड मिलता है जिस से कोई भी साइट आपके फ़ोन में जल्दी लोड हो जाता है।
ऑक्टो हाईड फ्री और पेड दोनों प्लान में आता है फ्री यूज करने के लिए आपको कुछ एड्स देखने पड़ सकते हैं या तो आप प्रीमियम प्लान का यूज कर सकते हैं जिस में आपको कुछ ज्यादा ऑप्शन मिलेगा। जैसे अलग-अलग सर्वर लोकेशन , कस्टमर केयर सपोर्ट और एड्स फ्री।
अगर जस्ट आप नार्मल और सेफ ब्राउज़िंग करना चाहते हैं तो फ्री प्लान भी आपके लिए बेस्ट है।
GlassWire Data Usage Monitor

क्या आपके भी फ़ोन में हर दिन बहुत जल्दी आपका डाटा पैक खत्म हो रहा है वो भी बिना ज्यादा कुछ यूज किये? अगर आपका जवाब हाँ है तो कही आपके फ़ोन में कोई suspicious app तो नहीं इनस्टॉल है। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम बता दें आप जो अनलिमिटेड पैक से रिचार्ज करते हैं और कंपनियां ये दावा करती हैं की आपको हर दिन अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। तो ऐसा नहीं है आपके द्वारा उपयोग करने का एक लिमिट है जब वो लिमिट क्रॉस होता है तो आपका मोबाइल डाटा स्लो होने लगता है।
अपने फ़ोन में डाटा usages देखने के लिए आप एक ऐप इनस्टॉल कर सकते हैं ऐप का नाम है Glasswire data usage monitor.
ग्लास वायर आपके डाटा यूजेस का ट्रैक रिकॉर्ड रखता है जिस से आप ये जान पाते हैं की आपके फ़ोन में मौजूद कौन सा ऐप सबसे ज्यादा आपके डाटा का उपयोग कर रहा है। जिस से आप उस ऐप में लिमिट लगा सकें और जरुरत ना हो तो उस ऐप को अनइंस्टाल कर सकें। ये आपको अनधकृत डाटा रिचार्ज से भी बचाएगा।
इसके साथ आप आपका फ़ोन वाईफाई डाटा यूजेस का भी रिकॉर्ड रख सकते हैं। ग्लास वायर के ग्राफ में अपने फ़ोन में इनस्टॉल हर ऐप की एक्टिविटी देख सकते हैं। और अगर आपको लगता है की कोई ऐप आपके फ़ोन में आपने नहीं इनस्टॉल किया और वो ज्यादा डाटा का उपयोग कर रहा है तो उस ऐप को अनइंस्टाल कर दें। जिस से आपके प्राइवेसी सुरक्षित रहे।
साथ ही आपके फ़ोन में इनस्टॉल किसी भी ऐप को वाईफाई या मोबाइल डाटा का एक्सेस ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं। आप इस ऐप का खुद इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
Google Authenticator

हम इस पोस्ट में Top 7 Privacy Focused Apps For Android In हिंदी के बारे में बात कर रहे हैं और ऐसा हो ही नहीं सकता है की आये दिन आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स में किसी पर्सन ने लॉगिन करने का कोशिश ना किया हो। आये दिन बहुत ज्यादा चर्चित लोगों के एकाउंट्स हैक्ड हो रहे हैं शायद आपके भी हुए होंगे।
लेकिन अब नहीं क्योंकि अब आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को हैक होने से बचा सकते हैं Google ऑथेंटिकटोर ऐप की मदद से। अगर आप गूगल ऑथेंटिकेटर ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें। ये ऐप आपके एकाउंट्स में एक और सिक्योरिटी लेयर ऐड कर देता है जिस से अगर किसी को आपके एकाउंट्स का पासवर्ड पता भी होगा तो भी वो अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकता।
क्योंकि गूगल ऑथेंटिकेटर आपको एक सिक्स डिजिट पिन प्रोवाइड करता है और ये मैच होने के बाद ही आप किसी भी अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। हाँ इसके लिए आपको हर अकाउंट के लिए सेटअप करना होगा। जो बहुत ही आसान है आप किसी भी यूट्यूब वीडियो देखकर कर सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं।
Malwarebytes Mobile Security

अभी जितने भी नई स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं उसमे अब एक्स्ट्रा सिक्योरिटी का ध्यान रखा गया है इसके साथ कुछ पहले से इनस्टॉल किया हुआ एंटी वायरस आते हैं। लेकिन ऐसा देखा गया है की वो एंटी वायरस उतना कारगर नहीं होते हैं। इसलिए आप मैलवेयर बाइट्स का एंटी वायरस का उपयोग कर सकते हैं जो काफी पावरफुल है इसके साथ दुनिया भर में करोड़ो लोग अपने डिवाइस को वायरस, ट्रोजन्स, या फिशिंग से बचाने के लिए इसका उपयोग करते है।
इसके साथ अगर आपका मोबाइल फोन को वायरस से इन्फेक्टेड है तो Malwarebytes Mobile सिक्योरिटी ऐप इनस्टॉल होते ही आपके डिवाइस का सारे वायरस को एक क्लिक में रिमूव कर देता है। हर दिन नए-नए वायरस और स्पाईवेयर बन रहे हैं जो आपके डिवाइस को इन्फेक्ट कर सकता है इसलिए इसका रियल टाइम वायरस प्रोटेक्शन इस टाइप के वायरस को पहचान करके ब्लॉक करता है।
ये ऐप उपयोग करने के लिए आपके पास कोई भी टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं है साथ ही इसका यूजर इंटरफ़ेस यूजर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है जिसे से आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
पोस्ट के बारे में।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया Top 6 Privacy Focused Apps For android के बारे में जिसका उपयोग करके आप अपने प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आप इन ऐप्स का उपयोग करते हैं तो आपका पर्सनल डाटा कुछ हद तक सुरक्षित रहेगा। आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में बता सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें।