Top 7 Best Android Apps August 2025| इस महीने के टॉप ऐप्स

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

अगस्त का महीना शुरू हो चुका है, जिसके साथ ही नए-नए ऐप्स भी मार्केट में लॉंच हो चूके हैं। जब से हम और आपके बीच फीचर्ड स्मार्टफोन आया है, तब से इसने लोगों के जीवन को काफी आसान बना दिया है, और इसमे आने वाले कुछ बेहतरीन ऐप्स की वजह से। इसलिए आज हम आपको Top 7 Best Android Apps August 2025 के बारे में बताएँगे।

Top 7 Best Android Apps August 2025

आज की इस पोस्ट में हम आपको अगस्त 2025 के टॉप 7 बेहतरीन एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताएँगे, जो आपके स्मार्टफोन एक्सपीरिएंस को और बेहतर बना देंगे। इन ऐप्स में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो प्राइवेसी पर अधिक फोकस करते हैं। अगर आप अपने फोन के लिए कुछ नए, उपयोगी और दिलचस्प ऐप्स की तलाश में हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए बहुत काम की है।

Sr. No.AppLink
1.AthenaDownload
2.Torrent SearchDownload
3.Screenshot Editor Blur TextDownload
4.Speak ThatDownload
5.TomatoDownload
6.My MindDownload
7.Material PlayerDownload

1. Athena

(a series of screens showing different features of the app) Top 7 Best Android Apps August 

अगस्त 2025 के सबसे बेहतरीन एंड्रॉइड ऐप की लिस्ट में सबसे पहला ऐप Athena है, जो एक नया फ्री और ओपन सोर्स ऐप है। यह ऐप फोन से विज्ञापन, ट्रैकर्स या यहां तक कि मैलवेयर को ब्लॉक करने में मदद करता है। लेकिन यह तब और भी बेहतर हो जाता है, जब आप सीधे-सीधे किसी भी ऐप के लिए इंटरनेट एक्सेस को बंद करना चाहते हैं।

Key Features:-

  • यह ऐप बहुत कम बैटरी consume करता है, जिससे फोन की बैटरी लाइफ स्टेबल रहती है।
  • यह हर जगह काम करता है, चाहे आप किसी ऐप में है या वेबसाइट ब्राउज़ कर रहे हैं। बस इसके लिए कुछ टॉगल ऑन करने होंगे, जिसके बाद यह ऑटोमैटिक काम करना शुरू कर देगा।
  • इसके अलावा आप सीधे-सीधे किसी भी ऐप के लिए इंटरनेट एक्सेस को बंद कर सकते हैं। यह उन चीजों के लिए परफेक्ट है जैसे क्लॉक ऐप्स या ऑफलाइन गेम्स जिन्हें मोबाइल डाटा या वाई-फाई की ज़रूरत नहीं होती।
  • इसका यूजर इंटर फ़ेस काफी क्लीन और ईज़ी टू यूज है जो काफी अच्छा लगता है देखने मे।
इसे भी पढ़ें। 👉👉 AI Web Browser Perplexity 

a screen shot of a web page that has a search button on it (Top 7 Best Android Apps August)

अगर आप टॉरेंट से कुछ फ़ाइल या audio & videos डाउनलोड करते हैं तो,आपको ये नया फ्री ओपन-सोर्स ऐप Torrent Search ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये अलग-अलग सोर्स से फ़ाइल्स और डॉक्युमेंट्स खोजने और डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है। सबसे पहले इसका यूआई सुपर क्लीन है। ये गूगल की नई डिज़ाइन सिस्टम Material 3 पर आधारित है, जो दिखने में शानदार और इस्तेमाल में काफी आसान है।

Key Features:-

  • इस ऐप पर आप लगभग कुछ भी सर्च कर सकते हैं– ऐप्स, गेम्स, बुक्स, जो चाहो।
  • जब भी आपको कुछ डाउनलोड करना हो तो आप सिम्पल मे सर्च कर सकते हैं और आपके सामने सारे रिजल्ट्स आ जाएँगे। जिस आप डाइरेक्ट डाउनलोड या लिंक कॉपी करके शेयर कर सकते हैं या कंटेंट का मेन साइट पर जा सकते हैं।
  • यह बहुत स्मूथली काम करता है और आपको उन स्केची टॉरेंट साइट्स से बचाता है जो पॉप-अप्स, ट्रैकर्स या मैलवेयर से भरी होती हैं।

3. Screenshot Editor Blur Text

a bunch of screens showing different types of apps (Top 7 Best Android Apps August)

Screenshot Editor– Blur Text हमारा अगला ऐप है। यह कोई बेसिक फोटो एडिटर नहीं है। इसे खासतौर पर स्क्रीनशॉट्स में संवेदनशील जानकारी छुपाने के लिए डिजाइन किया गया है। जब भी आप कोई स्क्रीनशॉट लेते हैं, और उसमें को जानकारी छुपाना चाहते हैं, तो आप बस एक टैप में यह कर सकते हैं।

मान लो आपने बैंक स्टेटमेंट या किसी डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट लिया है। अब आपको कोई ऐसी जानकारी है जिसे आप छुपाना चाहते हैं। तो बस आपको वो डॉक्युमेंट्स ऐप में अपलोड करना है और यह खुद टेक्स्ट को स्कैन कर लेगा। फिर आप उस टेक्स्ट पर क्लिक कर सकते हैं और टेक्स्ट को ब्लर, पिक्सेलेट या ब्लेंड कर सकते हैं।

Key Features:-

  • इसमें ब्लेंड जैसा शानदार फीचर दिया गया है, क्योंकि यह टेक्स्ट को ऐसे गायब करता है जैसे कभी था ही नहीं।
  • इसके अलावा इसमें आप हाइलाइट, अंडरलाइन या खुद का टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।
  • यह ऐप अपलोड की गई फोटो में टेक्स्ट को खुद स्कैन करता है।

4. Speak That

a screen shot of a web page with the word speak that on it (Top 7 Best Android Apps August)

Best Android Apps लिस्ट में अब बारी है Speak That की। यह एक सिंपल फ्री ऐप है, जो फोन में आए नोटिफिकेशन को ज़ोर से पढ़ता है। अगर आप बिना फोन उठाए नोटिफिकेशन सुनना चाहते हैं– तो यह परफेक्ट है। हालांकि Android में Talkback पहले से होता है, लेकिन वो पूरी स्क्रीन को पढ़ता है और इंटरफेस को बदल देता है। लेकिन Speak That सिर्फ़ नोटिफिकेशन पढ़ता है।

Key Features:-

  • यह ऐप Android के सिस्टम TTS इंजन का इस्तेमाल करके इंस्टेंट नोटिफिकेशन रीड करता है, जिससे आप ड्राइविंग, खाना पकाने, व्यायाम करते समय आए हुए नोटिफ़िकेशन सुन सकते हैं।
  • एडवांस फ़िल्टरिंग के साथ आप किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन को ब्लैकलिस्ट/व्हाइटलिस्ट कर सकते हैं, जिससे यह केवल जरूरी नोटिफिकेशन को ही ज़ोर से पढ़ेगा।
  • प्राइमरी सेटिंग्स यह सुनिश्चित करती है, कि ज़रूरी नोटिफिकेशन पहले पढ़े जाएँ।
  • इसमें बोले गए टेक्स्ट को स्पष्ट या अधिक स्वाभाविक बनाने के लिए वर्ड रिप्लेसमेंट कस्टमाइज़ेशन फीचर भी दिया गया है।
  • यह कई वॉयस इंजन सपोर्ट करता है, जिससे भाषा, यूजर्स की पसंद के अनुसार बोलने की गति और वॉल्यूम को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें। 👉👉5 Best Apps Similar to Tumblr 

5. Tomato

Tomato भी एक शानदार ऐप है, जो हर समय आपके उपयोग में आ सकता है। यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने काम पर अधिक फोकस करना चाहते हैं। यह एक Pomodoro टाइमर है, जिसके डिज़ाइन ने सभी को चौंका दिया है। शायद यह अब तक का सबसे बेहतरीन दिखने वाला टाइमर ऐप है।

अगर आप Pomodoro तकनीक के बारे में नहीं जानते हैं? तो आपको बता दें की यह छोटी-छोटी वर्क बर्स्ट्स से ध्यान केंद्रित रखने में मदद करता है। इसमें 30 मिनट का फोकस और फिर 5 मिनट का ब्रेक लेने के लिए टाइमर होता है।

Key Features:-

  • इसमें Material 3 expressive डिज़ाइन है, जिसमें स्क्विगल्स, बाउंसी एनिमेशन, प्लेफुल बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें स्टेटस मेन्यू भी है जिससे आप अपनी प्रोग्रेस देख सकते हैं।
  • इस ऐप में वर्क सेशन, छोटे ब्रेक, लंबे ब्रेक और लूप सभी को यूजर की पसंद के अनुसार सेट किया जा सकता है।

6. My Mind

five different iphones with different apps on them (Top 7 Best Android Apps August)

हमारे Top 7 Best Android Apps में हमारा अगला ऐप My Mind है, जो आपके लिए AI डिजिटल ब्रेन की तरह काम करेगा। यह बुकमार्क्स, नोट्स, ट्वीट्स, वीडियोज़, आर्टिकल्स, इमेजेज़ को सेव करने में मदद करता है। इसके लिए बस आपको जो भी सेव करना है, बस इसमें शेयर करके सेव कर देना है। इसके अलावा यह AI से टैग और सारांश भी बनाता है, और बाद में Tinder की तरह राइट एंड लेफ्ट स्वाइप करके अनवांटेड चीज़ें भी हटा सकते हैं।

Key Features:-

  • इस ऐप में नोट्स, बुकमार्क, हाइलाइट, आर्टिक्ल्स, इमेज, स्क्रीनशॉट, वीडियो आदि को एक क्लिक से सेव कर सकते हैं।
  • यह कंटेंट को ऑटोमैटिक रूप से पहचानकर स्टोर करता है, जिससे एक प्रकार का कंटेंट एक जगह सेव होता है।
  • इसमें दिया गया AI फीचर सभी सेव किए गए आइटम को ऑटोमैटिक रूप से टैग और व्यवस्थित करता है।
  • My Mind में कीवर्ड, रंग, ब्रांड, आइटम टाइप या तारीख के हिसाब से कंटेंट को सर्च किया जा सकता है।

7. Material Player

the color it your way app on an iphone (Top 7 Best Android Apps August)

फोन में वीडियो देखते समय अक्सर वीडियो प्लेयर में एड की प्रॉबलम आती है। लेकिन Material Player आपकी इस समस्या को आसानी से दूर कर सकता है। यह एक सिंपल वीडियो प्लेयर है– जिसमें कोई ऐड्स नहीं, क्लीन इंटरफेस, PiP सपोर्ट, सबटाइटल्स, गेस्चर कंट्रोल और स्ट्रीमिंग सपोर्ट भी है।

Key Features:-

  • यह एक मॉडर्न और क्लीन वीडियो प्लेयर है, जो डिवाइस की थीम और कलर्स के अनुकूल हो जाता है।
  • यह ऐप पूरी तरह से ऐड फ्री है, जिसमें बिना किसी ट्रैकिंग या पर्मिशन के प्लेबैक पर फोकस करता है।
  • स्मूद प्लेबैक के लिए यह MP4, MKV, AVI, और अन्य पॉपुलर वीडियो फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करता है।
  • जेस्चर कंट्रोल के साथ आप इसमें ब्राइटनेस, वॉल्यूम और पोजीशन सेट कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यह प्लेबैक कंटिन्यू रहने के दौरान मल्टीटास्किंग के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को भी सपोर्ट करता है।

FAQs

अगस्त 2025 में नंबर 1 एंड्रॉइड ऐप कौन सा है?

यह सब पर्सनल ज़रूरतों पर निर्भर करता है, लेकिन अगस्त 2025 में एड-ब्लॉकिंग और प्राइवेसी के लिए Athena टॉप ऐप्स में से एक के रूप में ट्रेंड कर रहा है।

क्या ये एंड्रॉइड ऐप्स फ्री में इस्तेमाल किए जा सकते हैं?

हाँ, अगस्त 2025 की लिस्ट में शामिल सभी ऐप्स फ्री हैं। हालाँकि कुछ प्रीमियम फीचर्स भी प्रदान करते हैं।

मैं ये ऐप्स कहाँ से डाउनलोड कर सकता हूँ?

आप इन सभी ऐप्स को Google Play Store या आधिकारिक ऐप वेबसाइटों (ओपन-सोर्स ऐप्स के लिए) से डाउनलोड कर सकते हैं।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment

हिंदीhiहिंदीहिंदी