दोस्तों अगर आपको शेयर मार्केट मे इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग करना हो तो आपको एक ब्रोकर की जरूरत पड़ती है जो आपको और शेयर मार्केट को एक दूसरे से जोड़ता है। ब्रोकर का ही प्लैटफ़ार्म से आप कोई भी शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। वैसे तो मार्केट मे अपस्टोक्स , ज़ेरोधा और ग्रो जैसे प्लैटफ़ार्म है जो आपको ये सर्विस मुहैया करवाती है लेकिन इसके जैसे लेकिन थोड़ा एडवांस एप लॉंच हो गया है जो इन सबको टक्कर देने आ गया है।
इस पोस्ट मे हम बात करेंगे Hadfc Securties का न्यू एप के बारे मे और जानते है Hdfc Sky Mobile App kya hai।
Table of Contents
एचडीएफसी स्काई क्या है? Hdfc Sky Mobile App kya hai
Hdfc स्काइ को 25 september 2023 को लॉंच किया गया जो एक डिस्काउंट ब्रोकर एप है और एचडीएफ़सी बैंक के द्वारा बनाया गया है इस एप का मकसद है एक ट्रेडर और इन्वैस्टर को वो टेक्नालजी प्रोवाइड करना जिस से एक ट्रेडर बिना कोई परेशानी के शेयर मार्केटिंग मे ट्रेड कर सके और कोई भी तरह का down time देखने को ना मिले।
ऐसे कितनी बार देखा जाता था की सर्वर issue के चलते ऑर्डर ठीक तरह से execute नही हो पाते थे जिस से ट्रेडर को नुकसान का सामना करना पड़ता था और इसी समस्या को दूर करने के लिए एचडीएफ़सी सिक्यूरिटीज ने न्यू एप को मार्केट मे उतारने का फैसला किया।
Hdfc Sky Mobile App का एडवांटेज क्या क्या है?
वैसे तो इस एप को ट्रेडर को टार्गेट करने के लिए ही बनाया गया है लेकिन इसके साथ आप ट्रेडिंग , स्टॉक , Etf , म्यूचुअल फ़ंड , आईपीओ , बौंड्स , करेंसी कोममोडिटीस और Us stock मे भी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर सकते हैं। जो की कुछ डिस्काउंट ब्रोकर us स्टॉक्स मे इन्वेस्ट करने का ऑप्शन नही देते हैं।
अगर आप स्टॉक्स मे sip भी करना चाहते हैं तो वो भी आसानी से कर सकते हैं जो इस एप का एडवांस फीचर मे गिना जाता है।
Also Read this 👉 TIDE APP KYA HAI? 3 BEST FEATURES
जानें Hdfc sky app charges के बारें मे।
चलिये जानते हैं इसमे क्या क्या Charges हैं जो एक ट्रेडर को देने होंगे। हम आपको कुछ जरूरी charges के बारे मे बताएँगे अगर कुछ और चार्जेज के बारे मे जानना हो तो आप इसके hdfc sky साइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैटेगरी | चार्ज | |
---|---|---|
अकाउंट ओपेन | फ्री | |
ब्रोकरेज | डेलीवरी ऑर्डर ₹20 or 0.1% (जो भी कम हो) | इंट्राडे आर्डर ₹20 or 0.1% (जो भी कम हो) |
मार्जिन्स (इक्विटि) | MTF उत्पाद पर ब्याज 12% | डेरिवेटिव के लिए संपार्श्विक के विरुद्ध मार्जिन पर ब्याज 12% |
डीमैट | एमसी ₹20/माह (प्रथम वर्ष के लिए निःशुल्क) | डीमैट लेनदेन शुल्क ₹20/ |
स्टेट्यूटरी (इक्विटि) | डिलीवरी एसटीटी/सीटीटी 0.1% बाय सेल पर | इंट्राडे एसटीटी/सीटीटी 0.025% सेल साइड पर |
कुछ और चार्जेज | फ़िज़िकल कांट्रैक्ट नोट ₹20 पर नोट+ कूरियर चार्ज | कॉल ऑन ट्रेड ₹20/कॉल |
US पेमेंट चार्जेज | फ़ंड ऐड करने पर 5 डॉलर (फ़र्स्ट टाइम के लिए) | 10 डॉलर फॉर फ़ंड विथड्रॉवल के लिए |
एचडीएफ़सी स्काइ डीमैट खाता कैसे खोलें? जाने स्टेप बाइ स्टेप
इस अकाउंट को खोलने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आपके पास एचडीएससी सिक्यूरिटीज पर डीमैट अकाउंट नही होना चाहिए।
- सबसे पहले दिये हुए लिंक पर क्लिक करें ये आपको प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट कर देगा एप को इन्स्टाल करें।
- एप को ओपेन करें और अपना मेल आईडी डालें। आपके मेल पर एक ओटीपी भेजा गया होगा उसे एंटर करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें और फिर ओटीपी से वेरिफ़ाई करें।
- केवाईसी करने के लिए अपना पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ डालें और सबमिट करें।
- अब आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहले आपको अपना वेरिफ़ाई identity पर क्लिक करना है यह digilocker के साथ authenticate होगा अपना आधार कार्ड नंबर देना है फिर ओटीपी डालें।
- अब आपको अपना सेलफ़ी लेना है ध्यान रहे आपका बैक्ग्राउण्ड क्लीन हो।
- फिर आपको अपना पर्सनल इन्फॉर्मेशन देना है जैसे नाम , डेट ऑफ बर्थ और जेंडर इसके आलवा भी आपको कुछ और जानकारी देने होंगे ये अपने समझ से खुद से दे सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट को इसके साथ लिंक करना होगा। लिंक करने के लिए बैंक नेम चुने —> एंटर IFSC CODE —> वेरिफ़ाई करने के लिए 1 रुपये भेजे जाएँगे अकाउंट मे।
- यहाँ पर आपको ट्रेडिंग prefrence यानि अपना experience सिलैक्ट करना होगा जैसे एक साल। फिर NSE BSE सिलैक्ट रहने दें और skip करें। अगर derivaties सेगमेंट को भी ओपेन करना चाहते हैं तो वो प्रोसैस खुद से फॉलो कर सकते हैं।
- अपलोड साइन के लिए एक व्हाइट पेपर पर अपना साइन करके फोटो क्लिक कर लें और अपलोड कर दें।
- अब आपको KRA submission फॉर्म को फ़िल करना होगा इसके लिए नेक्सट करें अपना आधार नंबर दर्ज़ करें इसके टर्म्स एंड कंडिशन्स को टिक करें फिर एक ओटीपी एंटर करें फिर नेक्सट करें।
- इसके बाद आपको अकाउंट ओपेनिंग फॉर्म के लिए भी सेम प्रक्रिया को दोहराना होगा। एंटर आधार नंबर —> एंटर ओटीपी —→ नेक्सट
- इस पेज मे आपको congratulation लिखा दिखाई देगा। आपका अकाउंट खोलने का प्रक्रिया पूरा हुआ। स्काइ एप की टीम आपके एप्लिकेशन को रिवियू करने के बाद इसका username और password आपके मेल आईडी पर भेज देंगे दो तीन दिनो मे।
एचडीएफसी स्काई पर कैसे स्विच करें
अगर आपके पास एचडीएफ़सी सिक्यूरिटीज का अकाउंट है तो स्काइ एप डीमैट अकाउंट पर स्विच कर सकते हैं क्योंकि सेबी का यह नियम है की आप एक ही ब्रोकर के साथ एक ही डिटेल्स से दो अकाउंट नही खोल सकते हैं इसलिए आपको एक अकाउंट को बंद करवाना होगा।
एचडीएससी सिक्यूरिटीज अकाउंट को बंद करने के लिए आपको इस E-closer फॉर्म को भरना होगा। याद रहे की आपके अकाउंट मे किसी भी तरह का स्टॉक्स और कोई फ़ंड नही होना चाहिए और ना ही कोई नेगेटिव मे बैलेन्स होने चाहिए।
Also Read this 👉 TOP 5 BEST PLATFORM TO BUY DIGITAL GOLD
FAQs
Q1: क्या एचडीएफसी स्काइ मोबाइल ऐप सुरक्षित है?
हाँ बिलकुल क्योंकि स्काइ एप एचडीएफ़सी बैंक का एक प्रॉडक्ट है और जैसा की आप जानते हो hdfc बैंक इंडिया का नंबर वन बैंक होने के साथ एक फुल टाइम स्टॉक ब्रोकर भी है और सेबी एनएसई और बीएसई से ceritified ग्रुप है।
Q2: क्या एचडीएफसी डीमैट अकाउंट फ्री है?
नही। इसमे आपको सिर्फ अकाउंट फ्री मे खोल सकते हैं फिर जैसे जैसे उसमे ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करेंगे तो इसके पहले से तय किए हुए चार्जेज देने होंगे।
Q3: सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है?
अपस्टोक , जेरोधा, ग्रो और एचडीएफ़सी स्काइ एप ये कुछ प्रमुख स्टॉक ब्रोकर हैं जिस मे आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं ये सभी काफी अच्छे फीचर और सर्विस देते हैं।
Q4: क्या एचडीएफसी स्काई एक डिस्काउंट ब्रोकर है?
हाँ बिलकुल , एचडीएफ़सी ने खासकर स्काइ एप को इसलिए ही बनाया है की वो बाकी डिस्काउंट ब्रोकर्स के साथ प्रतिस्प्रधा कर सके और ज्यादा से ज्यादा ट्रेडर और इन्वेस्टर को अपनी तरफ आकर्षित कर सके।
Q5: क्या एचडीएफसी स्काइ एप ज़ेरोधा से बेहतर है?
जेरोधा शेयर मार्केट मे बहुत सालों से काम कर रहा है और कुछ हद तक उसके चार्ज मार्केट से कम ही है और कुछ मामले मे स्काइ एप भी जेरोधा को टक्कर दे रहा है इस बात का निर्णय हम आप पर छोड़ते हैं। दोनों को खुद से compare कर सकते हैं।
पोस्ट के बारे मे।
कैसा लगा हमारा ये आर्टिक्ल इस आर्टिक्ल के माध्यम से हमने जाना Hdfc Sky Mobile App kya hai और इसका अकाउंट कैसे खोलें वो भी स्टेप बाइ स्टेप उम्मीद करता हूँ
ये एप अभी न्यू ही लॉंच हुआ है और इतने सारे फीचर दे रहा है और इसके यूजर इंटरफ़ेस भी बढ़िया हैं लेकिन आपको कभी कभी कोई error का भी सामना करना पड़ सकता है इसके tech टीम लगातार इसे सुधारने के लिए काम कर रहे हैं भविष्य मे ये एप और भी ज्यादा एडवांस हो जाएगा और आपको एक बढ़िया एक्सपिरियन्स देगा।
उम्मीद करता हूँ की एचडीएफ़सी स्काइ एप से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर फिर भी कुछ और भी सवाल रह गए हों तो आप हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Also Read this 👉 BEST LOAN APPS FOR STUDENTS