जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें? पूरी जानकारी

Rate this post

जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?: क्या आपको पता है जब से भारत मे यूपीआई लॉंच हुआ है तब से भारत मे डिजिटल पेमेंट्स और फ़ाइनेंशियल सर्विसेस बहुत ज्यादा बढ़ावा मिला है। एनपीसीआई एक रिपोर्ट के अनुसार इस जून महीने मे ही यूपीआई से 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि का लेन-देन हुआ है। वही इस यूपीआई मार्केट मे अकेले फोन पे एप का मार्केट शेयर 49% है। फिर बाकी एप्स का। इसके साथ कुछ समय पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस का रद्द कर देना। इंडिया मे फ़ाइनेंशियल सर्विसेस मे एक मौका का जन्म देता है।

इस मौका का फायदा उठाया है Jio Finacial services ने अपना खुद का जियो फ़ाइनेंस एप का लॉंच करके। जियो फ़ाइनेंस एप को 30 मई 2024 को लॉंच किया गया जो अभी वीटा वर्शन मे है। जियो फ़ाइनेंस एप एक पेमेंट एप है जिसमे आप Upi के जरिये किसी को भी पैसे भेज और प्राप्त पाएंगे।

जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

जियो फाइनेंस ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिये हुए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने एंड्रॉइड या आईफोन डिवाइस मे प्लेस्टोर या एप स्टोर को ओपेन करें।
  • इसके बाद सर्च बार पर क्लिक करें और टाइप करें JioFinance App इसके बाद जियो फ़ाइनेंस एप आपके सामने ही आ जाएगा।
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने फोन मे इंस्टॉल कर लें। जियो फ़ाइनेंस एप आपके एप ड्रॉअर मे दिखाई देने लगेगा।

जियो फ़ाइनेंस एप मे खाता कैसे बनाए?

जियो फ़ाइनेंस एप मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान प्रोसेस है। बाकी पेमेंट्स एप की तरह ही आपको इसमे कुछ ज्यादा जरूरी डॉक्युमेंट्स की जरूरत नही पड़ता है। बस आपके पास एक मोबाइल नंबर और एक बैंक अकाउंट होने चाहिए। ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।

  1. अकाउंट बनाने के लिए एप को ओपेन करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें। आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उसे एंटर करके verify कर लें।
  3. फिर फिंगरप्रिंट को सेट कर लें। जिस से सिर्फ आप ही जियो फ़ाइनेंस एप को खोल सकें।

आपको सामने ही जियो फ़ाइनेंस एप का डैशबोर्ड दिखाई देने लगेगा। जिसके माध्यम से आप सारे सर्विसेस का लाभ उठा पाएंगे।

जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

जियो फ़ाइनेंस एप का मेन फिचर कौन- कौन है?

जियो फ़ाइनेंस एप एक पूरी तरह डिजिटल पेमेंट एप है। जियो फ़ाइनेंस एप बाकी एप्स के मुक़ाबले कुछ ज्यादा फिचर्स देता है। जो एक यूजर के लिये काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। लेकिन अभी ये एप वीटा वर्शन मे होने के कारण सारे ऑप्शन को लाने मे थोड़ा समय लग सकता है। अभी के लिए आइये जानते हैं जियो फ़ाइनेंस एप का मेन फिचर कौन- कौन है?

  • जियो फ़ाइनेंस एप के साथ आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट को लिंक करने के बाद स्कैन करके या यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे भेज और मंगवा पाएंगे।
  • सारे बैंक्स को इस एप मे लिंक करके एक जगह पर अपने बैलेन्स को देख और ट्रैक कर सकते हैं।
  • साथ ही आपके हर यूपीआई के द्वारा भुगतान पर आकर्षक रिवार्ड भी मिलता है।
  • जियो फ़ाइनेंस एप आपको बाकी एप्स की तरह ही वॉलेट का भी ऑप्शन देता है।
  • इसके साथ अपने फोन का रीचार्ज,बिल पेमेंट जैसे बिजली का बिल, गैस बिल, पानी का बिल और क्रेडिट कार्ड का भी बिल पेमेंट कर सकते हैं।
  • जियो फ़ाइनेंस एप आपको एक डिजिटल पेमेंट्स बैंक का सेविंग अकाउंट खोलने का भी ऑप्शन देता है जिस मे आपके सेविंग अमाउंट पर 3.5% इन्टरेस्ट दिया जाता है।
  • साथ ही आप इस एप के जरिये हेल्थ, कार और बाइक इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं।
  • जियो फ़ाइनेंस एप का खशियत की बात करें तो यह आपके म्यूचुअल फ़ंड इनवेस्टमेंट पर क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करता है।

Also Read this 👉 Prefr App Kya Hai Aur Loan Kaise Len

आइए जानते हैं जियो फ़ाइनेंस एप मे जियो फ़ाइनेंस का पेमेंट्स बैंक कैसे खोलते हैं?

जियो का पेमेंट्स बैंक खोलने के कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स।

जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें?

  1. आधार कार्ड।
  2. पैन कार्ड।
  3. मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड के साथ जुड़ा हुआ हो।

जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?

हम आपको स्टेप बाइ स्टेप बताने वाले हैं कैसे आप जियो पेमेंट्स बैंक का खाता खोल सकते हैं। वो भी फ्री मे साथ ही इसमे आपको एक रुपे की तरफ से Platinum dabit card भी मिलेगा। जिसका उपयोग आप ऑनलाइन मे भी कर सकते हैं।

हमने आपको ऊपर ही बता दिया है की कैसे आप जियो फ़ाइनेंस एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं साथ मे लॉगिन करने का भी पूरा प्रोसेस भी बताया हुआ है। हम उम्मीद करते हैं की आप जियो फ़ाइनेंस एप के डैशबोर्ड मे पहुँच गए होंगे।

  1. स्टेप वन मे सबसे पहले बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. स्टेप्स टू ऑप्शन मे एप को कुछ पर्मिशन को Allow करने के लिए होगा। सिम्पल allow के बटन पर क्लिक करें।
  3. स्टेप्स थ्री मे आप अपने आधार से जुड़े नंबर को सिलेक्ट करें। इसके बाद आपके नंबर का वेरिफिकेशन होगा। इसमे कुछ समय लग सकता है।
  4. स्टेप्स फोर ऑप्शन मे Get a savings account पर क्लिक करें।
  5. स्टेप्स फाइव मे आपका नंबर को फिर से वेरिफ़ाई किया जाएगा। इसके लिए अपना नंबर डालें और आए हुए ओटीपी को भी एंटर करें।
  6. स्टेप्स सिक्स ऑप्शन मे अपने Email Id को दर्ज करें। फिर आपके मेल आईडी पर ओटीपी गया होगा उसे भी एंटर करें।
  7. स्टेप्स सेवेन ऑप्शन मे आपके सामने एक टर्म्स एंड कंडिशन्स का पेज आएगा उसे accept कर दें।
  8. ऐट मे आपको दो ऑप्शन मिलेगा एक कार्ड के साथ अकाउंट और दूसरा बिना कार्ड का अकाउंट। आपको जो मर्ज़ी हो उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएँ।
  9. नाइन स्टेप्स मे अब अपना पैन नंबर और आधार कार्ड का नंबर डालें। फिर एक ओटीपी जाएगा उसे भी एंटर कर दें।
  10. टेन स्टेप्स मे आपको अपना फ़ेस वेरिफिकेशन करना होगा इसके लिए अपना सेल्फी क्लिक करके अपलोड करें।
  11. इलेवन वाले स्टेप्स मे आपका अपना कुछ और डिटेल्स देना होगा जैसे आप शादी-शुदा हैं या नही, फादर्स और मदर्स नेम।
  12. ट्वेल्व स्टेप्स स्टेप्स मे आपको अपना फ़ाइनेंशियल डिटेल्स बताना होगा। जैसे- काम क्या करते हैं,इनकम का सोर्स और साल का इनकम कितना है। इसके बाद आप नोमिनी का डिटेल्स दे भी सकते हैं या नही भी। सिम्पल स्किप करें।
  13. थर्टीन स्टेप्स मे आपको अपना सारे डिटेल्स का Preview देखने को मिलेगा। एक बार Recheck कर लें।
  14. फोर्टीन स्टेप्स मे आपको विडियो वेरिफिकेशन करवाना होगा। इसके लिए जियो फ़ाइनेंस एप का एजेंट आपके साथ जुड़ेगा। विडियो वेरिफिकेशन के दौरान आपको अपना orignal आधार कार्ड और पैन कार्ड पास मे ही रखना है।
  15. बधाई हो आपने अपना जियो फ़ाइनेंस अकाउंट सफलतापूर्वक खोल लिया है। अब जियो फ़ाइनेंस एप की टीम आपके दिये हुए सारे डॉक्युमेंट्स को चेक करेंगे। सब सही रहा तो आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

क्या जियो फाइनेंस ऐप सुरक्षित है?

जी हाँ, जियो फ़ाइनेंस एप भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा रजिस्टर एनबीएफ़सी है और जैसा की आप पहले से जानते हैं रिलाइंस इंडस्ट्री भारत का सबसे बड़ा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ मे से एक है।

जियो फ़ाइनेंस एप मे अपने बैलेंस की जांच कैसे कर सकते हैं?

अपना बैंक बैलेन्स जानने के लिए यूपीआई अकाउंट के सेक्शन मे जाकर view balance पर क्लिक करें।

जियो पेमेंट्स बैंक क्या है?

जियो फ़ाइनेंस एप के द्वारा ऑफर किया जा रहा एक डिजिटल बैंक सेविंग बैंक अकाउंट है जिस पर आपके रखे हुए पैसे पर 3.5% इन्टरेस्ट हर साल दिया जा रहा है और इसके साथ एक फ्री मे डेबिट कार्ड भी मिलेगा।

जियो फ़ाइनेंस एप से लोन कैसे लें?

अब आपको अपने म्यूचुअल फ़ंड की इनवेस्टमेंट पर भी लोन मिल सकता है। लोन के लिए अप्लाई करने के लिए जियो फ़ाइनेंस एप के लोन वाले सेक्शन पर क्लिक करें और जरूरी डॉक्युमेंट्स को सबमिट करें।

पोस्ट के बारे मे।

आज हमने जाना की जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें? साथ ही ये भी जाना की इसमे डिजिटल सेविंग अकाउंट कैसे खोलते हैं। उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर फिर भी कोई ऐसा जानकारी छुट गया होगा तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं। हम कोशिश करेंगे उसको दूसरे आर्टिक्ल मे कवर करने के लिए।

Also Read this 👉 जानें (2024) में छोटे-छोटे कार्य करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment