Prefr App Kya Hai Aur Loan Kaise Len

Rate this post

भारत मे ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनका Monthly Income कहीं ज्यादा कम है जिसके कारण अगर उनके पास कोई ऐसा समस्या आ जाये जिसमे उनको कुछ पैसे की जरूरत हो तो उनको अपने फॅमिली या आस-पड़ोस के पास जाना पड़ता है और उसमे भी बहुत कम चान्स है की कोई उनको कुछ पैसे की मदद कर दे।

ऐसे मे अब आपके पास एक-दो ही तरीका रहता है एक तो बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करें। हम और आप तो जानते ही हैं की बैंक से लोन लेना कितना ज्यादा मुश्किल है। बैंक्स के पास इतना ज्यादा नियम कानून होते हैं जिसके कारण एक आम आदमी को लोन मिल पाना बहुत ज्यादा कठिन हो जाता है।

वही हमारा दूसरा तरीका होता है की प्रेफर एप जैसे एनबीएफ़सी से पर्सन लोन लें।

अगर आप भी इस टाइप की समस्या का सामना कर रहे हैं और आपको भी अपने जरूरी काम के लिए लोन की अवशयकता है तो इस पोस्ट मे हम आपको बताने वाले हैं Prefr App Kya Hai Aur Loan Kaise Len.

Prefr App Kya Hai? (प्रेफर ऐप क्या है?)

प्रेफर एप एक फिनटेक स्टार्टअप है जो आपके पर्सनल और बिजनेस की जरूरत के लिए लोन प्रोवाइड करता है। जहां आपको बहुत सारे बैंक्स लोन देने से मना कर देते हैं वही पर प्रेफर एप आपको 25000 से 300000/- लाख तक का लोन प्रोवाइड करता है वह भी पेपरलेस और डिजिटल तरीके से। जो आप Emi के आसान किश्त मे चुका सकते हैं।

इसमें आपका लोन प्रक्रिया बस तीन स्टेप्स में कंप्लीट हो जाता है जिसके बाद तुरंत ही लोन की राशि आपके अकाउंट मे भेज दी जाती है। इसके साथ हम आपको आने वाले स्टेप्स मे ये भी बताएँगे की प्रेफर एप मे अकाउंट कैसे बनाए और से लोन कैसे लें।

अगर हम एप की इंटरफेस की बात करें तो यह बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली और प्रोफेशनल ऐप है और इस ऐप के अंदर आपको कोई भी तरह का bug देखने को नहीं मिलेगा। जिससे आपका यूजर एक्सपीरियंस खराब हो।

इस ऐप की स्थापना अभिषेक अग्रवाल जो एक्सपीरियन में Product और Data Strategy के प्रमुख पद पर रह चुके हैं वही राजीव राज जी के पास रिटेल बैंकिंग में 24 वर्षों का अनुभव है। जो की Co-founder और डायरेक्टर हैं।

इसके साथ हम आपको बता दें की प्रेफर एप Hero Fincorp Ltd और NDX P2P Private Limited के साथ पार्टनरशिप मे है जिसके जरिये ही आपको लोन सर्विसेस प्रोवाइड करता है।

बेसिकली में प्रेफर एप तीन प्रोडक्ट्स में डील करता है।

  • फर्स्ट है पे लेटर पे लेटर जरिये आप कोई भी ऑनलाइन से प्रोडक्टस खरीदने के बाद कुछ समय के बाद पेमेंट कर सकते हैं।
  • सेकंड है कैश एडवांस इसमे आप कम समय के लिए और अपनी जरूरत जैसे बिज़नेस शादी या medical emergency के लिए लोन ले सकते हैं।
  • थर्ड है टर्म लोन फॉर सेल्फ एंप्लॉयड – ये वैसे लोगों के लिए है जिनके पास खुद का कोई व्यापार है और अपने बिज़नेस को तेजी के साथ बढ़ाना चाहते हैं। इसके Flexible tenure की वजह से आप बहुत ही आसानी से आप लोन की राशि को Repayment कर पाएंगे।

Prefr App के लाभ (Benefits of Using Prefr App)

वैसे तो मार्केट मे बहुत सारे लोन एप्स हैं जिनके अलग-अलग फायदे हैं वैसे ही प्रेफर एप भी है। प्रेफर एप के द्वारा आप बिना बैंक के चक्कर काटे हुए भी लोन ले सकते हैं और वो भी collateral free यानि बिना कोई समान को गिरवी रखे। इसके साथ इसमे लोन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल है जिसके कारण आप अपने फोन से ही घर बैठे लोन ले सकते हैं।

अगर आपका Cibil score बढ़िया रहा तो दो मिनट के अंदर आपका लोन approved हो जाएगा। जैसे ही आपका केवाईसी डॉक्युमेंट्स वेरिफ़ाई होता है उसके 2 घंटे के अंदर लोन की राशि को आपके बैंक मे क्रेडिट कर दिया जाता है।

साथ ही आप इसके लोन की राशि को 6 से लेकर 36 महीने की आसान किस्त मे चुका सकते हैं। अगर आप अपने लोन की राशि को समय पर पेमेंट करेंगे तो ये आपके cibil score को बढ़ाने मे भी हेल्प करेगा। जिस से बाद मे आप और ज्यादा रकम का लोन ले सकते हैं।

प्रेफर ऐप से लोन लेने के लिए टर्म्स एंड कंडीशन क्या है?

प्रेफर ऐप से लोन लेने के लिए कुछ टर्म्स एंड कंडीशन है तभी आपको लोन की राशि मिल सकती है।

  • आपका उम्र 22 से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आपका क्रेडिट स्कोर 725 से ज्यादा होना चाहिए।
  • आप एक सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन होने चाहिए।
  • सैलरीड पर्सन के लिए 15000 और सेल्फ एंप्लॉयड के लिए 20000 से ज्यादा मंथली इनकम होने चाहिए।

नोट – आपका मंथली इनकम आपके सिटी पर भी निर्भर करता है। बड़े सिटी में आपका मंथली इनकम जितना ज्यादा होगा उतना ज्यादा लोन अप्रूवल मिलने का चांसेस हो सकता है।

प्रेफर एप की व्यक्तिगत ऋण के शुल्क और अवधि।

आप इस टेबल के माध्यम से जान सकते हैं की प्रेफर एप से कितना समय के लिए लोन ले सकते हैं साथ मे आपको कितना इन्टरेस्ट और प्रोसेसिंग फीस देने होंगे।

विशेषताएँश्रेणी
Finance Amount (वित्त राशि)Min: ₹25,000; Max: ₹3,00,000
Tenure (अवधि)6 to 36 months (6 से 36 महीने)
Interest Rate (ब्याज दर)Between 18% to 36% per annum (प्रति वर्ष)
Processing Fee (प्रोसेसिंग शुल्क)3% to 5%

Prefr App से Loan Kaise Le? (प्रेफर ऐप से लोन कैसे लें?)

ऊपर वाले पोस्ट को पढ़कर आपको ये तो पता चल गया होगा की Prefr App Kya Hai? अब हम आपको Prefr App डाउनलोड कैसे करें? और इसमे अकाउंट कैसे बनाए ये जानते हैं। इस से पहले लोन लेने के लिए इसमे कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ती है जो आपके पास होने ही चाहिए तब ही आप लोन ले पाएंगे।

आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

प्रेफर एप से लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार कार्ड , वोटर आईडी या ड्राइविंग लाईसेंस।
  • पैन कार्ड।
  • मोबाइल नंबर जो आधार के साथ लिंक हो।
  • लास्ट तीन महीने का लेटेस्ट सैलरी स्लिप या टैक्स रिटर्न सर्टिफिकेट या फॉर्म 16 दे सकते हैं।
  • बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर और आईएफ़एससी कोड।

Prefr App कैसे डाउनलोड करें? (Prefr App Download)

प्रेफर एप को डाउनलोड करने के लिए आप डाइरेक्ट प्ले स्टोर पर जा कर सर्च कर सकते हैं या हमने आपको यहाँ पर ही प्ले स्टोर का लिंक दे दिया है इसके जरिये भी आप प्लेस्टोर से एप को इंस्टॉल कर सकते हैं।

प्रेफर एप मे अकाउंट कैसे बनाए और लोन कैसे लें? जानिए स्टेप बाइ स्टेप।

चलिये जानते हैं quick steps account बनाने और लोन लेने के। एप इन्स्टाल होने के बाद एप को ओपेन करें।

a screen shot of a phone

इसमे अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर एंटर करें और बॉक्स मे टिक Agree & continue पर क्लिक करें।

a screen shot of a computer

इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आया होगा उसे इंटर करें और नेक्सट पर क्लिक कर दें।

a close up of a message

यहाँ पर प्रेफर एप आपसे कुछ पर्मिशन मागेंगा। सारे पर्मिशन पढ़ कर Allow करे और आगे बढ़ जाए।

a screenshot of a phone

अब आप इस एप के होम स्क्रीन पर आ जाएँगे। आपका अकाउंट सक्सेसफूल बन चुका है। अब जानते हैं लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

a screen shot of a phone

सबसे ऊपर ही आपको apply loan का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करें। I understand continue पर क्लिक करें।

a screenshot of a phone

यहां पर आपको अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ और जितना अमाउंट भी लोन लेना चाहते हैं वह अमाउंट दर्ज करें और आपका सैलरी अमाउंट डालकर के प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

a screenshot of a phone

एक लास्ट स्टेप में आप अपना पैन कार्ड, पिन कोड, ईमेल आईडी को डालकर Get offer पर क्लिक करें।

a screenshot of a phone

प्रेफर एप आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए क्रेडिट ब्यूरो के द्वारा एक ओटीपी सेंड करेगा उसे यहां पर एंटर करें।

a screenshot of a blue screen

आपके क्रेडिट चेक करने के बाद यह आप आपको यह पेज शो करेगा। जितना भी लोन अमाउंट लेना है वो और लेंडर सिलेक्ट करके जनरेट ऑफर पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका नाम के साथ यह आपको फाइनल अमाउंट शो करेगा। आप स्लाइड की मदद से लोन अमाउंट और टाइम पीरियड को सिलेक्ट कर सकते हैं। उसे सिलेक्ट करके कंफर्म एंड प्रोसीड पर क्लिक करें।

एडीशनली! यहां पर आपको कुछ और भी डिटेल्स देने होंगे जैसे- आपका मदर नेम, अमाउंट उपयोग करने के कारण, आपका रेजिडेंस एड्रेस और पिन कोड।

Identity verify करने के लिए यहां पर अपना एक सेल्फी क्लिक करके अपलोड करें।

अब अब आपको अपना आधार डीटेल्स को वेरीफाई करना है. इसके लिए आप डिजिलॉकर पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालें। इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे एंटर कर दें। इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दें।

आपको जिस भी अकाउंट में अपने पैसे लेना है उस अकाउंट की डिटेल जैसे- अकाउंट नंबर,आईएफएससी कोड को इंटर करें।

यहां पर आपको E-mandate का प्रक्रिया को कंप्लीट करना है। इसके लिए आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ prefr app के द्वारा आपके बैंक को वेरीफाई करने के लिए ₹1 भेजा जाएगा।

आपका लोन की प्रक्रिया पूरा हो चुका है। प्रेफर की टीम आपके डॉक्यूमेंट को रिवेरीफाई करेंगे। इसमें कुछ समय लग सकता है।

सारे डॉक्यूमेंट सही हुआ तो आपको इस टाइप का पेज दिखाई देगा। जिसका मतलब है कि आपका लोन अप्रूव हो चुका है बस आपको इनके टर्म्स एंड कंडीशन के लिए I agree पर क्लिक करना है।

बधाई हो! आपका लोन की प्रक्रिया पूरा हो गया और फाइनल अमाउंट आपके बैंक मैं 2 घंटे के अंदर भेज दिया जाएगा।

Prefr App के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Prefr App से लोन कैसे प्राप्त करें?

प्रेफर ऐप में लोन लेना बहुत ही आसान है बस आपको तीन स्टेप्स मे लोन मिल सकता है सबसे पहले इसमे अकाउंट बनाए। दूसरा लोन ऑफर को चेक करें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। तीसरा ईजी रीपेमेंट प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद लोन की राशि आपके बैंक मे भेज दिया जाएगा।

Prefr App रियल है या फ़ेक?

प्ले स्टोर पर प्रेफर एप का 4.3 की रेटिंग और 1 मिलियन डाउनलोड से ज्यादा हो चुके हैं। इसके साथ गूगल पे और Hero FinCorp Ltd और NDX P2P Private Limited के साथ पार्टनरशिप है। हम कह सकते हैं। प्रेफर एप एक रियल एप्लीकेशन है।

Prefr App से संबंधित दस्तावेज़ कौन-कौन से चाहिए?

लोन अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट डीटेल्स के साथ आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए।

Prefr App का ग्राहक सेवा नंबर क्या है?

प्रेफर के ग्राहक सेवा से बात करने के लिए हम आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों प्रोवाइड कर रहें हैं।
ईमेल आईडी: [email protected]
प्रेफर फोन नंबर : 040 48521334
आप इस नंबर पर 9:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के बीच में कभी भी कॉल कर सकते हैं।

Prefr App डाउनलोड कैसे करें?

प्रेफर एप डाउनलोड करने के लिए हमने इस पोस्ट के अंदर ही लिंक दे दिया है जिसके जरिए भी आप प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या Prefr Loan App RBI द्वारा पंजीकृत है?

नहीं। प्रेफर एप के पास आरबीआई का कोई भी लाइसेंस नहीं है।

Prefr App से लोन के लिए न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है?

प्रेफर प्रेफर एप के जरिये 25000 से लेकर 3 लाख तक की राशि का लोन ले सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

उम्मीद है की आपको पता चल गया होगा की Prefr App Kya Hai Aur Loan Kaise Len. अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल रह गया होगा तो आप हमे कमेंट में बता सकते हैं।

अगर हम लोन की बात करें तो आपको किसी भी एप से लोन लेने से पहले खुद से रिसर्च करना जरूरी है और अपनी सहजता के अनुसार ही लोन लेने चाहिए। जब तक आपको पैसे की बहुत ज्यादा जरूरत ना हो तब तक लोन लेने की कोशिश ना करें। वर्ना बिना मतलब का आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट देनें पड़ सकते हैं।

Also Read this 👉 जानें (2024) में छोटे-छोटे कार्य करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment