Top 4 Parental Control Apps For Android 2024 Latest Update

Rate this post

आज के समय मे जैसे जैसे टेक्नालजी की बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे ही हम अपने बच्चों को लेकर चिंतित हो रहे हैं क्यूंकी आज कल हर बच्चों के पास मोबाइल देखने को मिल जाता है। इसलिए हम लाये हैं बहुत सारा रिसर्च और आपके sefety को ध्यान मे रखकर Best parental control apps for android free.

अगर आप एक अभिभावक हैं तो आप जानते ही होंगे की मोबाइल के कितने दुशप्रभाव हैं जैसे की cyberbulling , Inappropriate Content, Phishing and Scams, Addiction and Overuse, Unregulated App Downloads इस जैसे और बहुत सारे खतरे हैं। एकोर्डिंग तो Statista हर बच्चा कम से कम 3 घंटे मोबाइल के स्क्रीन को देखते हुए बिता रहा है और यही कारण है की हर माता पिता चाहता है की वो अपने बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावों से दूर रख सके।

अपने बच्चों को मोबाइल फोन देना एक मजबूरी है लेकिन कुछ ऐसे रास्ते हैं जिस से आप अपने बच्चों पर नज़र रख सकते हैं की वो कौन सा साइट्स पर जा रहे हैं या फोन का गलत उपयोग तो नहीं न कर रहे हैं ये जानने के लिए आप parental control apps की सहायता ले सकते है जिसके बारे मे हम इस पोस्ट मे बात करेंगे।

पेरेंटल कंट्रोल एप्स क्या होते हैं और ये कैसे काम करता है?

ये एक तरह का सॉफ्टवेयर होता हैं जो किसी भी android device या ios device पर आसानी से इन्स्टाल किए जा सकता हैं जैसे ही ये software आपके फोन मे install होते हैं उस डिवाइस पर हो रहे हर गतिविधि को रिकॉर्ड करके अपने सर्वर पर सारी गतिविधि का डाटा भेजने लगता है और यही डाटा आपके पेरेंट को दिखाया जाता है।

अगर आप एक अभिभावक हैं तो अपने परिवार मे किसी के भी एक्टिविटी पर नज़र रख सकते हैं और उनको किसी परेशानी से दूर रख सकते हैं।

नोट:- हम इस ब्लॉग मे जो भी एप्लिकेशन के बारे मे बताने वाले हैं कृपया ये सब एप्स का गलत उपयोग ना करें। ये बस educational purpose के लिए ही है।

best parental control apps for android free
Source: Playstore/Google family link

Google family link ये एक गूगल के द्वारा बनाया हुआ app है ये android और ios मोबाइल पर आसानी से काम कर सकता है।

इस एप को बनाने का मकसद है की इस डिजिटल वर्ल्ड मे आजकल के बच्चे को अत्यधिक फोन इस्तेमाल करने की लत को कंट्रोल करना है। इस से कोई भी अभिभावक ये देख सकते हैं की उनका बच्चा कितना समय अपने फोन पर व्यतीत कर रहा है । साथ ही वो उस फोन मे कोई भी अनचाहे एप्लिकेशन को इन्स्टाल होने से रोक सकते हैं जिस से उनको online पर safe रखा जा सके ।

वैसे तो यूट्यूब ने भी स्क्रीन टाइमिंग कंट्रोल करने का feature दिया है लेकिन फॅमिली लिंक एप इसको एक कदम आगे ले गया है कोई भी एप को बिना पैरेंट्स की आज्ञा के तय किए समय से ज्यादा उपयोग नही किया जा सकता है। जैसे ही समय खत्म होता है ये उसको तुरंत ही ब्लॉक कर देता है।

इसके साथ आप इस पर भी नज़र रख सकते हैं गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ख़रीदारी को आपके बिना अप्रूव के नही किया जा सकता है ।

प्रमुख विशेषताऐं :-

  • Screen time control :- इस की सहायता से आप हर एप को अपने हिसाब से टाइम सेट कर सकते हैं जब वो समय पूरा हो जाएगा तो वो एप खुद ही ब्लॉक हो जाएगा । जिस से कुछ हद तक Phone addiction से छुटकारा पाया जा सके।

  • Location tracking :- जब आपका tuition या कोचिंग जाता है तो आप अपने फोन से ही उसके बिलकुल सटीक लोकेशन को देख सकते हैं।

  • Content filtering :- आजकल के बच्चे अपने फोन पर unofficial कंटैंट को जाने अंजाने मे देखने लगते हैं जिस से उनके दिमाग पर गलत असर पड़ सकता है इस से बचने के लिए inappropriate कंटैंट को block कर सकते हैं।

  • Set device bedtime :- कई लोग देर रात तक फोन चलाने के आदि हो जाते है इसको कंट्रोल करने के लिए आप एक बेड टाइम सेट कर सकते हैं जो समय होने पर फोन पे फोन को lock कर देगा।

  • Remote Lock :- अगर कभी आपके बच्चे के फोन गुम या चोरी हो जाये तो आप दूर से ही वह फोन लॉक कर सकते हैं। जिस से आपके आपका डाटा सुरक्षित रह सके ।

नोट :- अगर आप चाहो तो अपने पैरेंट्स के भी फोन पर इन्स्टाल करके उन्हे ऑनलाइन मे होने वाले खतरों से बचा सकते हैं।

इस भी पढ़ें ।

TOP 4 BEST LOAN APPS FOR STUDENTS IN INDIA

TOP 5 FREE VIDEO EDITING APPS FOR ANDROID

2. Mspy – आधुनिक पेरेंटल कंट्रोल एप

best parental control apps for android free
Source: Playstore/Mspy

Mspy एक एडवांस Parental control एप है जो और सब एप की तुलना मे ज्यादा features देता है । जिसके tustpilot पर 4.8 और apple app store पर 4.1 की रेटिंग है जो इसे एक trusted मोनिटर एप बनाता है । अच्छी बात ये है की ये android और ios दोनों प्लैटफ़ार्म पर काम करता है

जैसे keylogger की सहायता से आपके बच्चे की फोन का हर टाइप किए हुए टेक्स्ट तो देख सकते हैं और तो और आप unusual टेक्स्ट को ब्लॉक कर सकते हैं । साथ मे स्क्रीन रिकॉर्डिंग , जीपीएस ट्रैकिंग कांटैक्ट और कॉल लोग्स को भी देख सकते हैं।

देखा जाये तो mspy एक कंप्लीट पेरेंटल कंट्रोल एप है अगर आप एक कंपनी के ओनर हैं तो भी आप अपने स्टाफ पर नज़र रख सकते हैं ये आपको वाईफाई नेटवर्क ट्रैकिंग, installed application , whatsapp और instagram जैसे सोश्ल मीडिया apps की भी जानकारी प्रदान करता है ।

इस एप मे Stealth Mode भी है जो इन्स्टाल होने के बाद खुद से हाइड हो जाता है और आपके child को ये पता भी नही चलता की आपके द्वारा उस पर नज़र रखा जा रहा है ।

प्रमुख विशेषताऐं :-

  • Event tracking :- Mspy के जरिये आपके child या employ का कलनेडेर के events को भी देख सकते हैं ।

  • keyword tracking :- ये के parents के लिए बहुत ही अच्छा features है जिस से आप कोई keywords को track कर सकते हैं अगर जैसे ही आपके चुने हुए keywords सर्च होते हैं आपको ये notify कर देगा ।

  • Internet usage :- इसके जरिये आप ब्राउज़र मे हो रहे हर एक्टिविटी को बड़े ही आसानी से मोनिटर कर सकते हैं जैसे उसके ब्राउज़िंग हिस्टरी , ईमेल और उसके द्वारा बूक्मार्क किए हुए साइट्स ।

  • Gallery access :- इसके बिना तो कोई ट्रैकिंग एप्लिकेशन perfect हो ही नहीं सकता mspy app आपको gallery की भी permission देता है जिस से आप अपने targeted device का gallery के फोटो और विडियो को देखने के साथ download भी कर सकते हैं।

  • Restricted Area :- इसके जारिए आप ये डिसाइड कर सकते हैं की आपका बच्चा या स्टाफ किसी खास जगह पर अपने फोन मे यूट्यूब और instagram जैसे एप का इस्तेमाल नही कर पाएगा। ये आपके कंपनी के स्टाफ को कंट्रोल करने मे काफी लाभदायक हो सकता है और आपका productivity को भी बढ़ाया जा सकता है।

3. Norton Family – बेस्ट चाइल्ड फोन ट्रैकर

best parental control apps for android free
Source: Playstore/Norton family

इस लिस्ट में हमने एक और। बेस्ट ऐप को ऐड करा है। जो बाकी ऐप की तरह ही हैं लेकिन इसमें भी कुछ ऐसे फीचर हैं जो बाकी एप्लीकेशन मे नहीं है। मैं बात कर रहा हूं नॉर्टन फैमिली पैरेंटल कंट्रोल के बारे मे ये नॉर्टन द्वारा बनाया गया ऐप है। नॉर्टन एक एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर कंपनी है जो जो मोबाइल और कंप्यूटर के लिए एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाती है। यह एक ट्रस्टेड ऐप है और इसके प्ले स्टोर पर एक मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।

यह आप आपको एक ऐसा टूल प्रोवाइड करता है जिससे आप अपने बच्चे के डिवाइसेज का ऑनलाइन एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं। साथ में आप यह भी देख सकते हैं कि आपका बच्चा कौन सा कांटेक्ट को कंज्यूम कर रहा है और कौन सी साइट पर वह विजिट कर रहा है?

जिससे आप अपने बच्चे के phone environment को क्लीन और safe बना सकते हैं। आपको लगता है कि आपका बच्चा कोई हार्मफुल साइट पर विजिट कर रहा है तो आप उसे कंपलीटली ब्लॉक भी कर सकते हैं।

प्रमुख विशेषताऐं :-

  • Control your child’s internet access :- इसके जरिए आप अपने बच्चे का टाइम को बैलेंस कर सकते हैं। जैसे उसके डिवाइस यूज़ करने का लिमिट लगा सकते हैं साथ मे पढाई और सोने के time पर online distraction को भी ऑफ कर सकते हैं।
  • Track Physical location :- इस ऐप की जियो लोकेशन। माध्यम से आप अपने बच्चे को लोकेशन।ट्रैक कर सकते हैं। साथ में आपके डिसाइड किए हुए एरिया के बाहर अगर जाता है तो आपको Notification Alert पर मिल जाएगा।
  • Instant Lock :- आप अपने बच्चे या एंप्लॉय के फोन को आपको लगता है कि वह फोन में ज्यादा समय बिता रहा है तो आप उससे के फोन को इंस्टेंट लॉक भी कर सकते हैं। जिससे वह अपना काम। पर फोकस कर सके। साथ में यह फीचर की मदद से आपके target device खो जाने की स्थिति मे अपने फोन से लॉक कर सकते हैं।
  • Video surveillance :- इसके सहायता से आप अपने इंप्लॉय अपने बच्चे का उसने मोबाइल और कंप्यूटर पर जो भी यूट्यूब वीडियो देखा होगा उसका लिस्ट को देख सकते हैं
  • Mobile App Supervision :- मोबाइल एप्स प्रोविजन इसकी सहायता से आप अपने बच्चे का या एंप्लॉय का। फोन में कोई भी इंस्टॉल्ड ऐप को देख सकते हैं और साथ में आप यह भी सेट कर सकते हैं कि वह कोई application को कितने देर तक इस्तेमाल कर सकता है।

4. Kaspersky SafeKids with GPS

best parental control apps for android free
Source: Playstore/Kaspersky Safekids

ये इस आर्टिक्ल का लास्ट एप है ऐसा नही है की इस एप मे कोई खामी है जिसके वजह से हमने इस से लास्ट मे रखा है हमने ये सब एप की लिस्ट randomely बनाई है सब एप अपने आप मे बेस्ट है । इस एप की बात करें तो इसमे सबसे ज्यादा इसके लोकेशन ट्रैकर features के लिए जाना जाता है ये डिवाइस ofline होने के बाद भी आप ढूंढ सकते हैं।

कसपेरस्की android और ios दोनों opreating सिस्टम पर काम करता है free parental app है लेकिन कुछ features के लिए आपको पैसे देने भी पड़ सकते हैं इसका प्ले स्टोर मे दस लाख से भी ज्यादा बार download किया जा चुका है । इसके जरिये आप अपने बच्चे की browser content filter और स्क्रीन टाइम लिमिट भी लगा सकते हैं ।

साथ मे यूट्यूब मे bad search request को ब्लॉक करने के साथ इस से आप अपने बच्चे के लिए Psychologists से सलाह भी ले सकते हैं ।

कुछ और features हैं इस एप को और भी खास बनाता है जैसे की Manage app usages, किड्स ट्रक rule और चिल्ड्रेन रिपोर्ट्स को देख सकते हैं ।

FAQS

सही पेरेंटल कंट्रोल एप का चुनाव कैसे करें?

हमने ऊपर के आर्टिक्ल मे कुछ एप की बेहतर जानकारी दी है इसके जरिये आप अपने जरूरत के अनुसार एक बेस्ट एप को चुन सकते हैं जो भी हमने एप की लिस्ट आपके साथ साझा किया है उसमे से आपको जिस एप पर भरोषा हो और उसके विशेषता अच्छी लग रही हैं वो आप चुन सकते हैं ।

क्या parental control app safe हैं?

हाँ बिलकुल पेरेंटल कंट्रोल एप सेफ होते हैं बस सर्त ये है की ये एक trusted कंपनी द्वारा बनाया गया हो और इस टाइप के एप को इस्तेमाल करने से पहले इसके दिये हुए टर्म्स और कंडिशन्स को ध्यान से पढ़ ले की ये आपके फोन की कौन कौन सी जानकारी ले रहे हैं।

Free vs. Premium Versions मे क्या अंतर होता है ?

जो फ्री होते हैं वो बहुत कम जानकारी ही साझा करते हैं और प्रीमियम मे आपको अपने बच्चे के फोन का बेहतर कंट्रोल देखने को मिलता है । प्रीमियम एप का एक खासियत ये है की वो आपके जानकारी किसी और से साझा नही करते।

क्या मैं अपने बच्चे के फोन का एप को ब्लॉक कर सकता हूँ?

जी हाँ हमने ये बताया है की आप अपने बच्चे के फोन मे इन्स्टाल किसी भी एप को ब्लॉक कर सकते हैं ।

इस पोस्ट के बारे मे ।

आशा है की आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा । इस पोस्ट मे हमने आपको टॉप parental control apps for android के बारे मे बताया है अगर आप एक अभिभावक हो तो आपके लिए ये बड़े काम का आर्टिक्ल है जो आपको अपने बच्चे के साथ एक बेहतर रिश्ता बनाने मे सहायता करेगा । ये पोस्ट पढ़कर आपको कैसा लगा ये आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं कोई भी सलाह बता सकते हैं जिस से हम आपके लिए ऐसे ही पोस्ट लाते रहें।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment