Here Is The Top 5 Best Platform To Buy Digital Gold

5/5 - (1 vote)

सोना हमारे लिए बहुत ही प्रिय धातू है जिसे हर कोई खरीदना चाहता है पहले के जमाने मे लोग अपने कमाए ही धन को बचाने के लिए सोना खरीद लेते थे और आने वाले पीढियो के लिए बचा कर रखते थे। जो आज भी हम कुछ लोगो के पास दिखते हैं पुराने गोल्ड की कीमत कही ज्यादा होती है अभी के सोने के मुकाबले।

पहले सोना बहुत है सस्ते मे मिल जाता था लेकिन अब की बात कुछ और हो गया है फिर भी आपको जानकर खुशी होगा की आप भी अपने लिए आसानी से सोना खरीद सकते हैं वो भी बहुत कम पैसे मे सब कुछ डिजिटल हो रहा है तो इस डिजिटल दुनिया मे डिजिटल गोल्ड आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है । एक एप के माध्यम से आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं

अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि। अब यह डिजिटल गोल्ड क्या होता है कैसे और किस एप से खरीद कर सकते हैं? आपके सारे सवालों को जबाब देने के लिए हम लाये हैं best platform to buy digital gold.

Important Notification – इस पोस्ट मे हमने apps के बारे मे बताया है जिसके द्वारा आप डिजिटल गोल्ड खरीद और बेच सकते हैं हमारा मकसद है एप के बारे मे जानकारी देना । कोई भी इनवेस्टमेंट करने से पहले उचित जानकारी जुटा लें तब कोई निर्णय लें ।

डिजिटल गोल्ड क्या होता है ?

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है ये एक डिजिटल फॉर्म मे गोल्ड होता है जो गोल्ड एप के वॉलेट मे स्टोर होता है इसे आप छू या देख नही सकते लेकिन ये एक डिजिटल कर्रेंसी जैसा होता है जब भी आप चाहो तुरंत buy या sell कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं ये एप कौन से हैं जिसके द्वारा आप गोल्ड को आसानी से purchase कर सकते हैं।

Paytm बिल पेमेंट और डिजिटल गोल्ड एप।

best platform to buy digital gold
Source: Playstore/Paytm

जैसा कि हम लोग पेटीएम के बारे में जानते हैं। पेटीएम एक मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर जैसे सर्विसेस को प्रोवाइड करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ? पेटीएम के जरिए गोल्ड भी खरीद सकते हैं। जो आपके पेटीएम वॉलेट में स्टोर होगा। आपके खरीदे गए गोल्ड को आप अपनी मर्जी से बेच सकते हैं।

पेटीएम के साथ आपको अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में भी कन्वर्ट कर सकते हैं। और इसे अपने घर पर भी डिलीवरी करवा सकते हैं। पेटीएम आपको आपके गोल्ड का होलमार्क सर्टिफिकेट भी देता है जो आपके सोने को खरा सावित करता है पेटीएम के साथ अब ₹10 से लेकर। 10000 तक के गोल्ड खरीद कर सकते हैं। इसीलिए हमारे Best Platform To Buy Digital Gold की लिस्ट मे ये टॉप 1 मे आता है ।

लेकिन ऐसा भी नही है की बाकी एप इस से कम हैं । Paytm के साथ एक आप सेविंग प्लान भी चला सकते हैं जिससे आप हर महीने कुछ कुछ पैसे गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं। हमारे नजरिए से यह एक बहुत ही सुरक्षित आप है जिसमें आप बेझिझक paytm से गोल्ड खरीद सकते हैं ।

ध्यान रहे डिजिटल गोल्ड का Price up एंड Down होता रहता है ।

Key features

  • Cashback :- Paytm app से आप अगर डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो इस मे प्रोमो कोड अप्लाई करने पर आपको cashback मिलेगा जो आपको काफी फायदा हो सकता है ।

  • live Graph :- आप इसके फूल ग्राफ देख सकते हैं की एक दो दिन पहले गोल्ड का प्राइस क्या था और इसका प्राइज़ सबसे ज्यादा कितने पर गया।

  • Delivery :- अगर आप चाहो तो आपके डिजिटल गोल्ड को सोने के सिक्के या गोल्ड बार मे बदल सकते हो और paytm आपके घर तक deliver कर देगा purity सर्टिफिकेट के साथ जो भविष्य मे आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े ।

  • Gift Gold :- आपके लॉकर मे रखे डिजिटल गोल्ड को अपने दोस्तों या परिवार को गिफ्ट भी कर सकते हैं जैसे आप पैसे भेजते हैं वैसे ही गोल्ड भी भेज सकते हैं लेकिन कुछ तकनीकी कारण से ये ऑप्शन काम नही कर रहा है अभी के लिए ।

  • Saving Plan :- आप चाहे तो इसके साथ अपने पैसे को सेव करने के लिए एक monthly प्लान भी शुरु कर सकते हैं जो आपको अच्छे रिटर्न्स भी दे सकता है।

Jar अब पैसे बचाओ डिजिटल गोल्ड के साथ।

best platform to buy digital gold
Source: Playstore/Jar

Jar एक बंगलुरु बेस्ड startup है जो आपको अपने पैसे को सेव और गोल्ड मे इन्वेस्ट करने का मौका देता है अभी तक इसके प्ले स्टोर मे 1.5 करोड़ users और 4.4 की रेटिंग प्राप्त है साथ ही इस एप को 62 मिल्यन funding मिल चुका है । साथ ही ये भी बताते चलें की jar एप Upi और Npci से registred है जो ऑटो payments सपोर्ट करता है ।

इस एप ने बहुत ही बेस्ट कान्सैप्ट को यूज किया है जब भी आप कोई ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन करते हैं तो उस transcation को ये राउंड ऑफ या छूटे पैसे को गोल्ड मे इन्वेस्ट कर देता है इस अनोखे कान्सैप्ट को इस एप ने ही बनया है।

जैसे की आपने किसी दुकान को पर 47 रुपये pay किए तो राउंड ऑफ करने के लिए ये एप 3 रुपये को गोल्ड मे इन्वेस्ट कर देगा जो आपका सेविंग हो जाएगा । जिस से आप मान लेते हो की उस दुकान पर आपके 50 रुपये खर्च हुए ।

ऐसे ही हर payments पर एक दो रुपये बच जाने पर ये गोल्ड मे इन्वेस्ट होते रहेंगे जो आप कभी भी अपने बैंक मे withdraw कर सकते हैं । हाँ अगर आपको हमारा ये Best Platform To Buy Digital Gold का पोस्ट अच्छा लग रहा है तो नीचे कमेंट भी कर सकते हैं ।

Key features

  • Real Time Gold Price :- जार एप आपको टूल प्रोवाइड करता है जिस से आप रियल टाइम मे गोल्ड का rate देख सकते हैं लास्ट पाँच साल का भी रिकॉर्ड देख सकते हैं।

  • Daily Saving Plan :- कुछ एप प्लान देते हैं लेकिन आप जार के साथ हर दिन एक छोटा सा रकम जमा कर सकते हैं और तीन छः या नौ महीने मे आपके जमा किए हुए राशि कितने होंगे ये भी पता चल जाएगा ।

  • Spin & wheel :- स्पिन अँड व्हील की मदद से आप हर दिन cashback और ब्रांड वाउचर कमा सकते हैं।

  • Gold Lease :– ये एक न्यू features है जो jar app ही दे रहा है आप चाहो तो आपके जमा किए हुए digital gold को लीज पर देकर अच्छे retruns कमा सकते हो ।

  • Gift Gold :- इसके बारे मे तो हमने ऊपर ही बताया है लेकिन फिर से इसके बारे मे लिखने का तात्पर्य ये है की इसके साथ भी आप digital gold को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं और ये सुचारु रूप से काम कर रहा है ।

  • Buy Gold Jewellery :- अब आप ऑनलाइन भी घर बैठे गोल्ड ज्वेलरी खरीद सकते हैं इसमें एक inbuilt ज्वेलरी स्टोर बनाया गया है जिस मे आप अपने पसंद से ऑर्डर कर सकते हैं।

इस एक मे और भी अच्छी खाशी विशेषताएँ है जो आप खुद download करके देख सकते हैं ।

Google Pay इंडिया टॉप 4 Payments एप।

best platform to buy digital gold
Source: Playstore/Google pay

गूगल पे एक गूगल द्वारा बनाया हुआ एप है प्ले स्टोर पर 100 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड और तो और इंडिया के पैमेंट लिस्ट मे टॉप 4 एप मे इसका नाम आता है।

इस एप मे भी बहुत सारी सर्विस हैं जैसे की मोबाइल रिचार्ज, बिल पैमेंट , और जैसे की मैंने आपको बताया की ये एक पैमेंट एप है जिस से आप किसी की भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत ही मिनिमलिस्टिक design के साथ गूगल पे भी आपको गोल्ड को buy करने और sell करने का भी ऑप्शन देता है।

गूगल पे में एक अलग से लॉककर दिया गया है, जिसके द्वारा आप आसानी से गोल्ड खरीद कर उसमें रख सकते हैं। अभी के टाइम में गूगल पे सिर्फ तीन ऑप्शन ही दे रहा है गोल्ड खरीदना,बेचना और अपने डिजिटल गोल्ड को अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

हर गोल्ड के परचेज पर गूगल पे आपको एक स्क्रैच कार्ड देता है जिससे आपको अतिरिक्त कैशबैक कमाने का मौका मिलता है।

Key features

  • Check Your credit score :- गूगल पे भी आपको क्रेडिट स्कोर चेक करने का ऑप्शन देता है वो भी फ्री मे।
  • loan : – क्या आप को अर्जेंट मे लोन चाहिए गूगल पे आपको ये भी सर्विस देता है बिना कोई और एप को डाउन्लोड किए आप इस से ही अपने जरूरत के अनुसार लोन ले सकते हैं।
  • Bus Booking :- गूगल पे के जरिये बस बूकिंग कर सकते हैं जो रेड बस के माध्यम से होता है।

बाकी सब सर्विसेस एक जैसे है जो payments apps मे देखने को मिल सकते हैं।

Gullak डिजिटल गोल्ड पिग्गी बैंक।

best platform to buy digital gold
Source: Playstore/Gullak

गुल्लक यानि एक पिग्गी बैंक बचपन मे हम लोग अपने पिग्गी बैंक मे पैसे रखते थे लेकिन अब गुल्लक एप की माध्यम से डिजिटल गोल्ड को रख सकेंगे । गुल्लक भी एक बेंगुलूरु मे स्थित कंपनी है इस एप के प्ले स्टोर मे एक मिल्यन से ज्यादा का डाउन्लोड है।

गुल्लक आपको डिजिटल गोल्ड को खरीदने और बेचने का सुविधा देता है साथ ही ये app आपको दावा करती है की हर साल आपको अपने सोने के रिटर्न्स पर 5 प्रतिशत का अतिरिक लाभ होगा ।

साथ ही इसमे बहुत ही आसानी से आपका अकाउंट setup हो जाता है और तो और आप अपने सेविंग डिजिटल गोल्ड को तुरंत बेचकर पैसे अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते हैं ।

आपके डिजिटल गोल्ड को एक सिक्युर vault मे रखा जाता है जो हमेशा निगरानी मे रहता है। गुल्लक एक मात्र ऐसा एप है जो गोल्ड leasing सर्विस को सबसे पहले देना शुरू किया था ।

5 Paisa स्टॉक ब्रोकर एप।

best platform to buy digital gold
Source: Playstore/5 Paisa

5 Paisa एक स्टॉक ट्रेडिंग ब्रोकर कंपनी है जिसके द्वारा आप mutual fund और stocks ,commodities और इंटराडे ट्रेडिंग तक कर सकते हैं । लेकिन साथ मे इससे डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं। मात्र 50 रुपये से आप 5 पैसा की मदद से गोल्ड खरीद सकते हैं ।

इसके साथ आप हैल्थ insurance भी खरीद सकते हैं ये आपको बाकी एप की तरह ही हर सुविधा देता है। खरीदे हुए गोल्ड को बेचना हो या आपके जमा किए हुए गोल्ड को अपने घर पर physical delivery करवाना हो सब सर्विस आपको इस एप मे देखने को मिल जाएगा ।

हाँ 5पैसा की सहायता से digital gold हो या स्टॉक्स ये सब मे इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक demat account की जरूरत होगा जो 5 मिनट के अंदर open कर सकते हैं ।

Key features

  • Ipo :- जैसा की मैंने आपको बताया की 5पैसा एक स्टॉक ब्रोकर कंपनी है जिस से आप आईपीओ मे भी इन्वेस्ट कर सकते हैं बस इसके लिए आपके पास उचित नॉलेज होना चाहिए ।

  • Bonds :- ये भी एक प्रकार का स्टॉक का ही प्रकार ही है जिस मे कहा जाता है की आप long term के लिए invest करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है ।

  • Us stock :- इस app के साथ इंडिया के स्टॉक मार्केट मे तो इन्वेस्ट कर ही सकते है साथ ही america का स्टॉक्स मे इन्वेस्ट करने का सुविधा मिलता है ।

  • Nifty & Sensex chart :- आपको इस मे एक चार्ट भी दिखाई देगा जो जिस से आप समझ सकते हैं की निफ्टी या सेंसेक्स कितना पॉइंट आज ऊपर गया या टूटा है ।

  • finschool :- 5पैसा आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने का मौका देने के साथ ये आपको सिखाता भी है अगर आप एक beginer हैं तो आप इसके finschool के मधायम से सीख कर स्टॉक्स मे इन्वेस्ट कर सकते हैं ।

Augmont Best Platform To Buy Digital Gold

best platform to buy digital gold
Source: Playstore/Augmont

डिजिटल गोल्ड मे सबसे ज्यादा मार्केट कैप रखने वाला एप है ये Augmont गोल्ड एक इंडिया का सबसे बड़ा रीफ़ीनेरी है जो खुद ही गोल्ड को मिंट करने के साथ मार्केट मे सेल भी करती है। ये इंडिया के 4000 से ज्यादा जेवेल्लेर्स के साथ जुड़ा है। जो आपके लिए Best Platform To Buy Digital Gold।

इस एप की हेल्प से भी आप डिजिटल गोल्ड को खरीद और बेच सकते हैं ।

Augmonet के साथ आप डिजिटल गोल्ड तो खरीद ही सकते हैं इसके साथ आप डिजिटल रूप मे सिल्वर भी खरीद और बेच सकते हैं।

ये आपको डिजिटल गोल्ड को सिप या sip मे इन्वेस्ट करने का मौका देता है अगर आपके पास सोना है और इसके जरिये आप लोन भी ले सकते हैं।

क्यूंकी ये एक रिफ़ाइनरि कंपनी है तो इस एप के साथ फ़िज़िकल गोल्ड के गहने भी ले सकते हैं इस मे एक स्टोर भी दिया है जिसमे बहुत सारे Gold प्रोडक्टस लीस्टेड है जैसे आप flipkart से कोई समान ऑर्डर करते हैं वैसे ही इस से भी बहुत ही आसानी से गोल्ड jewellery खरीद सकते हैं ।

Key features

  • Gold Loan:- अगर आप कोई business कर रहे हैं और आपको लोन की आवशयकता हो तो आप अपने सोने के जरिये लोन ले सकते हैं ।

  • Gold Emi :- कोई दुकान से ना लेकर physical jewellery आप emi के ईज़ी installemt पर भी ले सकते हैं।
  • Scrap Gold :- अगर आपके पास पुराना सोना या damage jewellery है तो आप इसपर बेच सकते हैं आपके पुराने सोने का अच्छा कीमत मिल सकता है ।

  • Bonds :- Augmont आपको इंडिया के Sovereign Gold Bonds मे पैसे को जमा करके इंट्रेस् कमा सकते हैं ये बिल्कुल Fd जैसा ही है और इसपर आपको की टैक्स भी नही देना होगा।

  • Gold Price :- इस मे की गोल्ड का चार्ट तो नही है लेकिन ये आपको टॉप पाँच शहरों के आज की कीमत का है गोल्ड का ये दिखता है ।

पोस्ट के बारे मे।

कैसा लगा ये पोस्ट आपको ? इस पोस्ट मे हमने best platform to buy digital gold के बारे मे आपको बताया आशा है आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया होगा । इस बढ़ रही डिजिटल दुनिया मे अब इतना आसान हो गया है की आप घर बैठे भी डिजिटल गोल्ड और फ़िज़िकल गोल्ड खरीद सकते हैं।

हमने बहुत सारे रिसर्च करके ये इन्फॉर्मेशन आपको देने की कोशिश किया है फिर भी अगर कुछ सवाल या कोई सलाह हो तो आप हमे बता सकते हैं आपके किए हुए कमेंट की वजह से हम लोग हर दिन बेहतर नॉलेज आपको दे पा रहे हैं।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment