नवी एक डिजिटल प्लैटफ़ार्म होने के कारण कोई भी पेपर वर्क की जरूरत नही होती है सब प्रोसेस फोन के द्वारा ही किया जा सकता है और इसमे 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
लेजी पे मे आपके क्रेडिट स्कोर के अनुसार ही आपको क्रेडिट अमाउंट देता है जिस से आप पार्टनर मर्चेन्ट के साथ शॉपिंग करने के बाद अपने खर्च किए हुए पैसे को 15 दिन के भुगतान कर सकते हैं।
फ्रीचार्ज एक रीचार्ज और बिल पेमेंट करने वाला एप है जो Buy now पे later की सुविधा देता है इसके जरिये आप विभिन्न साइट पर शॉपिंग और बिल पेमेंट करने लिए उपयोग कर सकते हैं।
अमेज़न पे लेटर आपको सुविधा देता है की अगर दस हजार तक शॉपिंग करते हैं तो इसे अगले महीने चुकाने होंगे और अगर यही दस हजार से ज्यादा होंगे तो आप इसको ईएमआई पर चुका सकते हैं।