Fintech Apps Info

8 AI Tools To Finish Your Work Instantly 

1. Cody 

कोडी एक एआई चैट बोट है जो आपके बिजनेस डाटा के साथ ट्रेन किया जा सकता है। जिसके बाद एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह आपके एम्पलॉय या कस्टमर को बिजनेस से जुड़े सवालो का जवाब दे सकता है। 

2. Tidalflow 

अगर आप अपने हेल्थ और फ़िटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं तो ये एआइ टूल बिलकुल आपके लिए ही है। टिडल फ्लो एक एआइ पर्सनल ट्रेनर है जो आपके लिए डाइट प्लान, वर्कआउट रूटीन बना सकता है।

3. Viva   

वीवा एक बेस्ट एआई टूल है जो टेक्स्ट टू विडियो, जेनरट करने का ऑप्शन देता है इसके साथ आप टेक्स्ट देकर इमेज को भी बना सकते हैं और एआई से बने इमेज मे से टेक्स्ट को एक्सट्रैक्ट भी कर सकते हैं।  

4. Video to Blog 

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये एक सिम्पल एआई टूल है जिस मे आप किसी भी यूट्यूब विडियो का लिंक डाल कर फ्री मे 700 वर्ड्स का आर्टिक्ल लिखवा सकते हैं जो एआई डिटेक्ट भी नही होगा। 

5. Meshy   

अगर आप मिड जर्नी एआई टूल के बारे मे जानते हैं तो वैसे ही मेशी एआई टूल से टेक्स्ट टू 3डी कैरेक्टर बना सकते हैं और आप अपने प्रोजेक्ट मे भी यूज कर सकते हैं। 

6. Charlie Lounge  

चार्ली लाउंज प्रॉडक्टिविटी को बढ़ाने वाला एआई चैट बॉट है। इतना ही नही इसके अंदर भी बहुत सारे ऐसे आई टूल्स और चैट बॉट्स हैं जो आपके काम को कई गुना आसान कर देंगे।

7. AutoCut 

अगर आप कंटेंट क्रिएटर भी हैं तो ये टूल आपके विडियो को चुटकी मे ऑटो कट,साइलेंट पार्ट को रिमूव और ऑटो ज़ूम इन के साथ कैपशन लगा देगा। जिस से आपका विडियो बहुत जल्दी ही एडिट हो सकता है।

8. GPTConsole 

जीपीटी कॉनशोल एक नो कोड वेब और  मोबाइल एप डेव्लपमेंट प्लैटफ़ार्म है। जस्ट एक प्रॉम्प्ट देकर आप लैंडिंग पेज और मोबाइल एप बनवा सकते हैं बिना कोई हार्ड कोडिंग किए।