कोडी एक एआई चैट बोट है जो आपके बिजनेस डाटा के साथ ट्रेन किया जा सकता है। जिसके बाद एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह आपके एम्पलॉय या कस्टमर को बिजनेस से जुड़े सवालो का जवाब दे सकता है।
अगर आप अपने हेल्थ और फ़िटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं तो ये एआइ टूल बिलकुल आपके लिए ही है। टिडल फ्लो एक एआइ पर्सनल ट्रेनर है जो आपके लिए डाइट प्लान, वर्कआउट रूटीन बना सकता है।
वीवा एक बेस्ट एआई टूल है जो टेक्स्ट टू विडियो, जेनरट करने का ऑप्शन देता है इसके साथ आप टेक्स्ट देकर इमेज को भी बना सकते हैं और एआई से बने इमेज मे से टेक्स्ट को एक्सट्रैक्ट भी कर सकते हैं।
जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है ये एक सिम्पल एआई टूल है जिस मे आप किसी भी यूट्यूब विडियो का लिंक डाल कर फ्री मे 700 वर्ड्स का आर्टिक्ल लिखवा सकते हैं जो एआई डिटेक्ट भी नही होगा।
अगर आप मिड जर्नी एआई टूल के बारे मे जानते हैं तो वैसे ही मेशी एआई टूल से टेक्स्ट टू 3डी कैरेक्टर बना सकते हैं और आप अपने प्रोजेक्ट मे भी यूज कर सकते हैं।
चार्ली लाउंज प्रॉडक्टिविटी को बढ़ाने वाला एआई चैट बॉट है। इतना ही नही इसके अंदर भी बहुत सारे ऐसे आई टूल्स और चैट बॉट्स हैं जो आपके काम को कई गुना आसान कर देंगे।
अगर आप कंटेंट क्रिएटर भी हैं तो ये टूल आपके विडियो को चुटकी मे ऑटो कट,साइलेंट पार्ट को रिमूव और ऑटो ज़ूम इन के साथ कैपशन लगा देगा। जिस से आपका विडियो बहुत जल्दी ही एडिट हो सकता है।
जीपीटी कॉनशोल एक नो कोड वेब और मोबाइल एप डेव्लपमेंट प्लैटफ़ार्म है। जस्ट एक प्रॉम्प्ट देकर आप लैंडिंग पेज और मोबाइल एप बनवा सकते हैं बिना कोई हार्ड कोडिंग किए।