CREDIT:GOOGLE
अनाकीन एआई एक बेस्ट एकेडमिक टूल है जो आपको 1000 से ज्यादा एआई एप्स का एक्सेस देता है। इसमें आपको राइटिंग टूल,एआई इमेज जेनरेटर,वर्कफ्लो जैसे टूल्स मिलते हैं।
टेक्स्टेरो एक ऑल इन वन निबंध राइटर टूल है। जो आपको किसी भी तरह का एकेडमिक प्रोजेक्ट के लिए कंटेंट राइट करके भी दे सकता है। जो 100% प्लेगरिज्म फ्री होगा।
स्टडी एक्स एक एकेडमिक एआई टूल है जो आपको 200 मिलियन से ज्यादा एकेडमिक पेपर आसानी से एक्सेस करने का ऑप्शन देता है। इसके साथ यह एक ऑनलाइन ट्यूटर भी है।
साइंस स्पेस एकेडमिक स्टूडेंट के लिए। कमल का यह टूल है जो आपको पैराफ्रेजर एड एआई कंटेंट डिटेक्टर नोटबुक एक्सेस और साइटेशन जनरेटर का ऑप्शन देता है।
डॉक्ट्रिना एआई टूल टीचर और स्टूडेंट के लिए बेस्ट एकेडमिक टूल है। जो टीचर्स को क्विज़्ज़,क्लासेस और एग्जाम्स क्रिएट करने का ऑप्शन देता है। जिससे रिवीजन भी हो जाता है।
अनाकीन एआई एक बेस्ट अकैडमी टूल है जो आपको 1000 से ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट एप्स का एक्सेस देता है। इसमें आपको राइटिंग टूल,एआई इमेज जेनरेटर,वर्कफ्लो जैसे टूल्स मिलते हैं।
एकेडमिक स्टूडेंट्स को कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स मिल जाते हैं जिसके लिए उनको लार्ज डाटा को एनालिसिस करना पड़ता है। इस परेशानी को अफोर एआई 100% सही और चुटकियों मे दूर कर सकता है।
स्कूल एआई को खास करके टीचर्स के लिए ही डिज़ाइन किया गया है जिस से वो अपने स्टूडेंट्स को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें। इसके साथ ये हर स्टूडेंट को डेडिकटेड स्पेस भी प्रोवाइड करता है।
नोटबूक एलएम एक प्रॉडक्टिविटी एआई स्पेसेस है जिसमे गूगल का लटेस्ट आई टूल जैमिनि प्रो को ऐड किया गया है। ये आपको अपने एकेडमिक वर्क का रिसर्च पेपर को समझने मे हेल्प करता है।