अगर आपके पास एक अच्छा फ्री वाला भी हो तो इंटरनेट की इस दुनिया मे आपके प्राइवेसी को प्रोटेक्ट किया जा सकता है। 1.1.1.1 एप को क्लाउड फ्लेयर कम्पनी ने बनाया है।
टर्बो वीपीएन भी एक फ्री एप है जिसमे आपको बहुत ज्यादा सर्वर मिलता है जो अलग-अलग देशो मे मौजूद हैं। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिम्पल है इसके साथ प्लेस्टोर मे 10 करोड़ डाउनलोड हैं।
सिक्युर वीपीएन एक अल्ट्राफास्ट और फ्री वीपीएन एप है जो आपके कम स्पीड नेटवर्क पर भी आसानी से चल जाता है । आपके प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए इसमे लॉगिन करने की भी जरूरत नही है।
थंडर वीपीएन भी सिक्युर की तरह सिमिलर और साइज़ मे स्माल एप है जो सिर्फ 6 एमबी का ही जगह लेता है आपके फोन मे। इसके फास्ट सर्वर झट से कनेक्ट हो जाते हैं।
कस्परस्काई एक एंटिवाइरस होने के साथ एक वीपीएन एप भी है। इसमे वीपीएन उपयोग करने के लिए पेड और फ्री दोनों प्लान मे उपलब्ध हैं फ्री प्लान मे थोड़ा कम फिचर्स देखने को मिलेंगे।
सीड फॉर मी एक प्रीमियम वीपीएन एप है जो आपको 7 दिन से लेकर 1 महीने के फ्री प्लान ऑफर करता है। प्रीमियम वीपीएन एप को उपयोग करने से प्राइवेसी का खतरा थोड़ा कम रहता है।
ऐड गार्ड एक पॉपुलर ऐड ब्लॉकिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको अनचाहे ट्रैकिंग से बचाता है इसके साथ ये आपको प्रीमियम वीपीएन सर्विस भी प्रोवाइड करता है जो की बिल्कुल फ्री है।
अगर आप वीआईपी सर्वर और बेहतर यूजर इंटरफ़ेस वाले वीपीएन को एप को फ्री मे उपयोग करना चाहते हैं तो आपके लिए पांडा वीपीएन बिलकुल पर्फेक्ट है। लेकिन थोड़ा एड्स देखने मिल सकता है।