Top 5 Best File Managers For Android In Hindi

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

कभी-कभी ऐसा होता है की हमे अपने फ़ाइल और डॉक्युमेंट्स को मैनेज करने के लिए हमारे फोन मे मौजूद फ़ाइल मैनेजर के जरिये कर पाना थोड़ा कठिन होने लगता है। इसके साथ जो default file managers होते हैं वो थोड़ा कम पावरफूल होने के साथ लिमिटेड फीचर्स के साथ आते हैं।

इन सब वजहों से हमे एक सेफ, पावरफूल, और ज्यादा फिचर्स के साथ कोई अलग file managers app की तलाश रहती है। जो हमारे android phone के साथ compatible होने के साथ हमे एक ही काम के लिए किसी और एप को डाउनलोड करना ना पड़े।

हमारे रिसर्च मे यह पता चला है की अगर आपके पास एक सही फ़ाइल मैनेजर एप हो तो आपकी ज़्यादातर समस्याएँ दूर हो सकती हैं इसलिए इस पोस्ट मे हम आपको best file managers for android in hindi के बारे मे बताने वाले हैं जो आपके लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होंगे।

फाइल मैनेजर क्या है?

फ़ाइल मैनेजर एक ऐसा एप या सॉफ्टवेयर होता है जो आपके फोन मे सारे फ़ाइल्स, फ़ोल्डर, डॉक्युमेंट्स, इमेज और विडियो को एक जगह पर व्यवस्थित रखने मे आपका सहायता करता है। ये आपको एक क्लीन environment प्रदान करता जहां पर आप किसी फ़ाइल को अपने अनुसार मुव, एडिट, कट, पेस्ट या डिलीट कर सकते हैं।

हम आपको इस पोस्ट मे कुछ बेस्ट फ़ाइल मैनेजर्स एप्स की लिस्ट बता रहे हैं जिस से आप फाइल मैनेजर एप को प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

ये रहें 5 Best file managers for Android in Hindi की लिस्ट जिसके बारे मे पढ़कर अपने लिए एक अच्छा फ़ाइल मैनेज करनेवाला एप चुन सकते हैं।

Files by Google

best file managers for android in hindi
Source: Playstore/files by google

फ़ाइल्स बाइ गूगल एक यूजर फ्रेंडली और एक पावरफूल फ़ाइल मैनेजर एप है। ये आपको अपने लार्ज फ़ाइल्स और फ़ोल्डर्स को मैनेज करने का ऑप्शन देता है। इसके साथ फ़ाइल्स बाइ गूगल मैनेजर्स के साथ आप नॉर्मल मे वो सब कुछ कर सकते हैं जो आपके डिफ़ॉल्ट फ़ाइल मैनेजर आपको ऑप्शन देते हैं जैसे की फ़ोल्डर क्रिएट करना, फ़ाइल एडिट, मुव,कट,पेस्ट और डिलीट।

लेकिन इस एप की खशियत यह है की आपके फोन मे मौजूद जंक फ़ाइल्स को ऑटो डिटेक्ट करके रिमूव करने का recommendation देने लगता है जिस से आपका स्टोरेज को बचाया जा सके। आपके द्वारा कभी गलती से डिलीट कोई इमेज या विडियो को बिन मे भेज देता है जिसे आप 30 दिन के अंदर restore कर सकते हैं।

अगर आपके पास कोई प्राइवेट डॉक्युमेंट्स या इमेज हो तो आप इसके सिक्युर लॉक फ़ोल्डर मे रख सकते हैं जो inbuilt पासकोड और फिंगरप्रिंट के साथ लॉक होता है।

हमे कभी-कभी कोई इमेज या फ़ाइल को अपने दोस्त या टीम मेट को भेजने की जरूरत पड़ जाता है इसके लिए आपको कोई और एप को इन्स्टाल करने का जरूरत नही है क्योंकि फ़ाइल्स बाइ गूगल के साथ आप near by share ऑप्शन के साथ बहुत जल्दी किसी heavy file को भी ट्रांसफ़र कर पाएंगे।

साथ ही आप इसके साथ किसी फ़ाइल्स को गूगल ड्राइव मे बैकअप भी कर सकते हैं।

Best File Managers For Android In Hindi By Xiaomi

best file managers for android in hindi
Source: Playstore/Xiaomi file manager

अगर हम फ़ाइल मैनेजर की बात कर रहे हैं और xiaomi का फ़ाइल मैनेजर का नाम आए ये तो नही हो सकता है। xiaomi का फ़ाइल मैनेजर यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस देता ही है लेकिन सबसे अच्छी बात ये है की इसके हर एलिमेंट्स categorised किए हुए हैं जिस से हमे किसी भी ऑप्शन को ढूँढने के लिए ज्यादा परेशान होना नही पड़ता।

ये आपको भी अपने फ़ाइल्स को मैनेज करने का ऑप्शन देता है जिस से आप कोई न्यू फ़ोल्डर को बनाना हो या एडिट,डिलीट करना हो आप बड़े आसानी से कर पाएंगे।

इसके साथ ये आपको अपने किसी प्राइवेट फ़ाइल को छुपाने का भी ऑप्शन देता है बस आपको अपने फ़ाइल मैनेजर को खोलने के बाद उपर से स्वाइप करना है एक सीक्रेट फ़ोल्डर खुल जाएगा जो आपके द्वारा सेट किए गए फिंगरप्रिंट पैटर्न या पासकोड लॉक से ही ऑन होगा। जिसमे आप किसी विडियो या इमेज को मुव करके रख सकते हैं।

साथ ही अपने android phone की hidden files को देखने का ऑप्शन देता है जिसे आप setting मे जाकर show hidden files का ऑप्शन को ऑन करके देख सकते हैं। अगर आपके पास कम्प्युटर भी है तो आप FTP के जरिये अपने फोन की सारी files को कम्प्युटर मे देखने के साथ ट्रांसफर कर पाएंगे।

Also Read this 👉 Dukan Ke Liye Bill Kaise Banaye? 5 Best Free Billing Apps

Cx File Explorer

best file managers for android in hindi
Source: Playstore/cx file manager

सीएक्स फ़ाइल एक्सप्लोरर एक बेहतरीन यूजर के हिसाब से designed फ़ाइल मैनेजर है। एक फ़ाइल एप मे जो भी फीचर्स होने चाहिए वो सब इस मे मौजूद है। ये आपको किसी फ़ाइल को rename,क्रिएट या फिर डिलीट करने का ऑप्शन देता ही है साथ ही आप किसी specific फ़ोल्डर या फ़ाइल को compress करने के साथ कोई ज़िप फ़ाइल को extract भी करने का सुविधा देता है।

बाकी फिचर्स जो हर फ़ाइल मैनेजर एप मे देखने को मिल ही जाता है जैसे किसी इमेज या फ़ोल्डर को कट, कॉपी, मुव या पेस्ट। इसके साथ ये आपको रिमोट एक्सेस सर्विसेस जैसे एफ़टीपी,एफ़टीपीएस,एसएफ़टीपी,एसएमबी,वेबडेव और लैन का उपयोग करके आप कहीं से भी फ़ाइल्स को ट्रांसफर करने का ऑप्शन देता है।

यह आपके सारे फ़ाइल्स को समय-समय पर स्कैन करते रहता है और आपके फोन मे मौजूद junk files, एप्स, unsupported इमेज या कोई गैरजरूरी डॉक्युमेंट्स को डिलीट suggestion देते रहता है जिस से आपका फोन क्लीन तो रहे साथ ही आपके फोन का परफॉर्मेंस बढ़ जाये।

अगर आपको अपने फोन स्टोरेज कम होने की समस्या आ रही है तो आप cx file explorer एप के जरिये ही आप प्रमुख क्लाउड सर्विसेस जैसे गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स,वनड्राइव के क्लाउड स्टोरेज मे डाटा सेव कर सकते हैं जिस से आपका समस्या खत्म होने के साथ आपका डाटा सेफ भी रहेगा।

Astro File Manager

best file managers for android in hindi
Source: Playstore/Astro file manager

एस्ट्रो फ़ाइल मैनेजर एक मोस्ट पोपुलर फ़ाइल मैनेजर है 2009 मे इसका शुरुआत हुआ तब से अभी तक इसके पूरी दुनिया मे 150 मिल्यन यूजर्स हो चुके हैं और ये completely free एप तो हैं ही साथ ही इसमे आपको एक भी ads देखने को नही मिलता है।

बेहद क्लीन इंटरफ़ेस और ज़्यादातर ऑप्शन आपको होम स्क्रीन पर ही देखने को मिल जाता है जिसके साथ आप बहुत आसानी से इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी को एक्सेस कर पाएंगे। इसके सेटटिंग मे जाकर लाइट या डार्क थीम भी सिलेक्ट कर सकते हैं। ये आपको अपने फ़ाइल्स,डॉक्युमेंट्स,इमेज और विडियो को कट,एडिट,रिनेम,डिलीट करने का ऑप्शन देता है।

इसमे आपको एक vault भी देखने को मिलेगा जिसमे आप कोई फ़ाइल्स या डॉक्युमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। इसके साथ आप किसी फ़ोल्डर को बिना vault मे रखे भी छुपा सकते हैं। छुपाने के बाद आपको बस आँख वाले आइकॉन पर क्लिक करके वो फ़ाइल को फिर से देख सकते हैं।

इसके डिफ़ॉल्ट फ़ाइल क्लीनर के साथ आप अपने फोन मे मौजूद currupted file को रिमूव कर सकते हैं साथ ही ये आपको क्लाउड बैकअप लेने का भी सुविधा देता है। आपको बस जिस भी फाइल को क्लाउड मे स्टोर करना है उसे सिलेक्ट करके सिंक कर लें।

एस्ट्रो वॉल्ट आपके फोन मे मौजूद एप को भी मैनेज करने का ऑप्शन देता है आप यहां से ही फोन में इंस्टॉल डिफॉल्ट ऐप्स और डाउनलोड ऐप्स को अनइंस्टॉल या क्लियर डाटा कर सकते हैं।

Total Commander – file manager

best file managers for android in hindi
Source: Playstore/Total commander

टोटल कमांडर एक एडवांस फ़ाइल मैनेजर एप है ये कुछ खास फिचर के साथ आता है। जो आपको बाकी फ़ाइल मैनेजर मे शायद ही देखने को मिलेगा। यह android phone के साथ कम्प्युटर के लिए भी उपलब्ध है। अगर नॉर्मल फिचर्स की बात करें तो अपने फ़ाइल्स या फ़ोल्डर्स को किसी और फ़ोल्डर मे मुव,कॉपी या फिर कट,डिलीट कर सकते हैं।

हाँ इसमे आपको recycle bin देखने को नही मिलेगा। अगर आपने को फ़ाइल को डिलीट कर दिया तो वो इमेज या फ़ाइल हमेशा के लिए आपके फोन से गायब हो जाएगा।

इसके साथ ये आपको किसी ज़िप को unzip और rar फ़ाइल unrar करने का ऑप्शन तो देता ही है साथ ही इसके जरिये किसी फ़ाइल का पर्मिशन को चेंज भी कर सकते हैं।

टोटल कमांडर फ़ाइल मैनेजर आपको एडवांस सर्च ऑप्शन देता है जिस से आप अलग-अलग फिल्टर्स अप्लाई करके किसी भी नॉर्मल फ़ाइल या टेक्स्ट फ़ाइल को ढूंढ सकते हैं। साथ आपके फोन मे मौजूद डिफ़ॉल्ट एप्स और आपके द्वारा इन्स्टाल एप्स को यहीं से एक्सेस करने के बाद एप को अनइन्स्टाल या क्लियर डाटा कर पाएंगे।

किसी कोडिंग फ़ाइल को एडिट करने के लिए इसमे आपको inbuilt code एडिटर भी मिलता है और इस फ़ाइल मैनेजर मे और भी ऑप्शन को ऐड करने के लिए कुछ plugins भी मिलते हैं जिसे आप प्लेस्टोर से इन्स्टाल कर सकते हैं। इसके और भी फीचर्स जैसे टू साइडेड वर्चुअल पैनल, क्लाउड सिंक, बूकमार्क, डिरेक्टरी हिस्टरी, फ़ाइल्स सेंड और रिसीव, के साथ मीडिया प्लेयर स्ट्रीमिंग के लिए लैन, डैव एंड क्लाउड प्लगइन्स का ऑप्शन देता है।

इतने सारे कमाल के फिचर्स देने के साथ यह पूरी तरह से फ्री एप होने के बाद भी इसमे आपको एक भी एड्स देखने को नही मिलता है जिस से आपका अनुभव खराब ना हो।

FAQS

फाइल मैनेजर एप डाउनलोड कैसे करें?

किसी भी फ़ाइल मैनेजर एप को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर मे जाये सर्च बॉक्स मे उस एप का नाम टाइप करें जैसे फ़ाइल्स बाइ गूगल और सर्च कर दें वो एप आपके सामने आ जाएगा। इसके बाद इन्स्टाल बटन पर क्लिक करके अपने फोन मे डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

फाइल मैनेजर में लॉक कैसे लगाएं?

ज़्यादातर फ़ाइल मैनेजर एप्स मे पहले से ही सीक्रेट फ़ोल्डर दिये होते हैं जिस मे आप अपने प्राइवेट फ़ाइल्स को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपको पूरे फ़ाइल मैनेजर एप को लॉक करना है तो अपने फोन के डिफ़ॉल्ट एप लॉक का सहारा ले सकते हैं या फिर प्ले स्टोर से कोई एप लॉक को इन्स्टाल करके भी उपयोग कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

फ़ाइल मैनेजर एप हमारे फोन मे अहम भूमिका निभाते हैं और इसके बिना कोई काम कर पाना हमारे लिए असंभव है। इसलिए एक पावरफूल फ़ाइल मैनेजर एप होना बहुत जरूरी है। उम्मीद है आपको ये पोस्ट पढ़ने के बाद बेस्ट फ़ाइल मैनेजर एप मिल गया होगा।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने वो सारे फ़ाइल मैनेजर के बारे मे बात किया है जो आपके काम को काफी आसान कर सकते हैं और इनके बेहतरीन इंटरफ़ेस आपको जरूर पसंद आए होंगे। Best File Managers For Android In Hindi पोस्ट पढ़ने के बाद आपको नेक्स्ट किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए उसके बारे मे आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment