30 नवंबर 2022 इस दिन चैट जीपीटी को पहली बार लॉन्च किया गया था। जिसे आम लोग इसका डे टू डे कामों में उपयोग कर सके जैसे ही चैट जीपीटी का लॉन्च हुआ Ai tools की जैसे बाढ़ सी आ गई इसका उपयोग करके बहुत सारे टूल्स बनने लगे और ये टूल्स हमे अपने किसी भी काम को करने के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित हो चूकें हैं।
चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
FuturePedia

FuturePedia वन ऑफ द मोस्ट पोपुलर एआई dicrectory वेबसाइट है जिसमे आपको 5000 से ज्यादा Ai tools और 50 से ज्यादा टूल्स की कैटेगरी देखने को मिलेगा। यहाँ आपको all ai tools in one place मे मिल जाएगा जो अभी-अभी ही लॉंच हुआ है। किसी भी टूल्स को लिस्ट करने से पहले ये साइट उसके बारे मे अच्छे से रिसर्च करती है अगर उस टूल का मार्केट presence अच्छा रहा तो उस टूल को verified का tag यानि blue tik दे दिया जाता है।
साथ ही अपने जरूरत के अनुसार आप मार्केटिंग, Productivty या कोडिंग जैसे एआई टूल्स को इसमे से ढूंढ सकते हैं. किसी काम के लिए अगर आप कोई Free ai tools की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ आपका तलाश खत्म होता है क्योंकि इसके फ़िल्टर के जरिये आप Paid, free या waitlisted ai tools के बारे मे भी पता लगा सकते हैं।
यहाँ पर आपको किसी पेड टूल्स के लिए Deals भी मिल जाएगा। जिसे आप किसी भी टूल्स का subscription सस्ते दाम मे खरीद सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं।
फ्युचर पीडिया Ai Tools डेवलपर के लिए बहुत बेस्ट साइट है क्योंकि वो अपना बनाया हुआ टूल्स को इसमे लिस्ट भी कर सकते हैं और इसके जरिये उनको न्यू users मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
Future Tools

फ्युचर टूल्स भी एक बेस्ट वेवसाइट है एआई टूल्स को ढूँढने के लिए। इसके यूजर इंटरफ़ेस की बात करें तो बहुत ही सिम्पल डिज़ाइन है इसके साथ इसमे आपको डे एंड नाइट मोड देखने को मिलेगा। इस साइट का सबसे अच्छी बात ये है की इसके सारे काटेगोरिएस आगे ही देखने को मिलेगा जिसे आप अपने अनुसार सिलेक्ट करके कोई भी एआई टूल्स को ढूंढ सकते हैं।
इसमे Ai content detection tools से लेकर एडवांस गूगल collab copilot जैसे टूल्स देखने को मिलेगा। साथ ही आप ये देख सकते हो की आज कौन सा टूल्स लिस्ट हुआ है इसमे जिस से आप न्यू एआई टूल्स की इन्फॉर्मेशन रख सकें। Youtube और instagram के जितने भी content creators हैं वो अपने content मे इस साइट का ही एआई टूल्स के बारे मे बताते हैं। ये भी एक डेवलपर को अपना एआई टूल्स को सबमिट करने का अवसर देता है।
अगर आपको एआई टूल्स के बारे मे और भी जानना हो तो आप इसके news और video section को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Also Read this 👉 7 Free Ai Tool for Interior Design in Hindi
Product Hunt / Artificial Intelligence

प्रॉडक्ट हंट नाम तो सुने ही होंगे। अगर आप इसके बारे मे नही जानते हैं तो हम आपको बता देते हैं। प्रॉडक्ट हंट एक ऐसे कम्यूनिटी है जिसमे कोई भी क्रिएटर, डेवलपर या इन्वेस्टर अपने प्रॉडक्ट को लांच कर सकता हैं। यहाँ पर आपको बहुत सारे newly launched softwares, apps मिल जाएगे। जब से एआई टूल्स मार्केट मे आयें है तब से इसमे आपको एक न्यू कैटेगरी देखने को मिलेगा एआई टूल्स का।
इसमे आपको टॉप मोस्ट पॉपुलर एंड एडवांस all ai tools in one place मे देखने को मिल जाएँगे। जैसे recently Wondershare ने एक एक टूल्स लांच किया था Wondershare Virbo ये एक एआई अवतार विडियो क्रिएटिंग टूल है। इसके जैसे हजारो टूल्स हैं जो प्रॉडक्ट हंट पर हर दिन लिस्ट होते रहते हैं।
There’s An Ai For That

आपको तो पता ही होगा की एआई हमारे लिए कितना उपयोगी हो गया है और अगर आप कोई स्टूडेंट हो या कोई एम्पलॉय आपके हर काम को आसान करने के लिए एआई टूल्स बन चुका है there’s an ai for that वेबसाइट इस concept पर आधारित है।
इस site को हम शार्ट फॉर्म में Taaft कह सकते हैं। इसमें आपको 11000 से ज्यादा एआई टूल्स उपलब्ध हैं जो 15000 अलग-अलग टास्क को कंप्लीट करने के लिए बनाए गए हैं। आपको जो भी काम के लिए टूल्स का जरूरत हो उसको आप सर्च कर सकते हैं इसके स्मार्ट suggestion आपको उसके एकोर्डिंग टूल्स शो कर देंगे।
साथ ही आप saved section से ये देख सकते हैं की लोगों ने सबसे ज्यादा किस टूल को सेव किया है। taaft आपको एक form भी प्रोवाइड करता है जिस से आप किसी अन्य यूजर्स से intract कर सकते हैं।
आज कल एआई influencers बनाने का भी क्रेज़ बढ़ता जा रहा है और there’s an ai for that मे आपको instagram के कुछ पॉपुलर Ai influencer की लिस्ट देखने को मिल जाएगा। जिसे आप खुद से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Aixploria Is One Of All AI Tools In One Website Free In Hindi

एआई एक्सप्लोरिया एक unique एआई टूल्स dicrectory वेबसाइट है जिसमे आपको सिंपल डिजाइन देखने को मिलेगा लेकिन यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा है। इसमें आपको 4000 प्लस एआई टूल्स देखने को मिलेंगे। इसमें 50 से ज्यादा एआई टूल्स की कैटेगरी हैं। इसमें हर दिन कोई न कोई एआई टूल्स एड होते ही रहते हैं। अगर आप एक कोडर्स, एंप्लॉय या फिर कोई स्टूडेंट हैं तो आपके जरूरत की all ai tools in one place मे मिल जाएगा।
कुछ सिंपल वर्क होता है जो एआई के द्वारा करवाए जा सकते हैं और इसके लिए हम पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आपको जानकर खुशी होगा की इसमें आपको एक डेडीकेटेड सेक्शन देखने को मिलता हैं जिसमे सिर्फ फ्री एआई टूल्स को ही रखा जाता हैं आप अपने जरुरत के हिसाब से उपयोग कर सकें।
कुछ सेम फीचर यहां भी देखने को मिलेगा जैसे एआई न्यूज, submit Ai tools. वैसे इसके सारे AI टूल्स की कैटेगरी एक्सप्लोर करने के बाद आप कुछ बोनस टूल्स को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Also Read this 👉 6 Best Ai for Application Development
Alcyclopedia

All ai in one website free का लिस्ट में एआई साइक्लोपीडिया को भी हमने शामिल किया है क्योंकि इसमें 3000 से ज्यादा एआई टूल्स लिस्ट हैं। साथ ही ये वेबसाइट का इंटरफेस भी काफी बढ़िया है।
साथ ही अगर आप पॉडकास्ट के लिय एआई टूल्स ढूंढ रहे हैं तो ये आपको हेल्प कर सकता है क्योंकि इसमें एक डेडीकेटेड सेक्शन दिया हुआ है जिसमे आपको सिर्फ पॉडकास्ट से जुड़े एआई टूल्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ चैट जीपीटी और others ै tools के लिए फ्री prompt list भी मिल जाएगा।
हर एआई directory website में आपको paid और free टूल्स का लिस्ट देखने को मिल सकता है जो की इसमें भी उपलब्ध है।
Al Scout

एआई स्काउट एक फ्री एआई टूल्स लिस्टिंग वेबसाइट है इसमें 1700 से ज्यादा टूल्स लिस्ट हैं जिसे हर दिन अपडेट किया जाता है। 30 से ज्यादा जैसे कंटेंट राइटिंग टूल, प्रोडक्टिविटी , चैट वॉट, पर्सनल असिस्टेंट , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैटेगरी हैं जो आपके हर जरुरत की एआई टूल्स तक पहुंचने में मदद करेगा।
अब एआई को ढूंढने के लिए भी आप एआई का ही इस्तेमाल कर सकते हैं एआई स्काउट में इनबिल्ट एआई है जो आपको किसी खास एआई टूल्स को ढूंढने में हेल्प करता है बस आपको बताना है की आपको किस purpose के लिए एआई टूल्स चाहिए।
इन सारे टूल्स डायरेक्टरी से आप हर दिन लॉन्च होने वाले एआई टूल्स से अपडेटेड रहेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते हैं जिस से उनको भी all in one ai tools का वेबसाइट के बारे में पता चल सके।
FAQS
Q1: एआई डायरेक्टरी क्या है?
एआई डायरेक्टरी एक तरह का वेबसाइट होता है जहां पर सारे एआई टूल्स को कैटेगरी के अनुसार लिस्ट किया जाता है। इसे आप सीधे तौर पर एआई का सर्च इंजन कह सकते हैं जिसे कोई भी यूजर एक्सैस कर सकता हैं।
Q2: एआई के लिए कौन सी कंपनी प्रसिद्ध है?
अभी के समय मे सबसे ज्यादा एआई के लिए ओपेन एआई कंपनी प्रसिद्ध है जिसने चैट जीपीटी को बनाया है।
Q3: क्या मैं अध्ययन के लिए एआई का उपयोग कर सकता हूँ?
जी हाँ, ऐसे बहुत सारे एआई टूल्स बन चुके हैं जो आपको पढ़ाई मे काफी हद तक सहायता कर सकते हैं। जैसे Perplexity.ai आपको पढ़ाई से जुड़े कोई भी सवाल का उत्तर दे सकता है।
Q4: बेस्ट एआई टूल्स डायरेक्टरी कौन सा है?
फ्युचर पीडिया और प्रॉडक्ट हंट ऐसे एआई टूल्स डायरेक्टरी है जो काफी प्रसिद्ध है कुछ बड़े कंटेंट क्रिएटर इसका ही इस्तेमाल करते हैं।
Q5: ऐसे कौन से एआई टूल्स हैं जो इमेज बना सकते हैं?
lensgo.ai एक ऐसा टूल है जो आपको इमेज जेनरेट करने का अवसर देता है।
पोस्ट के बारे मे।
तो कैसा लगा ये आर्टिक्ल आपको? इस पोस्ट मे हमने आपको All Ai tools in one website free in Hindi के बारे मे बताया जिस से आप कोई भी एआई टूल्स को आप आसानी से ढूंढ सकें।
उम्मीद है अब आपको किसी एआई टूल्स के लिए अलग-अलग content creators का विडियो को सेव करके रखना नही होगा क्योकि वो विडियो के बारे मे बाद मे हम भूल ही जाते हैं बस आपको हमारे fintech Apps info को फॉलो करना है यहाँ आपको हम हर दिन न्यू एप्स और एआई टूल्स के बारे मे जानकारी देते रहते हैं। और हाँ अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट मे पूछ सकते हैं।