Best 11 Android Apps For Youtube Content Creator Hindi

Rate this post

आज हर कोई यूट्यूब को जनता है इस इंटरनेट की दुनिया का गूगल के बाद youtube ही दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। इस पर दो तरह के लोग आते हैं एक तो वो जिनको कोई इन्फॉर्मेशन चाहिए होता है और एक वो जो अपना नॉलेज दूसरे के साथ साझा करना चाहते हैं।

अब सबको पता चल गया है की कंटेंट creation मे भी करीयर बनाया जा सकता है इस पर एक सवाल उठता है एक सबसे अच्छा विडियो बनाने के लिए क्या क्या चाहिए । मेरे हिसाब से सिर्फ दो ही चीज़ें की जरूरत होती है पहला है आपका ज्ञान और दूसरा है कुछ एप्स जिस से अपने फोन के जरिये भी विडियो बनाने से लेकर अपलोड करने तक हर चीज़ को manage किया जा सके।

तो चलिये जानते हैं Android apps for youtube content creator hindi के बारे मे।

आशा है की आपके पास एक चैनल बना होगा जिस मे आप अपने विडियो को अपलोड करेंगे। इस पोस्ट मे हम आपको हर काम के लिए दो एप्स बताएँगे आप ये दोनों भी इस्तेमाल कर सकते हैं एक साथ।

YouTube Creator Studio For Manage Channel

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Youtube creator

इस लिस्ट मे सबसे फ़र्स्ट है यूट्यूब क्रिएटर स्टुडियो । ये एप गूगल के द्वारा ही बनाया गया है जो क्रिएटर को हर वो जानकारी उपलब्ध करवाता है जो जरूरी है।

इसके डैश बोर्ड मे views और watch time के साथ मे अभी हाल मे पब्लिश किए हुए विडियो को देख सकते हैं। इसके साथ और भी चार नए ऑप्शन देखने को मिल जाएँगे जैसे कंटेंट ,अनलयटिक्स , कमेंट्स और अर्न। हर सेक्शन को चार कैटेगरी मे बाटा गया है जैसे कंटेंट सेक्शन मे लॉन्ग विडियो , शॉर्ट्स , लाइव और प्लेलिस्ट।

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सेक्शन है एनालिटिक्स इस से आप अपने आडियन्स के हर एक्टिविटी को अपने फोन से ही देख सकते जैसे की आपके विडियो पर ट्रैफ़िक के सोर्स और कंट्री के साथ कितने लोगों ने कितना देर तक देखा, ये सब जानकारी आपको देखने को मिल जाएगा।

Key Featrues

  • Earn :- यहा से आप अपने चैनल का monitization criteria को देख सकते हैं जैसे आपके कितने और subscriber और वॉच टाइम चाहिए आपके चैनल पर ads आने के लिए साथ मे शॉर्ट्स विडियो का भी स्टेटस देख सकते हैं।

  • Creator support :- अगर आपको कोई सहायता की आवशयकता हो तो एप से ही यूट्यूब टीम से कांटैक्ट कर सकते हैं।

  • Research :- एक क्रिएटर को सबसे ज्यादा टाइम लगता है तो वो कंटेंट रिसर्च मे ही लगता है यूट्यूब आपको अपना टॉपिक खोजने के लिए टूल भी प्रोवाइड करता है। ये आपको एनालिटिक्स सेक्शन मे ही देखने को मिलेगा।

  • Comments :- यहा से आप हर कमेंट्स देख सकते हैं किसी कमेंट्स को फिल्टर करने के प्रत्यक्ष रूप से रिप्लाइ भी कर सकते हैं ।

  • Edit Channel :- आप youtube के मेन एप के अलावा यहा से भी डिटेल्स को बदल सकते हैं।

Vidiq Android apps for YouTube content creator Hindi

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Videiq

Vidiq कंपनी 2011 मे बनाया था और ये यूट्यूब चैनल ग्रोथ अनलयटिक्स प्रोवाइड करता है और ये क्रिएटर के लिए बहुत पावरफुल एप्लीकेशन है।

यह आपके पर्सनल ग्रोथ करने के लिए हर दिन एक दो टास्क देता है जैसे की आपका नेक्स्ट Target क्या होगा जिसे आप हर दिन पूरा करते हो तो आपका चैनल बहुत तेजी से ग्रो करने लगेगा ।

इसके दूसरे सेक्शन में आपको डेली आइडियाज का एक ऑप्शन मिलेगा जिससे आप हर दिन कोई टॉपिक लेकर उस पर वीडियो बना सकते हो।

देखा जाए तो ये ऐप क्रिएटर के लिए बेहतरीन एप है और इसे बड़े यूट्यूबर्स भी उपयोग करते हैं क्योंकि इसके अंदर इतने सारे फीचर हैं जिसे एक क्रिएटर को काफी मदद मिलता है। कुछ फीचर के लिए आपको पैसे भी देने पर सकते हैं लेकिन फ्री मे भी बहुत सारे टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।

  • Research :- इसमें भी आपको youtube creator के जैसे रिसर्च का ऑप्शन मिलता है लेकिन उससे ज्यादा एडवांस फीचर देखने को मिलता है यह आपको चैनल के अनुसार कीवर्ड पहले ही सजेस्ट कर देता है।.

  • Optimize :- आप अपने वीडियो को पब्लिश करने के बाद सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। जिसे आप के वीडियो ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के पास पहुंचे और आपका तेज़ी चैनल ग्रो हो सके।

  • Competitors :- इसमें आप अपने competitor के चैनल को भी ऐड कर सकते हैं। और उसके चैनल के हर एक्टिविटी को आप देख सकते हैं।

  • Achievement:- यह आपको हर दिन आपके अचीवमेंट को भी बताता है कि आपके चैनल को इस महीने कितने लोगो ने देखा और सब्सक्राइब किया।

Writecream – AI Content Writer

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Writecream

अभी के समय मे Ai का बहुत ज्यादा क्रेज़ चल रहा है सब क्रिएटर अपना ज्यादातर काम एआई की मदद से करवा रहे हैं । राइट क्रीम एप भी एक आई एप्लिकेशन है जिसके प्ले स्टोर मे 5 लाख डाउनलोड और 4.3 स्टार की रेटिंग है।

हर विडियो को बनाने से पहले एक स्क्रिप्ट की जरूरत होती है की कैमरा के सामने क्या बोला जाये । राइट क्रीम एआई एप आपको आपके कंटेंट लिखने मे हेल्प करेगा । Android app के पीसी और इओस डिवाइस पर भी काम करता है।

इसमे 30 ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जो एक क्रिएटर के लिए काफी लाभदायक हैं साथ मे इसमे आपको 75 तरह का भाषा देखने को मिल जाएँगे आप किसी भी भाषा मे अपने लिए कंटेंट लिखवा सकते हैं।

key Features

  • Dark mode :- डार्क मोड आपके आंखो को ब्लू लाइट से बचाता है। एक राइटिंग एप मे इस खास features का होना बहुत जरूरी होता है की एक क्रिएटर कभी भी काम कर सकता है दिन हो या रात।

  • Chat Genie :- इसमे आप सिम्पल एक बोट से चैट के मधायम से बात कर सकते हो और कंटेंट genrete करना हो या कुछ नॉर्मल सवाल सब पूछ सकते हैं।

  • Image Generation :- इस टूल की हेल्प से अपने विडियो के लिए किसी भी तरह का फोटो को बनवा सकते हैं बस आपको टेक्स्ट मे लिखना है की आपको कैसे इमेज चाहिए।

  • Social Media captions :- यूट्यूब विडियो को instagram और facebook पर पोस्ट करने के लिए इस से captions भी लिखवा सकते हैं।

  • Youtube Video topic :- ये एक ai एप होने के वजह से आप इस से भी अपने विडियो के लिए टॉपिक भी ढूंढ सकते हैं।

Perplexity Ai

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Perplexity

चैट जीपीटी के बारे मे तो सबने सुना ही होगा। बस चैट जीपीटी के फ्री वर्शन मे बस एक ही दिक्कत है वो है की वो बस 2021 तक का ही अपडेट बता सकता है। लेकिन हम आपको बताता चलें की Perplexity ai ऐप्प उस से भी ज्यादा एडवांस features देता है।

जैसे आपके पुछे गए सवाल का जवाब किस सोर्स से दिया जा रहा है उसका लिंक्स भी देता है जो आप खुद क्लिक करके जान सकते हैं।

इस से आप हर चीज़ लिखवा सकते हैं अपने विडियो के स्क्रिप्ट , टाइटल , दिस्कृप्सन और टैग भी । ये आल इन वन ऐआई एप है। साथ मे अगर कोई questions का जवाब सिर्फ यूट्यूब से चाहिए तो भी पूछ सकते हैं इस मे raddit , विकिपीडिया जैसे प्लैटफ़ार्म को लिंक किया गया है जो आपको वही प्लैटफ़ार्म से उतर लाकर दे सके।

सबसे ज्यादा खास बात ये है की इस मे आपको copilot का ऑप्शन मिलता है जो आपके जवाब की गुनवाकता को बढ़ा देता है यानि सही जवाब मिलने के चान्स ज्यादा हो जाते हैं। इसको हर दिन 5 बार ही उपयोग कर सकते हैं।

Laxis : Audio Editor

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/lexis audio editor

एक पर्फेक्ट विडियो उसे ही कहा जा सकता है जिसका औडियो क्लियर और कृप्स हो। Laxis फ्री और सबसे बढ़िया एप है औडियो को एडिट करने के लिए। इसके प्ले स्टोर मे एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड और 4.6 की रेटिंग है। इसमे आप बैक्ग्राउण्ड के noise cancelletion करने के साथ audio को cut& paste कर सकते हैं। इसमे 10 band का ईकूलाइज़र देखने को मिलता है जिसे से आप औडियो का पिच को बदल सकतें हैं।

Laxis के जरिये किसी औडियो फ़ाइल को कोई दूसरे औडियो के साथ मिक्स भी कर सकते हैं कुछ नॉर्मल ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे जैसे डिलीट , इन्सर्ट fade in और fade out।

अगर आप यहा तक पढ़ रहे हैं और आपको ये Android apps youtube content creator hindi का आर्टिक्ल पसंद रहा है तो कमेंट मे एक प्यारा सा मैसेज लिख सकते हैं।

एक एप मे इतने सारे फीचर होने के वजह से औडियो को एडिट करना बहुत ही आसान हो जाता है। आप इसमे कुछ हद तक अपने रियल वॉइस को भी बदल सकते हैं जैसे फ़ैक्ट चैनल के विडियो मे आवाज़ का यूज होता है वैसा हीं।

अगर किसी म्यूजिक का प्लेबैक साउंड को रिमूव भी करना हो तो इसके लिए ही ऑप्शन दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें : Top 5 android apps for animation hindi

Dolby On: Record Audio & Music

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Dolby audio editor

डॉल्बी ऑन एक एआई powered एप है जो आपके ऑडियो को ऑटोमैटिक एडिट कर देता है । इसके प्ले स्टोर मे 1 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड और 4.3 की रेटिंग है जो इसको best audio editng app भी बनाती है। इसमे आपको खुद से कोई इफैक्ट अप्लाई करने का जरूरत नही होता है ये एप खुद से बैक्ग्राउण्ड का साउंड रिमूव करने के साथ इफेक्ट अप्लाई कर देता है।

अगर आप लाइव स्ट्रीम या पॉडकास्ट शुरू करना चाह रहे हो तो ये एप आपके लिए काफी हेल्पफूल हो सकता है। डॉल्बी एक ऑडियो एडिटर के साथ एक विडियो रिकॉर्डर भी है इस एप से डाइरेक्ट विडियो रिकोर्ड कर सकते हैं ।

Key Features

  • Style :- इस मे आपको डिफ़्रेंट स्टाइल मिल जाएँगे जिसमे पहले से सारे इफैक्ट अप्लाई रहते हैं बस आपको उसपर क्लिक करना है एक टेंपलटेस की तरह।

  • Noise :- वैसे तो ये ऑटोमैटिक Noise को कम कर देता है लेकिन आप अपने हिसाब से भी एडजस्ट कर सकते हैं।

  • Tone :- आप म्यूजिक का टोन को खुद से सेट कर हैं जैसे bass mids और treble।

  • Boost :- अगर कोई audio को रिकॉर्डिंग मे बहुत स्लो आवाज़ रेकॉर्ड हुआ है तो इस से और बढ़ा सकते हैं।

  • Trim :- आपके रिकॉर्ड किए हुए आवाज़ के अनचाहे पार्ट को रिमूव करना बहुत आसान है इस मे बस स्लाइडर को अपने हिसाब से सेट करें।

इस ब्लॉग पर पहले से बेस्ट विडियो एडिटिंग एप के बारे मे आर्टिक्ल मौजूद हैं आप उस आर्टिक्ल को भी पढ़ सकते हैं ।

यह भी पढ़ें : Video Editing Apps

Mobizen

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Mobizen screen recorder

मोबिजेन एक सिम्पल स्क्रीन रिकॉर्डर एप है इसके पूरे दुनिया मे 200 मिल्यन से ज्यादा उपभोक्ता हैं। और ये एप 2016 मे बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर एप के अवार्ड से भी समानित किया गया था।

इसमे आपको 120 fps फ्रेम रेट और 144p से 4k तक की रिकॉर्डिंग संभव है जो आपको सब बेस्ट विडियो quality प्रदान करता है। अगर आप स्क्रीन के साथ अपना चेहरा रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो वो भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।

एक ऑटो क्लिक्कर एप की तरह ही इस मे ऑटो टैप और स्वाइप का ऑप्शन मिलता है जिस से कोई टास्क को easily कर सकते हैं। हमने आपको इस एप का कुछ विशेषता बताया है आप खुद install करके भी देख सकते हैं।

AZ Recorder

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/AZ recorder

वैसे तो ये भी एक स्क्रीन रिकॉर्डर एप ही है । लेकिन हर एप मे कुछ अलग विशेषतए होती है । इस एप का भी 50 मिल्यन डाउनलोड और 4.4 की रेटिंग है।

इसमे फ्रेम रेट सेट करने से लेकर रिकॉर्डिंग मोड एडजस्ट करने का ऑप्शन मिल जाता है। कुछ सिम्पल टूल्स भी हैं जैसे पेंट ब्रश , मैजिक बटन और रिकॉर्डिंग के साथ स्क्रीन शॉट भी ले सकते हैं।

आप इस एप से स्क्रीन रिकॉर्डिंग के बाद उसी विडियो को एडिट भी कर सकते हैं क्योंकि ये एक विडियो और इमेज एडिटर भी है। Pause बटन को क्लिक करने के अलावा फोन को shake करके भी रिकॉर्डिंग को रोका जा सकता है बस आपको इसके सेटटिंग मे जाकर इसे एनेब्ल करना होगा।

Teleprompter for Video

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Teleprompter

हर विडियो क्रिएटर को सबसे ज्यादा दिक्कत होता है की विडियो स्क्रिप्ट को ही भूल जाते हैं और बार बार फ़ेस को नीचे करके नोट्स देखने से विडियो अच्छा नही बन पाता है। इस प्रोब्लेम को सॉल्व करने के लिए हम आपके लिए लाये हैं टेलिप्रोंप्टर एप। जब आप कोई विडियो रिकॉर्ड करेंगे तो वो स्क्रिप्ट पर स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे देखकर आसानी से बिना रुके विडियो बना सकते हैं। हाँ पहले आपको अपना स्क्रिप्ट को इस एप मे फीड करना होगा।

विडियो बन जाने के बाद यह विडियो मे ये subtitle भी कर देगा आपके वॉइस के हिसाब से जिस से विडियो और भी attractive बन जाता है।

ग्रीन स्क्रीन से बैक्ग्राउण्ड बदलना हो या विडियो को क्रॉप करना वो भी कर सकते है। वैसे तो ये एक free app है लेकिन कुछ फीचर के लिए पैसे भी देने पर सकते हैं।

Canva

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Canva

कैनवा ग्राफिक डिज़ाइनर और क्रिएटर के लिए वरदान के जैसा टूल है चाहे आपको लोगो डिज़ाइन , thumbnail ,हो या बैनर , पोस्टर या विडियो सब कुछ एक जगह पर ही डिज़ाइन कर सकते हैं।

इसके अंदर बहुत सारे टेंप्लेट मिल जाएँगे जिसको आप अपने हिसाब से कुछ भी बदल सकते हैं। इस पर आप अपना चैनल आर्ट से लेकर सोशल मीडिया के लिए पोस्ट और रील्स भी बना सकते हैं।

इसके साथ इसमे आप अपने लिए कंटेंट कलेंडर भी बना सकते हैं जिस से आपको पता रहे की कौन सा विडियो कब अपलोड करना है। अगर आपको कंटेंट मे प्रेजेंटेशन की जरूरत पड़े तो इसमे बहुत ऐसे फ्री templates मिल जाएँगे जिसे अपने हिसाब से customize कर सकते हैं।

आप कैनवा का उपयोग एप के साथ साथ अपने कम्प्युटर से भी कर सकते हैं। कैनवा भी एक पेड टूल है लेकिन अच्छी बात ये ही की काफी ऐसे ग्राफिक्स और टेंप्लेट फ्री मे भी मिल जाएँगे।

साथ मे आप canva app से रेस्यूम , पीडीएफ़ और ebook भी एडिट कर सकते हैं।

Ultimate Thumbnail Maker

Android apps for youtube content creator hindi
Source: Playstore/Ultimate thumbnail maker

आपके डे टु डे कंटेंट creation journey मे ulimate thumbnail मेकर एप भी बहुत लाभदायक हो सकता है। इस एप के भी प्ले स्टोर मे 1 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड और 4.5 की रेटिंग है और देखा जाये तो ये एक बेस्ट एप है आपके विडियो के thumbnail डिज़ाइन करने के लिए । क्योंकि इसमे आपको आपके niche के हिसाब से पोस्टर बने हुए मिल जाएँगे बस आपको उसमे अपना लोगो और टेक्स्ट को बदलना है।

इसमे thumbanil ही नही इंस्टाग्राम , फ़ेसबूक टिवीटर और लिंकडेन के के लिए कवर फोटो के साथ पोस्ट भी मिल जाएगा और वो भी अलग-अलग कैटेगरी मे जिसे आप फ्री मे डाउन लोड करके शेयर कर सकते हैं। कुछ बैनर फ्री वर्जन के लिए नही है इसके लिए आपको कुछ राशि देना होगा।

इसमे कुछ फ्रमेस भी मिल जाएँगे जिसे आप खुद से डिज़ाइन कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

अब हम आ गए अपनी राय बताने वाले पार्ट पर। हमारे हिसाब से जो अभी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिये हैं या शुरू करने वाले हैं उनके पास जो एप्स हमने ऊपर वाले पोस्ट मे बताए वो होने ही चाहिए। जिस से आप एक बेहतरीन कंटेंट बना सकें और आपको ये Android apps youtube content creator hindi का आर्टिक्ल कैसा लगा वो हमे आप कमेंट मे बता सकते हैं आपके बताए हुए सलाह हमे हर दिन बेहतर बनाता है।

धन्यवाद।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment