Top 5 Best Android Apps For Animation Hindi

3/5 - (2 votes)

स्वागत है हमारे न्यू ब्लॉग मे दोस्तों हम जानते हैं की अभी एनिमेशन की डिमांड कितना बढ़ रहा है हर एक कंटैंट क्रिएटर हो या कंपनी सबको अपने विडियो को और भी attractive बनाने के लिए एनिमेशन का इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आवशयक हो गया है।

कुछ लोग तो अपने शौक के लिए एनिमेशन करते हैं लेकिन इसके साथ एनिमेशन मे career भी बनाया जा सकता है और बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इंडिया मे Statista एक रिपोर्ट के अनुसार ये मार्केट 2025 तक 190 बिल्यन डॉलर तक पहुँच जाएगा। तो सोच सकते हैं कितना बढ़िया opportunity है आपके लिए ।

अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल फोन है तो भी आप एनिमेशन सीखना शुरू कर सकते हैं और अपना खुद का यूट्यूब चैनल बना कर उसमे विडियो अपलोड कर सकते हैं हमने आपके लिए कुछ android apps for animation hindi लाये हैं जिस से आप बहुत अच्छा एनिमेशन कर सकते हैं ।

Stickman – free animation maker

android apps for animation hindi
Source: Playstore/Stickman

stickman एक बहुत ही सिम्पल एप है इसके इंटरफ़ेस की बात करें तो बहुत ही नॉर्मल है । अगर आप अभी ही एनिमेशन करना स्टार्ट कर रहे हैं तो ये आप आपको काफी अच्छा लग सकता है । पहले आपको इसमे दो सेक्शन देखने को मिलेगा एक न्यू प्रोजेक्ट और दूसरा टेंप्लेट सेक्शन । न्यू प्रोजेक्ट की सहायता से आप कुछ नए ग्राफिक्स बनाना शुरू कर सकते हैं । पहले आप न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करें उसके बाद अपना प्रोजेक्ट का नाम डालें फिर फॉर्मेट चुने।

इसके बाद इसमे बहुत सारे बैक्ग्राउण्ड देखने को मिलेगा जो आपको अच्छा लगे उनसे आपने विडियो मे यूज कर सकते हैं फिर frames और size सिलैक्ट करने के बाद create project पर क्लिक करें ।

आपको कोई एनिमेशन बनाने के लिए अलग अलग tools देखने को मिल जाएँगे जो आपको अपने अनुसार विडियो बनाने मे मदद करेंगे ।

इस एप को प्ले स्टोर से फ्री मे download कर सकते हैं लेकिन free version मे ads देखने को मिल सकता है इस से बचने के लिए आप चाहो तो इसका premium version ले सकते हैं।

Key features

  • Brush :- क्योंकि आप एक मोबाइल से एनिमेशन कर रहे हैं इसके लिए इस मे ब्रश मिलता है जिस से अपने हाथ से कुछ भी draw कर सकते हैं हर पेज पर ।

  • Eraser :- जब आप draw कर रहे हैं और कुछ मिस्टेक हो जाये इसके लिए तो eraser होना ही चाहिए ।

  • Gif & sticker :- इसमे एक gif सेक्शन भी देखने को मिलता है इसमे पहले से कुछ बने हुए विडियो होते हैं जो आप अपने प्रोजेक्ट्स मे यूज कर सकते हैं ।

  • Templates :- ये पहले से animations बने हुए हैं जिसे आप देख कर सीख सकते हैं और इसको एडिट भी कर सकते हैं अपने प्रोजेक्ट्स मे इस्तेमाल भी कर सकते हैं । इसके साथ और भी चीज़ें देखने को मिल जाएँगे।

FlipaClip – Best Android Apps For Animation Hindi

best android apps for animation hindi
Source: Playstore/Flipaclip

अगर आप beginers से एडवांस 2d animation create करना चाहते हैं तो filpaclip सिर्फ आपके लिए ही हैं क्योंकि इसके कुछ एडवांस विशेषतए बाकी एप्स से अलग बनती है।

एप की इंटरफ़ेस का बात करें तो बहुत ही साधारण सा है लेकिन इसमे टूल्स हैं उसके साथ आप एडवांस लवेल का एनिमेशन बना सकते हैं । इस एप मे एक community options दिया हुआ है जो डिस्कोर्ड सर्वर के साथ जुड़ा है इसमे आप अपने बनाए हुए डिज़ाइन को साझा करने के साथ अगर कोई दिक्कत आ रहा है तो कोई सवाल भी पूछ सकते हैं।

एप की appearance से एप मे लाइट या डार्क मोड सेट कर सकते हैं साथ मे अगर आप tab की सहायता से एनिमेशन बना रहे हैं तो Sonar पेन अटैच करके भी अपने अनुसार कोई भी तरह का ग्राफिक्स को बना सकते हैं ।

प्रोजेक्ट क्रिएट करने के लिए एक जैसा ही स्टेप्स देखने को मिलता है जैसे की प्रोजेक्ट का नाम , बैक्ग्राउण्ड फॉर्मेट और फ्रमेस सेट करना । साथ मे आप अपने प्रोजेक्ट मे इस एप मे मौजूद Audio Library देखने को मिलता है जिस से आप कोई audio को यूज कर सकते हैं साथ मे आप अपना रिकॉर्डिंग भी जोड़ सकते हैं ।

एक अच्छा बात ये लगा की इसमे कोई और एप की तुलना मे कुछ कम ads आते हैं।

Key Features

  • Ruler :- जब आप कोई ऑब्जेक्ट को डिज़ाइन कर रहे होगा तो इसका बहुत ही ज्यादा उपयोग देखने को मिलेगा अगर आपको कोई लाइन या सर्कल draw करना है तो रूलर का यूज करके एक दम सीधा लाइन खीच सकते हैं ।

  • Discover :- फ्लिपकलीप आपको सीखने के लिए बहुत सारे resources प्रोवाइड करता है जिस से आप एक अच्छा अनिमेटर बन सके इस मे आपको टूटोरिल्स , ट्रेंडिंग , challenges और कॉन्टेस्ट मिलते हैं। कॉन्टेस्ट मे अगर भाग लेते हैं और अगर आपका बनया हुआ एनिमेशन जीतता है तो आपको इसमे प्राइज़ मनी मिल सकता है जो की डॉलर मे होता है ।

  • Add image & Video:- कोई video editing करते समय जरूरत पड़े तो बाहर से भी कोई विडियो या इमेज को add कर सकते हैं।

  • Animatic :- आप अपना कॉन्फ़िडेंस को बूस्ट करने के लिए ये कर सकते हैं ये आपको डिस्कवर सेक्शन मे ही देखने को मिलेगा इसमे आपको एक स्क्रिप्ट मिलेगा साथ मे थोड़ा बना हुआ विडियो होगा उस स्क्रिप्ट के हिसाब से विडियो को पूरा करना होता है ।

  • Faqs & Support :- कुछ ऐसे features हैं जिसके लिए प्रीमियम ले की जरूरत पड़ सकता है अगर कोई असुविधा हो रहा हो या तो आप अपने सवाल इनके सपोर्ट सिस्टम की सहायता ले सकते हैं ।

Animation Desk – Cartoon & GIF

best android apps for animation hindi
Source: Playstore/Animation desk

एनिमेशन डेस्क एक cartoon maker app है जिसके जरिये आप कार्टून्स और 2d एनिमेशन विडियो बना सकते हैं हमने जीतने भी एप के बारे मे आपको बताया है वो सब मे अलग अलग कुछ विशेष tools होते हैं जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।

इसमे भी आपको touch to draw देखने को मिल जाएगा साथ मे चार तरह के ब्रश ऑप्शन मिलते हैं जो आपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं बाकी टूल्स भी उपलब्ध हैं जैसे की draw selection , eraser , paint can और rulers.

आपके बनाए हुए एनिमेशन विडियो मे captions भी add करने के साथ माइ स्टॉक कलेक्शन मे से स्टॉक images भी यूज कर सकते हैं ।

किसी ऑब्जेक्ट को सही से draw करने के लिए ग्रिड बैक्ग्राउण्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्रेम व्यूवर से हर फ्रेम को चेक कर सकते हैं इसमे कोई औडियो लाइब्ररी नही है तो औडियो के लिए आप रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

KEY FEATURES

  • Nft :- जी हाँ ये एक कार्टून बनाने के साथ साथ इस एप से आप Nft भी बनाना सीख सकते हैं । आपको बता दें की nft एक crypto currency की तरह होता है ।

  • Kdan Cloud :- इसमे आपको 2 जीबी तक का क्लाउड स्टोरेज भी मिलता है जिस से आप अपने प्रोजेक्ट्स को बैकप मे रख सकते हैं इसके साथ शेयर भी कर सकते हैं।

  • Template :- कुछ पहले से premade टेंप्लेट होते हैं जो आप अपने डिज़ाइन मे उपयोग कर सकते हैं ।

  • Tag frames & Notes :- प्रोजेक्ट बनाते समय आप किसी खास फ्रमेस को tag करने के साथ इंपोर्टेंट स्क्रिप्ट भी लिख सकते हैं ।

  • Export formats :- अपने प्रोजेक्ट्स को कोई भी formats मे एक्सपोर्ट कर सकते हैं जैसे की Pdf या gif .

Note:- कुछ टूल्स को एक्टिव करने के लिए 6 से 7 ads देखने हो सकते हैं अगर फ्री यूज करेंगे तो।

Mooltik – Storyboard & Animation

best android apps for animation hindi
Source: Playstore/Mooltik

दिखने मे ये एप ऊपर बताए गए एप से भी सिम्पल है पूरा user interface क्लीन है बस इसमे डिस्कोर्ड कम्यूनिटी और क्रिएट प्रोजेक्ट का ऑप्शन दिखाई देगा । लेकिन ये एप स्टोरी बोर्ड मेकर के साथ एक विडियो एडिटर भी है ।

इसमे भी आपको एक व्हाइट बोर्ड देखने को मिलेगा जिसमे कोई भी ऑब्जेक्ट को drag and drop कर सकते हैं कुछ कॉमन फिचर्स हैं जैसे की onoin skining यानि पहले किया हुआ कोई डिज़ाइन दूसरे पेज पर भी दिखाई देगा। हाँ इसमे आपको सिर्फ एक तरह का ही ब्रश मिलेगा साथ मे eraser , कलर करने के लिए कैन और एक स्लेक्टिंग करने का ऑप्शन जो एक न्यू animator के लिए काफी है ।

इसमे म्यूजिक के लिए आपको अपना आवाज़ को इम्पोर्ट करके प्रोजेक्ट्स मे यूज कर सकते हैं हालांकि आपका जैसे जैसे एनिमेशन मे स्किलल बढ़ेगा वैसे ही आप एडवांस सॉफ्टवेर को इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Animation Studio – FlipBook

best android apps for animation hindi
Source: Playstore/Animation studio

एनिमेशन स्टुडियो भी एक एडवांस एनिमेशन ऐप है जिसके जरिये आप एक अच्छा एनिमेशन बना सकते हैं। इंटर फेस की बात करें तो इसमें आपको काफी कुछ मिलता है । इसमें आपको mooltik से ज्यादा template देखने को मिलेगा जो कभी ज्यादा एडवांस बनाया हुआ है और इसको देखकर आप भी सिख सकते हैं । साथ ही बहुत ज्यादा ब्रश options के साथ हर वो टूल्स उपलव्ध है जिसे प्रोजेक्ट बनाने मे मदद करेगा । जैसे की स्केल, पेंट कैन, सेलेक्टर, ग्रिड और प्रोजेक्ट मे add करने के लिए टेक्स्ट,।

इस मे भी आप इमेज और वीडियो को इंप्रोट कर करके अपने प्रोजेक्ट को और भी शानदार बना सकते हैं । अगर आपको fps को कम या ज्यादा करना हो या layers को उपर या नीचे करना हो तो भी आप कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे ।

फाइनल्ली हम लोग अब conclusin पर आ गए । आशा है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा । इस पोस्ट मे हमने बात किया टॉप android apps for animation hindi के बारे मे ।अगर आप एनिमेशन सीखने की इच्छा रखते हो तो आप इन एप्स से शुरुआत कर सकते हो अगर आप हर दिन सीखने के लिए तैयार हो तो धीरे धीरे आप एनिमेशन मे इतना अच्छा बन जाओगे की कोई भी कम्पनी आपको जॉब तक दे सकती है या आप इस सेक्टर मे खुद का व्यपार कर सकते हो। ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे पोस्ट को पढ़ते रहिए । हम आपके लिए बेहतरीन जानकारी पोस्ट के जरिये साझा करते रहेंगे ।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment