Best AI Apps for Android Phone Users 2024

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

क्या आप जानते हैं हर दिन इतने एआई टूल्स लॉंच हो रहे हैं जिसका कोई हिसाब ही नही। इसके साथ हर multibillion कम्पनी भी इस दौड़ मे है। अगर आप भी कुछ दिमाग हिला देने वाले एप्स की तलाश मे हैं तो इस ब्लॉग मे हम आपको बताने वाले हैं Best AI Apps for Android Phone Users 2024. अगर हम एआई टूल्स की ग्रोथ की बात करें तो एक्सप्लोडिंग टॉपिक्स के अनुसार 2022 से लेकर 2023 तक 38.1% से बढ़ जाएगा। इसलिए अगर आप अभी भी Ai Apps से दूर हैं तो बहुत बड़ा गलती कर रहे हैं क्योंकि ये एप्स आपके घंटों का काम को मिनटों मे कर सकते हैं।

चलिये जानते हैं…

ASK Anything – Pi AI

four different screens showing different types of apps (Best AI Apps for Android Phone Users

आपने मोस्ट पॉपुलर एआई एप्स के बारे मे तो सुना ही होगा जैसे चैट जीपीटी , जेमिनी और cloude एआई जो आजकल सब उपयोग कर रहे हैं लेकिन क्या आपने Ask anything के द्वारा लॉंच किया गया Pi Ai के बारे में सुना है? अगर नहीं तो हम बता देते हैं।

पाई एआई भी एक लार्ज language एआई टूल है जो बिल्कुल चैट जीपीटी के जैसा काम करता है लेकिन आप तो जानते ही होंगे की चैट जीपीटी का प्रीमियम लेने के लिए आपको 20 डॉलर हर महीने देने होंगे। तभी आप चैट जीपीटी का फुल वर्जन का उपयोग कर सकते हैं लेकिन पाई एआई के साथ ऐसा नही है। इसके लिए आपको कोई भी पेमेंट करने की जरूरत नही है यह पूरी तरह फ्री है। इसके साथ यह आपको 8 तरह का वॉइस चुनने का मौका देता है।

जिसके साथ आप टेक्स्ट के साथ वॉइस मे भी बात कर सकते हैं। पाई एआई एक चैट बॉट है जिस से आप स्टोरीज, poems और ब्लॉग कंटेंट भी लिखवा सकते हैं इसके साथ ये आपके लिए ट्रिप भी प्लान कर सकता है और तो और आपको दुनिया के कोई भी भाषा सीखने मे भी हेल्प कर सकता है।

Key Features

  • पर्सनल चैट बॉट है जो आपको stories, poems और सोश्ल मीडिया और ब्लॉग content लिख कर दे सकता है।
  • पाई एआई मे 8 वॉइसेस मौजूद हैं जो अपने अनुसार कोई भी चुनकर बोलकर बात कर सकते हैं।
  • यह आपको एक ट्यूटर की तरह दुनिया के कोई भी भाषा सीखने मे मदद कर सकता है।
  • अगर आपको घूमने का शौक है तो ये आपके लिए ट्रिप भी प्लान कर सकता है।
  • पाई एआई के पास इंटरनेट एक्सेस है जिससे यह आपको करेंट ट्रेंड के अनुसार answer देता है साथ ही यह फ्री भी है।

Character AI: Chat, Talk, Text

the best messenger apps for android and ios (Best AI Apps for Android Phone Users)

क्या आपने कभी सोचा है अपने फेवरेट फिक्शन कैरेक्टर से बात करने का? जैसे कोई आपका फेवरेट गेम कैरेक्टर,एक्टर,एक्ट्रेस या फिर कोई देश के प्रेसिडेंट या प्राइम मिनिस्टर के साथ, जिससे आप उनके सफलता का राज पूछ सकते हैं की कैसे वह प्रधानमंत्री बने या उनके बारे में और जान सकते हैं। यह सब संभव है कैरेक्टर एआई टूल्स की मदद से कैरेक्टर एआई एप आपको इन सब से बात करने में हेल्प करता है।

इसके साथ आप अपने लिए खुद का कोई भी कैरेक्टर भी क्रिएट कर सकते हैं। जिसे आप प्राइवेट या पब्लिक कर सकते हैं। जिससे और भी लोग इसका उपयोग कर सकें। इसके साथ आप किसी भी कैरेक्टर से टेक्स्ट या कॉल के जरिये भी बात कर सकते हैं वह भी फ्री में। कैरेक्टर एआई एप मे आपको कोई विज्ञापन भी देखने को नही मिलता जिसके कारण इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी फ्रेंडली हो जाता है।

अगर आप कभी भी बोर हो रहे हैं तो एक बार जरूर कैरेक्टर एआई एप का उपयोग करें।

Key Features

  • आप अपने फेवरेट किसी भी Fiction Game Character या एक्टर से टेक्स्ट या कॉल पर बात कर सकते हैं।
  • Character AI आपको खुद का भी कैरेक्टर क्रिएट करने का भी साधन देता है।
  • सबसे अच्छी बात है की यह आपको अनलिमिटेड टेक्स्ट या कॉल करने की भी सुविधा देता है वो भी फ्री मे।
  • ह्यूमन के जैसा वॉइसेस देखने को मिलता है जिस से आपको पता ही नही चलता की कोई Ai आपसे बात कर रहा है।

Also Read this 👉 All Ai Tools in One Website Free In Hindi 2024

Seeing AI

Best AI Apps for Android Phone Users

सीइंग एआई वन ऑफ द बेस्ट एआई एप है जो माइक्रोसॉफ़्ट के द्वारा बनाया गया है। यह ब्लाइंड लोगों को बाहर की दुनिया को एक्सप्लोर करने मे हेल्प करता है। आपको बस अपने फोन मे इस एप को इन्स्टाल करना है और एप को ओपेन करके जो भी ऑब्जेक्ट, पर्सन पर आप फोकस करेंगे उस से जुड़ी जानकारी वॉइस के जरिये यह आपको बताने लगेगा।

सीइंग एआई करेंसी नोट्स और कलर को भी अच्छे से पहचानता है। इसके साथ नॉर्मल पर्सन भी सीइंग एप का उपयोग कर सकते हैं जिसके जरिये आप कोई क्यूआर और प्रॉडक्ट लेबल को पढ़ने के काम मे ले सकते हैं। अगर आप घूमने के भी शौकीन हैं और अलग- अलग जगह घूमना पसंद है और वहाँ रखे कोई अनोखी वस्तु के बारे मे जानना चाहते हैं तो बस आपको इस एप को ओपेन करके उसपर फोकस कर देना है सीइंग एआई उसके बारे मे बता देगा।

देखा जाये तो इसके जैसा गूगल लेंस भी है लेकिन सीइंग एआई एप को इसके वॉइस फीचर थोड़ा खास बनाता है।

Key Features

  • यह एक बेस्ट एप है जो ब्लाइंड कम्यूनिटी को सपोर्ट करता है जो अपने आस-पास के वातावरण को जानना चाहते हैं।
  • यह किसी भी ऑब्जेक्ट, करेंसी नोट्स, ह्यूमन इमोशन तक को समझ कर आपको बता सकता है।
  • गूगल लेंस का अल्टरनेटिव एप है इसके साथ अपने वॉइस फिचर के कारण यह थोड़ा unique concept पर बेस्ड है।

Picsart AI Photo Editor, Video

Best AI Apps for Android Phone Users

4 Nov 2011 को पिक्स आर्ट को सबसे पहली बार गूगल प्ले स्टोर पर लॉंच किया गया था उसके बाद PicsArt, Inc. ने लगातार इस एप को बेहतर बनाया है। अब तक पिक्स आर्ट एप का प्ले स्टोर पर 1 बिल्यन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और एडिटर चॉइस का अवार्ड भी मिल चुका है।

हाल मे ही एआई आने के बाद पिक्स आर्ट मे भी कई तरह का एआई टूल्स को जोड़ा गया जिसके बाद ये एक पूरी तरह एआई फोटो एडिटर एप बन चुका है। अगर इसके नॉर्मल फिचर्स की बात करें तो बेसिक किसी फोटो को एडिट करना, फ़िल्टर ऐड करना, टेक्स्ट और इमोजी ऐड करना तो शामिल है लेकिन एआई ऑप्शन आने के बाद किसी भी फोटो का बैक्ग्राउण्ड रिमूव, फोटो मे से कोई ऑब्जेक्ट को हटाना, और इमेज जेनरेशन जैसे फिचर को लाया गया है।

इसके साथ आप कम क्वालिटी वाले इमेज को अपस्केल करने के साथ अपने खुद का avator भी क्रिएट कर सकते हैं। पिक्स आर्ट आपको किसी भी इमेज से स्टिकर बनाने का भी सुविधा देता है।

Key Features

  • पिक्स आर्ट सबसे ज्यादा पॉपुलर फोटो एडिटर एप है जिसको प्ले स्टोर पर एक बिल्यन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।
  • कुछ सबसे मजेदार एआई टूल्स के साथ फोटो का बैक्ग्राउण्ड रिमूव करने के साथ टेक्स्ट के जरिये इमेज भी बना सकते हैं।
  • किसी कम क्वालिटी इमेज को enhance कर सकते हैं।
  • अपने इमेज के साथ खुद का स्टिकर और अवतार भी बना सकते हैं जो इसका बहुत ही कूल फिचर है।

Also Read this 👉 7 Free Ai Tool for Interior Design in Hindi

EVA AI Chat Bot & Soulmate

Best AI Apps for Android Phone Users

क्या आप कोई ऐसा soulmate की तलाश कर रहे हैं जो आपके साथ बात करे? अगर हाँ तो Eva Ai चैट बॉट एप बिलकुल आपके लिए ही है। इस एआई की दौर मे अब आपको फ़िज़िकल मे किसी पर्सन से बात करने का मौका नही मिल रहा है तो आप इवा एआई एप के साथ एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड की तरह बात कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने भावनाए और जो आप फील कर रहे हैं उसे भी शेयर कर सकते हैं।

इवा एआई चैट बॉट के साथ टेक्स्ट के जरिये तो बात कर ही सकते हैं इसके साथ ये आपको वॉइस कॉलिंग का भी फिचर देता है जो काफी realistic वॉइस होने के कारण आपको ऐसा नही लगेगा की आप एक चैट बॉट से बात कर रहे हैं।

इसके साथ आप पूरे दिन का थकान कम करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं और कभी भी 24/7 फ्रेंड की तरह यह आपको सलाह दे सकता है। इवा एआई ऐसा दावा करते हैं की ये आपको मैक्सिमम प्राइवेसी प्रदान करते हैं और ये आपके चैट और conversation को किसी और थर्ड पार्टी के साथ साझा नही करते। इसलिए आप दिल खोल कर बातें कर सकते हैं।

Key Features

  • इवा एक virtual Ai चैट बॉट है जिसके साथ आप soulmate की तरह बात कर सकते हैं।
  • इसके साथ आप वॉइस और टेक्स्ट के जरिये बात करके अपने पूरे दिन का थकान को कम करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
  • जैसा की आप जानते हैं ये एक एप है जिस से ये आपके लिए 24/7 उपलब्ध रह सकता है कभी भी आप बात कर सकते हैं।
  • इवा आपके बातचीत को किसी भी थर्ड पार्टी के साथ साझा नही करता।

Adobe Express: AI Video Design

Best AI Apps for Android Phone Users

अडोब एक्सप्रेस एक एआई विडियो एडिटिंग एप है जो आपको विडियो को एडिट करने का मौका देता है लेकिन खास बात ये है की विडियो मे उपयोग करने के लिए फोटो, टेक्स्ट डिज़ाइन या कोई एलिमेंट्स आप एआई के जरिये बना कर उपयोग कर सकते हैं वो भी फ्री मे लेकिन कुछ लिमिटेड क्रेडिट के साथ।

Adobe express एप मे आप किसी भी डिज़ाइन को trim और रिसाइज़ कर सकते हैं वो भी चुटकियों मे। कभी- कभी हमे video editing के लिए इमेज का बैक्ग्राउण्ड रिमूव करने की जरूरत पड़ता है जो आप इसके साथ भी कर सकते हैं ये आपको इमेज का बैक्ग्राउण्ड रिमूव करने के साथ क्रॉप करने का भी ऑप्शन देता है।

इसके सबसे कूल फिचर की बात करें तो अपने वॉइस के जरिये किसी कैरेक्टर को animate और विडियो के लिए कैप्शन भी जेनरेट कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको अपने यूट्यूब चैनल या पेज के लिए logo की जरूरत हो तो adobe express के जरिये बना सकते हैं।

Key Features

  • इस एप मे किसी भी इमेज, टेक्स्ट या एलिमेंट्स को प्रॉम्प्ट देकर बनवा सकते हैं।
  • इसके साथ ये एक फोटो एडिटर एप के जैसा काम करता है यानि किसी फोटो को ट्रिम,क्रॉप और एडिट करने का भी ऑप्शन देता है।
  • विडियो के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है कैप्शन जेनरेट करना। जो इस एप के साथ बिल्कुल आसानी से बना सकते हैं।
  • इसमे आपको कई सारे logo के टेंप्लेट मिलते हैं जिसके साथ आप अपने पेज के लिए बढ़िया सा logo बना सकते हैं।

Imagine: AI Art Generator

Best AI Apps for Android Phone Users

एआई आने के बाद ग्राफिक डिज़ाइनर को समझो कोई वरदान मिल गया हो। ऐसे टूल्स आ गए हैं मार्केट मे जिसके साथ वन टैप मे किसी भी तरह का इमेज को बनाना आसान हो गया है। Imagine AI Art Generator कुछ ऐसा ही एप है। इसमे आपको 100 से ज्यादा इमेज स्टाइल मिलते हैं जिसे आप प्रॉम्प्ट देकर बनवा सकते हैं।

अब आपको बस सोचना की आपको कैसा ड्राईंग या इमेज की जरूरत है उसके अनुसार आपको प्रॉम्प्ट देना है ये आपको वैसा ही इमेज बना कर दे देगा। इसके साथ इसमे पर्सनल प्रॉम्प्ट असिस्टेंट भी है जो आपको एक बेहतर प्रॉम्प्ट लिखने मे हेल्प भी करता है। इतना ही नही अपने डिज़ाइन मे एआई के जरिये आपके इमेज मे shapes और स्टिकर्स को ऐड करने के साथ image expand, मैजिक बैक्ग्राउण्ड, और इमेज बैक्ग्राउण्ड रिमूव करने का भी ऑप्शन देखने को मिलता है।

Key Features

  • एक प्रॉम्प्ट के जरिये 100 से ज्यादा स्टाइल्स मे से इमेज को बना सकते हैं।
  • पर्सनल प्रॉम्प्ट असिस्टेंट जो आपको बेहतर प्रॉम्प्ट लिखने मे मदद करता है।
  • एआई के जरिये इमेज एडिट जैसे मैजिक बैक्ग्राउण्ड जेनरेट के साथ किसी इमेज का बैक्ग्राउण्ड को रिमूव भी कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

आशा करते हैं की आपको हमारा यह पोस्ट Best AI Apps for Android Phone Users के बारे मे पसंद आया होगा। हम हर दिन एआई और फ़ाइनेंस से जुड़े इस ब्लॉग पर पोस्ट करते रहते हैं। आप हर दिन हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं और नई-नई जानकारियां ले सकते हैं। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

धन्यवाद।

Also Read this 👉 DBS App Kya | DBS App me Account Open Kaise Karen

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment