आज के समय मे टेक्नोलॉजी बदलती जा रही है। पहले लोग फिजिकली रूप से बैंक में अपना खाता खुलवाने जाते थे, परंतु अब DBS पर डिजिटल रूप में भी आप अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं और अन्य बैंकों की तरह ही लेनदेन कर सकते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि DBS app kya hai?
अगर आप घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और bank की अन्य services प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आप यह भी जानेंगे कि DBS App me account open kaise karen.
Table of Contents
DBS क्या है?
DBS एशिया का एक digital bank है जिसमे आप अपना Savings Account खोल सकते है। अपने पैसे को सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं। पैसे के अलावा आप इस Bank में FD, Loan, Demat Account, Credit Card का भी फायदा उठा सकते हैं।
इस bank को लगातार 15 साल से New York के Global Finance से 2009-2023 के लिए ‘Asia Safest Bank’ का Award मिला है।
DBS Bank का Full Form
DBS का फुल फॉर्म Development Bank Of Singapore है।
DBS बैंक की शुरुआत 1968 में Singapore के Marina Bay में Singapore सरकार के द्वारा की गयी थी। DBS एक Multi National बैंक है।
Also Read this 👉 Prefr App Kya Hai Aur Loan Kaise Len
Also Read this 👉 जियो फाइनेंस ऐप कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें? पूरी जानकारी
DBS एप क्या है? (DBS App kya hai?)
DBS app एक डिजिटल बैंकिंग app है। डिजिटल बैंक एप्लीकेशन में मोबाइल बैंकिंग की services प्रदान की जाती है। इसे आप अपने मोबाइल पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप किसी बैंक की ब्रांच में visit करते हैं तो आपको सभी कागजी कार्रवाई से गुजरना पड़ता है और आपका समय भी लगता है, परंतु DBS app बैंक में ऐसा नहीं है। आपका खाता कुछ ही मिनट में एक्टिवेट हो जाता है और आपको दूसरे बैंकों की तरह ही सारी सुविधाएं इसमें मिलती है।
डिजीबैंक के लिए आवेदन कैसे करें? (DBS App mein account open kaise karen)
ऐसे customers जिनकी आयु कम से कम 16 वर्ष हैं और जिनके पास डीबीएस के साथ पहले से कोई खाता नही खुला है, वे सीधे डीबीएस डिजीबैंक मोबाइल app का उपयोग करके अपना पहला खाता खोल सकते हैं। डिजीबैंक के लिए आप निम्न steps को follow करके आवेदन कर सकते हैं :-
- सबसे पहले ऊपर दिये हुए लिंक से DBS App को इन्स्टाल करें।
- अब “साइन अप फॉर डिजी बैंक” पर क्लिक करें।
- I M new to DBS/POSB पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने दो विकल्प होंगे। पहला continue with Singpass और दूसरा continue without singpass. अगर आपके पास singpass है तो आप पहले विकल्प पर क्लिक करें और अगर आपके पास singpass नहीं है तो आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करके और मैन्युअल साइन अप करें।
- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी। उस पर मांगी गई जानकारी को भरे।
- अब अगली स्क्रीन में आपको अपने टैक्स संबंधित जानकारी भरनी है। अगर आप सिंगापुर के निवासी है तो “यस” पर क्लिक करें और अगर नहीं है तो “नो” पर क्लिक करें।
- Next screen पर get multiplier पर click करे।
- अब अगली स्क्रीन पर आप अपने डेबिट कार्ड इत्यादि की जानकारी भरे।
- अपने सहायक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब आपके द्वारा भरी गई जानकारी आपके सामने होगी। आप उसका रिव्यू कर लें और कन्फर्म एप्लीकेशन पर टाइप करें।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से डीजी बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते हैं।
Also Read this 👉 Kotak Neo Kya Hai
Application Process के बाद
एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के तीन से पांच दिनों में आपकी एप्लीकेशन को अप्रूवल मिलती है। इस के बाद 3 से 5 दिनों में आपके पास डेबिट कार्ड पहुंच जाता है। डेबिट कार्ड मिलने के बाद निम्न चरणों को फॉलो करें :-
- अपना नया कार्ड एक्टिवेट करें।
- कार्ड एक्टिवेट हो जाने के बाद डीजी बैंक में रजिस्टर करवा ले।
- इसके बाद आप आसानी से digi bank मे लॉगिन कर सकता है। और बहुत ही आसानी से bank की सभी services का आनंद उठा सकता है।
क्या DBS बैंक भारत में सुरक्षित है?
यह एशिया का सबसे पहला डिजिटल बैंक है। इसे यूरोमनी द्वारा “विश्व का सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंक” भी नामित किया गया है। इसके अलावा, डीबीएस को 2009 से 2023 तक लगातार 15 सालों तक ग्लोबल फाइनेंस द्वारा “एशिया में सबसे सुरक्षित बैंक” का पुरस्कार भी दिया गया है।
पोस्ट के बारे मे।
दोस्तों, आपने इस लेख में जाना कि DBS app kya और DBS App mein account open kaise kare. उम्मीद करते है कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप इस जानकारी को शेयर करके अन्य लोगों को भी जरूर पहुंच जाए, ताकि वह भी डिजिटल bank से अवगत हो पाए और आसानी से घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट खोल पाए।
अगर आपको किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते है या दी गयी जानकारी से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।