टॉप 7 बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024

Rate this post

क्या आप जानते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल प्ले स्टोर पर 32 लाख से ज्यादा एप्स हैं और हर दिन 1290+ से ज्यादा एप्स Releases होते हैं। जिसमे से कुछ ऐसे एप्स हैं जो आपके हर दिन के काम को आसान बना देंगे इसके साथ आपके android phone मे कुछ कूल न्यू फिचर ऐड कर देंगे।

अब आप खुद android app store पर जाकर उन एप को ढूँढेंगे तो आपका बहुत सारा टाइम भी जाएगा और परेशान भी होंगे। इसलिए आपको इन सब समस्या से बचाने के लिए हम आपके लिए लाये हैं टॉप 6 बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024। इस पोस्ट के साथ आप उन एप्स के बारे मे तो जानेगें ही इसके साथ हम उन एप्स का खुद से इस्तेमाल करने का अनुभव भी साझा करेंगे।

तो चलिये शुरू करते हैं.…

Sleep As Android Alarm

a screenshot of a smart phone (बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024)

Source: Playstore/Sleep as android alarm

क्या आपको भी रात मे सोने मे परेशानी होती है और आप ना चाह कर भी अपना टाइम रूटीन ठीक नही कर पा रहे हैं तो स्लीप एज़ एंड्रॉइड अलार्म एप आपका बहुत ज्यादा मदद कर सकता है क्योंकि ये एक स्लीप ट्रैकिंग एप है जो आपके नींद को ट्रैक करने के बाद आपको अपने हैबिट को ठीक करने का सलाह देता है।

कभी-कभी हमे समय का पता ही नही चलता की कब सोना चाहिए इसके लिए इसमे बेड टाइम रिमाइंडर का फिचर दिया। इसके साथ स्मार्ट वेकअप आपको नेचुरल साउंड के साथ उठता है।

इसके पावरफूल ग्राफ्स आपके नींद का हर छोटा से छोटा जानकारी दिखते हैं। स्लीप एज एंड्राइड अलार्म के अंदर एआई को भी जोड़ा गया है जो आपके साउंड की जाँच करके गलत खर्राटे, नींद में खुद से बात करना जैसे प्रोब्लम को डिटेक्ट करने में आपकी सहायता करता है।

कई बार में सुबह में उठने का मन नहीं करता है जिसकी वजह से हम ओवर स्लिप कर लेते हैं इससे बचने के लिए इसमें कैप्चा टास्क,Snooze limit, बारकोड स्कैनर जैसे टास्क दिये हुए हैं जिसे आप जब तक कंप्लीट नहीं कर लेते तब तक आपका अलार्म बंद नहीं होगा और इसके साथ यह आपका डिवाइस एडमिनिस्ट्रेटर परमीशन भी लेता है जिससे आप इस ऐप को कैप्चा टास्क को स्कीप करने के उद्देश्य से अनइनस्टॉल न कर दें।

अभी आने वाले जितने भी स्मार्ट बैंड और वॉचेस के साथ यह है आसानी से सिंक हो जाता है और इसके जरिए भी यह आपके स्लिप को ट्रैक करता है।

इस एप मे आपको ऐड ऑन्स भी देखने को मिलते हैं जो इसमे कुछ और नए फिचर को जोड़ देता है।

Pinnit

screens screenshot of a phone ( बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024)

Source: Playstore/Pinnit

इस एप की लिस्ट मे हमने पिन इट को भी रखा है जैसा की इसके नाम से ही आपको पता चल रहा हो की ये किसी चीज़ को पिन करने वाला एप है। पिन इट एक free app है जो आपके नोट्स को नोटिफ़िकेशन बार मे पिन करने का ऑप्शन देता है।

कभी-कभी किसी काम को करने के लिए नोट्स मे लिखने के बाद भी उस काम को हम समय पर नही कर पाते या भूल जाते हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए आप पिनइट एप का उपयोग कर सकते हैं जो आपके नोट्स को नोटिफ़िकेशन बार मे पिन करने का ऑप्शन देता है।

जिस से जब भी आप फोन को ऑन करेंगे आपको वो काम नोटिफ़िकेशन पैनल मे दिख जाएगा जिस से उस काम को समय पर कर पाएंगे। अगर आपके फोन मे डार्क मोड का ऑप्शन नही है तो ये आपको डार्क मोड का भी ऑप्शन देता है जिस से रात मे भी आप नोट्स लिख कर पिन कर सकें।

Ai Palette Walls (बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024)

a group of cell phones (बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024)

Source: Playstore/ai palette walls

अगर आप अपने फोन को एक न्यू लूक देना चाहते हैं तो एआई पैलेट वॉल एप एक फ्रेश और बेस्ट एप है जो high quality वॉलपेपर प्रोवाइड करता है। इसके सारे वॉलपेपर एआई के द्वारा जेनेरटेड है और आपको तो पता ही होगा की एआई के द्वारा बनाया गया इमेज आजकल कितना ज्यादा ट्रेंड मे चल रहा है।

एआई से बने इमेज की सबसे अच्छी बात ये है की इसमे आपको कैसा भी चॉइस हो आपके हर तरह की डिमांड की वॉलपेपर देखने को मिल ही जाएगा।

इसके साथ हर दिन न्यू कलेक्शन का वॉल पेपर इसमे अपडेट होता रहता है जिस से आपको कभी भी अपने फोन के लिए न्यू वॉल पेपर की कमी ना हो।

Also Read this 👉 7 बेस्ट बोलकर लिखने वाले ऐप्स जो झट से लिख देंगे पूरा नोट्स।

Beeper- Universal Chat

बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024

Source: Playstore/Beeper

क्या आप एक वर्किंग प्रोफेशनल हैं? और आपको समय-समय पर बहुत सारा मैसेज का जवाब देना पड़ता है। इसके लिए बार-बार एक एप से दूसरे सोश्ल मीडिया एप मे स्विच करना पड़ता है।

अब आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है क्योंकि बीपर एक यूनिवर्सल chat app है जो सारे सोशल मीडिया चैनल को एक ऐप में ही कनेक्ट करने का ऑप्शन देता है।

इसके द्वारा 14 से ज्यादा सोशल मीडिया नेटवर्क को एक साथ कनेक्ट करने का ऑप्शन देता है जिसके साथ आप सारे चैनल्स पर रिस्पांस कर सकते हैं वो भी बिना कोई एप स्विच किए।

सबसे अच्छी बात यह है कि यह फ्री है लेकिन ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है यानी आपके मन करे तो आप सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं या तो ऐसे ही फ्री इसका उपयोग कर सकते हैं। जब बीपर एप पहली बार लॉन्च हुआ था तो उस टाइम इसका इंटरफेस कुछ खास नहीं था। लेकिन समय के साथ इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा एडवांस हो चुका है।

इसके साथ यह एंड्रॉयड, मैक ओएस और विंडोज प्लेटफार्म पर भी चल सकता है। इस एप को आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

Stand By Mode Pro

बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024

Source: Playstore/Stand by mode pro

क्या आप भी अपने फोन चार्जिंग के दौरान मोबाइल की होम स्क्रीन को बोरिंग स्क्रीन के जगह पर एक न्यू और फ्रेश लूक देना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो स्टैंड बाइ मोड प्रो एप सिर्फ आपके लिए ही है।

इसमें आपको बोरिंग से नॉर्मल वॉच की जगह पर एक हाई क्वालिटी मल्टी डिजिटल एनालॉग क्लॉक्स मिलता है जो आपकी होम स्क्रीन को काफी अच्छा लुक देता है।

इसके साथ आप होम स्क्रीन पर कस्टमाइज्ड विजेट भी ऐड कर सकते हैं जिससे आपके सारे इनफॉरमेशन होम स्क्रीन पर ही दिख जाएंगे जैसे बैटरी, रैम , स्टोरेज, ब्लूटूथ और वाई-फाई आईकॉन।

यह एप लैंडस्केप मॉड में अच्छा काम करता है और जैसे ही आप पोट्रेट मॉड में अपने फोन को स्विच करते हैं खुद से ऑटोमेटिक क्लोज हो जाता है। इसमें कलर और स्टाइल के इतने सारे ऑप्शन हैं जिसे आप इस्तेमाल कर करके थक जाएंगे।

इस ऐप में बस एक ही समस्या है कि इसके कुछ स्टाइल्स और कलर का उपयोग करने के लिए आपको पेड प्लान लेना होगा। जो आपकी मर्जी पर डिपेंड करता है।

Floating Multitasking

बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024

Source: Playstore/Floating multitasking

आए दिन हम अपने फोन पर बहुत सारे काम को एक साथ करना चाहते हैं लेकिन हमारे फोन में डिफॉल्ट में एक दो फ्लोटिंग ऑप्शन ही होता है। जिसकी वजह से एक या दो एप ही है ओपन हो पता है।

अगर आप भी अपने फोन में मल्टी टास्किंग करते हैं आपको भी बार- बार बहुत सारे एप्स को एक समय में उपयोग करने की जरूरत पड़ता है। इस बेस्ट एप्स लिस्ट मे से आप फ्लोटिंग मल्टी टास्किंग एप का उपयोग कर सकते हैं।

इसमे आप व्हाट्सएप या कोई और सोश्ल मीडिया एप्स मे रहते हुए भी कैलकुलेटर और नोट्स और लिंक्स को फ्लोटिंग विंडो में ओपन कर सकते हैं। फ्लोटिंग मल्टीटास्किंग ऐप 25 से ज्यादा भाषा को सपोर्ट करता है।

इसके साथ ईमेल ऐप में ही रहकर उसके अटैचमेंट को देख सकते हैं और तो और मल्टीप्ल पीडीएफ फाइल को एक समय में देखना हो या किसी शब्द का ट्रांसलेट करना हो वो भी आप उस एप को बिना छोड़े ही बड़े आसानी के सात्ग कर सकते हैं। फ्लोटिंग मल्टीटास्किंग एप 41 से ज्यादा फ्लोटिंग एप को सपोर्ट करता है।

Also Read this 👉 Top 5 Best File Managers for Android in Hindi

Action Notch

बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024

Source: Playstore/Action notch

इस new application for android का लिस्ट मे हमने Action Notch को भी ऐड किया है क्योंकि ये एक सिम्पल लेकिन पावरफूल एप है जो आपके फोन को ऑटोमेट करने मे मदद करता है। इसका इंटरफ़ेस काफी सिम्पल है। आप अपने फोन के notch यानि Front कैमरा को टच करके कोई भी एक्शन करवा सकते हैं।

चाहे आप जल्दी से स्क्रीन शॉट को कैप्चर करना चाहते हों या टौर्च ऑन करना हो। इसमे आपको 20 से ज्यादा एक्शन मिलते हैं जिसे आप अपने Notch को सिंगल टैप, डबल टैप या long press करके कर सकते हैं।

इसमे आपको टोटल 5 एक्शन मिलते हैं जिस मे आप अपने अनुसार कोई भी ट्रिगर सेट करके रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बस आपको नोत्च पर क्लिक करना है वो टूल्स या एक्शन तुरंत हो जाएगा।

वैसे इसमे पाँच एक्शन मे से तीन एक्शन बिल्कुल फ्री है लेकिन दो एक्शन सेट करने के लिए आपको या तो पेड प्लान लेना होगा या हर दिन इसमे एड्स देखने होंगे जिस से वो ऑप्शन एक दिन के लिए अनलॉक हो जाएगा।

इसके सेटटिंग मे जाकर Haptic feedback का ऑप्शन एनेब्ल जरूर कर लें जिस से हर एक्शन पर आपका फोन vibrate करेगा।

पोस्ट के बारे मे।

उम्मीद है आपको हमारा ये बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024 का पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने आपको जो भी android apps के बारे मे बताया वो एप्स आपके फोन new look देने और थोड़ा एडवांस फिचर के साथ ऑटोमेट करने मे हेल्प करेंगे। आप इन सारे एप्स को खुद से इस्तेमाल करके देख सकते हैं और आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं की आपको इन एप्स का कौन सा फिचर सबसे ज्यादा अच्छा लगा।

आपका कमेंट्स हमे आपके साथ जोड़ने मे हेल्प करता है और आपके द्वारा दिये गए सलाह से हम आपके लिए बेहतरीन पोस्ट आपके सामने ला पाते हैं।

Also Read this 👉 (2024) में छोटे-छोटे कार्य करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

1 thought on “टॉप 7 बेस्ट एप्स लिस्ट फॉर मई 2024”

Leave a Comment