जैसा की आप जानते हो Freelancing मे कैरियर बनाया जा सकता है और अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन समस्या तो तब आ जाती है जब हम उस कमाए पैसे को हम ठीक तरह से संभाल नही पाते यानि न चाहते हुए भी फालतू खर्च हो जाते हैं तो आपको आपको बजट की आवश्यकता है।
आज के समय मे आपको अपने Money management करने आने चाहिए चाहे आप एक स्टूडेंट , Freelancer या कोई जॉब पर्सन हों। इस पोस्ट मे हम आपको कुछ ऐसे तरीके के साथ best budgeting apps for freelancers के बारे मे बताएँगे जिस से आप अपने पैसे का सही इस्तेमाल करने के साथ अपने फालतू खर्च को कम कर सकें।
हालांकि ये एप्स को कोई भी काम मे ले सकते हैं किसी भी तरह का कोई मानदंड नही है।
Table of Contents
मुझे बजट बनाने की आवश्यकता क्यों है?
कोई आम आदमी हो या कोई Freelancer आपको बजट बनाने की आवश्यकता होती ही है बजट से आप अपने वितीय लक्षय को जल्दी पाने के साथ अपने खर्चों को कंट्रोल करके उजित समय पर सारे बिलो का भुगतान कर सकते हैं साथ ही आप जरूरी इनवेस्टमेंट के लिए पैसे भी बचा सकते हैं।
हम आपको कुछ और तरीके बता रहे हैं जिस से आप अपने वितीय लक्षय को आसानी से हासिल कर लेंगे। फिर best budget apps के बारे मे बात करेंगे।
- किसी संकट के लिए तैयार रहना। व्यापार मे आपको कभी भी कोई बड़ा नुकसान हो सकता है या कोई परेशानी हो सकती है इसके लिए पहले से ही अपने कुछ पैसे बचा कर रखें।
- हर महीने अपने लिए बजट सेट करें इस से अपने Expenses को मॉनिटर कर पाएंगे।
- आपके पास बढ़िया क्रेडिट सकोर होना भी जरूरी है इसके जरिये आपके लोन मिलने के मौके बढ़ जाते हैं।
- आप अपने पैसे को अलग-अलग जगह पर इन्वेस्ट करें जिस से आपके Loss होने के Chances कम हो।
Wallet: Budget Planner Tracker
वॉलेट एप एक एडवांस Financial टूल है जो आपको अपने बजट और लक्ष्य को बनाने मे सहायता करता है। पूरे दुनिया मे 3,500 से ज्यादा बैंक लिस्टेड हैं तो आप किसी भी बैंक को लिंक करके हर खर्च पर नज़र रख सकते हैं। अपने हर पैसे की जानकारी के लिए आप इसके Detailed स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट्स को देख सकते हैं।
इसके साथ उधार, बजट , शॉपिंग लिस्ट की जानकारी एक जगह पर ही सहेज कर रख सकते हैं और साथ ही करेंसी के प्राइस को भी देख सकते हैं। पर्सनल अकाउंट को लिंक करने के साथ कोई बिज़नेस के अकाउंट को भी लिंक कर सकते हैं और उसके खर्चे पर नज़र रख सकते हैं।
कुछ और भी फीचर
- ये एप Group sharing फीचर के जरिये आपके Financial रिपोर्ट्स को फॅमिली या क्लाइंट के साथ साझा करने मे सक्षम है।
- इसमे किसी भी तरह का Loyalty cards को लिंक करके उसे ट्रक कर सकते हैं ।
- कोई बिल का भुगतान करना भूल न जाये इसके लिए Planned payments का ऑप्शन मे सेट कर सकते हैं ताकि समय आने पर ये एप आपको याद दिला सके।
- इसके साथ लेबल्स, टेंप्लेट और ऑटोमैटिक रुल्स का भी उपयोग कर सकते हैं।
Board: Business Budget Tracker is one of the best budgeting apps for freelancers
वैसे तो हमने आपको वॉलेट एप के बारे मे बताया है जिस से आप पर्सनल बजट के साथ बिज़नेस का भी बजट बना सकते हैं लेकिन Board app मे खासकर बिजनेस के रेविन्यू एक्सपेन्स और प्रॉफ़िट के बारे मे प्लान और ट्रैक कर सकते हैं।
अपने बैंक अकाउंट और कैश अकाउंट की जानकारी एक जगह से ही एक्सैस कर सकते हैं साथ ही किसी प्रॉडक्ट को बनाने मे कितने का खर्च आया यानि कॉस्ट ऑफ प्रॉडक्शन को भी नोट करके रख सकते हैं।
वॉलेट और बोर्ड बिजनेस ट्रैकर एक ही कंपनी के द्वारा बनाया गया एप है जिस से दोनों एप के फीचर कुछ हद तक एक जैसे ही है।
इसके साथ ही Tide app के बारे मे भी पढ़ सकते हैं ये भी एक Business app है एक करेंट अकाउंट के साथ इन्वाइस बनाने का भी सुविधा देता है।
Also Read this 👉 Dukan Ke Liye Bill Kaise Banaye? 5 Best Free Billing Apps
Money Manager Expense & Budget
मनी मैनेजर एक पॉपुलर एक्सपेन्स और Budget planner Mobile एप है इसके प्ले स्टोर पर इसके 15 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड और 4.6 की रेटिंग है।
ये आपको अपने खुद के खर्चों के अलावा बिजनेस के खर्चों को भी प्लान करने का ऑप्शन देता है साथ मे आपने Assets पर भी नज़र रख सकते हैं। इसके साथ अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकते हैं ये आपको क्रेडिट कार्ड के समय पर भुगतान करने और उसके खर्चों पर मोनिटर करने मे सहायता करेगा।
कुछ और भी फीचर
- इसमे Passcode से लॉक कर सकते हैं जिस से आपके आलवा कोई और इसका इस्तेमाल नही कर सके।
- अपने इंकम और एक्सपेन्स की Detailed Statistics को देख सकते हैं।
- ये आपके फाइनेंशियल डाटा को खुद से Backup लेता है कभी गलती से कोई रिपोर्ट डिलीट हो जाये या कोई न्यू रिपोर्ट को एक्सेल से डाटा को Restore भी कर सकते हैं।
- इसके डैशबोर्ड मे आपको ग्राफ्स की सुविधा मिलता है जिस से अपने सारे एक्सपेन्स और इंकम का डाटा देख सकते हैं।
Monefy – Budget & Expenses app
मनीफ़ाई एक सिम्पल बजट और एक्सपेन्स ट्रैकर एप है जो आपको बजट बनाने और उसे ट्रैक करने मे मदद करता है। ये आपको अपने Recurring payment को टाइम से भुगतान करने के लिए याद दिलाने के साथ अपने एक्सपेन्स या इंकम को किसी खास कैटेगरी मे बांटने का भी ऑप्शन देता है।
कोई और कैल्कुलेटर एप रखने की जरूरत नही है क्योंकि इसमे आपको एक Inbuilt calculator मिलता है जिस छोटी मोटी कैलक्युलेशन कर सकते हैं। करेंसी ट्रैकर के साथ आप ये जान सकते हैं की डॉलर के मुक़ाबले रुपये का आज का वैल्यू कितना है।
कुछ और भी फीचर
- Dropbox aur google drive के साथ आसानी से synchronize हो जाता है इस से आपका डाटा सुरक्षित रहता है।
- कोई भी एंट्री करने पर इंस्टेंट Graph अपडेट हो जाता है।
- इसे Passcode के थ्रू लॉक कर सकते हैं।
- अपने फ़ाइनेंष्यल डाटा को एक Backup लेने के साथ उसे Export कर सकते हैं।
Also Read this 👉 TOP 5 BEST PLATFORM TO BUY DIGITAL GOLD
CoinKeeper: Money tracker
हमारे इस लिस्ट मे Coinkeeper app का भी नाम शामिल है क्योंकि ये एक बेहतरीन बजट मेकर और Expense tracker है। बजट सेट होने के बाद आप ये देख सकते हैं की आपका पैसा कहाँ पर ज्यादा खर्च हो रहा है और उसे कम कर सकते हैं।
इसमे एक अनोखा Concept को बनाया गया है किसी भी ऑप्शन को खोलने के लिए उसे Drag & drop करना होता है ऑन होने के बाद आप कोई एंट्री कर सकते हैं।
इसके साथ आपको Cloud sync का ऑप्शन भी देखने को मिलता है इससे आपके फॅमिली हों या कोई टीम मेम्बर का डिवाइस को एक दूसरे के साथ कनैक्ट कर सकते हैं और सब कहीं से भी उस डाटा को Manage कर सकते हैं
हाँ कुछ फीचर का उपयोग करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन प्लान को Purchase करना होगा।
कुछ और भी फीचर
- ये आपको अपने Debts को management करने मे हेल्प करता है जिस से आपको कोई Burden ना हो।
- Detailed statistics के जरिये अपने पैसे की पूरी जानकारी लेने के साथ रिपोर्ट को एक्सपोर्ट करने का भी सुविधा देता है।
- अगर हर बार आप अपने Recurring payments करना भूल जाते हैं तो ये एप आपको याद दिलाएगा सही समय पर भुगतान करने के लिए।
- आप एक ही जगह पर सारे अकाउंट का बैलेन्स के अलावा expenses को देख सकते हैं।
FAQS
Q1: क्या बजट बनाने के लिए कोई ऐप है?
जी हाँ, वॉलेट और Money Manager एप्स हैं जो आपको बजट बनाने मे सहायता करते हैं। इन एप्स के जरिये अपने बजट को ट्रैक भी कर सकते हैं।
Q2: क्या बजट ऐप्स काम करते हैं?
बजट एप्स इस तरह से बनाए ही जाते हैं की वो आपके हर परेशानी को दूर कर सकें। इसमे आपको एक बार अपना बजट और इंकम को सेट करना होता है बाकी ये एप आपको खुद से सही सलाह देने लगता है।
Q3: एक बिगनर फ्रीलांसर कितना कमा सकता है?
अगर आप शुरुआत से ही सीखने मे ज्यादा समय देते हैं और आपके स्किल्स का मार्केट मे बहुत डिमांड है तो महीने का 100 से 200 डॉलर आसानी से कमाया जा सकता है।
Q4: क्या बजट ऐप्स सुरक्षित हैं?
जो भी पॉपुलर एप्स होते हैं वो अपने एप्स की सिक्युर्टी पर कड़ी निगरानी रखती है जिस से उनके यूजर्स का डाटा सेफ रहे तो हम कह सकते हैं की ये एप्स सुरक्षित होते हैं।
Q5: क्या मिंट कपल्स के लिए अच्छा है?
हाँ मिंट एप कपल्स के लिए बढ़िया एप है। Mint App के 30 मिल्यन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं इसमे हर तरह के यूजेर्स शामिल हैं जो हर दिन इस एप को उपयोग करते हैं।
पोस्ट के बारे में
जैसा की आप जानते हो पैसा कमाने मे बहुत सारी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है उसके बाद आप थोड़े पैसे कमा पाते हो वही पे अगर खर्च की बात की जाये तो पता ही नही चलता की कब पैसे आयें और गैर जरूरी खर्चें हो गए। ये best budgeting apps for freelancers के लिए तो हैं ही एक आम इंसान को भी ये एप्स के साथ आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने चाहिए और जिस से आप अपने वितीय लक्षय को हासिल कर पाएँ।
आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा अगर फिर भी कोई सवाल रह गया है तो आप हमसे कमेंट मे पूछ सकते हैं।
Also Read this 👉 BEST 7 ANDROID APPS FOR NOTE TAKING IN HINDI