5 बेस्ट पीडीएफ रीडर एप्स इन हिंदी।

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

कभी-कभी ऐसा होता है की हमारे पास पीडीएफ़ यानि Portable Document Format मे कोई फ़ाइल पड़ा होता है जब हम उसे खोलने की कोशिश करते हैं तो वो फ़ाइल खुल नही पाता है क्योंकि उसे देखने के एक पीडीएफ़ रीडर एप की जरूरत होता है।

बिना कोई पीडीएफ़ व्यूअर एप के हमारे कितने सारे काम ऐसे ही रह जाएँगे। क्योंकि हमारे resume और प्रेजेंटेशन जैसे डॉक्युमेंट्स पीडीएफ़ फॉर्मेट मे ही होते हैं। जिसे देखने के लिए हमारे पास एक बढ़िया एप होना ही चाहिए।

वैसे तो कुछ मोबाइल मे पहले से ही एक पीडीएफ़ देखने और एडिट करें वाला एप होता ही है लेकिन अगर आपके फोन मे कोई बढ़िया सा पीडीएफ़ पढ़ने वाला एप नही है तो चिंता की बात नही है क्योंकि आज के पोस्ट मे हम आपको बेस्ट पीडीएफ रीडर एप्स इन हिंदी के बारे मे बताएँगे। जो आपको पीडीएफ़ फ़ाइल पढ़ने के साथ पीडीएफ़ या कोई और फॉर्मेट वाले फ़ाइल को एडिट भी कर पाएंगे। तो चलिये शुरू करते हैं..…

बेस्ट पीडीएफ रीडर एप्स इन हिंदी।

एपटोटल इन्स्टालसाइज़रेटिंग
WPS Office50 करोड़94 एमबी4.5
Adobe Acrobat Reader50 करोड़45 एमबी4.4
PDF Reader – PDF Viewer1 करोड़13 एमबी4.7
Foxit PDF Editor1 करोड़73 एमबी4.1
iLovePDF1 करोड़97 एमबी4.4

WPS Office

three phones with the word, pdf, and sheet icons on them

डबल्यूपीएस ऑफिस एक बेस्ट पीडीएफ़ रीडर एप है। जो आपको किसी पीडीएफ फाइल को ओपन और उसे रीड करने का ऑप्शन देता है। इसके साथ डबल्यूपीएस ऑफिस complete एक ऑफिस एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी formate फाइल को ओपन कर सकते हैं चाहे वह एक्सेल, टेक्स्ट,डॉक्यूमेंट, या पीपीटी हो। इसके साथ डबल्यूपीएस ऑफिस एडवांस ऐप होने के साथ-साथ अब इसके अंदर Artificial intelligence को भी जोड़ा गया है।

जिस से आपको इस एप में बस prompt देकर high quality कंटेंट,आर्टिक्ल का समरी बनाने के साथ प्लानिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एआई के जरिये रिज्यूम तक बनवा सकते हैं।

कभी कभी हमे इमेज मे से टेक्स्ट को कॉपी करने का जरूरत पड़ता है इसके लिए इसमें आपको एआई पावर OCR (optical character recognition) यानी डॉक्यूमेंट टू टेक्स्ट फीचर का भी ऑप्शन देखने को मिलता है। जो तुरंत ही किसी डॉक्यूमेंट मे से टेक्स्ट को डिटेक्ट कर लेता है और उसे आप आसानी से कॉपी करके कहीं भी पेस्ट कर सकते हैं।

मैं कई सालों से डबल्यूपीएस ऑफिस एप का उपयोग कर रहा हूं और मुझे पीडीएफ या एक्सल फाइल देखने और एडिट करने के लिए किसी और एप के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ा है।

हालांकि डबल्यूपीएस ऑफिस एप के कुछ फिचर्स का उपयोग करने के लिए आपको प्रीमियम प्लान लेना पड़ सकता है अगर आपको कुछ नॉर्मल ऑप्शन का ही उपयोग करना चाहते हैं तो इसके फ्री प्लान मे ही कर सकते हैं बस आपको समय-समय पर विज्ञापन देखने को मिल सकता है।

Adobe Acrobat Reader

Samsung Galaxy S9 and s9+ smart crop and annotate PDF

अगर आप एक एडवांस पीडीएफ़ रीडर एप की तलाश कर रहे हैं तो एडोब एक्रोबैट एप आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है। क्योंकि इसमे आपको एडोब का भरोषा के साथ एडवांस फिचर्स देखने को मिलता है। एडोब एक्रोबैट एप को अब तक प्ले स्टोर मे 50 करोड़ इंस्टॉल्स मिल चुके हैं।

एडोब एक्रोबैट रीडर एप के जरिए आप किसी भी पीडीएफ फाइल को देखने के साथ-साथ एडिट भी कर पाएंगे। साथ ही यह आपको सर्च का भी ऑप्शन देता है जिससे आप डॉक्यूमेंट में किसी भी टेक्स्ट को तुरंत ढूंढ पाएँ। इस एप की खास बात है की यह गूगल ड्राइव के साथ भी कनेक्ट हो सकता है जिसमें आप अपने पीडीएफ या किसी भी फाइल को क्लाउड में स्टोर भी कर सकते हैं।

डबल्यूपीएस ऑफिस की तरह इसमें भी आपको ओसीआर का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके उसका टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आपके पास कौन सा डिवाइस है। चाहे आपके पास विंडो, एंड्रॉयड, या आईओएस डिवाइस हो एडोब एक्रोबैट सारे डिवाइसेज पर बहुत ही आसानी से चल जाता है। आपके सुविधा के लिए ये एप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड,एक्सेल या पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में बदलने का ऑप्शन देता है।

हमें कभी-कभी कोई जरूरी फाइल किसी को भेजना होता है और हम यह नहीं चाहते हैं कि यह फाइल कोई और ओपन करके देख या एडिट कर सके। इसके लिए एडोब ने पासवर्ड प्रोटक्शन का ऑप्शन दिया है जिससे कोई भी बिना पासवर्ड के उस फाइल को खोल नहीं कर सकता।

अभी के टाइम में सारा कुछ डिजिटल होने के साथ हमें कुछ डॉक्यूमेंट को डिजिटल साइन भी करना होता है। इसके लिए आप बस इस एप से स्कैन करके उस डॉक्यूमेंट को डिजिटल साइन भी कर सकते हैं। इंटरनेट पर एक यूजर के अनुसार जब आप इस ऐप से किसी डॉक्यूमेंट को स्कैन करते हैं तो टेक्स्ट को गलत डिटेक्ट कर लेता है तो आपको थोड़ा ध्यान देने के जरूरत हो सकता है।

एडोब एक प्रीमियम ब्रांड होने के कारण इसके कुछ प्रोडक्ट भी प्रीमियम ही होते हैं और एडोब एक्रोबैट उनमें से एक है। हालांकि कम्पनी यह दावा करती है कि आप जब इसमें first time साइन अप करेंगे तो आपको 7 दिनो के लिए सारे फिचर्स का इस्तेमाल फ्री मे करने दिया जाएगा। फिर आप चाहें तो पेड प्लान ले सकते हैं।

Also Read this 👉 Top 5 Best File Managers For Android In Hindi

PDF Reader – PDF Viewer

several screens showing different types of apps on a phone

पीडीएफ़ रीडर पूरी तरह से फ्री लेकिन एक थर्ड पार्टी एप है जो आपको पीडीएफ़ फॉर्मेट फ़ाइल को एडिट और पढ़ने का ऑप्शन देता है। यही नही ये आपको पढ़ने के साथ डॉक्युमेंट्स,पीडीएफ़ और इबूक के टेक्स्ट को हाइलाइट और कमेंट करने का भी सुविधा देता है। इसके साथ आप पीडीएफ फाइल को बुकमार्क और उसके अंदर signature भी ऐड कर सकते हैं। साथ ही इसके सर्च ऑप्शन के जरिए हैं आप किसी specific टेक्स्ट को ढूंढ सकते हैं।

अगर आप फ़िज़िकल बूक के बजाय डिजिटल इबूक पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन फोन स्क्रीन छोटा होने के कारण कोई टेक्स्ट अच्छे से दिखाई नही देता है इसके लिए इसमे जूम इन एंड जूम आउट का भी ऑप्शन दिया हुआ है जिससे आप इबूक को जूम करके आसानी से पढ़ सके। इसके साथ इसमे डार्क थीम करने का भी फिचर्स दिया हुआ है।

हम हर दिन कई सारे पीडीएफ़ फ़ाइल्स को खोलते हैं जब भी आप इसमे कोई भी फ़ाइल खोलेंगे तो वो इसके रिसेंटली आर्डर में दिखने लगता है जिसे आप बाद मे आसानी से खोज सकते हैं। इसके साथ ये हमारी प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए पीडीएफ फाइल्स पासवर्ड से लॉक करने ऑप्शन देता है और बाद मे इस एप के जरिये ही अनलॉक भी कर सकते हैं।

किसी फाइल्स को डिलीट, एडिट या माय फेवरेट में ऐड करने के बाद यही से सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। आप इसके कुछ फ्री टूल्स जैसे पीडीएफ़ मर्ज, स्प्लिट इमेज टू पीडीएफ और file compressed का उपयोग कर सकते हैं।

Foxit PDF Edit

five different screens showing different apps on an iPhone

अगर आपने ऊपर के सारे एप्स के बारे मे जान लिया है तो आपको फॉक्सिट एप के बारे मे भी जानना चाहिए। ये भी एक पॉपुलर फिचर्ड एप है जो आपको पीडीएफ़ फ़ाइल को देखने, एडिट या शेयर करने का ऑप्शन देता है। इसके सिंपलीफाइड डिजाइन और किसी भी पीडीएफ़ को फास्ट ओपन करने के कारण स्माल और मीडियम साइज़ बिजनेसेस का पसंदीदा एप बन चुका है।

इसलिए इसके प्ले स्टोर पर इसके 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं। साथ ही यह आपको किसी पीडीएफ फाइल को लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन देता है। एंड्राइड के अलावा ये विंडोज और मैक ओएस पर भी उपलब्ध है। इसके क्लाउड सिंक फिचर्स के साथ अपने फ़ाइल को किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं। चैट जीपीटी लॉंच होने के बाद अब आपको इसके अंदर एआई टूल्स देखने को मिलेगा। जो डॉक्युमेंट्स के सिलेक्टेड टेक्स्ट को समराइज़ और ट्रांसलेट कर सकता है।

हमारे पास कितने ऐसे डॉक्यूमेंट्स होते हैं जिससे हम फिजिकल लेकर घूम नहीं सकते हैं इसके लिए हम डिजिटल रूप में उसे बदलना चाहते हैं जिस से जरूरत पड़ने पर आसानी से किसी के साथ भी शेयर किया जा सके। और फॉक्सित यह करने के लिए आपकी बहुत ज्यादा मदद कर सकता है क्योंकि इसके inbuilt डॉक्यूमेंट स्कैन फीचर के साथ आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके डिजिटल फॉर्म में बदल सकते हैं।

किसी पीडीएफ़ को पढ़ने के साथ कुछ जरूरी लाइंस को हाइलाइट करने और किसी फॉर्म में अपने साइन ऐड करने का ऑप्शन देता है। अभी फिलहाल इसमे 12 भाषा सपोर्ट करता है और कम्पनी और भी ज्यादा भाषा जोड़ने का प्रयाश कर रही है। साथ ही यह आपको किसी भी पीडीएफ को quick नेविगेट करने का ऑप्शन भी देता है।

फॉक्सिट भी एक पेड सॉफ्टवेयर है लेकिन अडोब एक्रोबैट की तुलना मे थोड़ा सस्ता पड़ता है जहां आपको अडोब एक्रोबैट प्रो individual plan के लिए 239 डॉलर देने होंगे। वही फॉक्सिट का single person प्लान के लिए 140 डॉलर मे ही काम चल जाएगा।

iLovePDF: PDF Editor & Scanner

the pdf tools app is shown on an iphone and an android phone

इस पीडीएफ रीडर एप की लिस्ट में आई लव पीडीएफ एप का भी नाम है। क्योंकि यह भी एक भरोसेमंद और यूजर फ्रेंडली पीडीएफ ऐप है। जो आपके डाटा को सुरक्षित रखने के लिए strong ssl encryption का उपयोग करता है। इसका क्लीन और व्हाइट लुक काफी अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देते हैं। आई लव पीडीएफ एप में 24 से ज्यादा टूल्स हैं जो ज्यादातर फ्री है। साथ ही पूरे दुनिया की 25 language सपोर्ट करता है।

Similar sites के अनुसार इसके साइट पर हर महीने 158 मिलियन लोग विजिट करते हैं। इसकी खास बात यह है की बिना लॉगिन किए हुए भी कभी इस एप मे पीडीएफ रीडिंग,एडिट,मर्ज,स्प्लिट और प्रोटेक्ट के साथ पीडीएफ को अनलॉक भी कर पाएंगे।

इसमे एक अनोखा टूल के एचटीएमएल टू पीडीएफ के जरिये आप किसी भी वेब पेज को पीडीएफ़ फ़ाइल मे कन्वर्ट कर सकते हैं। साथ ही इसमे आपको इसमें ओसीआर टूल्स का भी ऑप्शन मिलता है जिसके जरिए आप किसी इबुक या पीडीएफ़ फ़ाइल के टेक्स्ट को कॉपी और हाईलाइट कर सकते हैं|

आई लव पीडीएफ़ एप के द्वारा भी किसी फॉर्म को स्कैन करके उसमें Signature ऐड कर सकते हैं। एक सबसे बड़ा सवाल क्या यह फ्री टूल है? जी हां कुछ हद तक आई लव पीडीएफ ऐप के ज्यादातर टूल्स फ्री है लेकिन कुछ ऐसे फीचर हैं जिसके लिए आपको प्रीमियम प्लान पर स्विच करना पड़ेगा।
आई लव पीडीएफ एंड्राइड ऐप्स के साथ-साथ वेब, विंडोज और मैक ओस पर भी उपलब्ध है और ये प्रमुख क्लाउड प्लैटफ़ार्म गूगल ड्राइव, dropbox और one drive के साथ सिंक हो जाता है।

FAQS

फ्री में पीडीएफ पढ़ने के लिए कोई ऐप है क्या?

हाँ बिलकुल है आप आई लव पीडीएफ़ एप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका ज़्यादातर फिचर्स का उपयोग करने के लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नही है।

PDF खोलने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

डबल्यूपीएस ऑफिस एप के जरिये आप किसी भी पीडीएफ़ , वर्ड या एक्सेल फ़ाइल को खोल सकते हैं।

मैं निःशुल्क पीडीएफ व्यूअर कैसे इन्स्टाल कर सकता हूँ?

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर चले जाना है और सर्च करना है पीडीएफ़ व्यूअर एक फ्री एप है जिसको आप अपने फोन मे इन्स्टाल कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

कैसा लगा हमारा यह आर्टिक्ल? अगर आपको सही मे आर्टिक्ल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। उम्मीद है आपको बेस्ट पीडीएफ रीडर एप्स इन हिंदी के बारे मे पता चल गया होगा। पीडीएफ़ रीडर और एडिटर एप हमे हर दिन काम आने वाले एप्स की लिस्ट मे शामिल हैं।

एक अच्छा पीडीएफ़ एप्स आपके फोन मे होने ही चाहिए। जो आप इस पोस्ट मे बताए गए एप्स मे से एक को अपने फोन मे हमेशा इन्स्टाल करके रख सकते हैं। हमने आपको पीडीएफ़ एप्स के बारे मे हर छोटी से छोटी जानकारी देने की कोशिश की है अगर फिर भी कोई जानकारी रह गई हो या इस आर्टिक्ल के बारे मे कोई सवाल या सलाह हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं।

Also Read this 👉 4 Best Stock Market Learning Apps In Hindi

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment