Top 5 Best Useful Ai Tools In Hindi 2024 | बेस्ट एआई टूल्स

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

Ai यानि आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस। इसके के बारे मे तो आपको बहुत अच्छे से पता हो ही गया होगा। आज हम डाइरैक्ट 5 ऐसे Best useful ai tools in Hindi मे जानेंगे जो आपको बेहद पसंद आएगा। ये न्यू जेनेरेशन टूल्स आने के बाद हमलोग का काम कितना आसान हो गया है और हर दिन ऐसे 1000 से ज्यादा टूल्स लॉंच हो रहे हैं उसमे से जो बेस्ट और यूज़फुल हैं उसका लिस्ट हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

अगर आपको AI के बारे मे और जानना है तो आप हमारे पहले से मौजूद All Ai Tools In One Website के बारे मे पढ़ सकते हैं साथ मे कुछ टूल्स के बारे मे भी पता चल जाएगा।

और हाँ अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफूल लगे तो आप इस पोस्ट को vote कर सकते हैं। चलिये शुरू करते हैं….

Hellspitching

Best useful ai tools in Hindi

फर्ज करो की आप एक बिज़नेस minded पर्सन हो और आपके पास कोई आइडिया है बिज़नस को शुरू करने का और उस आइडिया का आपको बिलकुल honest रिवियू चाहिए जिस से आप एक investor को पिच कर सको।

तो ये ai tool आपके इसी परेशानी को दूर करने मे आपकी मदद करेगा। आपसे और questions पूछेगा जिस से आपको और ज्यादा इन्फॉर्मेशन मिल सके। इसके साथ आपको ये Roast भी करेगा जो काफी funny है।

आप इस से हिन्दी और इंग्लिश दोनों मे बात करने के साथ सिर्फ 3 chats ही एक्टिव कर सकते हो।

  • Product hunt मे टॉप 5 प्रॉडक्ट ऑफ द डे।
  • कोई भी पैसा देने की जरूरत नही हर कोई के लिए फ्री है।
  • आप इसके रोस्टिंग भरे answer पढ़ कर हसने के साथ learning भी कर सकते हैं।
  • 24/7 एक्टिव कभी भी कोई आइडिया हो आप पूछ सकते हैं।

Gama.app one of the best useful ai tools in Hindi

कुछ साल पहले अगर आपको कोई prensetation बनाना होता था तो आपके सिर्फ एक ही टूल याद आता होगा Microsoft Powerpoint। लेकिन अब जमाना बदल गया है Ai टूल्स के जेनेरेशन मे heavy सॉफ्टवेयर कोई नही उपयोग करना चाहता।

ये टूल्स आपको जस्ट आपके prompts के जरिये बेस्ट और attractive presentation बना कर देता है इसके साथ आप डॉक्स और webpage भी बना सकते हो। आपके बने हुए प्रेजेंटेशन या तो आप किसी को भेज सकते हो या इस टूल्स के माध्यम से ही प्रेजेंट कर सकते हैं।

फ्री मे आपको 400 क्रेडिट्स दिये जाएँगे जिसे उपयोग करके आप प्रेजेंटेशन बना सकते हैं इसके बाद आपको पेमेंट करना पड़ सकता है।

  • आपके बने हुए प्रोजेक्ट को PDF export और PPT फॉर्मेट मे एक्सपोर्ट कर सकते हैं। लेकिन फ्री प्लान मे Gamma branding के साथ।

  • आपके कंटैंट मे 7 दिनो के बदलाव history को देख सकते हैं। ये फ्री प्लान मे, पेड प्लान मे detailed analaytics और हिस्टरी को देखा जा सकता है।

  • आप अपने प्रोजेक्ट मे Gif , विडियो और चार्ट्स को भी जोड़ सकते हैं।

  • अपने फोन लैपटाप या पीसी मे शेयर करने की सुविधा।

Also Read this 👉 6 BEST FREE TEXT TO SPEECH AI IN HINDI

Bizway.io AI Generators

अगर आप एक startup शुरू करना चाह रहे हो और आपको ये नही पता है की आपके कंपनी का नाम क्या होगा, डोमैन नेम कैसे चुने से लेकर हर अनाल्सिस करने के लिए आपको इसमे एक लिस्ट ऑफ फ्री टूल्स मिल जाएगा।

जिस से आपको बहुत सारे टूल्स के पास अपना समय खराब करने का जरूरत नही पड़े। इस टूल्स की खासियत है की ये जीपीटी 4 मॉडल एपीआई पर काम कर रहे हैं जिस से आपको updated information मिल सके वो भी फ्री मे।

  • 1500+ बिज़नेस औनर्स पहले ही जॉइन कर चुके हैं।

  • Easy Prompting यानि आपको बहुत बड़ा प्रोंप्टिंग करने का जरूरत नही है बस आपको कुछ सवालो का जवाब देना है और ये आपको मन के मुताबिक जवाब दे देगा।

  • Business idea validator इस से आपको बताएगा की आपका आइडिया कितना valuable है साथ ही आपको ये 1 से 100 के बीच मे रेटिंग भी देता है।

  • आपको अपना Startup को प्रमोशन करना भी अतिआवशयक है और ईमेल मार्केटिंग करना भी एक सरल उपाय हो सकता है आप इसके Al Email Generator का उपयोग करके बेहतरीन ईमेल लिखवा सकते हैं।

kamoto.AI

Best useful ai tools in Hindi

कमोटों Ai बहुत ही unique कान्सैप्ट है। कमोटों के जरिये आप कोई भी famous person के ऐआई से बात कर सकते हैं और उनके सक्सेस से जुड़े question पूछ सकते हैं। मैंने unique concept इसलिए बोला क्यूंकी इसके जारिए आप खुद भी एक फ़ेमस पर्सन का कैरेक्टर बनाने के साथ पैसे भी कमा सकते हैं। जब भी कोई आपके बनाए हुए ai का एपीआई का उपयोग करता है तो आपको उसके लिए पैसे मिलेंगे।

किसी एक्टर या एक्ट्रेस के साथ आप कोई youtuber और Politician जैसे श्री नरेंद्र मोदी जी के Ai कैरेक्टर से भी बात कर सकते हैं।

  • Dedicated dashboard मिलता है जिस से आप अपने बनाए कैरेक्टर को manage कर सकते हैं और उन्हे ट्रेनिंग दे सकते हैं।

  • इसके भी कुछ फीचर के लिए पेमेंट की जरूरत है, फ्री प्लान मे आपको 1 मिल्यन Chat token quota मिलता है।

  • Open market place के जरिये आप देख सकते हैं की लोग किस किस टाइप का कैरेक्टर पब्लिश कर रहे हैं।

  • Refer & earn से पैसे कमाने के लिए इस AI को आप अपने दोस्तों को बता सकते हैं जब भी कोई जॉइन करके प्रीमियम प्लान लेता है तो आपको 10 डॉलर मिलेगा।

इस इमेज मे आप देख सकते हैं की हमने रोहित शर्मा के कैरेक्टर से बात की है।

Ideogram.AI

Best useful ai tools in Hindi

Midjourney का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये एक टेक्स्ट तो इमेज generative ai है लेकिन इसके दो ऐसे कारण है जिस से हर कोई इसका इस्तेमाल नही कर सकता है पहला है सिर्फ ये पेड प्लान लेने के बाद ही उपयोग कर सकते हैं और दूसरा ये इमेज मे टेक्स्ट को अच्छे से नही लिख पाता।

लेकिन आपको जानकार खुशी होगा की Ideogram Ai मे ऐसा नही है एक तो ये बिलकुल फ्री है और अगर सही प्रॉम्प्ट दिया जाये तो इमेज मे टेक्स्ट का रिज़ल्ट बढ़िया देखने को मिलेगा।

हालकी अभी ये स्टार्टिंग स्टेज मे होने के कारण Midjourney जैसा एडवांस तो नही है लेकिन अगर आप detailed prompt यानि सही से बताते हैं तो आपको उसके जैसा भी इमेज दे सकता है।

अगर आपको प्रोंप्टिंग करना नही आता है तो इसके पहले से दिये हुए प्रॉम्प्ट को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं।

Also Read this 👉 TOP 5 BEST PLATFORM TO BUY DIGITAL GOLD

FAQS

Q1: वर्तमान में सबसे अच्छा AI कौन सा है?

इंटरनेट पर लाखो ऐसे ai टूल्स बन गए हैं जो लोगो के काम को आसान बना रहे हैं अभी के लिए Ideogram.AI ,और Gama.app बहुत अच्छे ऐआई हैं।

Q2: AI अब क्यों प्रसिद्ध है?

जैसे ही चैट जीपीटी लॉंच हुआ उसके alternative मे बहुत सारे टूल्स बनने लगे और ये लोगो को काम को चुटकी बजाते ही हल कर देते हैं इसके वजह से लोगो मे बहुत तेजी से प्रसिद्ध हो चुका है।

Q3: सबसे अच्छा AI चैटबॉट कौन सा है?

वैसे तो बहुत सारे AI टूल्स हैं जो आपके पूछे गए सवाल का जवाब बहुत ही सटीक दे सकते हैं लेकिन उसमे से सबसे ज्यादा चर्चित टूल्स हैं चैट जीपीटी , गूगल बार्ड, Perplexity.ai।

Q4: क्या कोई मुफ़्त AI है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूँ?

टेक्स्ट से इमेज बनाने के लिए Leonardo.AI एक मुफ्त टूल है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐआई टूल्स मिल जाएँगे जिसका आप फ्री मे यूज कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे।

कैसा लगा ये पोस्ट? उम्मीद करता हूँ आपको पढ़ कर मज़ा आया होगा। इस पोस्ट से आपको Best useful ai tools in Hindi के बारे मे जानकारी मिल गई है। आप हमे ये बता सकते हैं की नेक्सट टॉपिक किस बारे मे चाहिए हम आपके बताए हुए उस टॉपिक पर ब्लॉग लाएँगे। ऐसे ही और Ai टूल्स के बारे मे जानने के लिए हमारे फिंटेक एप्स इन्फो ब्लॉग को हर दिन पढ़ सकते हैं।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment