6 Best Free Text To Speech Ai In Hindi

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

इंडिया मे टिक- टॉक बैन होने के बाद इन्स्टाग्राम ने रील्स और यूट्यूब ने शॉर्ट्स फीचर लाया। और chat gpt के आने के बाद तो और भी सोंने पर सुहागा ही हो गया। जिस से वीडियो बनाने का होड़ लगने लगा।

हर कोई वीडियो क्रिएटर बनने में इंटरेस्टेड हो गया। लेकिन समस्या तो तब आती है जब वीडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद उसमें खुद का आवाज को भी डालना होता है। इसलिए हम आपको बताएँगे text to speech ai in hindi के बारे मे जिस से यदि आप क्रिएटर हैं और किसी वजह से आप अपना खुद के आवाज नही देना चाहता है तो ये टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।

जिससे आपकी आवाज की समस्या को खत्म किया जा सके। यहां पर टेक्स्ट टू स्पीच एआई एक अहम रोल अदा करती है। टेक्स्ट टू स्पीच ऐआई आपको किसी भी टेक्स्ट को आवाज में बदलने में मदद करता है। जिसे आप बेझिझक होकर अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।

टेक्स्ट टू स्पीच एआई कैसे काम करता है?

टीटीएस यानि टेक्स्ट टू वॉइस एक टेक्नालजी है जो synthetic voices का उपयोग करती है बहुत सारे पहले से ह्यूमन द्वारा रिकॉर्ड किए हुए आवाज़ से एआई को प्रशिक्षित किया जाता है इस प्रक्रिया को concatenative synthesis कहते है। इसमे मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग का तकनीक शामिल है।

चलिये जानते हैं बेस्ट हिंदी में टेक्स्ट टू स्पीच एआई के बारे मे।

Narakeet

text to speech ai in hindi

Source: Narakeet

नरकीट एक एडवांस टेक्स्ट टू स्पीच artificial intelligence है। इसमे 600 से ज्यादा अल्ट्रा रियलिस्टिक male and female वॉइस सपोर्ट करता है। कुछ हद तक इसके आवाज़ एक आम आदमी से मिलते हैं जिस से आपके कंटैंट मे ह्यूमन टच मिल जाएगा। अगर आप हिन्दी मे आवाज़ को generate करना चाहते हैं तो ये बढ़िया टूल साबित हो सकता है इसके साथ मे इंग्लिश और दूसरे भाषा मे भी कर सकते हैं।

इसमे आप बिना रजिस्टर किए हुए भी अपने कंटैंट के लिए वॉइस को बना सकते हैं। एक डिवाइस के लिए 20 क्रेडिट और 1kb narration text का लिमिट रखा गया है। जो 5 से 10 मिनट के आवाज़ को बनाने के लिए काफी है। इसके साथ इसमे आपको प्रेजेंटेशन मे ऐड करने के लिए औडियो टूल भी मिल जाएगा। नरकीट थ्री इन वन टूल है।

Sample Voice

Eleven labs text to speech ai in hindi

text to speech ai in hindi

Source: Eleven labs

नैचुरल वॉइस के मामले मे इलेवन लैब्स भी बहुत बढ़िया ऐआई है। ये एक अमेरिका बेस्ड software कंपनी है जो नैचुरल वॉइस ऐआई और टेक्स्ट टू स्पीच जैसे ऐआई को बनाता है।

टेक्स्ट टू वॉइस के साथ-साथ इस से आप अपने वॉइस को भी क्लोन कर सकते है जो बिलकुल आपके अपने आवाज़ जैसा लगेगा। इसके साथ eleven labs मे टेक्स्ट रीडर का भी ऑप्शन मिल जाता है जिस से आप कोई आर्टिक्ल को इसमे paste करके सुन सकते हैं।

इसके आवाज़ और भी ज्यादा रियल होने के साथ एडवांस भी हैं ये कुछ फीचर के लिए फ्री है अगर आपको बिज़नस के लिए उपयोग करना है तो पेड प्लान के तरफ जाना होगा।

Sample Voice

Tts.monster

text to speech ai in hindi

Source: Tts.monster

अगर आप एक यूट्यूबर् या स्ट्रेयमर हैं और आपको अलग अलग sound की जरूरत है तो ये सिर्फ आपके लिए ही है। टीटीएस मोंस्टर के थ्रू आप डाइरैक्ट लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं जो ये आपके OBS और stream bot सॉफ्टवेयर के साथ आसानी से कनैक्ट हो जाता है। इसमे आपको 100 से भी ज्यादा वॉइस देखने को मिलेगा।

सबसे अच्छा बात ये है की ये पूरी तरह से फ्री टूल है जिसे आप अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक वेब एप होने के वजह से आपके पीसी पर भी कोई लोड नही पड़ता। सारा डाटा इसके सर्वर मे स्टोर होता है।

Natural Readers

text to speech ai in hindi

Source: Natural Readers

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है ये एक रीडर्स ऐआई है। अगर आप एक collage स्टूडेंट हो तो ये आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता है। ये आपको Pdf डॉक्यूमेंट, टेक्स्ट, कैमरा से स्कैन किये हुए इमेज और वेब पेज के टेक्स्ट को पढ़ कर सुना सकता है जिस से आपका समय की बचत होगा। फिलहाल यह हिंदी को छोर कर इंग्लिश और अन्य भाषा मे स्पीच दे सकता है। डॉक्यूमेंट और इमेज को पढ़ने के लिए इसका मोबाइल ऐप को इंस्टाल करना होगा।

Uberduck

text to speech ai in hindi

Source: Uberduck

उबरडक एक आई rap म्यूजिक जेनरेटर टूल है जो आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस वोकल्स का उपयोग करके म्यूजिक को बनाता है। सिम्पल चार स्टेप्स मे आप एक रैप सॉन्ग को बना सकते हैं बस आपको एक बीट सिलैक्ट करना है उसके बाद ये आपके लिए स्क्रिप्ट को खुद बना देगा बस आपको कोई सेंटेन्स देना होगा। उसके बाद एक आवाज़ को चुनना है इसके बाद आपका गाना तैयार है।

रैप के अलावा इसमे वॉइस टू वॉइस क्लोनिंग और टेक्स्ट तो वॉइस फीचर भी मिलता है। वैसे तो ये एक फ्रीमियम प्लान ऑफर करता है जैसे अगर आप अकाउंट बनाते हैं तो 300 क्रेडिट दिया जाता है जिस से आप म्यूजिक बना सकते हैं फिर आपको इसके बाद पेड प्लान को लेना होगा।

अभी ये भी इंग्लिश और दूसरे कंट्री के भाषा को सपोर्ट करता है। शायद कुछ समय बाद हिन्दी भी सपोर्ट कर सकता है।

Sample Voice

Also Read 👉BEST APPS FOR CONTENT PLANNING

fliki.ai

text to speech ai in hindi

Source: fliki.ai

फ्लिकी ai एक टेक्स्ट स्पीच जेनरेटर होने के आलवा एक एडवांस विडियो एडिटर भी है जिस से आप ब्राउज़र मे ही कोई भी विडियो को एडिट कर सकते हैं। इसमे ब्लॉग , ट्वीट , आइडिया ,पीपीटी टू विडियो और वॉइस क्लोनिंग जैसे फीचर देखने को मिल जाएँगे।

इसमे 2000 से भी ज्यादा वॉइस और 75 अलग भाषा मे आप वॉइस बना सकते हैं और साथ ही यही से आप अपने विडियो को एडिट कर सकते हैं। चाहे वो मार्केटिंग के लिए प्रोमो विडियो बनाना हो या रील्स ये टूल आपको स्क्रिप्ट के अनुसार स्टॉक विडियो का उपयोग करके एक बढ़िया विडियो बना देगा आवाज़ के साथ।

फ्री अकाउंट मे फ्लिकी आपको 10 मिनट तक का विडियो बनाने तक का क्रेडिट देता है फिर आपको क्रेडिट के अनुसार प्लान को upgrade करना होगा।

Credits calculation
FeatureCredits spend
Audio – Neural Voices (1 Minute)1 Credit
Audio – Cloned Voices (1 Minute)2 Credit
Audio – Ultra Realistic Voices (1 Minute)2 Credit
Video – Export (1 Minute)1 Credit
AI Art (1 Image)1 Credit

Sample Voice

FAQS

नारकीत मुफ्त है?

हाँ, नारकीत ऐआई आपको 20 फ्री क्रेडिट देता है जिसे आप बिना रजिस्टर किए भी उपयोग कर सकते हैं उसके बाद आपको आपकी जरूरत के हिसाब से पेड प्लान लेना होगा।

क्या फ्री टेक्स्ट टू स्पीच एआई है?

बिलकुल। नारकीत , एलेवेन लैब्स जैसे ऐआई आपको कुछ हद तक फ्री उपयोग करने का सुविधा देते हैं जो पर्सनल यूज के लिए काफी है।

क्या यूट्यूब पर टीटीएस लीगल है?

यूट्यूब टीटीस वॉइस से बने विडियो को सपोर्ट करता है आप बेझिझक अपने विडियो मे इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूट्यूबर्स किस टेक्स्ट टू स्पीच का उपयोग करते हैं?

बहुत सारे यूट्यूबर्स और instagram के रील क्रिएटर एलेवेन लैब्स टेक्स्ट टू स्पीच ऐआई का उपयोग करते हैं।

क्या मैं एआई आवाज से मुद्रीकृत हो सकता हूं?

हाँ टीटीस से वॉइस आपका चैनल monitize हो सकता है बसर्ते आप यूट्यूब चैनल के monitization मापदंड को पूरा किया हो।

मैं टेक्स्ट को आवाज में कैसे बदलूं?

बस आपको किसी भी टेक्स्ट तो स्पीच ऐआई मे जाकर आफ्ना टेक्स्ट को लिखना है वो टूल automatically आपके टेक्स्ट को वॉइस मे बदल देगा।

पोस्ट के बारे मे।

अब हम गए conclusion मे इस पोस्ट मे हम text to speech ai in hindi के बारे मे जाना। जो आपके कंटैंट creation मे बहुत ही उपयोगी होगा। ये सब टूल्स हम लोग खुद से इस्तेमाल करने के बाद ही आपको recommend किए हैं। आप एक बारे खुद से उपयोग करें और इसका रिवियू हमे कमेंट मे बता सकते हैं की ये टूल्स आपको कैसे लगा साथ मे इस पोस्ट के बारे मे भी जरूर से बताए।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment