क्या आप भी जानना चाहते हैं की आप Kotak securities neo mobile app ka upyog कैसे कर सकते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है। इस से पहले आपको यह जानना होगा की आखिर कोटक नियो एप है क्या? कोटक नियो एक स्टॉक ट्रेडिंग ऐप है जो आपको बेहतर ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म मुहैया करवाता है।
इसके साथ कोटक नियो ऐप इंटराडे के ट्रेडिंग पर ज़ीरो ब्रोकरेज भी ऑफर करता है। अब जानते हैं डीटेल मे की आप अपने फोन पर इस ऐप को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
Table of Contents
Also Read this 👉 Kotak Neo Kya Hai और क्या इसमे अकाउंट ओपेन करना सही रहेगा?
क्यों आपको कोटक नियो ऐप मे ही अकाउंट खोलना चाहिए? कोटक नियो ऐप फिचर्स।
अगर आप भी कोटक नियो ऐप मे अकाउंट खोलने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके बेनिफिट्स जान लें। जिस से आप बाकी ब्रोकर्स ऐप से तुलना कर सकें।
- कोटक स्टॉक ऐप खासकर ट्रेडर के लिए डिज़ाइन किया गया है जो आपको क्लीन और यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस प्रोवाइड करता है।
- सारे इंटरडे ट्रेड पर ज़ीरो ब्रोकरेज चार्ज देना होगा। जो की एक शुरुआती ट्रेडर के लिए सबसे अच्छी बात है।
- carry forward ट्रेड्स के लिए सिर्फ 20 रुपये का ही शुल्क देना होगा।
- कोटक नियो ऐप आपको ट्रेडिंग व्यू चार्ट का भी ऑप्शन देता है।
- बास्केट ऑर्डर लागने की सुविधा।
- ये ऐप आपको प्राइज अलर्ट का भी ऑप्शन देता है इसके साथ और भी फिचर का आप आनंद ले सकते हैं खुद से एक्सप्लोर करके।
Kotak securities neo mobile app ka upyog करने के लिए डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें?
जैसा की आप जानते हैं किसी भी ऐप को आप प्ले स्टोर के जरिये ही डाउनलोड कर सकते हैं। कोटक नियो ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने फोन मे प्ले स्टोर ऐप को खोलें। उसके सर्च बॉक्स मे टाइप करें Kotak Neo App
- जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपको Kotak Neo का official ऐप देखने को मिलेगा। जिसे हमने स्क्रीनशॉट के जरिये आपको दिखाया है। इसके बाद आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते हैं।
इंस्टॉल होने के बाद आप कोटक ऐप मे लॉगिन करके अपने ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के यात्रा को शुरू कर सकते हैं।
Kotak Neo अकाउंट खोलने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स।
किसी भी Demat account खोलने के लिए आपके पास नीचे बताए हुए आवश्यक डॉक्युमेंट्स होने ही चाहिए।
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो।
- सिग्नेचर व्हाइट पेपर पर।
- सेल्फी जो आप अपने फोन से लाइव रहकर ले सकते हैं।
Kotak Neo Stock app मे अकाउंट ओपेन कैसे करें?
कोटक नियो ऐप मे अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है। बस आप नीचे दिये हुए quick steps को फॉलो करें। अकाउंट खोलने के स्टेप्स को हमने पहले ही एक पोस्ट मे पिक्चर के जरिये बताया हुआ है जिसे आप नीचे दिये हुए लिंक के जरिये भी पढ़ सकते हैं।
जानिए Kotak Neo Account Open कैसे करें?
- सबसे पहले आपको ऐप को ओपेन करना है और अपना मोबाइल नंबर को एंटर करें। इसके बाद get started वाले बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने ट्रेडिंग एक्सपिरियन्स को सिलेक्ट करें जैसे beginner या experienced.
- अपना केवाईसी डिटेल्स यानि पैन कार्ड नंबर को एंटर करें।
- इसके बाद अपना आधार कार्ड का नंबर एंटर करें और आपके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को भी दर्ज करें।
- अब आपको पर्सनल डिटेल्स को भरने के बाद आपने ईमेल आईडी को भी लिंक कर दें।
- यहाँ पर आपको अपना marital status यानि आप शादी-शुदा हैं या नही इसकी जानकारी दें। साथ ही अपना occupation और सालाना इनकम और बैंक अकाउंट को लिंक करें।
- इस स्टेप्स मे आपको अपना डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना है जैसे अपना सेल्फी और साइन। ****जो व्हाइट पेपर पर होने चाहिए।
- इसके बाद आपको अपने उम्र के अनुसार इसका प्लान को सिलेक्ट करना है जैसे trade with youth plan.
- यहाँ पर आपको Esign की प्रक्रिया को पूरा करना है। जैसे ही यह प्रोसेस पूरा होता है आपका अकाउंट सफलतापूर्वक खुल जाएगा कोटक नियो की टीम को वेरिफ़ाई करने के बाद।
अब जानते हैं कोटक नियो स्टॉक ऐप मे लॉगिन कैसे करें?
ऐसा होता है की कुछ स्टॉक ब्रोकर एप्स अकाउंट खुलने के बाद आपके ईमेल आईडी पर यूजर नेम और पासवर्ड भेज देते हैं लेकिन कोटक नियो ऐप के साथ ऐसा नही है। अकाउंट खुलने के बाद आपको खुद से ही अकाउंट सेटअप करना होता है जो हम आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं।
- कोटक नियो ऐप को खोल लें। आपको नीचे दिये हुए स्क्रीन शॉट जैसे ऑप्शन देखने को मिलेगा। हम यह मान कर चल रहे हैं की आपके पास पासवर्ड नही है। इसके लिए आप अकाउंट सेटअप कर क्लिक कीजिये।
- अब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना है। इसके बाद proceed के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको इस टाइप का स्क्रीन देखने को मिलेगा। सबसे पहले आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक मेल भेजा गया होगा।
- अपना जीमेल ऐप को ओपेन करें। वहाँ पर आपको कोटक के द्वारा मेल आया होगा। मेल खोलने के बाद setup your kotak neo account पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिये हुए जैसा स्क्रीन दिखाई देगा। यहाँ पर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जो ये खुद से फ़िल कर लेगा।
- यहाँ पर आपको कोई strong password को एंटर करना है। इस पासवर्ड को आप कहीं भूल ना जाए इसके लिए कही लिख कर भी रख सकते हैं।
- पासवर्ड सेट करने के बाद आपको अब आपको अपने अनुसार M-pin को सेट करना है जो कम से कम 6 डिजिट का होना चाहिए। अपना पिन डालने के बाद सेट M-Pin पर क्लिक कर दें।
- इस स्टेप मे आपको फिंगरप्रिंट सेट करना होगा। आप चाहे तो इसे स्किप भी कर सकते हैं लेकिन सेट कर ही लें जिस से लॉगिन करने मे आसानी हो।
- जैसे ही आप अपना फिंगर प्रिंट सेट करते हैं आपका अकाउंट सेटअप पूरा हो जाता है आपको नीचे दिये हुए स्क्रीन शॉट मे भी दिख जाएगा। इसके बाद आपको proceed के बटन पर क्लिक करना है।
- बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक कोटक नियो मे अपना अकाउंट सेटअप कर लिया है जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा। इसके बाद आप इसमे अपना फ़ंड ऐड करके ट्रेडिंग कर सकते हैं। अब आपको जब भी लॉगिन करना हो तो आप अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर सकते हैं।
कोटक नियो स्टॉक ऐप मे होने वाले कुछ समस्या क्या-क्या है?
बहुत से लोगों के रिवियू के अनुसार कभी-कभी आपको कोटक नियो ऐप मे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकते हैं। जिसके लिए कोटक नियो ऐप की टीम लगातार काम कर रही है।
- ऐसा देखा गया है की कुछ इन्वेस्टर का फ्युचर एंड ऑप्शन मे लगाया हुआ position exit नही हो रहा है।
- ऐप मे glitch होने के कारण लॉगिन प्रॉब्लम।
- सर्वर डाउन हो जाना एक दो दिनो के लिए।
पोस्ट के बारे मे।
आशा है की आपको हमारा यह पोस्ट Kotak securities neo mobile app ka upyog कैसे कर सकते हैं आपको पसंद आया होगा। अगर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल या सलाह हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं। इसके साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।