स्टेट बैंक इंडिया के सबसे भरोसेमंद बैंक मे से एक है जिसके 48 करोड़ से ज्यादा कस्टमर 22,405 से ज्यादा शाखाएं इसके साथ 65,627 एटीएम्स और 76,089 बीसी ऑट्लेट्स हैं। स्टेट बैंक विभिन्न एप्स के माध्यम से अलग-अलग सर्विसेस प्रदान करता है। आज हम आपको 10 State Bank’s mobile apps in India के बारे मे बताएँगे।
जैसे जैसे इंडिया डिजिटल हुआ है हमे मोबाइल बैंकिंग की सुविधा की वजह से काफी मदद मिला है। कुछ समय पहले जब ये एप्स नही थी तो हमे खुद से बैंक मे जाना पड़ता था एक अकाउंट खोलने के लिए काफी सारा पेपर वर्क का जरूरत पड़ता था इसलिए स्टेट बैंक ने अपने उपभोगता का ख्याल रखते हुए ज़्यादातर सेवाएँ ऑनलाइन ही कर दिया है जिसे आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। अब तो आप बैंक मे बिना जाए इसके एप्स से घर बैठे खाता खोलने के साथ अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं।
अब आपको ये उलझन नही रहेगा की स्टेट बैंक के पास कितने एप्स हैं इस पोस्ट मे हम सारे एप्स के बारे मे बात करेंगे। तो चलिये शुरू करते हैं।
Table of Contents
SBI Mobile Apps in India
App Name | Downloads (as of Jan 2024) | Ratings (as of Jan 2024) | Category |
---|---|---|---|
YONO SBI: Banking & Lifestyle | 50M+ | 4.4/5 | Banking and Lifestyle |
Yono Lite SBI – Mobile Banking | 10M+ | 4.3/5 | Mobile Banking |
BHIM SBI Pay: Retail & Business | 5M+ | 4.2/5 | Retail and Business |
SBI Mutual Fund – InvesTap | 1M+ | 4.1/5 | Mutual Fund Investment |
SBI Securities: Stocks, MF, FNO | 500K+ | 4.0/5 | Stocks, Mutual Funds, FNO |
SBI Card | 100K+ | 3.9/5 | Credit Card |
SBI Quick | 50K+ | 3.8/5 | Quick Banking Services |
SBI Rewardz | 10K+ | 3.7/5 | Rewards and Offers |
Yono Business | 5K+ | 3.6/5 | Business Banking |
SBI Secure OTP | 1K+ | 3.5/5 | Security |
YONO SBI – Banking & Lifestyle
योनो एसबीआई का ऑल-इन-वन बैंकिंग ऐप है जो आपको बेहतरीन बैंकिंग अनुभव देता है। योनो के साथ आप मोबाइल रीचार्ज,बिल पेमेंट, हवाई टिकट, ट्रेन और मूवी टिकट बुकिंग जैसे सर्विस का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, आप मिनटों मे अपने फोन से ही एसबीआई मे अपने लिए खाता खोल सकते हैं।
जैसा की आप जानते हो यूपीआई आने के बाद अब हमे किसी को पैसे भेजने या लेने मे कोई दिक्कत नही होता और योनो आपको भी यूपीआई से पैसे भेजने की सुविधा देता है। हर दिन नए प्राप्तकर्ता को आप Rs 25,000/ रुपये तक भेज सकते हैं। इसके अलावा आप एक क्लिक मे चेक इशू , डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का पिन चेंज,लिमिट इंक्रीज़ और ब्लॉक-अनब्लॉक कर सकते हैं।
इतना ही नही इस ऐप के जरिये SIP(systematic investment plan), FD (fixed Deposit) मे इन्वेस्ट के साथ जनरल ,हेल्थ,एक्सिडेंट,ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं ले सकते हैं।
आप बिना ब्रांच मे जाये और बिना कोई पेपर वर्क के 2 मिनट मे पर्सनल या कार लोन ले सकते हैं। योनो आपको एक unique feature देता है cardless फ़ंड withdrawal यानि आप इस ऐप से बिना कोई कार्ड्स के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं बस आपको अपने योनो ऐप से एटीएम के क्यूआर कोड को स्कैन करना है।
हर मोबाइल बैंकिंग ऐप के जैसे इसमे भी आपको और भी छोटे-मोटे फीचर जैसे बैंक बैलेन्स चेक करना, बैंक स्टेटमेंट और बैंक ब्रांच लोकेटर जैसे सुविधा मिल जाती है।
Yono Lite SBI – State Bank’s Mobile Apps In India
एसबीआई ने एक योनो का लाइट वर्शन ऐप भी बनाया है जो आपके फोन मे कम स्टोरेज लेकर भी काफी अच्छी बैंकिंग फीचर देता है और ये सिर्फ सिर्फ बैंकिंग सेवाएँ के लिए ही है। मेन योनो ऐप मे आपको बहुत सारीं सर्विसेस देखने को मिलता है। योनो लाइट ऐप साइज़ मे छोटा है योनो ऐप के मुक़ाबले लेकिन इसमे आपको सारी बैंकिंग सर्विसेस मिल जाएगा। इसके जरिये आप मोबाइल रीचार्ज,डीटीएच रीचार्ज,बिल पेमेंट, Balance Enquiry जैसी चीज़ें कर सकते हैं।
ये आपको अपने अकाउंट का Transaction, डिपॉज़िट,लोन और पीपीएफ़ से जुड़े जानकारी भी एक जगह ही मुहैया करता है। इसके आलवा आप mpassbook से 150 ट्रैंज़ैक्शन देखने के साथ 10 ट्रैंज़ैक्शन का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
इसके साथ आप इस ऐप के साथ किसी के यूपीआई और बैंक अकाउंट नंबर या क्यूआर कोड के जरिये पैसे भेजने की आज़ादी देता है। अगर आपने गलती से कही पैसे भेज दिये हैं तो यही से आप dispute rise कर सकते हैं और उसका कम्प्लेंट स्टेटस भी देख सकते हैं।
Also Read this 👉 5 Best Budgeting Apps For Freelancers Hindi
BHIM SBI Pay – Retail & Business
वैसे आप योनो ऐप से भी पैसे भेज सकते हैं लेकिन भीम एसबीआई पे एक dedicated ग्राहक और विक्रेता के लिए है। अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं तो आप इस से पेमेंट्स लेने और भेजने के लिए उपयोग कर सकते हैं साथ ही इसके जरिये ही आप अपने रीचार्ज और बिलो का भुगतान भी कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप फूड ऑर्डर , और लोकल डील्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप एक दुकानदार हैं तो इसके साथ आप क्यूआर कोड के जरिये ग्राहक से पैसे ले सकते हैं। ये आपको virtual और physical क्यूआर कोड भी प्रोवाइड करता है हाँ फ़िज़िकल क्यूआर कोड पाने के लिए आपको इस ऐप से ऑर्डर करना होगा एसबीआई आपके एड्रैस पर क्यूआर कोड को डिलीवर कर देगा।
आप इसमे अपने लेटैस्ट 20 transaction को डेट अरैंज करके देख सकते हैं साथ ही आप किसी और स्टाफ मेम्बर को जोड़ सकते हैं जिस से वो आपके behalf पर payments की जानकारी देख सके। कोई निश्चित राशि लेने के लिए ऐप मे dynamic Qr कोड जेनेरट कर पाएंगे।
SBI Mutual Fund – InvesTap
एसबीआई के पास wide range ऑफ प्रोडक्टस हैं जिसमे एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड ऐप InvesTap भी शामिल है जो आपको म्यूचुअल फ़ंड मे इन्वेस्ट करने का मौका देता हैं।
मार्केट मे ऐसे बहुत सारे एप्स हैं जिस से आप म्यूचुअल फ़ंड और स्टॉक्स मे इन्वेस्ट कर सकते हैं लेकिन कुछ लोगो को एसबीआई के ही फंड्स मे इन्वेस्ट करना होता है इसलिए ये ऐप सिर्फ आपके लिए ही है।
ये आपको बहुत सारे स्कीम ऑफर करता है जिसमे आप Sip या lumpsum यानि एक बार मे ही इन्वेस्ट कर सकते हैं। साथ ही हर स्कीम को बारीकी से जाँचने के detailed graphs, फ़ंड मैनेजर की डिटेल्स, स्कीम का मार्केट कैप, एक्ज़िट लोड जैसे जानकारी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा ये आपको किसी फ़ंड को वॉचलिस्ट मे भी रखने का सुविधा देता है जिस से आप किसी फ़ंड पर नज़र रख सकें और समय आने पर उसमे इन्वेस्ट कर सकें।
Also Read this 👉 Tide App Kya Hai? जानिए 2024 मे अकाउंट कैसे खोलें।
SBI Securities – Stocks, MF, FNO
अगर आप स्टॉक्स और म्यूचुअल फ़ंड मे इन्वेस्ट करते हैं तो एसबीआई सिक्यूरिटीज का तो नाम सुने ही होंगे। अगर नही सुने हैं तो मै बता दूँ इस ऐप के जरिये स्टॉक्स मे इन्वेस्टिंग और इंटरडे ट्रेडिंग कर सकते हैं।
ये आपको एक डिमैट अकाउंट प्रोवाइड करता है जिसमे आपके शेयर्स रखे जा सके। एसबीआई सिक्यूरिटीज मे डिमैट अकाउंट खोलने का अनेकों फायदे हैं जैसे 24/7 सपोर्ट,बेहतर टेक्नालजी और ब्रांड का भरोसा।
SBI Card
एसबीआई बैंक अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है और उससे मैनेज करने के लिए एक डेडीकेटेड ऐप भी है जिस से इसके कस्टमर्स अपने क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी एक ही जगह पर ही देख सकें। अगर आपने SBI Quick का क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो आपको एसबीआई कार्ड ऐप का जरूर उपयोग करना चाहिए।
कुछ समय पहले ही इस ऐप को न्यू अवतार में बनाया गया है अब इसका यूजर इंटरफेस काफी बढ़िया कर दिया गया है। इसके अलावा सिक्योरिटी पर भी काफी ध्यान दिया गया है। आप इसमें पिन पासवर्ड और फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं। होम स्क्रीन पर ही आपको अपने क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स दिख जाएगा जिसमे आप उसका used क्रेडिट अमाउंट और रीसेंट ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
एसबीआई कार्ड ऐप के जरिए भी बिल पेमेंट्स, रिचार्ज और पेमेंट्स कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर हमे हर कंपनी कुछ रिवार्ड पॉइंट्स देती है जिसको हम रिडीम करके कुछ purchse कर सकते हैं वैसे ही आप इसके भी कार्ड ऐप में रिवार्ड में जाकर अपना पॉइंट्स देख और रिडीम कर सकते हैं।
आप इसके कुछ और भी ऑप्शन जैसे एड ऑन कार्ड, क्रेडिट स्कोर , ट्रैवल प्लान , इंश्योरेंस को खुद से एक्सप्लोर कर सकते हैं।
SBI Quick
जैसा की आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है एसबीआई ने आपको बहुत जल्दी कुछ सर्विस प्रोवाइड करने के लिए एसबीआई क्विक ऐप का लॉन्च किया है।आप एसबीआई क्विक ऐप का यूज करके बिना अकाउंट लॉगिन किए बिना भी बैलेंस enquiry, मिनी स्टेटमेंट , अकाउंट इनफॉर्मेशन, लोन स्टेटमेंट, मोबाइल रिचार्ज जैसी सुविधाएं का उपयोग कर सकते हैं।
इसमें आपको मिस कॉल सर्विस दिया जाता है जिस से बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की डिटेल्स आपके मैसेज के जरिए मोबाइल पर भेज दी जाती है। साथ ही आप यहां से ही पर्सनल, एजुकेशन या कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं साथ में इसके ईएमआई कैलकुलेटर का भी यूज कर सकते हैं।
SBI Rewardz
एसबीआई ने स्पेशली एसबीआई रिवार्ड ऐप को पॉइंट्स और शॉपिंग वाउचर्स को रिडीम करने के लिए बनाया है। इस ऐप में आप टॉप ब्रांड्स के वाउचर्स को खरीद सकते हैं। साथ ही अगर इसके साथ शॉपिंग करते हैं तो बदले में ये आपको एसबीआई रिवार्ड पॉइंट्स मिलता है। जिसे आप अपने शॉपिंग में डिस्काउंट लेने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इस ऐप से ही आप कही से भी और किसी भी जगह के लिए फ्लाइट, होटल, ट्रेन और बस टिकट्स को बुक कर सकते हैं। रिवार्ड ऐप होने के साथ ये आपको ulitility बिल पेमेंट्स और रिचार्ज कर सकते हैं।
Yono Business
Yono Business एसबीआई के द्वारा कॉरपोरेट और लोकल बिजनेस को इंटरबैंकिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। ये आपको सेफ और सिक्योर एनवायरमेंट देता है जहां पर आप सारे पेमेंट्स और ऑर्डर्स को एक जगह पर ही मैनेज कर पाए। इसके साथ आप RTGS, NEFT और IMPS के द्वारा बिग अमाउंट में पेमेंट्स को ट्रांसफर कर सकते हैं।
Yono बिजनेस ऐप से ही आप क्विक मनी ट्रांसफर के साथ रिचार्ज, बिल पे , और अपने सप्लायर को पेमेंट्स कर सकते हैं। इसके साथ से आपको एफडी में भी इनवेस्ट करने का मौका देता है। इस ऐप के जरिए ही आप ट्रांजेक्शन authorize रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
SBI Secure OTP
इस एसबीआई ऑल ऐप की लिस्ट में ये लास्ट ऐप है। सिक्योर ओटीपी एक सिंपल ऐप है। एसबीआई सिक्योर ओटीपी एक ऑथेंटिकेटर ऐप है जो आपको 2स्टेप वेरिफिकेशन प्रोवाइड करता है। आपके इंटरनेट बैंकिंग और yono lite ऐप के लिए। जिस से आपका ट्रांजेक्शन सेफ और सिक्योर रह सके।
जब आप एसबीआई सिक्योर ओटीपी ऐप के लिए रजिस्टर करेगे तो सारे ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर ना जाकर इस पर ही मिल जाएगा। अगर आपको इस ऐप पर ओटीपी नही चाहिए तो आप इसे फ्यूचर में Deregister भी कर सकते हैं।
पोस्ट के बारे मे।
हमे प्रायः यह बात मन मे आता है की एसबीआई बैंक के पास कितने एप्स होंगे जिस से हम हर सर्विसेस का उपयोग कर सकें। आपको यही जानकारी साझा करने के लिए इस पोस्ट मे हमने आपको State Bank’s mobile apps in India के बारे मे बताया है जिस से आप भविष्य मे एसबीआई का एप्स समझकर कोई गलत ऐप ना इन्स्टाल कर लें।
हम आशा करते हैं कि दी गई जानकारी आपकी पसंद के अनुसार होगी। अगर इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल या सलाह हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं हम यथा संभव उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
Also Read this 👉 Top 4 Best Loan Apps For Students In India