Top 5 Free Video Editing Apps For Android

Rate this post

अभी के टाइम मे बहुत से क्रिएटर Instagram रील या यूट्यूब विडियो बनाकर खुद को ग्रो करना चाहते हैं लेकिन दिक्कत तो तब आ जाती है की उनको ये समझ ही नही आता है की कौन सा विडियो एडिटिंग एप उनके लिए बेस्ट होगा। अब दिक्कत की बात नही है क्योंकि हम आपको लिए बहुत ज्यादा Research करके Top 5 free video editing apps for android को ढूंढकर लाये हैं जिस से आपका सारी परेशानी दूर हो जाएगी।

हम आपको इसी ब्लॉग मे सारी जानकरी देने वाले हैं जिस से आपका समय भी बच जाएगा किसी और साइट या कही और ढूँढने का कोई झंझट भी नही रहेगा ।

एक बात और मै बताता चलूँ की इन एप को यूज करने के लिए आपको पहले से कोई ज्यादा नॉलेज की जरूरत नही है। जीतने ये एप दिखने मे सिम्पल लगते हैं उतने ही बहुत आसानी से कोई भी विडियो को इसकी सहायता से एडिट कर सकता है।

तो चलिये बात करते हैं हमारे बेस्ट विडियो एडिटिंग एप्स के बारे मे..…

1. VN Video free video editing apps

Top 5 free video editing apps for android
Source: Playstore/Vn video editor

मै इस एप को सबसे ऊपर इसलिए रखा हूँ क्योंकि ये मेरा बहुत पसंदीदा और बहुत ज्यादा features के साथ आता है। वीएन विडियो एडिटर एप दिखने मे तो सिम्पल है लेकिन इसके टूल्स एडवांस हैं हर चीज़ को कैटेगरी मे रखा गया है जो इसके user इंटरफ़ेस को बहुत ही क्लीन लूक देता है साथ ही ये दो varients मे आता है एक तो पेड और दूसरा फ्री लेकिन मै आपको Suggest करूंगा की आप फ्री वाला ही यूज करें इसमे भी आपको बहुत सारे features मिल जाएँगे।

वीएन एप मे एक coumunity भी है जिसमे बहुत सारे लोग अपने बनाए हुए विडियो को इस मे पोस्ट करते हैं जिस से कोई नया क्रिएटर को सीखने मे बहुत ज्यादा मदद मिलता है।

ज़्यादातर लोग अपने लिए रील्स एडिट करना पसंद करते हैं जो आपके रील के अनुसार इसमे रेशियो सेट कर सकते हैं जैसे 9:16 , या यूट्यूब विडियो के लिए भी साइज़ भी एडजस्ट कर सकते हैं।

फ़र्स्ट टाइम कोई भी विडियो को एडिट करने मे समझ ही नही आता है की कैसे कौन सा इफैक्ट इस्तेमाल करें इस प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए इसमे टेंप्लेट , इफैक्ट , कॉपीराइट फ्री म्यूजिक और स्ट्यलिश फ़ॉन्ट्स उपलब्ध हैं जो आपको बहुत अच्छा विडियो बनाने मे मदद करते हैं।

Other features :-

  • Opacity को बढ़ा या घटा कर सकते हैं।
  • किसी विडियो का Background रिमूव कर सकते हैं ।
  • अपने हिसाब से विडियो का Speed कंट्रोल कर सकते हैं।
  • Mirror आपके विडियो क्लिप को मिरर इफैक्ट दे सकते हैं।
  • Reverse किसी विडियो को reverse कर सकते हैं।
  • Extract Audio किसी और विडियो मे से ऑडियो को extract करके अपने विडियो मे उपयोग कर सकते हैं।

2. Inshot: Video editor app

Top 5 free video editing apps for android
Source: Playstore/Inshot

ये एप भी मै बहुत यूज किया हूँ इसके भी कुछ features बहुत ज्यादा कमाल के हैं जिस से inshot app को बाकी एप की कैटेगरी से अलग बनाता है । Inshot एप मे फोटो और विडियो दोनों को एडिट कर सकते हैं ज्यादा तो एडवांस नही लेकिन थोड़ा बहुत फोटो एडिट करना बहुत ही आसान है हाँ अगर बात करें इसके विडियो एडिटिंग का तो इसके लिए बेस्ट है।

इस ऐप के जरिये आप विडियो को कट , क्रॉप और तो और इसमे आप फोटो को एक साथ ज़ोरकर स्लाइड शो भी बना सकते हैं।

हलाकी इसमे मे भी आपको material का सेक्शन मिल जाता है जिसमे से आप कोई भी तरह का फ़ॉन्ट्स, टेम्प्लेटस,विडियो क्लिप्स या स्टीक्कर्स को अपने विडियो मे उपयोग कर सकते हैं।

Inshot ऐप मे मै बताऊँ तो इसका फिल्टर्स बहुत पसंद है जैसे की glitch effect और भी हैं जिस से आप खुद भी ट्राइ कर सकते हैं साथ ही इसमे भी आपको विडियो स्पीड कंट्रोल ,पिक्चर इन पिक्चर मोड , टेक्स्ट इफैक्ट ,बैक्ग्राउण्ड रिमूव, और विडियो को फ्रीज़ इफैक्ट मिल जाते हैं जो हमे काफी मदद करता है किसी विडियो को एडिट करने मे।

अपने बनाए हुए विडियो को आप अपने मन मुताबिक कितने भी resolutions मे एक्सपोर्ट कर सकते हैं जैसे की 720p , 1080p और 4k तक।

Other features :-

  • Denoise आपके विडियो से noise को रिमूव कर देता है।
  • Voice Effect इसमे बहुत तरह का वॉइस इफैक्ट मिल जाएगा जिस से अपने विडियो मे उपयोग कर सकते हैं।
  • Replace इसके जरिये करेंट क्लिप को कोई और क्लिप से बदल सकते हैं।
  • Reverse वीएन की तरह Inshot मे भी रिर्वस का ऑप्शन मिलता है।
  • Flip अपने विडियो या फोटो का Direction को बदल सकते हैं।

Also read this

TOP 5 ANDROID APPS FOR ANIMATION

3. VITA – Video Editor & Maker

Top 5 free video editing apps for android
Source: Playstore/Vita

वीटा एप बहुत पावरफूल विडियो एडिटर है इस एप की playstore पर 10 करोड़ Download हैं जिसके 68% यूजर्स भारत से हैं और इसका खासियत ये है की इसमे इतना पहले से बने हुए टेम्पलेट्स हैं जो कोई और एप मे नही हैं यही टेम्पलेट्स आज के न्यू instagram रील creators को काफी आकर्षित करता है ।

इसके साथ इसमे बाकी एप्स की तरह फ्री मार्केट प्लेस भी है जिस से भी आप बहुत कुछ अपने विडियो मे उपयोग कर सकते हैं । फ़र्स्ट लूक मे वीटा ऐप मे पाँच मेन features हैं जैसे की इफ़ेक्ट्स , ऐनिमेशन , म्यूजिक , कैप्सन और ट्रांजिसन ये सब आपको अपने विडियो को एडिट करने मे काफी हेल्प करेंगे।

कुछ जो टूल्स होते हैं वो सब ऐप मे समान ही होते हैं । जैसे की कट करना , स्पिलट , रिर्वस, स्टीक्क्र्स , बैक्ग्राउण्ड , पिक्चर इन पिक्चर मोड और एक बात ये भी है की हर विडियो एडिटिंग एप मे कुछ टूल स्पेशल होते हैं, जो सिर्फ वही ऐप मे होते हैं।

हर ऐप की अपनी खास बात होती है ये जब आप खुद से इस्तेमाल करेंगे तो आपको पता चल जाएगा।

Other features :-

  • Edit इस ऐप मे एडिट का ऑप्शन स्पेसिफिक दिया हुआ है जिस से आप किसी भी विडियो को क्रॉप तो कर सकते हैं वही क्रॉप किए हुए क्लिप को स्क्रीन मे कही भी ड्रैग एंड ड्रॉप करके रख सकते हैं।

  • Sound मे आपको मिलता है कोई साउंड इफैक्ट, म्यूजिक ,या तो आप अपना वॉइस को उपयोग मे ले सकते हैं।

  • Text to speech टेक्स्ट के ही ऑप्शन मे आपको मिलता है टेक्स्ट टू स्पीच यानि आपका विडियो मे अपना आवाज़ नही जोड़ना चाहते हैं तो आप Ai का वॉइस का यूज कर सकते हैं।

  • Mosaic ये एक तरह का फ़िल्टर जैसा ही है जो shapes की मदद से कोई जगह को Blur कर देता है।

  • Adjust वैसे तो ज़्यादातर ऐप मे ये ऑप्शन होता है लेकिन वीटा ऐप मे थोड़ा ज्यादा पावरफूल है जिस से आप अपने विडियो मे लाइट को कम या ज्यादा कर सकते हैं। कुछ और भी ऑप्शन हैं जिसे आप एक्सप्लोर जरूर करें।

4. Capcut

Top 5 free video editing apps for android
Source: Playstore/Capcut

इस लिस्ट का चौथा एप है कैप कट इसके 2022 मे Most downloading apps मे ये चौथा नंबर पर था। साथ ही इसका लोकप्रियता बढ़ता ही जा रहा है । देखा जाये तो कैप कट एक चाइनिज एप है जो Bytedence के द्वारा बनाया गया है।

कैप कट वेब बेस्ड ऐप मे भी उपलब्ध है जो आपके फोन के साथ साथ डेस्कटॉप मे भी चल सकता है जोकि आप capcut.com से भी अपने क्रोम की से सहायता भी विडियो को एडिट कर सकते हैं।

टेक्स्ट टू स्पीच ,टेक्स्ट टू वॉइस , मैच कट के खास features के साथ आता है जो आपके विडियो एडिट करने के मे बहुत ही लाभदायक है (मैच कट से आप अपने ऑडियो के बीट के एकोर्डिंग कैप कट आपको खुद से ही कट लगा कर दे देता है जिस से आपका काफी मेहनत बच जाता है।

साथ ही आपको इसमे Overlay या पिक्चर इन पिक्चर के एडवांस टूल्स मिल जाते हैं और तो और आपके Over lay विडियो क्लिप का बैक्ग्राउण्ड को ऑटोमैटिक रिमूव कर देता है जिस से आपके विडियो मे चार चंद लग जाता है। बाकी एप्स की तरह इसमे मे भी आपको Chroma key , effects ,filters , adjust video ये भी मिल जाता है

मै कपकट को दो तीन स्पेशल टूल के लिए ज्यादा यूज करता हूँ जैसे की टेक्स्ट ट्रैकिंग , ऑटो कैप्शन, और मोशन ब्लर इस ऐप को कुछ खास बनाता हैं। आप एक बार जरूर ट्राइ कीजिये और हमे कमेंट करना ना भूलें की sepecially कैप कट कैसा लगा।

Other features :-

  • Cutout इस से आप पूरा बैक्ग्राउण्ड को तो रिमूव कर सकते हैं साथ ही customized तरीके से भी बैक्ग्राउण्ड को हटा सकते हैं।

  • Lock on बेसिकली ये आपके फ़ेस , बॉडी और हाथ को ट्रैक करता है जैसे जैसे आपका फ़ेस विडियो मे मुव होगा वैसे ही ये विडियो के Ratio को सेट कर देगा।

  • Style इसमे आपको बहुत ज्यादा filters मिल जाते हैं जैसे की Ai पेंटिंग , एक्स्प्रेसन्स , मोशन और फ़ेस स्वाप आप अपने जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं।

  • Reduce noise अगर आपके विडियो मे Excess बैक्ग्राउण्ड शोर है तो इस से features से कम कर सकते हैं।

  • Text templates साथ ही आपको टेक्स्ट का टेम्पलेट्स का खजाना मिल जाता है जिस से आपके विडियो और भी आकर्षित हो जाता है।

5. kine master

Top 5 free video editing apps for android
Source: Playstore/Kine master

अगर आप Beginer हो और विडियो एडिट का V भी नही जानते हो तो आपको kine master ऐप से ही शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि इसमे आपको हर वो features और टूल्स मिल जाएँगे जो शुरुआत मे एक विडियो एडिटर को सीखना चाहिए । देखा जाये तो मै भी जब विडियो एडिटिंग का शुरुआत किया था तो पहले मैंने इस ऐप का बेसिक ऑप्शन को जाना फिर मैंने किसी और ऐप मे स्विच किया था।

Kine master मे आपको फ्री स्टोर भी देखने को मिल जाएँगे जो थोड़ा लीमिटेड Resource के साथ उपलब्ध है साथ ही आपको विडियो मे से स्क्रीन शॉट लेना , क्लिप कट करना , किसी क्लिप को ड्यूप्लिकेट करना इफैक्ट ,टेक्स्ट स्टीक्केर्स और हैंड राइटिंग ड्राइंग टूल्स मिल जाएँगे।

साथ ही कुछ एडवांस एप की तरह भी कुछ Options हैं जैसे की ग्रीन स्क्रीन को रिमूव करना ,chroma Key , Animations, ट्रीम्मिंग , ब्लेंडिंग और क्लिप ग्राफफिक features मिल जाएंगे

कुछ और भी हैं जैसे Rotate / Mirroring , vignette , और Adjustment ये सब Features का भी यूज करके आप एक बेस्ट Video एडिटिंग कर सकते हैं।

अब आपको हमारे बताए हुए एप्स मे से जो आपको पसंद हो उससे विडियो एडिटिंग की शुरुआत कर सकते हैं देखा जाये तो आप जितना सीखने पे ध्यान देंगे उतना ही आपका एडिटिंग स्किल निखरेगा और आप एक Professional विडियो एडिटर बन पाएंगे ।

पोस्ट के बारे मे।

इस पोस्ट मे हमने Top 5 free video editing apps for android के बारे मे जाना है। आशा करता हूँ हमारा पोस्ट आपको पसंद आया होगा । हमने कोशिश की है की आपको उन एप्स की हर जानकारी देने की जिस से आपका समय बच सके और आपका कन्फ़्युशन दूर हो सके की कौन सा बेस्ट है और हमे कौन सा इस्तेमाल करना चाहिए । फिर भी अगर आपके माइंड मे कोई और सवाल आ रहा होगा तो आप हमे कमेंट मे जरूर बताएं। हम आपके Comments का जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

धन्यवाद।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment