Best 6 Key Features Of Youtube Create App Early Access

Telegram channel
WhatsApp group
3/5 - (2 votes)

21 Sep को यूट्यूब ने एक यूट्यूब क्रिएट नाम का एप को लॉंच किया है हलाकी अभी ये एप 6 देशों मे ही लॉंच किया गया है जैसे France, Singapore, Germany, South korea, India, United Kingdom, Indonesia और United States में। अच्छा बात है की इंडिया भी इस लिस्ट मे शामिल है।

youtube create app early access मे है यानि इसे हम वीटा वर्शन भी कहते हैं जिस मे एप यूजर्स के लिए तो उपलब्ध करवा दिया जाता है लेकिन एप को अभी भी बनाया ही जा रहा होता है।

चलिये जानते हैं youtube create एप क्या है और ये कैसे काम करता है और यूट्यूब ने इसे क्यूँ बनाया है।

Youtube create एप क्या है ?

यूट्यूब क्रिएट एप एक विडियो एडिटिंग एप है जो आपको अपने विडियो को एडिट करने मे सहायता करता है। वैसे तो मार्केट मे बहुत सारे विडियो एडिटिंग एप हैं लेकिन क्रिएट एप को लॉंच करने का मकसद है एक एक ऐसा एप प्रोवाइड किया जाये जिस मे कोई भी पाबंदी ना हो और बेझिझक आप हर संसाधन का उपयोग कर सकें। हमने भी कुछ खास टॉप 5 विडियो एडिटिंग एप के बारे मे बताया है आप उस आर्टिक्ल को भी देख सकते हैं।

यूट्यूब क्रिएट एप डाउनलोड कैसे करें?

अब आपको ये तो पता चल गया है की यूट्यूब क्रिएट एप क्या है लेकिन अब आप ये सोच रहे होंगे की यूट्यूब क्रिएटर एप डाउनलोड कैसे करें?

आप चाहें तो डाइरैक्ट प्ले स्टोर पर जा कर search कर सकते हैं यूट्यूब create app लेकिन आपको की परेशानी ना हो इसके लिए हमनें नीचे डाउनलोड बटन दिया है आप क्लिक करके playstore मे जा सकते हैं और एप को अपने फोन मे इन्स्टाल कर सकते हैं।

यूट्यूब Create app सेटअप कैसे करें?

आपके फोन मे इंस्टाल होने के बाद ऐप को ओपन करें। यह पर आपको sign in का ऑपशन आयेगा ध्यान रहे है जिस एकाउंट से आपका चैनल बना है उस gmail id से ही साईन इन करें जिस से आप इस ऐप से ही अपने वीडियो को चैनल पर उपलोड कर सकें।

साईन इन के बाद आप अपने वीडियो को इस ऐप मे इंपोर्ट कर सकते हैं पहले बार आपको file persmission allow करना होगा।

चलिये जानते हैं कौन कौन से इसमे खास विशेषताए है।

विडियो को एडिट कैसे करें? यूट्यूब क्रिएट एप के साथ

जिस भी विडियो को एडिट करना है उस विडियो को सेलेक्ट करें ये थोड़ा टाइम लेगा कन्वर्ट होने मे फिर वो विडियो एडिटर मे आ जाएगा। अब आपको उस विडियो के ट्रैक पर क्लिक करना है क्लिक करते ही बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे जैसे स्पिलट , फिल्टर्स, इफ़ेक्ट्स, एडजस्ट और स्पीड। ये सब का इस्तेमाल करके अपने विडियो को और बढ़िया बना सकते हैं।

इसमे एक औडियो क्लीन का बटन देखने को मिलेगा जिस से बैक्ग्राउण्ड के औडियो को रिमूव किया जा सकता है साथ ही अगर कोई विडियो के पार्ट को rearrange करना हो तो ये भी कर सकते हैं।

अभी ये वीटा वर्शन मे होने के बाद भी इतने सारे फीचर देखने को मिल रहे हैं टाइम के साथ और भी एडवांस ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

youtube create app kya hai
Source: Playstore/Youtube create

Key features (youtube create app early access)

  • Overlay :- एक विडियो के ऊपर एक और विडियो , इमेज या कोई एनिमेशन लाना हो बड़े ही आसानी से अपने गैलरी से इम्पोर्ट कर सकते हैं और अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं।

  • Text :- इसमे आपको दो तरह का टेक्स्ट देखने को मिलता है जैसे एक प्लेन टेक्स्ट और टेक्स्ट इफैक्ट। प्लेन टेक्स्ट मे साधारण टेक्स्ट का उपयोग कर सकते हैं जबकि टेक्स्ट इफैक्ट मे अलग-अलग तरह के टेक्स्ट के टेंप्लेट मिल जाते हैं जो आप अपने विडियो के हिसाब से उसमे यूज कर सकते हैं।

  • Sticker :- क्रिएट एप आपको कभी न खत्म होने वाले स्टिकर्स , गिफ़्स और इमोजी भी देता है। स्टिकर्स का यूज करके आप अपने विडियो को और भी एंगजींग बना सकते हैं और ज्यादा views पा सकते हैं।

  • Sound :- ज़्यादातर एप्स जो म्यूजिक देते हैं उनमे कॉपीराइट आने का खतरा बना रहता था। इसलिए यूट्यूब ने म्यूजिक गैलेरी को इसमे जोड़ा है जिस से कोई भी म्यूजिक या साउंड इफ़ेक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई कॉपीराइट stricke भी नही आएगा। साथ मे अपना खुद का भी म्यूजिक को भी विडियो मे उपयोग कर सकते हैं।

  • Voice over :- यहाँ से आप सीधे अपने विडियो मे आवाज़ दे सकते हैं और इसका आवाज़ को फ़िल्टर करने का फीचर आपके साउंड मे से बॅकग्राउंड के आवाज़ को क्लीन कर देगा जिस से आपको कोई महंगे माईक खरीदने की भी जरूरत ना हो।

  • Caption :- जी हाँ ये आपको विडियो मे सबटाइटल्स जोड़ने का भी ऑप्शन मिलता है जोकि बिलकुल फ्री है। फिलहाल इसमे इंग्लिश , स्पेनिश और हिन्दी जैसे तीन भाषा के सबटाइटल्स सपोर्ट करता है एक आकड़ा के मुताबिक अगर आपके विडियो मे captains होते हैं तो उस विडियो को आपके आडियन्स ज्यादा देर तक देखते हैं और आपका चैनल भी जल्दी से ग्रो होता है।
Source: Youtube/We Make Creators

यूट्यूब क्रिएट एप से विडियो एक्सपोर्ट कैसे करें ?

जब आप अपने विडियो को अच्छे से एडिट कर लेते हैं तो आप इसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं एक्सपोर्ट करने के लिए ऊपर आपको थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Aspect ratio चुने जैसे 16×9 , 9×16 यस 1×1 सिलैक्ट होने के बाद एक्सपोर्ट पर क्लिक करें। Export होने के बाद यही से आप अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

पोस्ट के बारे मे ।

हम उम्मीद करते हैं की आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे हैं तो आपको हमारा ये आर्टिक्ल पसंद भी आया होगा। इस पोस्ट मे हमने बात किया की यूट्यूब क्रिएट एप क्या है और अभी भी youtube create app early access मे होने के बाद भी इतने ज्यादा फीचर दे रहा है और जब ये पूरी तरह बन जाएगा तो और भी एडवांस फीचर देखने को मिलेगा। हमने कोशिश की है की आपको हर सवाल का उतर मिल गया होगा लेकिन फिर भी कोई सलाह हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं। और इस पोस्ट को रेटिंग देना ना भूलें।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment