Tide यूनाइटेड किंगडम मे स्थित फाइनेंशियल कम्पनी हैं जो छोटे-छोटे दुकानदार और बिजनेस को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है। December 7, 2022 टाइड इंडिया मे आ चुका है जो इंडिया के स्माल बिज़नेसेस के लिए एक करेंट अकाउंट के साथ एक्सपेन्स कार्ड प्रोवाइड करता है। इसके साथ ही स्माल और मीडियम साइज़ बिजनेसेस को ऑटोमैटिक बिल बनाने का भी सुविधा देता है।
इसके कार्यालय लंदन (मुख्यालय), सोफिया (बुल्गारिया) और हैदराबाद (भारत) में है। कम्पनी की स्थापना 2015 में George Bevis ने की थी।
हमने आपको ये तो बता दिया की tide app kya hai है लेकिन इस पोस्ट मे हम आपको टाइड के बारे मे और भी विस्तृत जानकारी देंगे जिस से आपको सारे सवालो का जवाब मिल सके और इस कम्पनी पर आप भरोशा कर सकें जिस से आप टाइड का उचित लाभ ले सकते हैं।
चलिये शुरू करते हैं…
Table of Contents
Tide Business Account Benefits And Features
टाइड एक बेहद शक्तिशाली फ़ाइनेंस बिज़नेस अकाउंट है जो स्माल दुकानदारो और freelancers को अपने फ़ाइनेंस को मैनेज करने यानि आपके पैसे के हर ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने का ऑप्शन देता है। और ये आप अपने android smartphone के साथ ही कर सकते हैं इसमे आपको कोई कम्प्युटर की भी जरूरत नही पड़ने वाला है।
हाँ अभी ये इंडिया के लिए सिर्फ android app मे ही उपलब्ध है कुछ समय मे ios platforms के लिए भी उपलब्ध होगा।
टाइड आपको ये सारे फीचर्स देता है। कुछ सुविधाएं भारत के लिए अभी टेस्टिंग मे चल रहा है लेकिन जल्द ही आपको अपने एप मे देखने को मिल सकता है।
- फ्री टाइड एक्सपेंस कार्ड।
- इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से कार्ड बैलेंस की डायरेक्ट लोडिंग।
- एक्टिव मेंबर सपोर्ट।
- रियल टाइम नोटिफिकेशन।
- जीएसटी इनवॉइस जेनरेशन।
- इंपॉर्टेंट सॉफ्टवेयर के साथ सिंक करना
- ऑटो एक्सपेंस मैनेजमेंट के लिए रिपीट कैटिगराइजेशन
- पेरोल मैनेजमेंट क्रेडिट सेवाएं
- ऑटो रिमाइंडर कम्पनी एक्सपेंस कार्ड
- हर महीने कैशबैक ऑफर्स।
Also Read:
Dukan Ke Liye Bill Kaise Banaye? 5 Best Free Billing Apps
Best Platform To Buy Digital Gold
Kya Tide Ek Bank Account Hai?
टाइड यूके बेस्ड कम्पनी होने के साथ अब उनका विजन पूरे दुनिया मे अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेस को फैलाना है। टाइड अब भारत के स्माल बिज़नेसेस को अपने टाइड बिजनेस अकाउंट और रुपे के साथ मिलकर एक्सपेन्स कार्ड ऑफर कर रहा है। टाइड एक बैंक अकाउंट नही है ये इंडिया का एक finacical कम्पनी Transcorp International Ltd के साथ पार्टनरशिप किया है। Transcorp 28 साल पुराना bse लिस्टेड और RBI regulated entity है।
Tide App Kya Hai Aur Account Open kaise karen?
टाइड बिजनेस अकाउंट के सबसे खास बात है की ये आपको बस 5 मिनट मे ही अकाउंट खोल कर उपयोग कर सकते हैं। हम आपको अब स्टेप बाइ स्टेप बताएँगे की टाइड मे आप अपने बिजनेस के लिए अकाउंट कैसे खोल सकते हैं।
जरूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आपका नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएँ और सर्च करें Tide Business India app आपको ये एप मिलेगा उसे अपने फोन मे इन्स्टाल कर लें और इन्स्टाल होने के बाद एप को ओपेंन करें।
अब आपको ओपेन फ्री अकाउंट पर क्लिक करना है।
इस स्टेप मे आपको अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ रेफर कोड डालना है रेफर कोड डालना अनिवार्य नही है इसके बिना भी आगे बढ़ सकते हैं।
अब आपके ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक भेजा गया है अपने जीमेल एप को ओपेन करें वहाँ पर टाइड के द्वारा भेजा गया मेल दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
ईमेल कुछ इस प्रकार दिखाई देगा verify email पर क्लिक करें।
verify email पर क्लिक करने के बाद आपको इस टाइप का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे आपको कोई strong password को सेट करना है उसके बाद continue के बटन पर क्लिक करें।
अब आपको अपने biomatric fingerprint को कन्फ़र्म करना है। enable biomatric पर क्लिक करके verify कर लें। इसके बाद आपको opening date दिखाई देगा उसपर क्लिक कर दें।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर को verify करना होगा जिसके लिए आपके नंबर पर एक ओटीपी ( वन टाइम पासवर्ड ) भेजा गया है। ओटीपी को यहाँ पर एंटर करें और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
इस स्टेप मे आपको अपना पर्सनल डिटेल्स डालना होगा जैसे फ़र्स्ट नेम, जन्म तारीख और पैन कार्ड नंबर सारे डिटेल्स सही डालने के बाद I declare पर टिक करके कंटिन्यू करें।
अब आपको अपना address डालें। अपने आधार कार्ड के अनुसार पिन कोड के साथ फिर कंटिन्यू कर दें।
अब अपना कम्युनिकेशन address डालें। अगर permanent address और कम्युनिकेशन एड्रैस एक ही है तो बस same as वाले ऑप्शन को enable कर दें अगर नही है तो जो एड्रैस है वो एंटर कर दें।
इसके बाद आपको अपना कम्पनी या शॉप के नाम को एंटर करना है फिर अगर आपके शॉप का एड्रैस अलग हुआ तो वो एड्रैस ही ऐड कर दें नही तो अगर सेम कम्युनिकेशन एड्रैस के जैसा है तो company address ऑप्शन को enable कर दें।
इसके बाद अपने बिजनेस टाइप चुने जैसे कम्प्युटर सॉफ्टवेयर या अगर आप freelancer हैं तो ये भी सिलैक्ट कर सकते हैं।
इस स्टेप मे आपको सिर्फ नेक्स्ट करना है ये PPI account प्रोवाइड करने के लिए trasncorp के साथ पार्टनर किए हैं यही बता रहे हैं।
इस बार फिर आपके फोन पर एक ओटीपी जाएगा trascorp के जरिये आपके अकाउंट को कन्फ़र्म करने के लिए। ओटीपी डालने के बाद नेक्स्ट करें।
अब आपको बताएँगे की tide business account मे video KYC kaise karen. विडियो केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने से पहले इस टैब को रिफ्रेश ना करें और ना ही कोई और टैब न खोलें और ध्यान दें की आपका इंटरनेट कनेक्शन थोड़ा फास्ट हो जिस से विडियो केवाईसी करते समय कोई दिक्कत ना हो।
अगर आप तैयार हैं vkyc करने के लिए तो get started पर क्लिक करें। उसके बाद एक user consent आएगा बस
I agree पर टिक करके आगे बढ़ जाना है।
इस स्टेप को स्टार्ट करने से पहले आपके पास फ़िज़िकल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए। अगर नही है तो पहले अपने पास रख लें उसके बाद ही स्टार्ट बटन पर क्लिक करके शुरू कर सकते हैं।
इसमे अपना आधार कार्ड का नंबर डालें फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा गया होगा उसे एंटर करके आगे बढ़ें।
इसके बाद digilocker आपके डॉक्युमेंट्स को सिंक करेगा। इसके लिए allow पर क्लिक करें।
जैसे ही आपका डिटेल्स सिंक होगा एक फॉर्म आ जाएगा बस कंटिन्यू पर क्लिक करें।
आपके identity को कन्फ़र्म करने के लिए अपने फ़िज़िकल पैन कार्ड को स्कैन करना होगा। स्कैन करने के बाद सबमिट कर दें।
विडियो केवाईसी को पूरा करने के लिए टाइड का एजेंट आपके साथ कनेक्ट होगा। आप जिस भी भाषा मे एजेंट से बात करना चाहते हैं उस भाषा को चयन कर लें।
इसके बाद बूक स्लॉट पर क्लिक करने टाइड का एजेंट एक या दो मिनट मे आपके साथ कनेक्ट कर दिया जाएगा।
फिर नेक्स्ट करने के बाद आपको फोन का audio को चेक किया जाएगा बस नेक्स्ट कर दें। इसके बाद एक एजेंट आपसे बात करेगा जो भी डिटेल्स आपने रजिस्टर करते समय दिया था वही डिटेल्स आपसे पूछेगा सब सही बताने के बाद आपका अकाउंट approved हो जाएगा।
Congratulation आपका केवाईसी प्रोसेस सफलतापूर्वक हो चुका है कुछ समय मे आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा जिसके बाद आप पैसे ऐड और कार्ड का उपयोग करके खर्च कर पाएंगे।
Tide Business Account Card Activation kaise karen?
जैसे ही आपका केवाईसी प्रोसेस कंप्लीट होता है उसके बाद तो आपका अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाता है। इसके बाद 4 वर्किंग डेज़ मे आपके घर पर एक फ़िज़िकल कार्ड भेजा जाता है तभी आप टाइड अकाउंट का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
सबसे पहले टाइड एप को ओपेन कर लें फिर आपके सामने ही दिखाई देगा कार्ड एक्टिवेशन करने के लिए उसपर क्लिक करें फिर अपने कार्ड नंबर का लास्ट का 4 डिजिट को दर्ज करें। आपका कार्ड एक्टिव हो जाएगा। जिसके बाद इस कार्ड को हर ऑनलाइन साइट्स पर उपयोग कर सकते हैं।
Tide App Me Paise Kaise Add Karen?
सबसे पहले टाइड एप को ओपेन करें आपको सामने ही add money करने के लिए एक + प्लस का निशान होगा। उसपर क्लिक करें इसके बाद upi का ऑप्शन आएगा उसपर क्लिक करें। फिर जितना भी पैसा ऐड करना है उतना दर्ज करें इसके बाद नेक्स्ट कर दें।
अब आपको अपने अनुसार भीम यूपीआई, गूगल पे , फोन पे या पेटीएम के द्वारा पे कर दें जैसे ही आप पे करेंगे वो पैसा आपके टाइड के wallet मे शो करने लगेगा।
Tide Business Account Se Paise Kaise Nikale?
अभी फिलहाल के लिए टाइड मे ऐसा कोई तरीका नही है जिस से आप डाइरेक्ट wallet से बैंक ट्रान्सफर कर सकें। लेकिन टाइड आपको रुपे का एक्सपेन्स कार्ड देता है जिसके जरिये आप किसी भी ecommerce प्लैटफ़ार्म पर शॉपिंग, रीचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते हैं।
टाइड का एक्सपेन्स कार्ड होने के कारण आपके हर शॉपिंग या खर्च पर इसके ऑफर्स के अनुसार कैशबैक मिलता है जिस से आपका बहुत बचत होता है।
आप इस कार्ड का उपयोग करके किसी और wallet मे ऐड मनी भी कर सकते हैं और वह से अपने wallet की राशि को बैंक ट्रान्सफर किया जा सकता है।
Tide Business Account Se Loan Kaise Len?
टाइड कुछ समय पहले ही इंडिया मे लॉंच हुआ है। अभी टाइड बिज़नेस एप यूके मे लोन प्रोवाइड कर रहा है लेकिन इंडिया मे अभी भी इसका प्लानिंग चल रहा है कुछ समय मे आपको टाइड से लोन लेने का भी ऑप्शन दिखाई देने लगेगा।
जब आपको लोन लेने का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बाकी लोन एप्स की तरह ही बहुत सिम्पल प्रोसेस होगा।
Tide App Ka Account Close Kaise Kare?
ध्यान रहे अकाउंट बंद करने से पहले उसमे रखे हुए पैसे को किसी तरह खर्च कर लें। बंद होने के बाद आपके पास फ़िज़िकल रूप मे जो कार्ड है वो भी काम करना बंद कर देगा।
सिम्पल प्रोसेस है टाइड अकाउंट को बंद करने के लिए। सबसे पहले टाइड एप को ओपेन करें उसके बाद सबसे ऊपर आपको अपना नेम से प्रोफ़ाइल का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन & सिक्योरिटी पर टैप करें फिर आपको close account का ऑप्शन शो होग। उसपर क्लिक करें फ़ाइनल close your account पर क्लिक कर दें।
आपका अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।
Tide Business Account Customer Care Number Kya Hai?
अगर आपको tide business account मे कोई समस्या आ रहा है चाहे आपका लॉगिन नही हो रहा है, पैसे को लोड या खर्च नही कर पा रहे हैं, या तो आपका कार्ड खो गया हो। इस टाइप का कोई भी समस्या हो तो आप टाइड के कस्टमर केयर के साथ तीन तरीके से contact कर सकते हैं।
एप या पैसे से जुड़े समस्या के लिए टाइड एप मे ही लाइव चैट का ऑप्शन दिया हुआ है जिसके द्वारा आप अपने समस्या का समाधान ले सकते हैं। इसके साथ ही आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।
अगर आपका tide expense card कहीं खो जाये तो आप इस नंबर 011-40789090 पर सीधे आप टाइड का टीम को रिपोर्ट कर सकते हैं। साथ ही एप मे जाकर कार्ड वाले सेक्शन मे cancel card permanently करके ब्लॉक करने के साथ न्यू कार्ड ऑर्डर भी कर पाएंगे।
Account Limit Ko Kaise Set Karen?
टाइड एप मे लिमिट सेट करने के लिए एप ऑन करें सामने ही कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें फिर आपका कार्ड शो होगा उसपर भी क्लिक करे। इसके बाद एक न्यू पेज खुल जाएगा जिसमे आप अपने अनुसार लिमिट सेट कर सकते हैं। साथ ही कांटैक्टलेस पेमेंट,ecom और एटीएम withdrawal ऑप्शन को बंद या चालू कर सकते हैं।
एक बार मे 2 लाख रुपये तक का transaction कर सकते हैं और टाइड आपको पूरे महीने मे 6 लाख तक का ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है।
Kya Tide Business Account Safe Hai Ya Nhi?
जैसा की इस पोस्ट मे हम बता चुके हैं की टाइड एक यूके बेस्ड कम्पनी होने के साथ इंडिया के एक बड़े फिंटेक कम्पनी जो आरबीआई से licence प्राप्त है उसके साथ पार्टनरशिप की हुई है जिसके कारण आरबीआई की कड़ी निगरानी मे है इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है।
पोस्ट के बारे मे।
इस पोस्ट मे हमने विस्तार से जाना की tide business app kya hai और इसके फायदे के साथ अकाउंट ओपेन कैसे करें ये भी जाना। हमने कोशिश की है की आपको इसी पोस्ट मे टाइड के बारे मे सारी जानकारी मिल जाये लेकिन अगर कोई जानकारी रह गया हो या कोई सवाल हो इस पोस्ट से जुड़े तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।