प्लेस्टोर एंड्रॉइड एप्स के लिए सबसे बड़ा स्टोर है जिसमे 3.718 million से भी ज्यादा एप्स हैं। हर दिन करीब 1,616 एप्स इस पर पब्लिश किए जाते हैं। इसमे से कुछ ऐसे सीक्रेट एप्स हैं जिसके बारे मे बहुत कम लोग को पता है लेकिन इन एप्स की फिचर्स इतने कमाल की है जिसे आप बिना डाउनलोड किए बिना रह नही सकते।
इसके साथ ही हम चाहते हैं की कोई भी एप अपने फोन मे इन्स्टाल करें तो वो प्ले स्टोर के माध्यम से ही करें क्योंकि हर एप इन्स्टाल होने के बाद फोन की बहुत सारी परमिशन का एक्सैस मांगता है जिसे अगर हम सुरक्षित सोर्स से करें तो प्राइवसी का खतरा को कम किया जा सके।
इसलिए हम आपके लिए टॉप secret android apps on play store in hindi मे बताने वाले हैं जो आपके फोन मे फिचर्स की आँधी ला देंगे। जिससे आपका यूजर experience नेक्सट लेवेल हो जाएगा।
लेट्स एक्सप्लोर एप्स वर्ल्ड.…
Table of Contents
Privacy Defender – Security
जैसे जैसे इंटरनेट की दुनिया तरक्की कर रहा है हर कुछ ऑनलाइन होने के साथ हमारी प्राइवसी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। कहा जाता है न जितना आप अपने बारे मे नही जानते उतना आपका फोन आपके बारे मे जानता है। इस बात को ध्यान मे रखते हुए हमे कोई ऐसा एप भी अपने फोन मे रखने चाहिए जिस से वो हमारे फोन को सुरक्षित रख सके।
इस best secret android apps की लिस्ट मे हमने प्राइवसी डिफ़ेंडर को रखा है जो आपके प्राइवसी का ख्याल रखता है। देखा जाये तो ये एक antivirus app है जो आपके फोन मे छुपे malware और spyware को डिटेक्ट और डिलीट करता है। इसके साथ ये आपको safe browsing भी प्रोवाइड करता है यानि जब हम कोई साइट पर जाते हैं तो उस साइट के Ad trackers हर वक़्त हमारे एक्टिविटी पर नज़र रखते हैं और ये एप उनको पूरी तरह से ब्लॉक करता है।
कुछ एप्स आपके फोन के sensitive permission जैसे कैमरा या mic का एक्सैस लेकर आप पर जासूसी करते रहते हैं। Privacy defender के साथ आप उन एप्स की परमिशन पर नज़र रखने के साथ उसे ब्लॉक कर सकते हैं। इसके आलवा भी ये आपको सीक्रेट photo vault और एप लॉक फैसिलिटी भी देता है जिसमे आप अपने कुछ पर्सनल फ़ाइल रख सके।
वैसे तो ये कुछ फिचर आपको फ्री मे उपलब्ध करवाता है लेकिन कुछ एडवांस फीचर के लिए आपको इसका पेड प्लान की तरफ जाना पड़ सकता है लेकिन ये हम आप पर छोड़ते हैं की आप फ्री मे उपयोग करना चाहें या पैसे देकर।
Shelf Secret android apps on play store in Hindi
अगर मैं कहूं की एक ऐसा ऐप है जो आपके सीक्रेट ऐप्स को ढूंढने की झंझट को समाप्त कर सकता है वो भी सारे ऐप्स आपको प्ले स्टोर पर ही मिलेगा। पेश है शेल्फ एप इसमें आपको ऐसे सीक्रेट और हिडेन ऐप्स की पूरी लिस्ट मिल जाएगा, जिसे आप प्ले स्टोर से आसानी से नही ढूंढ सकते। हालाकि इसके पास कोई ऐप स्टोर नही है ही जो भी ऐप को इस से डाउनलोड करना है तो ये आपको प्ले स्टोर पर ही redirect कर देगा।
हमे इसका यूजर इंटरफेस काफी अच्छा लगा आप हमे कमेंट में बता सकते हैं की ये ऐप आपको कैसा लगा?
इसके साथ आपको एंटरटेनमेंट , प्रोडक्टिविटी , शॉपिंग ,सोशल और टूल्स की कैटेगरी देखने को मिलगा। जिसे आप अपने अनुसार डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं इसके साथ से इसमें आप किसी ऐप को रेटिंग देकर ब्रांड वाउचर अर्न भी कर सकते हैं।
इसमें कुछ आपको ओपन सोर्स ऐप्स भी देखने को मिलेगा जो की काफी कमाल का ऐप है और बहुत ज्यादा उपयोगी भी।
Also Read this 👉 5 Best Omegle Alternative Apps in Hindi
Wasavi
Whatsapp हमारे लिए इतना जरूरी मैसेजिंग ऐप है जिस पर हम ऑफिस वर्क से रिलेटेड , फैमिली और फ्रेंड्स की सारी डिस्कशन इस पर ही कर लेते हैं।
ऐसा बहुत बार होता है की हमे किसी मैसेज में कहे गए काम को बाद में करना होता है लेकिन प्रायः हम भूल जाते हैं फिर बाद में उस काम को नही कर पाते।
यहां पर आपकी मदद अगर कोई कर सकता है तो वो सिर्फ wasavi ऐप ही जोकि प्ले स्टोर में बेस्ट सीक्रेट ऐप्स के नाम से भी जाना जाता है। वसावी आपके फोन में एक एक्सटेंशन की तरह काम करता है जिस से व्हाट्सएप में चैटिंग के दौरान ही आप क्विक टास्क,नोट्स, शेड्यूल मेसेज , और किसी काम के लिए यहीं से रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।
इसके साथ ये आपको व्हाट्सएप से ही कैलेंडर , गूगल मैप और क्विक गूगल सर्च करने का भी एक्सेस देता है।
अगर आप wasavi app को अभी तक यूज नही कर रहे हैं तो करना शुरू कर दीजिए क्योंकि इसमें आपको एक इनबिल्ट व्हाट्सएप bot का भी सुविधा मिलता है जो आपके behalf पर मैसेज का रिप्लाई दे सकता है।
Typly
अगर आप अभी भी बोरिंग कीबोर्ड यूज कर रहे हैं तो आपको Typly के बारे मे जानना चाहिए। Typly एक एआई powered राइटिंग assistent tool है।
अब आपको चैट को इन्टरेस्टींग बनाने के लिए चैट जीपीटी के पास नही जाना होगा। क्योंकि typly मे inbuilt चैट जीपीटी है जो आपको वन क्लिक रिप्लाइ प्रोवाइड करवाता है। इसमे आपको पहले से बने हुए मैसेज bundles मिल जाएगे चाहे हो कोई आइडिया को इक्सप्लेन करना हो या किसी खास को बर्थड़े पर एक प्यारा सा मैसेज भेजना हो typly आपके लिए ये चुटकियों मे कर सकता हैं। इसके साथ someone special के साथ आपके मीनिंगफुल conversation के लिए इसमे dadicated सेक्शन दिया हुआ जिस से आपके बीच बेहतर understaning हो सके।
टाइपली आपके कॉपी या राइट किए हुए सेंटेन्स को आश्चर्यजनक उत्तर मे बदल देगा जिस से सामने वाला आपसे इस टाइप का response को देखकर shock हो जाये।
हमने इस एप का खुद से उपयोग किया है और इसके रिज़ल्ट हमारे लिए भी काफी shocking है।
Tooly
हर दिन हमे अपने छोटे-मोटे काम जैसे किसी इमेज का साइज़ को कम करना इसके लिए कोई न कोई टूल्स की जरूरत पड़ती है ऐसे मे हमे वही काम के लिए बार बार अलग-अलग टूल साइट पर जाना पड़ता है जो बहुत ही ज्यादा टाइम taking है।
इसका alternative है tooly app जो आपको 100 से ज्यादा टूल एक एप मे ही प्रोवाइड करवाता है जिस से आपको कही और जाने का जरूरत नही पड़े। इस खास best secret android apps की लिस्ट मे हमने tooly को इसलिए रखा की ये प्ले स्टोर मे होने बावजूद हमने जो ऊपर बताया बहुत लोग हर दिन वैसा ही परेशानी का सामना करते हैं।
वैसे तो कुछ टूल्स एप android मे डिफ़ाल्ट मे मिलते हैं जैसे कैल्कुलेटर एप लेकिन इस से भी कोई एडवांस Calculation करना हो तो आप इस एप के Calculation tools का उपयोग कर सकते हैं। और भी हैं जैसे Unit Converter,Text Tools,number generator,Find & Replace टेक्स्ट जैसे टूल्स का भरमार है जिसे अगर हमे पूरे आर्टिक्ल मे नाम लेने लगे तो आप पढ़ते पढ़ते थक जाएँगे लेकिन टूल्स खत्म नही होंगे।
Flip DND: Flip to shhh..shush!
फ्लिप डीएनडी बहुत ही सिम्पल एप और Secret android app है। अगर आप अपने पढ़ाई के दौरान बार-बार notification और कॉल से परेशान हैं और आप manually अपने फोन को डीएनडी(डू नॉट डिस्टर्ब) मे नही रखना चाहते हैं तो ये एप आपके लिए ही बनाया गया है। बस आपको एक बार setup करना होगा। जब भी ऐसा sitution हो आपको बस अपने फोन को फ्लिप करके रख देना है ये ऑटोमैटिक ही DND मोड मे चला जाएगा। जैसे ही आप फोन को सीधा करेंगे तो ये खुद से नॉर्मल मोड मे सिफ्ट हो जाएगा।
सिम्पल एप है लेकिन आपके लिए बहुत ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है।
Also Read this 👉 Best 11 Android Apps For Youtube Content Creator Hindi
FAQS
Q1: क्या आप Android पर कोई ऐप छुपा सकते हैं?
आज कल हर फोन मे सीक्रेट android vault आता है उसके जरिये आप किसी भी एप को छुपा सकते हैं जैसे Poco कंपनी का फोन मे आपको आपको एप ड्रॉअर खोल कर दो बार राइट स्वाइप करना है वौल्ट खुल जाएगा जिसमे उन एप्स को सिलैक्ट कर सकते हैं जिसे आप छुपना चाहते हैं।
Q2: ऐप को छुपाने वाला ऐप कौन सा है?
एप हाइडर प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके जरिये आप अपने फोन का किसी भी एप्स को छुपा सकते हैं।
Q3: मैं बिना ऐप के एंड्रॉइड पर ऐप्स कैसे लॉक करूं?
आप जिस भी फोन का उपयोग करते हैं उसके सेटिंग मे चलें जाये और उसके सर्च बार मे एप लॉक सर्च करें आपको एप दिखाई देगा आपको उसे सिलैक्ट करके एप्स को लॉक कर सकते हैं।
Q4: गूगल प्ले स्टोर पर छिपे हुए ऐप्स कैसे खोजें
प्ले स्टोर में शेल्फ ऐप एक ऐसा ऐप है जिसमे आपको हिडेन और सीक्रेट ऐप्स की पूरी लिस्ट मिल जाएगा जिसे आप प्ले स्टोर से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
पोस्ट के बारे मे।
हमने इस पोस्ट मे Secret android apps on play store Hindi के बारे मे बात किया। इस पोस्ट को लिखने का मकसद यही था की प्ले स्टोर मे भी कुछ ऐसे सीक्रेट android apps हैं जिसके बारे मे बहुत कम लोगो को ही पता जो हमे अपने वर्क को थोड़ा आसान कर सकते हैं। ये एप्स प्ले स्टोर पर होने के चलते हम मान सकते हैं की ये 100% सुरक्षित होंगे क्योंकि गूगल कोई unofficial एप को प्लेस्टोर मे रहने नही देता।
हम आपसे उम्मीद करते हैं की आपको ये सीक्रेट एप्स की पोस्ट पसंद आया होगा। हम हमेशा कहते हैं हम आपके लिए 24/7 उपलव्ध हैं हमारे पोस्ट से जुड़े कोई भी समस्या हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं।
Also Read this 👉 5 Best Apps For Content Planning