4 Best Stock Market Learning Apps In Hindi

Telegram channel
WhatsApp group
Rate this post

आजकल के युवा को बहुत ज्यादा इन्टरेस्ट आ रहा है की स्टॉक मार्केट सीखें लेकिन उनको नही पता है की वो आखिर शुरुआत कहाँ से करें और किस टाइप का कोर्स से सीखें। साथ ही अगर उनको फ्री मे स्टॉक मार्केट सीखने को मिल जाये तो सोने पे शुहगा हो जाएगा क्योंकि हर किसी के पास कोर्स खरीदने के लिए पैसे नही होते।

अगर आप वाकई मे स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए तैयार हैं तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए क्योंकि हम आपको इस पोस्ट मे वो सब इन्फॉर्मेशन देंगे जो आपको स्टॉक मार्केट सीखने की यात्रा को आसान बना देंगे। इसलिए इस हम लाएँ हैं best stock market learning apps in hindi. इन एप्स के जरिये आप स्टॉक मार्केट को गहराई से सीख सकते हैं और ये एप्स स्टॉक्स से जुड़े हर जानकारी मुहैया करवाते हैं जिस से आप हर दिन का analysis कर पाएँ।

तो चलिये शुरू करते हैं..…

नोट:- हमारा मकसद आपको सिर्फ स्टॉक मार्केट से जुड़े एप्स और जरूरी इन्फॉर्मेशन के बारे मे बताना ही हैं हम किसी व्यक्ति को ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट करने का सलाह नही देते।

शेयर मार्केट क्या होता है?

शेयर मार्केट एक ऐसा स्थान है जहां पर सारे कंपनियों का स्टॉक को एक्स्चेंज यानि शेयर्स को खरीद और बिक्री की जाती है। शेयर मार्केट मे शेयर्स के अलावा, फ्युचर एंड ऑप्शन, डेरिवेटीज़,करेंसी मे व्यापार किया जाता है।

इडियन स्टॉक मार्केट हर दिन 9.15 am – 3.30 बजे खुल जाता है इस दौरान आप Demat account के जरिये शेयर्स को खरीदने और बेचने यानि अपने मनपसंद ऑप्शन मे ट्रेडिंग कर सकते हैं।

शेयर मार्केट सीखने के लिए अच्छी एप्लीकेशन कौन सी हैं?

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसके जरिये आप अपने स्टॉक मार्केट सीखने का यात्रा शुरू कर सकते हैं और उनमे से एक बेस्ट तरीका है इन stock market learning apps को अपने फोन मे इन्स्टाल करना क्योंकि आपको ये updated इन्फॉर्मेशन देते रहेंगे जिसके जरिये आप सही स्टॉक्स का चुनाव कर सकें।

चलिये जानते हैं एक एक करके इन एप्स के बारे मे।

Money Control

Best stock market learning apps in Hindi
Source: Play Store/Money Control

मनी कंट्रोल एक बेहतरीन एप है स्टॉक मार्केट सीखने का। ये आपको स्टॉक से जुड़े सारी जानकारी एक जगह ही लाकर देता है। इसमे आप एडवांस स्टॉक्स का चार्ट के साथ एडवांस फ़िल्टर्स जैसे अपट्रेंड और डाउन ट्रेंड लगा कर टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं। इसके साथ आप उन इवेंट्स को ट्रैक कर सकते हैं जिसके आने से मार्केट मे थोड़ा उथल-पुथल हो जाये। इस बेसिस पर आप पहले से ही अपना फास्ट मुव ले सकें।

इंडिया के Nse और Bse पर नज़र रखने के साथ यूनाइटेड स्टेट के Us स्टॉक्स का प्राइज़ अप-डाउन देख सकते हैं। मनी कंट्रोल से स्टॉक मार्केट सीखने का जर्नी शुरु कर सकते हैं क्योंकि ये आपको अलग-अलग टॉपिक पर टेक्स्ट नॉलेज के साथ विडियो भी प्रोवाइड करता है जिस से आप स्टेप बाइ स्टेप सीख सकते हैं।

मनी कंट्रोल आपको अपने पोर्टफोलियो के साथ मार्केट के टॉप लीडर्स के पोर्टफोलियो देखने का मौका देता है साथ ही ये आपको वर्ल्ड इवैंट कलेंडर भी प्रोवाइड करता है जिस से पूरे वर्ल्ड के इवेंट्स से अवगत रह सकें। इसके साथ आपको अपने फ़ाइनेंस मैनेज करने के लिए किसी और एप का सहारा नही लेना पड़ेगा क्योंकि इसमे डिफ़ाल्ट ऑप्शन है फ़ाइनेंस ट्रैकर जिस से आप अपने बैंक अकाउंट पर भी नज़र रख सकते हैं।

FinSchool-Stock Market Courses

Best stock market learning apps in Hindi
Source: Play Store/FinSchool

फिन स्कूल 5 पैसा के द्वारा बनाया गया एप है अगर आपको डीटेल मे स्टॉक मार्केट के बारे मे सीखना है तो ये पर्फेक्ट एप है क्योंकि इसमे आपको शुरुआत से लेकर अंत तक का विडियो कोर्स मिल जाएगा जिसके जरिये आप स्टॉक मार्केट को आसानी से सीख सकते हैं।

विडियोज के अलावा आपको इसमे न्यूज़ की भी जानकारी मिल जाएगा जिस से आप अपने नॉलेज को और बढ़ा सकते हैं। फिन स्कूल के स्टॉक मार्केट के बारे मे सीखने के साथ आप कुछ पॉइंट्स भी अर्न कर पाएंगे और निश्चित पॉइंट्स होने के बाद उसे रिडीम भी कर सकेंगे।

Also Read this 👉 Dukan Ke Liye Bill Kaise Banaye?

Tickertape: MF, Stock screener

Best stock market learning apps in Hindi
Source: Play Store/Tickertape

स्टॉक मार्केट एक ऐसा जगह है जहां पर theoretical से ज्यादा practical मायने रखता है क्योंकि स्टॉक मार्केट के बारे मे आप तभी ज्यादा सीखेंगे जब आप हर चीज़ को practically अप्लाई करेंगे।

टिक्कर टेप एप आपको मार्केट ट्रेंड, एडवांस चार्ट्स , सिगनल्स प्रोवाइड करता है जिस से आप स्टॉक्स, म्यूचुअल फ़ंड, और ईटीएफ़ स्क्रीनर के जरिये गहराई से एनालिसिस कर सकें। इसके साथ ये आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े पल-पल की खबर भी मुहैया करवाता है जिसके अनुसार आप उचित फ़ैसला ले सकें।

इसके साथ टिक्कर आपको अपने डिफ़्रेंट ब्रोकर को लिंक करने का भी जरिया देता है जिस से आप अपने ब्रोकर को लिंक करके अपने पोर्टफोलियो पर नज़र रख सकते हैं।

इसमे आपको मार्केट का इंडेक्स मूड भी बताने के लिए मार्केट मूड चार्ट भी देखने को मिलेगा है इसके जारिए आप जान सकते हैं की मार्केट मे कब एंट्री करना है और कब एक्ज़िट।

इसके साथ आप गोल्ड और ईटीएफ़ का एडवांस चार्ट्स को भी देख सकते हैं।

Stock Daddy – Stock Learning App is one of the best stock market learning apps in Hindi

Best stock market learning apps in Hindi
Source: Play Store/StockDaddy

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और स्टॉक मार्केट के बारे मे सीखना चाहते हैं तो स्टॉक डैडी आपके लिए एक अच्छा जरिया बन सकता है सब कुछ सीखने का। स्टॉक मार्केट के कुछ दिग्गज लोग आपको स्टॉक मार्केट के बारे मे सिखाएँगे वो भी हिन्दी और इंग्लिश मे। इनके पावरफूल वेबिनार, विडियो लेक्चर case study और स्टॉक मार्केट पर बने पॉडकास्ट आपको मार्केट के हर पहलू से अवगत करवाएँगे।

स्टॉक डैडी के साथ आप चाहे तो इनके कोचिंग इंस्टीट्यूट मे जाकर भी सीख सकते हैं या ऑनलाइन कोर्स के साथ भी आप सीखने की शुरुआत कर सकते हैं। जब आपका कोर्स समाप्त हो जाता है तो आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

साथ ही ये आपको 1 टू 1 डाउट क्लियर करने के साथ साथ live मे ही ट्रेडिंग करना सीखाते हैं। समय-समय पर आप इनके बूट कैंप को जॉइन कर सकते हैं जिसके जरिये मार्केट की कुछ सीक्रेट जानने को मिलेगा।

इतने बेस्ट टीचर्स आपको सिखाते हैं इसके लिए इनके कुछ पेड कोर्स भी हैं लेकिन आप चाहे तो इनके फ्री resouces का उपयोग करके भी स्टॉक मार्केट मे अच्छा उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

इसके साथ भी इनके कुछ और फ्री रिसोर्स जैसे कम्यूनिटी और फ़ाइनेंष्यल कैल्कुलेटर्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

Also Read this 👉 Tide App Kya Hai? जानिए 2024 मे अकाउंट कैसे खोलें।

कौन सा एप्लीकेशन शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए सस्ता रहेगा?

बाजार मे ऐसे बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर हैं जो आपको ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करने का मौका देते हैं। बहुत सारे ऐसे भी ब्रोकर हैं जो सब्स्क्रिप्शन मोडेल पर काम करते हैं जिस से आपको ब्रोकरेज शेयरिंग थोड़ा कम देना पड़े लेकिन ये उन ट्रेडर के लिए अच्छा है जो कुछ ज्यादा वॉल्यूम मे ट्रेड लेते हैं। अगर आप अभी-अभी ही शुरू कर रहे हैं तो आपको ब्रोकरेज शेयरिंग पर उतना ध्यान नही देना है क्योकि आप ज्यादा मात्र मे ट्रेड नही करेंगे।

इन बातों का ध्यान करके आप एक बेहतर ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म का चयन कर सकते हैं।

शेयर बाज़ार के बारे में सीखने के लिए सबसे अच्छा youtube चैनल कौन सा है?

स्टॉक मार्केट सीखने का बात हो और यूट्यूब का नाम न आए ये तो हो ही नही सकता, क्योंकि कितने ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब के जरिये सीख कर भी स्टॉक मार्केट मे अच्छा ग्रो कर रहे हैं। इसलिए हम आपको कुछ अच्छे यूट्यूब चैनल का नाम बता रहे हैं जिस से आप कुछ जरूरी technique सीख सकें।

Channel NameSubscribersTotal Videos
Pushkar Raj Thakur11.4M1.4K videos
Pranjal Kamra (Finology)5.94M460 videos
Elearn Markets972K1.5K videos
Trading Chanakya447K1.2K videos
Neeraj joshi3.24M463 videos

Social trading platform किसे कहते हैं

जैसा की हम सोश्ल मीडिया पर अपने फोटोज, विडिओज और अपने मन का विचार शेयर करते हैं वैसे ही सोश्ल ट्रेडिंग एक ऐसा प्लैटफ़ार्म होता है जिस पर सारे ट्रेडर्स और इन्वेस्टर एक दूसरे के साथ अपना आइडिया और स्‍ट्रैटजी शेयर करते हैं।

इसके साथ सोश्ल ट्रेडिंग प्लैटफ़ार्म के जरिये आप किसी पोर्टफोलियो को देखकर इन्वेस्टिंग भी कर सकते हैं। लेकिन ये आप तभी करें जब आपके पास स्टॉक मार्केट के बारे मे अच्छा अनुभव हो जाये।

FAQS

मैं फ्री में शेयर मार्केट कैसे सीख सकता हूं?

5पैसा का फिन स्कूल, स्टॉक डैडी एप और यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे चैनल्स हैं जिनसे आप फ्री मे शेयर मार्केट सीख सकते हैं। इसके साथ ही जो भी सीखें उसके साथ एक्सपरिमेंट के लिए बहुत स्माल अमौंट से कोई शेयर खरीद और बेच कर देख सकते हैं ये आपको काफी मदद करेगा स्टॉक मार्केट सीखने मे।

शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

सबसे पहले आपको एक डिमैट अकाउंट ओपने करना होगा फिर इंटरनेट पर बहुत सारे सोर्स हैं जिन से आप बेसिक जान सकते हैं स्टॉक मार्केट के बारे मे फिर उन नॉलेज के आधार पर हर दिन एक दो शेयर ले कर देख सकते हैं वो कैसा परफॉर्म कर रहा है।

पोस्ट के बारे मे।

इस पोस्ट मे हमने best stock market learning apps in Hindi के बारे मे बात की है। और उम्मीद है की आप हमारे बताए हुए सोर्स का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट के बारे मे जरूर सीखेंगे।

स्टॉक मार्केट के साथ आपको अपने मेंटल हेल्थ और मनी मैनेजमेंट के बारे मे भी अवशय सीखना चाहिए तब आप पैसे के साथ खुद का भी ख्याल रख पाएंगे। आशा करता हूँ की आपको आज का आर्टिक्ल पसंद आया होगा। अगर फिर भी इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट मे बता सकते हैं।

मेरा नाम धीरज है और मै fintech apps info का फाउंडर और कंटेंट राइटर हूँ। इसके साथ ही मै कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ हूँ। बचपन से ही मुझे टेक्निकल चीजों के बारे मे लिखना पसंद है। इस लिए मैंने ब्लॉगिंग को चुना जिस से मै आपको टेक और एप्स के बारे मे जानकारी दे सकूँ। पिछले दो साल से मै ब्लॉगिंग की फील्ड मे काम कर रहा हूँ। गूगल के माध्यम से मैंने बहुत सारे आर्टिक्ल पढ़ें हैं एप्स और टेक के बारे मे ज़्यादातर इंग्लिश मे ही देखने को मिलते थे इसलिए मैंने फिंटेक एप्स इन्फो को शुरू करने का फैसला किया। जिस से आपको हर दिन एप्स और टेक से जुड़े नई जानकारी दे सकूँ वो भी हिन्दी मे।

Leave a Comment