5 Best Affiliate Marketing Apps _ Best Affiliate Marketing Apps

Telegram Channel
WhatsApp Group
4/5 - (1 vote)

जैसा की आपको पता है इस इंटरनेट की दुनिया मे कोई भी घर बैठे पैसे कमा सकता हैं बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए। वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं पैसे कमाने के, उसमे से एक बेस्ट तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग करना। इस पोस्ट मे हम Best Affiliate Marketing Apps In Hindi के बारे मे बात करेंगे।

हमारे मार्केट रिसर्च मे ये बात पता चला की बहुत ऐसे साइट्स हैं जो आपको affiliate marketing platforms के बारे मे बता रहे हैं लेकिन उसमे दिक्कत ये है की आपके पास एक यूट्यूब चैनल या ब्लॉग होना चाहिए तभी आप उसमे अपना अकाउंट अप्रूव करवा सकते हैं। अगर आपके पास whatsapp या telegram पर एक स्माल सा ग्रुप भी है तो भी आप हमारे बताए गए एप्स से पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना कोई अकाउंट अप्रूवल के।

Affiliate marketing क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक मार्केटिंग का तरीका है जिस से एक कंपनी अपने प्रोडक्टस या सर्विसेस को प्रोमोट करने के लिए थर्ड पार्टी पब्लिशर को incentives देती है। हर कंपनी के पास खुद का एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम होता है जिसमे कोई भी पब्लिशर जॉइन करके उसके प्रोडक्ट्स को प्रोमेट कर सकता है। इस से दोनो को equal बेनिफ्ट्स हो जाता है क्योंकि कंपनी को जब सेल्स मिलते हैं तभी पैसे देने होते हैं वरना नही.

पब्लिशर अपना लिंक को एक बार प्रमोट करके passive इनकम तक कर सकता है जब भी उसके लिंक से कोई purchase होता है तो पब्लिशर को लाइफटाइम तक कमीशन मिलता रहता है।

Youtube: Pushkar Raj

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना बहुत ही आसान है और इसमें अनंत संभावनाएं है पैसे कमाने का। हमने आपके लिए बेस्ट एप्स ढूँढे हैं जिस मे आपको अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको ये सोचना होगा की आप किसी प्रोडक्ट्स या सर्विस को प्रमोट कहा करेंगे, इसके लिए आप चाहें तो खुद का ब्लॉग बना सकते हैं। लेकिन ब्लॉग शुरू करने से पहले आप फ्री प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक ग्रुप , व्हाट्सएप ग्रुप, पिंट्रेस्ट , कोरा , और टेलीग्राम चैनल पर अपना प्रोडक्ट्स को शेयर कर सकते हैं।

इसके बाद अगर आपको इसके बारे मे अच्छा अनुभव हो जाये तो आप अपना ब्लॉग के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। चलिये अब जानते हैं Best apps to do affiliate marketing के बारे मे।

5 Best Affiliate Marketing Apps Tables

App NameTotal InstallCategoryComments
EarnKaro1M+DownloadsFinance3.5
GroMo1M+DownloadsFinance4.4
INRDeals10K+DownloadsShopping3.3
MyLead100K+DownloadsFinance3.1
BankSathi1M+DownloadsFinance4.3

EarnKaro – Affiliate Marketing

Best Affiliate Marketing Apps

Earnkaro इंडिया का नंबर वन affliate marketing प्लैटफ़ार्म है जो 2019 मे स्वाति और रोहन भार्गव के द्वारा लॉंच किया गया था। इसके साथ इसको Mr. Ratan Tata sir के द्वारा भी फ़ंड किया गया है। अर्न करो को बनाने का मकसद था की एक स्माल कंटेंट क्रिएटर हो या कोई individual person वो earn karo से अपनी पॉकेट मनी निकाल सके।

अब तक इस एप मे 30 लाख से ज्यादा Affiliate Marketers जॉइन कर चुके हैं और इसके सिस्टम मे 1+cr से ज्यादा Transactions हो गए हैं। इसके पेमेंट करने का बात करें तो अभी तक earnkaro ने 40 Cr से ज्यादा की रकम को cashback के द्वारा दे चुका है।

इसमे आप जॉइन करके 200 प्लस brands के प्रोडक्टस को प्रोमोट कर सकते हैं इसके साथ ही आप affiliate मार्केटिंग और अच्छे से करने के लिए इसके लर्निंग प्रोग्राम मे जॉइन करके सीख भी सकते हैं।

GroMo: Sell Loan & Credit Card

Best Affiliate Marketing Apps

अगर आप एक डिजिटल प्रॉडक्ट को बेचने के बारे मे सोच रहे हैं तो ग्रोमों आपके लिए एक बेस्ट एप साबित हो सकता हैं क्योंकि इस मे आपको फ़ाइनेंस से रिलेटेड बहुत सारे डिजिटल प्रॉडक्ट जैसे Demat account, बैंक अकाउंट, mututal funds apps, क्रेडिट कार्ड्स मिल जाएँगे जिसमे आपको अकाउंट ओपेन करवाना होता है। आप अपने छोटे से टेलीग्राम या whatsapp ग्रुप मे प्रोमोट कर सकते हैं।

ग्रोमों की शुरुआत Ankit Khandelwal ने किया था प्ले स्टोर पर इसके 1 मिल्यन+ डाउनलोड और 4.5 की रेटिंग है। पूरे इंडिया से ग्रोमों मे 30 लाख प्लस लोग हैं जो ग्रोमों के प्रोडक्टस सेल करके पैसे कमा रहे हैं यहाँ तक की ये एप आपको हर महीने एक लाख रुपये तक कमाने का मौका देता हैं।

आप ग्रोमों एप से Affiliate marketing 3 स्टेप्स मे शुरू कर सकते हैं बस इस एप मे रजिस्टर करना है इसके ट्रेनिंग प्रोग्राम को attend करना है जिस से आप सीख सकते हैं की किसी भी प्रॉडक्ट को कैसे सेल करना है इसके बाद अपने इच्छा अनुसार किसी भी प्रोडक्टस को प्रोमोट कर सकते हैं।

इस एप मे सबसे खास बात ये है की जैसे ही आपका कोई सेल सक्सेस होता है वैसे ही payout आपके वैलट मे क्रेडिट कर दिया जाता है जिसे आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते हैं।

Read more 👉 Best AI Apps for Android Phone Users

INRDeals Auto Cashback & Affil

Best Affiliate Marketing Apps

InrDeals भी एक इंडियन affiliate marketing प्लेटफॉर्म है जो 2011 मे लॉंच किया गया था। अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना है तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि inrDeals मे आपको approval लेने की जरूरत नही है बस आपको अकाउंट बनाना है और प्रोडक्टस को प्रोमोट करना शुरू कर सकते हैं।

वैसे तो ये प्लेस्टोर पर इसका एप भी available है लेकिन apps के साथ आप इसके साइट का भी उपयोग कर सकते हैं. हर महीने इसके साइट पर 3Million+ visitors आते हैं।

इसके एप मे 200+ से ज्यादा स्टोर्स मिल जाएँगे जिस मे से आप खुद के हर शॉपिंग पर बचत तो कर ही पाएंगे साथ ही आप इसके प्रोडक्टस को अपने चैनल मे प्रोमोट करके एक्सट्रा अर्निंग भी कर लेंगे।

आईएनआरडील्स आपको एडवांस ट्रैकिंग लिंक्स प्रोवाइड करता है जिस से आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक्स पर कोई क्लिक्स या Purchase को easily इसके डैशबोर्ड मे देख सकते हैं। इसके साथ ही amazon या flipkart नॉर्मल प्रॉडक्ट लिंक्स को affiliate links मे बदल सकते हैं और अपने सोश्ल मीडिया handles पर शेयर कर सकते हैं।

साथ ही ये आपको telegram channel मे ऑटोमैटिक डील्स पोस्टिंग का भी ऑप्शन देता है बस आपको इसके वोट अपने टेलीग्राम चैनल मे setup करना है जो की आप यूट्यूब के जरिये सीख सकते हैं सेटअप करने के लिए।

MyLead – one of the best affiliate marketing apps in Hindi

Best Affiliate Marketing Apps

हमारे इस लिस्ट मे माइ लीड का भी नाम शामिल है। माइ लीड आपको ग्लोबल caimpaigns प्रोवाइड करता है जिस से आप डॉलर मे अर्निंग कर सकते हैं। ये एक एडवांस affiliate marketing apps है जो आपके एफिलिएट एक्टिविटी पर फुल कंट्रोल देता है। इसके डैशबोर्ड मे आप statistics जैसे कितने लोगो ने आपके लिंक पर क्लिक किया और कितना ऑफर कंप्लीट हुआ इसके साथ प्रॉफ़िट कितना हुआ है Pending स्टेटस, Paid out के बारे मे देख सकते हैं।

My lead मे 3000 प्लस caimpaigns को आप facebook page और ग्रुप्स प्रोमोट मे कर सकते हैं। इसमे आपको क्लिक पर इन्स्टाल, क्लिक पर लीड और 300 से ज्यादा क्लिक पर सेल जैसे ऑफर्स मिल जाएँगे। ये आपको कुछ हद तक Cpa marketing प्लैटफ़ार्म है।

अपने कमाए गए पैसे को withdraw करने की बात करें तो आप Paypal, Bitcoin , और बैंक ट्रान्सफर जैसे तरीके से पैसे निकाल सकते हैं। माइ लीड android app के साथ web browser से भी एक्सैस कर सकते हैं लेकिन बेहतर अनुभव पाने के लिए आप वेब ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।

अगर आपको कोई caimpaings के बारे मे detailed मे जानकारी चाहिए तो आप इसके customer care से सपोर्ट ले सकते हैं।

BankSathi: Earn From Anywhere

Best Affiliate Marketing Apps

बैंक साथी एक इंडियन startup है जो आपको बैंकिंग प्रॉडक्ट सेल करने का मौका देता है इसके founder Mr. Jitendra Dhaka जी हैं। बैंक साथी को बंगलुरु से शुरू किया गया है। 2022 मे बैंक साथी तीसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड distributor था इंडिया का। पूरे इंडिया मे इसके 15 Lakh+फाइनेंशियल Advisors और अब तक इन्होने 30 लाख से ज्यादा कस्टमर को अपने प्रोडक्टस sell कर चूकें हैं।

बैंक साथी पर आपको कुछ बड़े बैंकिंग ब्रण्ड्स जैसे स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के प्रोडक्टस मिल जाएँगे जिसे आप सेल कर सकते हैं।

ये आपको कुछ टूल्स भी प्रोवाइड करता है जैस की Emi calculator, CIBIL Score checker और Loan Calculator जिस से आप अपने audience को राइट प्रॉडक्ट बेच पाएँ।

साथ ही bank sathi app मे ट्रेनिंग session भी दिया जाता है जिस से आप scretch से सीख सकते हैं और अपनी affiliate marketing के यात्रा को शुरू कर सकते हैं।

About Post

अब गए हम conclusion पर इस पोस्ट मे हमने आपको Best Affiliate Marketing Apps In Hindi के बारे मे बताया। जिसमे आप Earn karo, ग्रोमों और आईएनआर डील्स एप का उपयोग करके सोश्ल मीडिया से भी affliate मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं बिना कोई ब्लॉग या वेबसाइट का। इसके साथ हमारे बताए गए एप्स मे आपको approval लेने की भी जरूरत नही है बस आपको इसमे अकाउंट बनाने के बाद प्रॉडक्ट को प्रोमोट करना शुरू कर सकते हैं।

आशा करते हैं की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपको ये पोस्ट सच मे पसंद आया होगा तो आप हमारे इस पोस्ट को वोट कर सकते हैं और कुछ पूछना हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हैं।

Read more 👉7 Best Survey Karke Paise Kamane

My name is endurance and I am the Founder and Content Writer of Fintech apps info. I am also graduating from the Commerce stream. Since childhood I like to write about technical things. For this I chose blogging from which I can give you information about tech and apps. I am working in the field of blogging for the last two years. Through Google I’ve read a lot of articls to see more English about apps and tech so I decided to start FinTech apps info. Every day you can give new information about Apps and Tech.

Leave a Comment

EnglishenEnglishEnglish